नव वर्ष पर पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़
चतरा:- सोमवार को नव वर्ष पर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंगल कामनाओं के साथ नव वर्ष 2018 का स्वागत जिलेवासियों ने पूजा पाठ के साथ किया। जबकी युवाआंे ने जशन मनाकर 2017 को विदाई दी। रात्री के 12 बजने के बाद से ही मोबाइल पर नव वर्ष की बधाईयां और मुबारक बाद देने का दौर प्रारंभ हुआ जो दुसरे दिन एक जनवरी के देर शाम तक चलता रहा। जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, सिमरिया के भवानी मठ, हंटरगंज के कुलेश्वरी पहाड, इटखोरी के भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म कुंड, बागेश्वरी मंदिर, पत्थलगड़ा के लंबोईया पहाड़ी पर अवस्थि भगवती मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो में विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर लोगों ने नव वर्ष का अभिनंदन किया। दुसरी ओर युवा वर्ग जिले के प्रसिद्ध पिकनीक स्पाॅटों पर वनभोज का आनंद उठाने पहुंचे। मुख्य रुप से जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र के तामाशिन जलप्रपात, सदर प्रखंड स्थित डुमेर-सुमेर, हेरु डेम, लावालौग के खैवा बंदारू, टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुदरू धाम, गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड, हंटरगंज प्रखंड के कोलेश्वरी पर्वत, इटखोरी के हदहदवा व मयुरहंड के अजनवा डैम आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने को लेकर युवाआंे की भीड़ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नव वर्ष के पहले दिन उमड़ी। छोटी मोटी घटनाओं को छोड शांतिपूर्ण बीता नव वर्ष का पहला दिन।
चतरा:- सोमवार को नव वर्ष पर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंगल कामनाओं के साथ नव वर्ष 2018 का स्वागत जिलेवासियों ने पूजा पाठ के साथ किया। जबकी युवाआंे ने जशन मनाकर 2017 को विदाई दी। रात्री के 12 बजने के बाद से ही मोबाइल पर नव वर्ष की बधाईयां और मुबारक बाद देने का दौर प्रारंभ हुआ जो दुसरे दिन एक जनवरी के देर शाम तक चलता रहा। जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, सिमरिया के भवानी मठ, हंटरगंज के कुलेश्वरी पहाड, इटखोरी के भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म कुंड, बागेश्वरी मंदिर, पत्थलगड़ा के लंबोईया पहाड़ी पर अवस्थि भगवती मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो में विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर लोगों ने नव वर्ष का अभिनंदन किया। दुसरी ओर युवा वर्ग जिले के प्रसिद्ध पिकनीक स्पाॅटों पर वनभोज का आनंद उठाने पहुंचे। मुख्य रुप से जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र के तामाशिन जलप्रपात, सदर प्रखंड स्थित डुमेर-सुमेर, हेरु डेम, लावालौग के खैवा बंदारू, टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुदरू धाम, गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड, हंटरगंज प्रखंड के कोलेश्वरी पर्वत, इटखोरी के हदहदवा व मयुरहंड के अजनवा डैम आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने को लेकर युवाआंे की भीड़ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नव वर्ष के पहले दिन उमड़ी। छोटी मोटी घटनाओं को छोड शांतिपूर्ण बीता नव वर्ष का पहला दिन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें