आया था भैया-भाभी को समझाने, रात में किया भाभी से झेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



चतरा:- सिमरिया थाना क्षेत्र के केंदू गांव में बुधवार की रात तलाकशुदा भाभी के साथ देवर ने दुष्कर्म किया। इस बाबत पीड़िता के लिखित बयान पर सिमरिया पुलिस ने आरोपी बड़कागांव के चेपा निवासी देवर हैदर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि देवर अपनी तलाकशुदा भाभी को समझाने-बुझाने और भाई-भाभी के बीच सुलह समझौता कराने के उद्देश्य से केंदू गांव आया हुआ था। देर रात परिजनों ने देवर को भाभी के कमरे में जोर- जबरदस्ती करते देखा। पूछे जाने पर महिला ने दुष्कर्म की बात बताई। जिसके बाद परिजन उसे थाना ले आए और पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई

आजसू कार्यकर्ता का मिलन समारोह सह बैठक किया गया.


गिद्धौर: आजसू कार्यकर्ताओ की बैठक सह कार्यकर्ता मिलन समारोह बटेश्वर शिव मंदिर गिधौर के आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ कुमार दांगी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में मुख्य अथिति के रूप में चतरा लोकसभा प्रभारी पवन कुमार साहू,जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह उपस्थित थे, बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए पार्टी के मजबूती पर विशेष बल दिया गया, और 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार को जाने को कहा गया,बैठक में मुख्य रुप से आजसू जिला सचिव राजू लाल वर्मा, प्रखंड प्रवक्ता बनवारी पांडेय, उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, सचिव दिनेश यादव,रमेश वर्मा ,पंकज कुमार पांडेय,विनोद पांडेय,कामदेव दांगी
बैठक के बाद आजसू पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
बैठक के बाद आजसू पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
, रब्बानी मियां, छात्र संघ के श्वेत यादव, सूरज कुशवाहा,प्रिंस कुमार, व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पांकी में सुभाष प्रसाद यादव ने कराया कार्यकर्ता सम्मेलन

कार्यकर्ता सम्मेलनकार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि
कार्यकर्ता सम्मेलनकार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि


 चतरा:-राजद  नेता  सुभाष  प्रसाद  यादव  के सौजन्य से  पांकी  प्रखंड के कुनवाई डॉ बी .कृ . रामबली सिंह उच्च विद्यालय मैदान में राजद कार्यकता सम्मेलन किया गया । जिसमें हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सभा की अध्यक्षता पांकी प्रखंड अध्यक्ष मो . तौकीर आलम ने किया तथा मंच संचालन सतेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में युवा राजद के माहा सचिव युवा अवधेश सिंह यादव  उपस्थित थे ।सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता कंचन यादव ने कहा कि पूरे देश मे माहा गठबंधन की हवा चल रही है, इस बार चतरा लोकसभा से राजद के सिनियर लीडर सुभाष प्रसाद यादव लड़ेंगे और हर बच्चे, बूढ़े, नौजवानों के दिल मे बस एक ही नाम जुबा पर आती है ओ है सुभाष यादव ,विरोधियों में खलबली मच गई है । भाजपा की शासनकाल में महगाई  आम जनता को मुह चिढा रही है ,पेट्रोल, डीजल ,एव गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहासा बृद्धि हुई है , केंद्र और राज्य की सरकार महंगाई रोकने में लाचार दिख रही है ।ऐसे निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है  ।मौके पर राजद के चतरा जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन ,कृष्णा यादव, मुरारी सिंह ,विक्रम सिंह ,कामख्या सिंह सहित चतरा के दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भाई ने दो बहनों पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, गंभीर



चतराः बुधवार के शाम को राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचट्टी बाजार निवासी समशुद्दीन अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र मिस्टर आलम ने अपने पिता व दो बहनों को जान से मारने को लेकर उन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जिससे शमसुद्दीन अंसारी, 21 वर्षीय हीना परवीन व 22 वर्षीय शाइस्ता परवीन गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मिस्टर लातेहार जिला के बालूमाथ में रहता है। पिता के साथ फोन पर किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। वह बालूमाथ से करीब चार बजे कान्हाचट्टी पहुंचा। ज्यों ही वह घर पहुंचा कि परिजनों पर पेट्रोल छिड़ककर तुरंत आग लगा दी। आग में झुलसे समशुद्दीन एवं उसकी बेटियों को तड़पते देख आसपास के ग्रामीणों इकट्ठा होकर किसी तरह उन लोगों को आग में जलने से बचा लिया। आग की जलन से व्याकुल शाइस्ता परवीन ने कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुएं से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने राजपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह, एसआइ एमएम चंपिया दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग से झुलसे समशुद्दीन एवं उसकी दोनों बेटियों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार शाइस्ता परवीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जबकी घटना को अंजाम देकर मिस्टर फरार हो गया।

पत्रकार इंद्रदेव यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मुनेश गंझू गिरफ्तार टीएसपीसी के शीर्ष नेताओं के लिए वसूलता था लेवी, खोले कई राज




चतरा:- जिले की टंडवा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दुर्दांत नक्सली मुनेश गंझू को गिरफ्तार किया है। मुनेश की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित फुटबॉल मैदान से हुई है। टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अप्पर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या समेत कोयलांचल में आतंक मचाने से संबंधित कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न कांडों में संलिप्त दुर्दांत नक्सली मुनेश फुलवरिया इलाके में भ्रमणशील है। इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया था। अभियान के दौरान फुलवरिया गांव में स्थित फुटबॉल मैदान की अलग-अलग तो टीम बनाकर घेराबंदी की गई थी। जिसके बाद मौके से दुर्दांत नक्सली को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि मुनेश के विरुद्ध टंडवा इलाके में संचालित आम्रपाली कोल माइंस में लेवी व दहशत फैलाने के उद्देश्य से हमला कर बम ब्लास्ट करने व चतरा शहर के बाईपास रोड में ताजा टीवी के पत्रकार इंद्रदेव यादव की गोली मारकर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान टीएसपीसी के शीर्ष नेताओं के साथ संबंध होने की बात बताई है। मुनेश ने पुलिस को बिंदु गंझू और मंटू सिंह के साथ मिलकर लेवी की मोटी रकम टीएसपीसी नक्सली आक्रमण को पहुंचाने की बात कही है। उसने स्वीकार किया है कि बिंदु और मंटू के साथ मिलकर उसने क्षेत्र के कोयलांचल व अन्य सोर्स से 75 और 55 लाख रूपय लेवी वसूल कर शीर्ष नेतृत्व को पहुंचाया है। इसके अलावा उसने  कई गंभीर कांडों में भी अपनी और टीएसपीसी के शीर्ष नक्सलियों की संलिप्तता  स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुनेश द्वारा उगले गए राज से पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध कई सफलता मिलने की उम्मीद है। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ टंडवा के अलावे एसडीपीओ चतरा वरुण रजक व थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बंधन भगत समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे।

गांव में बिजली आयी नही,लेकिन गांव से गुजरा 11 हजार की तार टूटने से किसान की हुई मौत

शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण
शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण


चतरा : -जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित कुंदा में करंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। कुंदा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ मंटू अपने खेत मे हल जोत रहा था इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट करंट का तार टूटकर उसपर गिर गया। जिसके बाद वह तार के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बेटे को तार के चपेट में आकर झुलसता देख मौके पर मौजूद उसके पिता भी उसे बचाने दौड़े लेकिन इस बीच बिचली कट चुकी थी। हालांकि इस दौरान रोहित के पिता द्वारिका यादव को भी करंट का झटका लगा। इसके बाद किसी को कुछ समझ मे आता इससे पहले रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ कुंदा चौक को जाम कर दिया है। ग्रामीण मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआबजा देने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के लापरवाह अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली आई नहीं बल्कि इस रास्ते से 11 हजार वोल्ट का तार ले जाकर विभाग ग्रामीणों के भावनाओं के साथ न सिर्फ भद्दा मजाक कर रहा है बल्कि यहां के लोगों के जान माल से खुलेआम खिलवाड़। इधर जाम से उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

पत्थलगडा : -पुलिस ने पत्थलगडा  निवासी ब्रह्मादेव साव को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कश्यप की उपस्थिति में पत्थलगडा थाना प्रभारी नवीन रजक ने पत्थलगडा सुभाष चौक में छापामारी अभियान चलाया। अभियान में ब्रह्मादेव को अपनी गुमटी में गांजा के साथ पकड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि गुमटी से 160 ग्राम गांजा और गांजा भरे 315 सिगरेट को भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगडा चौक में अवैध गांजा की बिक्री की जा रही है। सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

बढ़ती मंहगाई व राफेल घोटाला के खिलाफ काँग्रेसियों ने दिया एकदिवसीय धरना ,उपायुक्त को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन


देश में आज बैचारिक मतभेद बोया जा रहा है:-दिलीप यादव

बलबल में बैठक करते राजद नेता व कार्यकर्ता

चतरा:-राजद नेता एवं चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव के प्रतिनिधि कृष्णा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने दर्जनों गांवों का दौरा किया।जिसमें सिकीद पंचायत, दारियातु पंचायत पंचायत के  दारियातु ,तेलीय लोवागड़ा ,कमात ,कामता, असढिया ,जापुट ,गंगाजीत ,मायापुर ,मधवा खाप में की नुक्कड़ सभा ,सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता कंचन यादव ने कहा कि महागठबंधन के एक मात्र राजद प्रत्याशी के रूप में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव है । इस बार महागठबंधन की हवा चल रही है चतरा लोकसभा सभा से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है  । केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ,भाजपा के शासन में  विकास अवरुद्ध हो गया है । जिले के सभी प्रखंडों में सड़को में बड़े बड़े गढ़े है, बरसात में गाड़ियों के साथ साथ आम जनता को  पैदल चलने भी मुश्किल हो गया है । देश मे महँगाई से लोग बेहाल है गरीब की थाली से दाल सब्जी गायब हो गई है ,बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे है ,डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहा है ।सरकार बेचारा बन मुखदर्शक बनी है। राष्ट्रीय जनता दल महँगाई के खिलाफ  महागठबंधन के  घटक दल  के साथ मिलकर 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वाहन किया है ।जिले की तमाम जनता से अपील है कि  शांति पूर्ण तरीके से बंद को  सफल बनायें ।,  एवं नुकड़ सभा की जिसमे दो दर्जन से अधिक लोग भाग लिये ,सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता दिलीप यादव ने कहा की भारत जैसे अहिंसावादी और शांति प्रेमी देश मे एक बेहद डरवाना माहौल बनाया जा चुका है ,बैचारिक मतभेद के चलते कब ,कौन ,किसे ,कहाँ ,किसलिए मौत की नींद सुला दे कह नही सकते है। यह भयावह दौर है जहाँ नफरत बोने वालो को ,सारे आम महिलाओं को भद्दी गालियाँ देने वालो को समाज मे उच्च स्तर की प्रतिष्ठा प्राप्त है । देश के गरीब जनता को जनधन के नाम पर पहले ही बेवकूफ बनाया गया ,फिर मिनियम बैलेंश के नाम पर करोड़ो वसूल कर मोदी जी अपने उधोगपति मित्रो के सूटकेस में डाल कर विदेश भेजती है ।वैसे कागजी पेस्ट योजना की तरह इसका नाम बदल कर नीरव मोदी कर्ज माफी योजना कर देते तो प्रत्येक गरीब कर्ज चुका कर गर्व करते ।दौरा के दौरान बलबल स्थित बाघेश्वरी मंदिर के प्राँगण में एक बैठक किया गया।जिसमें बालेश्वर यादव, जगदीश यादव,
 दिलीप यादव, डॉ मुर्तुजा ,नवलेश ,अर्जुन यादव ,मोहन भारती ,राजेन्द्र तुरी ,रंजीत सिन्हा, चुरामन यादव ,रोहित  महादेव यादव ,नीलेश यादव, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश में भय का महौल है:-कंचन यादव

चतरा:-  केंद्र और राज्य में भजपा की सरकार है  देश  में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है , शांत रहे भारतीयों को आपस मे  जात पात के नाम पर समाज को बांटने का कार्य कर रही है ।राज्य में भय का माहौल बना हुआ है,बहन बेटियां अपने आप को असहज महसूस कर रही  है। राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरजोर विरोध करती है ,और राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की  पार्टी है ।
आपस मे लोगो को  शांति और भाईचारे के साथ मिला कर साथ चलने की संदेश के साथ चलती  है। उक्त  बाते हंटरगंज प्रखंड के डुमरी पंचायत के मुखिया सह राजद कार्यकर्ता कंचन यादव ने झेत्र दौरा के दौरान कार्यक्रम का संबोधन में कहा।उन्होंने आगे कहा कि चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष  यादव जी राजद अध्यक्ष  लालू प्रसाद  यादव के नक्शे कदम पर चलते है ,और लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ चलते आये है। अगर जनता का सहयोग मिला तो क्षेत्र का सर्वागिन विकाश करेंगे ।चतरा लोकसभा प्रत्याशी राजद नेता सुभाष यादव के कार्यकर्ताओं ने लामटा, बगरा ,जबड़ा ,बरियातू बालूमाथ ,हेरहंज, पाकी समेत अन्य गांवों का दौरा किया एंव इस दौरान लोगो से मिल कर उनकी समस्या सुनी तथा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।क्षेत्र दौरे में कृष्ण प्रसाद यादव , विक्रम सिंह ,मुन्ना सिंह, कमाल मियां, अनिल यादव ,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव,  अर्जुन यादव , इंद्रदेव दांगी  सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
झेत्र का दौरा के दौरान जनता की समस्या सुनते हुए सुभाष यादव के कार्यकर्ता

पेट्रोल डीजल के दामों में बृद्धि को ले जेएमएम ने केंद्र सरकार का फंका पुतला



चतरा। पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बृद्धि को लेकर झामुमो जिला कमिटी ने 6 सितंबर को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन जिलाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति के नेतृत्व में ाहर के मुख्य चैक में किया गया। साथ हीं पुतला दहन के उपरान्त नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष ने कहा की 2014 के पूर्व जब भाजपा सरकार बिपक्ष में थी तो छाती पिट-पिट कर लोगो को समझाती थी की ये सरकार गरीब लाचार और किसान बिरोधी के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवार का बिरोधी है। तो आज जब पिछले चार वर्षों से भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है तो ईंधन दरों में इतनी बेतहाशा बृद्धि कर खामोशी से आम आवाम को मंगाई झेलने पर मजबूर कर रही है। इससे साफ पता चलता है की भाजपा सरकार का नैतिक पतन हो चूका है।

राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से कराया गया टूर्नामेंट

चतरा:- सदर प्रखंड के डहुरि गांव में जन जागरण युवा क्लब फुटवाल टूर्नामेंट आयोजन किया गया ।जिसमें चतरा के दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री एवं जर्सी दे कर समानित किया गया । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा राजद के राष्ट्रीय माहा सचिवश्री अवधेश सिंह यादव ने किया। उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा चतरा संसदीय क्षेत्र में विभन्न क्षेत्रों में छात्र एवं खिलाड़ियों के लिए इस प्रकार का आयोजन कर प्रतिभा निखारने का कार्य किया जा रहा है। जो सरहानीय व चतरा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व है ।मौके पर युवा राजद के जिला अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ज्वाला यादव ,आयोजन कर्ता नीलेश यादव,समेत दर्जनों समर्थक व खेल प्रेमी उपस्थित थे

टीएसपीसी नक्सली संगठन को लगा बड़ा झटका

तीन सिलेंडर बम बरामद व प्रशिक्षण कैम्प को पुलिस ने किया ध्वस्त चतरा:-चतरा पुलिस को उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान में गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एक जगह प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के प्रशिक्षण शिविर ध्वस्त किया गया है। दूसरी जगह पुलिस ने जंगल से तीन सिलेंडर बम बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित दासी पहाड़ी की चोटी पर स्थित टीएसपीसी के प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि इस अभियान में कैंप में मौजूद उग्रवादी बचकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने कैंप से भारी मात्रा में खाने पीने के सामान, बर्तन, गैस सिलेंडर, मोबाइल चार्जर, वर्दी, पिठ्ठु, सोलर प्लेट आदि बरामद किए है। कुछ सामग्री को पुलिस ने ऑन द स्पॉट नष्ट कर दिया तथा कुछ को सिमरिया थाना ले आए।अभियान एएसपी निगम प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरीयार को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि सिमरिया टंडवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती वन्य क्षेत्र में उग्रवादियों का दस्ता भ्रमणशील है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम और सीआरपीएफ के उप समादेष्टा के नेतृत्व में सीआरपीएफ और सिविल पुलिस का एक छापेमारी दल गठित किया गया। छापेमारी दल के सर्च अभियान में दासी पहाड़ी के शीर्ष पर उग्रवादियों का एक कैंप मिला है। कैंप में मौजूद उग्रवादी पुलिस दल को देखते ही भाग खड़े हुए। जिन्हें खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया, किंतु उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। एसपी की प्रेस वार्ता के दौरान टंडवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी और सीआरपीएफ के उप समादेष्टा के अलावे सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप पाल कच्छप और सिमरिया थाना प्रभारी शंभू शरण दास भी मौजूद थे। तीन सिलेंडर बम बरामद वहीं, चतरा पुलिस ने उग्रवादियों की उस योजना को विफल कर दिया है, जिसके तहत सिलेंडर बम लगाकर व्यापक क्षति पहुंचाने की रणनीति बनाई गई थी। पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल से तीन सिलेंडर बम बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने इसकी पुष्टि की। बताया कि उग्रवादियों ने हेसातु-कांहुखाप के बकचोमा जंगल के रास्ते में सिलेंडर बम लगा रखे थे। एसपी ने बताया कि जिला बल और सीआरपीएफ की टीम उग्रवादियों के विरूद्ध छापेमारी में निकली थी। पुलिस के जवान पैदल चल रहे थे और रास्ते को मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे। इसी क्रम में उक्त जंगल की सड़क के भीतर कुछ विस्फोटक होने का संदेह हुआ। जवानों ने जब जांच की, तो दस से पंद्रह फीट की दूरी पर तीन सिलेंडर बम बरामद हुए। एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुलाकर उसे नष्ट करवा दिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिलेंडर बम किस उग्रवादी संगठन ने लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

बीडीओ ने लिया निर्माणाधीन आवासों का जायजा

गिद्धौर(चतरा)ः बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शुक्रवार को बारिसाखी व मंझगांवा पंचायत में निर्माणाधीन दर्जनों पीएम आवासों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने प्रखंड के आमीन, बारिसाखी, रूपीन, सिंदुआरी समेत अनय गांवों में योजना स्थल तक पहुंचे और लाभुकों से मिल कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। निर्माण कार्य में देर करने वाले कई लाभुकों को फटकार भी लगायी। जल्द योजना पूरी नही करने पर कार्यवाई की बात भी कही। उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव को भी कई दिशा निर्देश दिये। साथ ही समय पर योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी बना अन्य विद्यालयों के लिये आदर्श

चतरा/इटखोरीः जंहा अभी इटखोरी प्रखंड के सभी विद्यालयों में मधयाह्न भोजन नही चलने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी ने सबों के लिये बेहतर उदाहरण प्रस्तुत की है। प्रति दिन बच्चों को पोषक आहार उचित मात्रा में भोजन के रूप में उकत विघायल में अध्ययनरत बच्चों को दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राम ने बताया कि कठनाई यहां भी हो रही थी, किन्तु संघर्ष से जीत हासिल कर आगे बढ़ना ही लक्ष्य की प्राप्ति की पूंजी है और इस कठनाई को हमसब ने मिल कर बच्चों के लिए दूर करने की ठानी ओर देर सबेर विभाग से आवंटन मिलता ही है तो क्यों ना हमसब बच्चों के लिये इस मुश्किल से निकालने के लिये थोड़ा संघर्ष और इंतजार करें। मुश्किल वक्त को बहाना बनाने से कोई फायदा नही, इसी लिए हमने मधयाह्न भोजन शुरू करवा दिया है। आवंटन जल्द मिलने की बात भी कही गयी है। बच्चे नीचे बैठ करते है भोजन। बच्चे विद्यालय भवन परिसर में नीचे बैठ भोजन कर रहे थे इस पर जब प्रश्न किया गया तो विद्यालय के शिक्षकों के तरफ से जवाब मिला कि बच्चों की संख्या अधिक है और एक जगह बैठने की कोई व्यवस्था नही है। हम वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करलेंगे और विभाग को पत्र लिख अनुरोध कर स्थाई व्यवस्था की मांग की जायेगी।

जे एन वि में युवा सांसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन


चतरा :- जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को 22वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के संभागीय पदाधिकारी रतन लाल माली थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए बच्चों की गठित टीम को संसदीय कार्यवाही शुरू की गई। गठित टीम में एक सत्ता पक्ष का तथा दूसरा विपक्ष का था। सत्ता पक्ष से कुल 31 सदस्य थे। वहीं विपक्ष सदस्यों की संख्या 30 रखी गई थी। कार्यवाही शुरू होने के बाद एक से डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से खूब तर्क और वितर्क हुआ। इस दौरान बुनियादी समस्याओं से लेकर देश-विदेश के मामले तक उठाए गए। विपक्ष के एक-एक सवालों को सत्ता पक्ष ने पूरी शालीनता से जवाब दिया। संसदीय कार्यवाही समाप्त होने के बाद बच्चों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी। उसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा परिणाम की घोषणा करते हुए बेहतर तर्क-वितर्क करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में स्कूल के प्राचार्य देवेश नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका पूर्व मंत्री व संभागीय पदाधिकारी निभा रहे थे। समारोह में लातेहार जेएनवी के प्राचार्य विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, डीएवी चतरा के प्राचार्य मो. एजाज अहमद, एससी रॉय, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक चौरसिया, तरुण कुमार, अखिलेश कुमार, अपूर्वा भारद्वाज, एजाज खान, निलिया तिर्की, कुमारी पदमिनी समेत अन्य उपस्थित थे।

देश को जिताने वाली जितनी सड़क का मरमत्ती कराये सुभाष यादव


पिछले कई वर्षों से ग्रामीण थे काफी परेशान

चतरा:-देश को जीताने वाली जितनी सड़क की स्थिति पिछले कई वर्षों से हार रही थी, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक सड़क की ओर ध्यान नहीं दिये, जिसके कारण लगभग दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।इस संबंध में टिकर गांव निवासी मंटू लाल ने बताया कि इस सड़क में पिछले वर्ष धान रोपा गया था, ताकि यहां के सासंद व विधायक को इस सड़क पर धान रोपने की खबर जानकर सड़क मरमत्ती का कार्य कराया जा सके,लेकिन इसके बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ।लेकिन समाजसेवी सुभाष यादव को इस सड़क की दुर्दशा जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा दिया गया, उन्होंने तुरंत इसे बनवाने का आश्वासन दिया तथा सड़क मरमत्ती का कार्य प्रारंभ हो गया।वही राजद नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि जितनी सड़क देश को जीत दिलायी थी,अबकी बार सुभाष यादव को जीत दिलाएगी।उन्होंने बताया कि सुभाष यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो चतरा लोकसभा में सम्पूर्ण विकास कर सकते है।मौके पर ग्रामीण दुर्गेश पासवान,अनिल पासवान,दुलेश्वर साव,रघु दांगी,रमेश,विजय दांगी,रामस्वरूप ,रामोतार ,समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

समारोहपूर्वक मनाय गया विश्व स्तनपान दिवस, दर्जनों बच्चों का कराया गया अन्न प्रासन




चतरा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए प्रषिक्षण भवन में विष्व स्तनपान दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निदेषक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी सीडीपीओ, सेविका, सहरयीका व पोषण सखी शामिल थे। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही बताया गया कि मां का दूध पीने वाले बच्चों का मानसिक विकास स्तनपान न करने वाले बच्चों की अपेक्षा अधिक होती है। मां के दूध में सारे आवष्यक पोषक तत्व पाए जाते है। साथ ही षिषुओं को अनेक संक्रमणों से बचाता है, विषेषकर दस्त एवं न्यूमोनिया से। दूध बच्चें के बेहतर विकास में सहायक होता है। इससे षिषु की भावनात्मक जरूरत भी पूरी होती है तथा माँ एवं षिषु के बीच का प्यार भरा रिष्ता बनता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अन्न प्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम की गई। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में हेल्दी बेबी को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका, सहायीका व पोषण सखी सहीत 18 को समारोह में पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्टाॅल लगाया भी लगाया गया था।
नोटः-फोटो स्तनपान समारोह में मंचासीन डीसी व अन्य
POST XHR https://play.google.com/log?format=json&hasfast=true&authuser=0 [HTTP/2.0 200 OK 228ms]

मनचलों के हरकत से परेशान है छात्राएं

कैप्शन जोड़ें


चतरा: -शहर के सड़कों पर मनचलों के आतंक से छात्राओं को अक्सर ही शर्मसार होना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। मनचलों व मजनुओं की हरकतों के प्रति प्रशासनिक उदासीनता कहीं नारी शिक्षा में बाधक न बन जाए, कहा नहीं जा सकता।हालाँकि स्थानीय पुलिस ने मनचलों से मुक्ति के लिए एक अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान भी सुस्त पड़ गया है।

घर से पढ़ाई को निकली लड़कियां जब शहर की सड़कों से गुजरती है तो मनचलों द्वारा न सिर्फ फब्तियां कसी जाती है बल्कि मोबाईल द्वारा गंदे गाने भी बजाये जाते है। सूत्रों की माने तो इनके हरकतों के निशाने पर  शहर के राजा तालाब , चतरा महाविद्यालय चतरा,की छात्राएं सर्वाधिक रहती है। मनचलों के कारगुजारियों से त्रस्त छात्राओं के प्रति प्रशासनिक उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाने से महज 300 गज की दूरी पर स्थित राजा तालाब के पास लफंगों का जमावड़ा लगा रहता है।जहां पर लफंगों के द्वारा गांजा वगैरा का सेवन किया जाता है।  बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं मिल पाती है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि शहर की सीमा में प्रवेश के साथ ही मनचलों का कहर शुरु हो जाता है। लफंगों का हमेशा महाविद्यालय परिसर व कोचिंग संस्थानों व उनके रास्ते के आसपास इनका जमावड़ा लगा रहता है। जहां से छात्राओं के निकलते ही उन पर फब्तियां कसना व मोबाइल द्वारा गंदी हरकतें करना शुरु कर देते है। यहीं नहीं, शहर की मुख्य मार्गो पर गुजरने वाले यात्री वाहनों की छतों पर बैठे शरारती तत्वों द्वारा पूरे मार्ग में हूटिंग भी की जाती है। कुछ इलाके में टाइगर पुलिस घूमते हैं, लेकिन लफंगे किस्म के लोग पुलिस को देखते ही रफ़ू चक्कर हो जाते है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...