अम्रपाली कोल परियोजना में बाहरी लोडर का भूरैयतों ने किया विरोध



टंडवा(चतरा):- रविवार को टंडवा प्रखंड के आम्रपाली कोल प्रयोजना के विस्थापित भूरैयतों की एक बैठक गोसाई थान में की गई। जिसकी अध्यक्षता नरेश प्रसाद साहू व संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया। बैठक में सीसीएल अधिकारियों द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों के कहा कि सीसीएल अधिकारी बाहरी लोगों को तरजीह दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय जमींदाता रोजगार व मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। ग्रामीणों ने एक स्वर में बाहरी लोडर लगाने का विरोध किया। भूरैयतों ने कहा हम जमिन देने वाले रैयत बेरोजगार हैं और बाहरी लोगों का लोडर लगाया जा रहा है। रैयतों ने प्रबंधन को चेताया कि दस दिसंबर तक बाहरी लोडर को परियोजना से हटाया नही गया, तो पीओ ऑफिस में पहुंच कर हल्ला बोला जाएगा तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पंकज वर्मा, लालकिसुन यादव, कैलाश वर्मा, मुकेश यादव, महेश गंझू, रविंद्र यादव, चुरामन गंझू, राजेंद्र यादव, शंकर ठाकुर, दीपक साहू, राजेश कुमार, आदित्य साहू, प्रकाश प्रसाद, संजित घांसी, रवि कुमार यादव, सतन साहु, समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
नोटः-फोटो बैठक में उपस्थित प्रभवित गांव के लोग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...