इटखोरी(चतरा):-रविवार को इटखोरी थाना में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हवलदार पवन कुमार सिंह को सह कर्मियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। श्री सिंह के बेहतर कार्य करने पर सहयोगी एवं इटखोरी प्रखंड वासियों ने उन्हें विदाई कार्यक्रम में उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। श्री सिंह पचैना, थाना कोयलवार, जिला भोजपुर (बिहार) के रहने वाले 16 अप्रैल 1981 में में छपरा पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर जॉइनिंग ली। इसके बाद 1981 से 1999 तक छपरा जिला में हीं सेवा दी। बाद में धनबाद एवं 2014 में हवलदार में प्रोन्नति मिली और चतरा में योगदान दिया। तात्कालिक पुलिस अधिक्षक ने श्री सिंह को अगस्त 2014 में इटखोरी थाना में पदस्थापित किया, तब से लगातार इटखोरी थाना को यह अपनी सेवा देते आ रहे। 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए। पुलिस निरीक्षक मार्कंडेय वानरा ने इनकी कार्यवधि की जम कर सराहा एवं नये जवानों को इनसे सीखने की बात कही। थाना प्रभारी अशोक राम ने इनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व रामवृक्ष सिंह ने भी इनके कार्यकाल को सराहा एवं माता के पावन नगरी आते रहने की बात कही। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, सीताराम दांगी, डोडा राम, अरुण दत्त शर्मा एवं मयूरहंड थाना के थाना प्रभारी शाकिर अली के अलावे सभी थाना कर्मी मौजूद थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
सेवानिवृत्त हवलदार को दी गयी भावपूर्ण विदाई
इटखोरी(चतरा):-रविवार को इटखोरी थाना में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हवलदार पवन कुमार सिंह को सह कर्मियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। श्री सिंह के बेहतर कार्य करने पर सहयोगी एवं इटखोरी प्रखंड वासियों ने उन्हें विदाई कार्यक्रम में उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। श्री सिंह पचैना, थाना कोयलवार, जिला भोजपुर (बिहार) के रहने वाले 16 अप्रैल 1981 में में छपरा पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर जॉइनिंग ली। इसके बाद 1981 से 1999 तक छपरा जिला में हीं सेवा दी। बाद में धनबाद एवं 2014 में हवलदार में प्रोन्नति मिली और चतरा में योगदान दिया। तात्कालिक पुलिस अधिक्षक ने श्री सिंह को अगस्त 2014 में इटखोरी थाना में पदस्थापित किया, तब से लगातार इटखोरी थाना को यह अपनी सेवा देते आ रहे। 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए। पुलिस निरीक्षक मार्कंडेय वानरा ने इनकी कार्यवधि की जम कर सराहा एवं नये जवानों को इनसे सीखने की बात कही। थाना प्रभारी अशोक राम ने इनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व रामवृक्ष सिंह ने भी इनके कार्यकाल को सराहा एवं माता के पावन नगरी आते रहने की बात कही। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, सीताराम दांगी, डोडा राम, अरुण दत्त शर्मा एवं मयूरहंड थाना के थाना प्रभारी शाकिर अली के अलावे सभी थाना कर्मी मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें