पारा शिक्षकों की विधायक आवास के बाहर धरना आठवें दिन भी जारी, विधायक नदारत



गिद्धौर/सिमरिया(चतरा)ः एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम के आठवें दिन सिमरिया विधायक गणेश गंझू के पैतृक आवास लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में धरना जारी रखा। पर विधायक श्री गंझू नही पहुंचे। इस दौरान गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव ने बताया कि विधायक के पीए से दूरभाषा से संपर्क करने पर शाम तक मिलने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में पंकज कुमार राणा, दीपेश्वर यादव, विवेकानंद तिवारी, मनोज सिन्हा, पवन सिंह, पंकज सिन्हा, कैलाश कुमार राणा, अमरेश कुमार, महेंद्र कुमार यादव, सोहन राणा, संजय कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, मुनेश्वर यादव, जगेश्वर साव, जयराम गंझू, परमानंद दांगी, परमेश्वर राणा, रामप्रवेश कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, लखन प्रजापति, फोजदारी सिंह, कामदेव राणा, संदीप सिंह, दिनेश कुमार यादव, रामदेव साव, सबिता कुमारी, अशोक लाल, श्यामलाल दास, संजय पासवान, पप्पू राणा, ईश्वर रंजक, विजय शंकर दांगी, मनोज कुमार, उमेश कुमार, जयराम यादव, सुधीर कुमार, रामजीवन साहू, रामविलास दास, मीरा कुमारी, ममता कुमारी, मीना कुमारी, मंजू कुमारी, रिंकू कुमारी, कल्याणी कुमारी, नितु कुमारी, संगीता कुमारी, रीता कुमारी सहीत क्षेत्र के पारा शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...