टंडवा(चतरा):- औद्योगिक नगरी टंडवा प्रखंड में संचालीत मगध कोल परियोजना माईंस बंद हो गया है। इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र के विस्थापित एवं प्रभावित भूरैयतों की बैठक देवलगड़ा विद्यालय प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी बहादुर उरांव व संचालन धनेश्वर उरांव ने किया। इस दौरान परियोजना को विस्तार करने को लेकर सीसीएल द्वारा गांव के जमीन अधिग्रहित किए जाने पर चर्चा करते हुए आम सहमती बनाने का प्रयाश किया गया। ग्रामीणो ने कहा कि हमलोग सीसीएल को सशर्त जमीन देने को तैयार हैं। लेकिन हमारी बातों को सीसीएल प्रबंधन मानने को तैयार नही होती है। ग्रामीणांे व रैयतों ने परियोजना विस्तार में जमीन देने के लिए भूरैयतों को नौकरी, मुआवजा एक साथ भुगतान करने, वन पट्टा एवं गैरमजुरवा भूमि का मुआवजा रैयती के समतुल्य देने, क्षेत्र में पानी-बिजली, सड़क, शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था अबिलंब किए जाने की मांग रखी है। साथ हीं निर्दोश ग्रामीणों व भूरैयतों पर हुए मुकदमे वापस लेने आदि की भी मांग रखी गई है। मालूम हो कि मगध कोल परियोजना वर्तमान में कुंडी गांव में संचालित है। इस गांव में लिए गए सारे जमीन से कोयला निकाल लिया गया है। सीसीएल को ओबी व कोयला रखने के लिए पर्याप्त जमीन नही है। जिसके कारण एक दिसंबर से कोयला उत्खनन कार्य बंद है। परियोजना को आगे कार्य करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है। जो देवलगडा गांव के ही जमीन उपयुक्त है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
मगध परियोजना कोल माईंस हुवा बंद, देवलगडा के भूरैयत सीसीएल को सशर्त जमीन देने को तैयार
टंडवा(चतरा):- औद्योगिक नगरी टंडवा प्रखंड में संचालीत मगध कोल परियोजना माईंस बंद हो गया है। इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र के विस्थापित एवं प्रभावित भूरैयतों की बैठक देवलगड़ा विद्यालय प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी बहादुर उरांव व संचालन धनेश्वर उरांव ने किया। इस दौरान परियोजना को विस्तार करने को लेकर सीसीएल द्वारा गांव के जमीन अधिग्रहित किए जाने पर चर्चा करते हुए आम सहमती बनाने का प्रयाश किया गया। ग्रामीणो ने कहा कि हमलोग सीसीएल को सशर्त जमीन देने को तैयार हैं। लेकिन हमारी बातों को सीसीएल प्रबंधन मानने को तैयार नही होती है। ग्रामीणांे व रैयतों ने परियोजना विस्तार में जमीन देने के लिए भूरैयतों को नौकरी, मुआवजा एक साथ भुगतान करने, वन पट्टा एवं गैरमजुरवा भूमि का मुआवजा रैयती के समतुल्य देने, क्षेत्र में पानी-बिजली, सड़क, शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था अबिलंब किए जाने की मांग रखी है। साथ हीं निर्दोश ग्रामीणों व भूरैयतों पर हुए मुकदमे वापस लेने आदि की भी मांग रखी गई है। मालूम हो कि मगध कोल परियोजना वर्तमान में कुंडी गांव में संचालित है। इस गांव में लिए गए सारे जमीन से कोयला निकाल लिया गया है। सीसीएल को ओबी व कोयला रखने के लिए पर्याप्त जमीन नही है। जिसके कारण एक दिसंबर से कोयला उत्खनन कार्य बंद है। परियोजना को आगे कार्य करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है। जो देवलगडा गांव के ही जमीन उपयुक्त है।
अम्रपाली कोल परियोजना में बाहरी लोडर का भूरैयतों ने किया विरोध
टंडवा(चतरा):- रविवार को टंडवा प्रखंड के आम्रपाली कोल प्रयोजना के विस्थापित भूरैयतों की एक बैठक गोसाई थान में की गई। जिसकी अध्यक्षता नरेश प्रसाद साहू व संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया। बैठक में सीसीएल अधिकारियों द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों के कहा कि सीसीएल अधिकारी बाहरी लोगों को तरजीह दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय जमींदाता रोजगार व मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। ग्रामीणों ने एक स्वर में बाहरी लोडर लगाने का विरोध किया। भूरैयतों ने कहा हम जमिन देने वाले रैयत बेरोजगार हैं और बाहरी लोगों का लोडर लगाया जा रहा है। रैयतों ने प्रबंधन को चेताया कि दस दिसंबर तक बाहरी लोडर को परियोजना से हटाया नही गया, तो पीओ ऑफिस में पहुंच कर हल्ला बोला जाएगा तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पंकज वर्मा, लालकिसुन यादव, कैलाश वर्मा, मुकेश यादव, महेश गंझू, रविंद्र यादव, चुरामन गंझू, राजेंद्र यादव, शंकर ठाकुर, दीपक साहू, राजेश कुमार, आदित्य साहू, प्रकाश प्रसाद, संजित घांसी, रवि कुमार यादव, सतन साहु, समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
नोटः-फोटो बैठक में उपस्थित प्रभवित गांव के लोग
पारा शिक्षकों की विधायक आवास के बाहर धरना आठवें दिन भी जारी, विधायक नदारत
गिद्धौर/सिमरिया(चतरा)ः एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम के आठवें दिन सिमरिया विधायक गणेश गंझू के पैतृक आवास लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में धरना जारी रखा। पर विधायक श्री गंझू नही पहुंचे। इस दौरान गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव ने बताया कि विधायक के पीए से दूरभाषा से संपर्क करने पर शाम तक मिलने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में पंकज कुमार राणा, दीपेश्वर यादव, विवेकानंद तिवारी, मनोज सिन्हा, पवन सिंह, पंकज सिन्हा, कैलाश कुमार राणा, अमरेश कुमार, महेंद्र कुमार यादव, सोहन राणा, संजय कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, मुनेश्वर यादव, जगेश्वर साव, जयराम गंझू, परमानंद दांगी, परमेश्वर राणा, रामप्रवेश कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, लखन प्रजापति, फोजदारी सिंह, कामदेव राणा, संदीप सिंह, दिनेश कुमार यादव, रामदेव साव, सबिता कुमारी, अशोक लाल, श्यामलाल दास, संजय पासवान, पप्पू राणा, ईश्वर रंजक, विजय शंकर दांगी, मनोज कुमार, उमेश कुमार, जयराम यादव, सुधीर कुमार, रामजीवन साहू, रामविलास दास, मीरा कुमारी, ममता कुमारी, मीना कुमारी, मंजू कुमारी, रिंकू कुमारी, कल्याणी कुमारी, नितु कुमारी, संगीता कुमारी, रीता कुमारी सहीत क्षेत्र के पारा शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित हैं।
सेविका के पहल पर दिव्यांग को मिला ट्रायल साईकिल
कुंदा(चतरा):- बाल विकास परियोजना प्रतापपुर द्वारा कुंदा प्रखंड के कुटिल निवासी दिव्यांग राकेश कुमार को ट्रायल साईकिल दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका यशोदा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कुटिल की सेविका मंजू देवी के पहल पर दिव्यांग को साईकिल उपलब्ध कराया गया है। सेविका ने बताया कि राकेश पैर व हाथ से दिव्यांग है। कई बार केन्द्र में आ कर विभाग से साईकिल दिलाने की मांग कर रहा था, ताकी साईकिल के सहारे अपना आवश्यक कार्य कर सकें।
सेवानिवृत्त हवलदार को दी गयी भावपूर्ण विदाई
इटखोरी(चतरा):-रविवार को इटखोरी थाना में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हवलदार पवन कुमार सिंह को सह कर्मियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। श्री सिंह के बेहतर कार्य करने पर सहयोगी एवं इटखोरी प्रखंड वासियों ने उन्हें विदाई कार्यक्रम में उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। श्री सिंह पचैना, थाना कोयलवार, जिला भोजपुर (बिहार) के रहने वाले 16 अप्रैल 1981 में में छपरा पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर जॉइनिंग ली। इसके बाद 1981 से 1999 तक छपरा जिला में हीं सेवा दी। बाद में धनबाद एवं 2014 में हवलदार में प्रोन्नति मिली और चतरा में योगदान दिया। तात्कालिक पुलिस अधिक्षक ने श्री सिंह को अगस्त 2014 में इटखोरी थाना में पदस्थापित किया, तब से लगातार इटखोरी थाना को यह अपनी सेवा देते आ रहे। 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए। पुलिस निरीक्षक मार्कंडेय वानरा ने इनकी कार्यवधि की जम कर सराहा एवं नये जवानों को इनसे सीखने की बात कही। थाना प्रभारी अशोक राम ने इनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व रामवृक्ष सिंह ने भी इनके कार्यकाल को सराहा एवं माता के पावन नगरी आते रहने की बात कही। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, सीताराम दांगी, डोडा राम, अरुण दत्त शर्मा एवं मयूरहंड थाना के थाना प्रभारी शाकिर अली के अलावे सभी थाना कर्मी मौजूद थे।
शिक्षक ने ग्रामीणों को मजदूरी मांगने पर दी गालियां, सभी ने लगाई न्याय की गुहार
गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपीन में पदास्थपित शिक्षक शिवकुमार दांगी पुनः विवादों में घिर गए हैं। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय से चावल चोरी के मामले में संलिप्तता के आरोप के बाद अब गांव के कुछ मजदूरों ने उन पर अभद्र व्यवहार करने व कई वर्षों से मजदूरी का भुगतान नही करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रूपीन गांव निवासी उमेश राम व इंद्रदेव राम ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2014 में विद्यालय के भवन निर्माण में अन्य मजदूरों के साथ काम किया था। नीव से लेकर भवन का प्लास्टर करने तक हम सभी मजदूरों का एक लाख छह हजार मजदूरी हुआ, जिसमें शिक्षक द्वारा आज तक 56 हजार का भुगतान नही किया गया। पिछले दिनों जब उनसे रास्ते में रोक कर मजदूरी की मांग की तो वे गाली गलौज करने लगे। मामले की जांच एएसआई जयराम सिंह कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि अगर मजदूरों को मजदूरी नही मिलता है तो शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के बैठक में किया गया प्रखंड कमेटी का विस्तार
चतराः रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के विस्तार एवं प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में बैठक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक कृष्णदेव पांडेय, जिला प्रभारी बृजकिशोर तिवारी, जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव विक्रम पांडेय, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज पांडेय, उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कृष्णदेव पांडेय ने संघ के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही कहा कि अपने समाज को सुव्यवस्थित करने के लिए हमें स्वयं में परिवर्तन लाना होगा। मौके पर प्रखंड कमिटी का का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से महेश पाठक को प्रखंड प्रभारी, रामाकांत पाठक को सह प्रभारी, नरेश पांडेय को प्रखंड अध्यक्ष, संतोष पांडेय को उपाध्यक्ष, बसंत पांडेय को महासचिव, शंभू पांडेय को सचिव, अमित कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी सह कानूनी सलाहकार, सत्यनारायण पाठक को प्रवक्ता, बसंत पांडेय को कोषाध्यक्ष, विजय पांडेय को संगठन मंत्री, सुरेश पांडेय को अनुशासन मंत्री एवं सुबोध पांडेय को प्रखंड सह प्रचारक मंत्री बनाया गया। वहीं युवा प्रकोष्ठ कमेटी का प्रखंड प्रभारी राहुल पांडेय को, सह प्रभारीशशि पांडेय को, प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय को, उपाध्यक्ष सुदामा पांडेय को, महासचिवशशि भूषण पांडेय को, सचिव पंकज पांडेय को, मीडिया प्रभारीकृष्णा पाठक को, अमित चैबे को प्रवक्ता, नंदकिशोर पांडेय को कोषाध्यक्ष, अभिषेक पांडेय को संगठन मंत्री, निरंजन पांडेय को अनुशासन मंत्री, रविकांत पांडेय को कानूनी सलाहकार एवं जयप्रकाश पांडेय को प्रखंड सह प्रचारक बनाया गया।
शिकार करने गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
नोट-फोटो घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी |
प्रतापपुर(चतरा)ः रविवार को पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी जंगल से 18 वर्षीय किशोर युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया। इस संदर्भ में प्रतापपुर अंचल पुलिस निरीक्षक गिरीश मिश्रा ने सन्मार्ग संवादाता को बताया कि शनिवार की रात डोमा बैगा, उसका चचेरा भाई योगेश्वर बैगा, मुनारीक बैगा और लेंबो भारती जंगल से 2 किलोमीटर अंदर खड़ीह पहाड़ की ओर शिकार खेलने गए थे। सुबह लगभग योगेश्वर बैगा व मुनारिक बैगा घर वापस आकर अपने परिजनों को बताया शिकार करने गए लेंबो भारती के द्वारा भराठी से चलाए गए गोली डोमा को लग गई और वह मर गया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने प्रतापपुर थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। श्री मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता विमल बैगा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने अवैध पोस्ता खेत के विरुद्ध चलाया अभियान, खेती में प्रयुक्त 10 पंपसेट जब्त
अवैध पोस्ता खेती को नष्ट करते पुलिस |
लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर कांग्रेस कमिटि की हुई बैठक
नोटः-फोटा बैठक में उपस्थित कांग्रेसी |
अर्जुन कुमार, चतरा लोस का संभावित कांग्रेस प्रत्याशी |
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते पार्टी के भावी सांसद उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने कहा कि, पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा। इस बार चतरा लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग की जायेगी। अगर पार्टी ने विश्वास जताया तो कांग्रेस की टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने शक्ति एप्प से जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निभाने की बात सभी से कही। वक्ताओं ने कहा कि इस बार के चुनाव में निश्चित रूप से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक में सुधीर दुबे, सकुर अंसारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, रंजीता कुमारी, आनंद भारती, मोहम्मद मेराज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
11 दिसंबर को राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चतरा
चतरा : राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय प्रवास के तहत 11 दिसंबर को चतरा आ रहे हैं। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यहां संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे और उसकी पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास को देंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य के आकांक्षी जिलों का भ्रमण कर वहां की स्थिति से अवगत हो रहे हैं और संबंधित जिलों में विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन का दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। उनके आगमन को लेकर उपायुक्त ने आष्युमान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, जन शिकायत निस्तारण, नवाचार योजना आदि की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पांच दिसंबर तक अद्यतन प्रगति समर्पित करने का निर्देश दिया है। प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विभागों का ग्राफिक्स तैयार किया जाएगा।
झारखंड में बैंक मैनेजर ने ऋण धारक के कपड़े उतरवाए
आवेदन में संदीप ने कहा है कि जनवरी, 2018 में उसने बैंक से पान दुकान का व्यवसाय चलाने के लिए 50 हजार रुपये का ऋण लिया था। वह उसका ब्याज भी दे रहा है। लेकिन अचानक शाखा प्रबंधक ने 28 नवंबर को सवा तीन बजे बैंक में बुलाया और ऋण चुकाने के बारे में पूछा। उसने कुछ और दिन की मोहलत मांगी। इस पर वह आक्रोशित हो उठे और उसे कपड़े खोल देने को कहा। इस पर उसने अपनी शर्ट उतार कर दे दी। बैंक मैनेजर के इस दुर्व्यवहार से वह बेहद अपमानित महसूस कर रहा है। वह बैंक मैनेजर पर कार्रवाई चाहता है।
जानें, क्या कहते हैं मैनेजर
इधर, बैंक मैनेजर अनिल कुमार केसरी का कहना है कि उसका एकाउंट एनपीए हो चुका है। उसे सिर्फ इतना कहा था कि ऋण चुका दो, नहीं तो बैंक ऋण धारकों से ऋण वसूली में उनके कपड़े तक उतरवा देती है। समझाने वाले भाव से कहे गए इस शब्द को अन्यथा ले लिया और शर्ट उतार दी। मेरा उसका दिल दुखाने का कतई इरादा नहीं था।
चतरा में फिर से चोर गिरोह सक्रिय वाहन न ले जा सके तो डिक्की तोड़ की नकदी गायब
चतरा: गृहप्रवेश के भोजन करने आये लिपदा मुहल्ले के प्रदीप कुमार(lic agent)के गाड़ी से नकदी बारह हजार पांच सौ रुपये (12,500)तथा जरूरी कागजात चोरी कर ली गयी। प्रदीप कुमार नगवां मुहल्ले के घनश्याम भारती के यंहा नए घर के गृहप्रवेश में आये थे उन्होंने अपने गाड़ी JH 13C 1284 मोटरसाइकिल को घर के बगल में खड़ा कर अंदर गए थे जब वे पुनः वापस हुवे तो उनके गाड़ी का डिक्की टूटा हुआ था जिसमें उनका पैसा और कागजात था। चोर गाड़ी भी ले भागने के फिराक में थे परंतु वे सफल नही हो पाए।
मनरेगा कर्मियों का हड़ताल 16वें दिन भी रहा जारी
चतराः पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित मनरेगा कर्मचारियों का आंदोलन 16वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। विकास भवन के समीप सभी मनरेगा कर्मी धरना पर बैठे हैं। आंदोलीत कर्मियों का कहना है कि सरकार व जिला प्रशासन नींद में सोया हुआ है। मनरेगा कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष सिर्फ कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह संघर्ष आगे गांव-गांव और जिला स्तर तक जाएगा। धरना में जिले के सभी मनरेगा कर्मी बैठे हैं।
वार्ड सदस्य के उपचुनाव में लोगों में दिखी उदासीनता
गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा व बारियातु पंचायत के एक-एक वार्ड के लिये हो रहे उपचुनाव में लोगों में उदासीनता देख जा रही है। वार्ड सदस्य पद के लिये लोगों ने रुचि नही दिखायी। वार्डों में निवास करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि कुछ होता नही, झमेले में क्यों पड़े। दोनों पंचायत के अलग-अलग वार्ड के चुनाव में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया। वह भी काफी मसक्कत के बाद। बारियातु पंचायत के वार्ड एक के लिये तो खाशी मसक्कत पदाधिकारियों को करनी पड़ी। तब जाकर पार्वती देवी ने अंतिम समय मे पर्चा भरा। मंझगांवा के वार्ड 10 से बसंत कुमार राम ने पर्चा भरा है। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूनम कुजूर ने प्रपत्रों की स्क्रूटनी की। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गये। इस तरह दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। तीन दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लेने पर इनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पिता गिरफ्तार
गिद्धौर(चतरा)ः शनिवार को पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत के मारंगी गांव निवासी मीना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया गया कि अंगिरा कुमारी ने अपने पिता मीणा यादव, चाचा रोहन यादव तथा चाची सरिता देवी पर मार पीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने को ले एफआईआर दर्ज करवाया। जिसपर त्वरीत कारवाई करते हुए पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्ताए कर जेल भेज दिया। जबकि दो अभियुक्ति फरार है।
वार्ड सदस्य के दो उम्मीदवार मैदान में
मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के फुलांग पंचायत के वार्ड नंबर पांच में 19 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये लक्ष्मण भुइयां व पेमन भुइयां ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों उम्मिदवारों का नामांकन पत्र स्कुटनी में सही पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि दो उम्मीदवार मैदान में हैं। 19 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रसाशन तैयारी में जुट गई है।
सीसीएल के प्रबंधन के मिली भगत से अवैध कोयला की ढुलाई जारी
टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालीत मगध कोल परियोजना में कोयले की हेरा फेरी करने का कारनाम चालू है। प्रसाशन के कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सीसीएल के अधिकारी के साथ मिली भगत से कुछ लोगों के द्वारा यह खेल किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कोलवरी से दस पन्द्रह ट्रक कोयला अवैध निकाला जा रहा है और पास के ईट भट्ठों में बेच दिया जा रहा है। वही अवैध कोयला मोटरसाइकिल के नंबर से ढ़ोने के मामले में प्रशासन द्वारा पकड़ कर कोयला लदे ट्रक जब्ती के साथ चालक व मालिक के प्रति कानूनी कार्रवाई भी की गई है। किया गया इसके बावजूद भी दूसरा दिन से कोई असर नही हुवा और इन दिनों लगातार प्रबंधन के मिली भगत से कोयला का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया की सीसीएल अधिकारी एरिया मैनेजर के कहने पर कांटा किया जाता है। बीते 30 नवंबर को एक और ट्रक जो पैसन प्रो मोटरसाइकिल के नंबर से ट्रक में लगा कर गाड़ी को कांटा कर पेपर भी तैयार करवाया गया। ऐसे में इस अवैध कार्य में सीसीएल के कौन-कौन से अधिकारी जुड़े है यह सबसे बड़ा सवाल है।
स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरुकनोटः-फोटो लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे
लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे |
इटखोरी(चतरा):-शनिवार को इटखोरी के चतरा-चैपारण मुख्य मार्ग पर द विजन् पब्लिक स्कूल के प्रबंधन नीरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...