ग्रीन इंडिया बनाने को लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने किया वृक्षारोपण

फोटो वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी
 वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी


चतरा/टंडवा :- गुरुवार को सीआरपीएम द्वारा जिला मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में ग्रीन इंडिष बनाने को लेकर वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय में पकरीया स्थित आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। वहीं नॉर्थ करणपुरा एनटीपीसी परियोजना टंडवा के अटल परिसर में सीआरपीएफ के जवानों ने शुद्ध वातावरण को लेकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के पदाधिकारयिों ने कहा कि हमारो उद्देश्य लोगों को शुद्ध वातावरण देना है। इस दौरान आसपास साफ-सफाई कर कुछ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी पौधे देकर घर-घर वृक्षारोपण करन की बात कही। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेड व जवानों के अलावे स्कूली बच्चें शामिल थे।

ब्रेन हेमरेज से हवलदार की मौत

गॉड ऑफ ऑनर देते अधिकारी
गॉड ऑफ ऑनर देते अधिकारी



चतरा : सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान जमादार हसन इमाम अहमद की मौत हो गई। वे स्थानीय पुलिस लाइन में क्राइम कंट्रोल रूम में पदस्थापित था। उनका पैतृक गांव रांची के डोरंडा स्थित रहमत कॉलोनी है। हवलदार की मौत की खबर सुनते ही एएसपी निगम प्रसाद, डीएसपी वरुण देवगम, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामअवध सिंह समेत अन्य अधिकारी व जवान सदर अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि हवलदार हसन पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका उपचार रिम्स सें चल रहा था। बुधवार की देर रात उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया। उसके बाद वहां के जवानों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इसी दरम्यान सुबह के करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय पुलिस लाइन में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

नाइ समाज के बैठक में शिक्षा पर दिया गया बल


चौपारण: प्रखंड के ग्राम जोकट स्थित जन नायक कर्पूरी भवन प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस ब्रजकिशोर ठाकुर उर्फ बिरजु ठाकुर ने किया।. जब कि संचालन सचिव बैजनाथ ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय महा सचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर अपनी आवाज को उठाएं। शिक्षा से ही समाज का सशक्तिकरण व विकास होगा। राजनीतिक चेतना के साथ शिक्षा के साथ समाज का संपूर्ण विकास होगा। मुखिया छोटन ठाकुर ने कहा कि सब के सहयोग से समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पहले अपने आप को सुधारें। फिर समाज को सुधार के लिए आगे आएं। बैठक में जगदीश ठाकुर उर्फ साधु जी, तापेश्वर ठाकुर, अजय ठाकुर, सीताराम ठाकुर, गणेश ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, कैलाश ठाकुर, शंम्भू ठाकुर, युगल ठाकुर, श्रीकांत ठाकुर, शिवा ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, महेश ठाकुर, रामवृक्ष ठाकुर, मनोहर ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, गणेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे। समाज की अगली बैठक जन नायक कर्पूरी भवन में 25 दिसंबर को होगी

शौर्य दिवस जुलूस को रोके जाने के बाद हजारीबाग में तनाव है

हजारीबाग:-हिंदू संगठनों के शौर्य दिवस जुलूस को रोके जाने के बाद हजारीबाग में तनाव है

। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इचाक के आ रही बाइक रैली को एसडीएम मेघा भारद्धाज ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पिटाई भी की गई। इससे नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्रा थाने का घेराव कर दिया। तोड़फोड़ की गई। सदर विधायक मनीष जायसवाल भी थाने पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की।

                            


संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की

 जुलूस रोके जाने से नाराज लोगों ने झंडा चौक पर पथराव कर दिया। उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इससे शहर में अचानक भगदड़ की स्थिति हो गई है। घटना के बाद दुकानें अचानक से बंद हो गईं। भारी संख्या में शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल को लगाया गया है। दोनों गुटों में झड़प और पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव है। इस बीच, उपद्रवियों ने चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्माण महासंघ बरही प्रखंड इकाई की हुई बैठक

हजारीबाग/बरही : बरही में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्माण महासंघ बरही प्रखंड इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार पांडेय व संचालन कानूनी सलाहकार मंत्री नरेश पांडेय ने किया। बैठक में 23 दिसंबर को नगर भवन हजारीबाग में होनेवाले महासम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष ¨पटू पांडेय, सचिव अनिल पांडेय, कोषाध्यक्ष अविनाश पांडेय, संगठन मंत्री सकलदेव पांडेय, प्रदीप पांडेय, अभिषेक पांडेय, पवन पांडेय,दीपक पांडेय, लंकेश पांडेय, महेश पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, उमेश पांडेय, राजेंद्र पांडेय, महेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष 10 को चतरा में

प्रतापपुर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में 10 दिसंबर को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के अनुसूचित जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष शिवधारी राम होंगे। इसकी जानकारी किसान मोर्चा के जिला मंत्री मोती पासवान ने दी।कार्यक्रम को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा व जिला उपाध्यक्ष सजंय कुमार दांगी समेत अन्य लोगो ने जोर-शोर से लगे हुए है।

बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के पीए मुकेश कुमार को एसीबी ने 70,000 नकद घूस लेते गिरफ्तार किया है.



रांची:-(साभार, न्यूज़ विंग)
एसीबी ने डीसी आवास के सामने से ही मुकेश को गिरफ्तार किया. शिकायतकर्ता डीसी आवास के सामने ही मुकेश के हाथों में 70 हजार रुपये थमाया, जिसके बाद आरोपी पीए को कुछ शक हुआ, वो भागने लगा. लेकिन एसीबी की टीम ने उन्हें दौड़ कर दबोचा.  जिस वक्त मुकेश की गिरफ्तारी हुई उस वक्त डीसी मृत्युंजय बर्णवाल भी अपने आवास के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने आपाधापी देखने के बाद एसीबी के डीएसपी चंद्रदेव से बात की.  एसीबी की टीम बोकारो में थी, और आरोपी को अपने साथ धनबाद ले जाने की तैयारी कर रही थी. एसीबी की टीम के साथ धनबाद की कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला भी मौजूद थीं. इससे पहले अहले सुबह एसीबी और मजिस्ट्रेट की टीम बोकारो पहुंची और आरोपी मुकेश को धर दबोचा.

*रसूख वाले हैं मुकेश कुमार*

मुकेश कुमार बोकारो डीसी के पीए होने के साथ-साथ सप्लाई विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करते थे. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार की बोकारो समाहरणालय में अच्छी पैठ है. वो स्वास्थ्य विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर बहाल हुए थे. लेकिन कुछ ही दिनों में ये बोकारो डीसी के पीए बन गए. इतना ही नहीं, ये बोकारो डीसी के पीए के अलावा सप्लाई विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करने लगे.

चानो में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 7दिसंबर से




   हजारीबाग/ विष्णुगढ़: प्रखंड के चानो में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी। गांव के एमआइसी स्पोर्टिंग क्लब के आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट के तहत प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 11,000 उपविजेता 7,000 रुपये के अलावा मैन आफ द सीरीज को बैट बाल एवं मैन आफ द मैच को मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में एमआइसी स्र्पो¨टग क्लब के अध्यक्ष अहमद, उपाध्यक्ष नौशाद, सचिव कुदूश, उपसचिव जहांगीर, कोषाध्यक्ष, फिरोज, कप्तान इकबाल, एवं उपकप्तान रहमत आदि शामिल हैं।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई

 जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई


रांची/चाईबासा :- जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर लोगों को हेलमेट के प्रति भी जागरूक किया गया। पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपनी बाइक स्टैंड में रखने, हैंडल लॉक करने, गाड़ी में चाबी लगाकर न छोड़ने, बाइक को इधर-उधर न खड़ी करने, बाइक में झोला छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी गई। साथ ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया कहा गया कि हेलमेट न पहनने से आप पुलिस को बहाना मार सकते हैं लेकिन यमराज को नहीं। इस अभियान में उमेश प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन ठाकुर, प्रकाश बेहरा, बिपीन चंद्र महतो आदि दल-बल सहित उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा व उसके पत्नी विधायक गीता कोडा ने नरियल फोड़कर माइंस का उद्धघाटन किये

नारियल फोड़ते पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा व विधायक गीता कोडा



  रांची/चाईबासा:-    पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं गीता कोड़ा ने बुधवार को नारियल फोड़कर किरीबुरू के करमपदा गांव में शाह ब्रदर्स झंडीबुरू माइंस का शुभारंभ किया। मौके पर कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा का हर्षोल्लास से स्वागत किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। कहा कि इस क्षेत्र में जबतक माइंस नहीं चलेगी तब हमारे मजदूर भाई-बहन दो वक्त की रोटी के लिए परेशान रहेंगे। इसलिए मजदूरों का हक भी दिलाना हमारा ही कर्तव्य है। माइंस ऑनर मजदूरों को समय पर मजदूरी दें, ताकि उनका पलायन व पेट भूखा न रहे। क्योंकि माइंस भी मजदूरों से ही चलती है। मौके पर किनुराम मुंडा, अरविंद कुमार गुप्ता, उपेन्द्र ¨सकू, अमीर खान, मनोज आदि उपस्थित थे।

डीईओ ने की आवासीय विद्यालय प्रभारी व वार्डेन के साथ बैठक, दिये अतिरिक्त कक्षाएं चलाने का निर्देश



चतराः बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों के वार्डेन एवं प्रभारियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में डीईओ ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में सभी को निर्देश देते हुए कहा कि दशम एवं बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं की शिक्षा के लिए छह घंटे अतिरिक्त क्लास लें। ताकी परिणाम और भी बेहतर हो। उन्होंने सभी को पूर्व से निर्धारित एसएमसी की बैठक करने, छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति दिसंबर माह तक पूरा कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने एवं जिन छात्राओं का आधार बैंक खाता से लिक नहीं हुआ है, उसे जल्द से जल्द जुड़वाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान डीईओ ने सभी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर जिला कस्तूरबा प्रभारी अरुंधति दत्ता के अलावे सभी प्रखंडो में संचालित कस्तूरबा व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों की वार्डेन व एकाउंटेंट उपस्थित थे।

डाक घर पहुंच डाक निरीक्षक ने किये जांच



इटखोरी(चतरा)ः बुधवार को इटखोरी डाक घर डाक निरीक्षक शिव कुमार सिंह निरीक्षण को लेकर पहुंचे। निरीक्षक के डाक घर पहुंचे हीं डाक घर में चहलकदमी बढ़ गयी एवं डाक कर्मी जो इधर उधर गप्पे लड़ा रहे थे सभी अपना स्थान ग्रहण कर लिय। पत्रकारों ने पूछा कि आपके यहां ग्राहकों के बैठने तक की व्यवस्था नही है, तो इसपर उन्होंने जल्द पहल कर व्यवस्था करने की बात कही। बातचीत के दौरान उन्होंने बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि इंडिया पोस्टल बैंक एप्प से ग्राहकों को जोड़ना प्राथमिकता में शामिल है तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दिसम्बर माह तक इटखोरी डाकघर में लाने की पूरी तैयारी है। जिससे डोर स्टेप बैंकिंग का रास्ता खुलेगा एवं लोग घर बैठे पैसे की लेनदेन डाक घर से कर सकेंगें।

पारा शिक्षक संघ का जन आक्रोश रैली 8 दिसंबर को



कुंदा(चतरा)ः बुधवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कुंदा प्रखंड इकाई की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुंदा में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह तथा संचालन इंद्रदेव कुमार यादव व प्रखंड सचिव रामजतन यादव ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से सोए हुए सरकार को जगाने हेतु उग्र आंदोलन के रूपरेखा तैयार किए जाने पर चर्चा करते हुए अगामी 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित न्याय यात्रा एवं जन आक्रोश रैली में भाग लेने की बात कही गई। साथ ही संघ के एकजुटता का परिचय दिखाते हुए सभी से अपील की गई की भारी से भारी संख्या में जन आक्रोश रैली में चतरा मुख्यालय पहुंचें। मौके पर नगीना कुमारी, आशा देवी, ममता देवी, अरुण यादव, जगेश्वर महतो, शंभू यादव, सुरेंद्र यादव, अजय यादव, आशीष कुमार यादव, लहेश प्रसाद सिन्हा, ललन कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, अरविंद शर्मा, राकेश कुमार यादव आदि शामिल थे।

ज्वेलर्स दुकान से नगदी सहित लाखों की चोरी



गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक के समीप सोनू ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवर सहीत अन्य समान की चोरी कर ली। दुकानदार लक्ष्मण प्रसाद ताम्ब्रकर ने बुधवार को स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया। ताम्बरकार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर गया था। सुबह करीब साढ़े दस बजे दुकान खोला तो दुकान के बगल ईंट गिरा देखा। चोरों ने गली तरफ से भेंटिलिटर तोड़ कर दुकान में रखे नगद 35 हजार, सोना व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।


बीडीओ ने बिरहोर परिवारों को कम्बल दिये

कान्हाचट्टी : बकचुम्मा पंचायत अंतर्गत बीरेखाप के बिरहोर परिवारों के बीच बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक ने एक दर्जन कंबल वितरण किया। उन्होंने ठंड से बचाने के लिए सजग रहने की अपील की। उनके साथ जेई प्रमेंद्र कुमार के आलावा प्रखंड कर्मी शामिल थे।

कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया विश्व मृद्धा दिवस

कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया विश्व मृद्धा दिवस


गिद्धौर(चतरा)ः बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सिंगल विंडो सेंटर में कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के तत्वधान में विश्व मद्धा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में चतरा कृषि विज्ञान केंद्र से उपेन्द्र सिंह, अखिलेश झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच, प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण पर विस्तृत जानकारी दी गई। मृद्धा दिवस में लगभग 200 किसानों ने भाग लिया।  जिसमें 30 किसानों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर बीटीएम बसंत रजक, एटीएम सोनम कुमारी, नसीमुद्दीन अंसारी, उपमुखिया सुरेश राणा, सिंगल विंडो सेंटर संचालक रामसेवक दांगी, कृषक मित्र ब्रह्मदेव यादव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नोमान कुमार साव सहित कई किसान व कृषक मित्र उपस्थित थे।

नौ घरों में ताला तोड़ा चोरों ने नगदी व जेवरात उड़ाए



सिमरिया(चतरा)ः बिते देर रात सिमरिया थाना थाना क्षेत्र के सेरनदाग गांव में चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए नौ घरों का ताला तोड़ लगभग चार लाख के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इस संबंध में बुधवार को पीडितों ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। स्थानिये लोगों के अनुसार चोरों ने वैसे घरों को निशाना बनाया जो घर बंद थे और उनमें ताला लटका था। चोरों ने घरों से मात्र जेवरात और नगदी की ही चोरी की है। चोरों ने विकास प्रसाद के घर से लगभग दो लाख नगदी और जेवरात उड़ाए। इसके अलावे रूप नारायण साव के घर से एक लाख, सत्यनारायण प्रसाद के घर से 25 हजार, मनोहर प्रसाद के घर से 4 हजार, कामेश्वर यादव के घर से 20 हजार नगद और जेवरात उड़ाए। चोरों ने दुखी प्रसाद के घर का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने अशोक भुइयां और ओम प्रकाश प्रसाद के घर का भी ताला तोड़ा। सूचना के बाद सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच पड़ताल के बाद चोरों के धर पकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है।

फसल बीमा प्रीमियम राशि नहीं लौटाने से किसानों में आक्रोश



चतरा/गिद्धौर/सिमरियाः फसल बीमा के प्रीमियम राशि अबतक नहीं लौटाने से जिले के इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया प्रखंड के किसानों में आक्रोशत व्याप्त है। प्रीमियम की राशि वित्तीय वर्ष 2018-19 की है। किसानों का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार ने मुफ्त फसल बीमा करने की घोषणा की थी। बावजूद पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से पूर्व में बीमा का प्रीमियम वसूला गया जिसे अब तक वापस नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि प्रीमियम राशि के भुगतान को लेकर पैक्स अध्यक्ष से लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय तक चक्कर लगाया किंतु अब तक नतीजा शून्य है। ज्ञात हो कि एक तो किसान अनावृष्टि के कारण खरीफ की फसल में नुकसान उठा चुके हैं। रवि की फसल में भी आफत है, अब सहकारिता विभाग उनके जख्मों में नमक छिड़क रही है। सहकारिता विभाग का यह असंवेदनशील रवैया बेहद निंदनीय है।

थाना प्रभारी एवं चाइल्ड लाइन के सहयोग से अनाथ बच्चों को मिला सहारा

अनाथ बच्चों के साथ थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

।। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात भेजी जाएगी बालिका छाया गृह एवं बाल कुंज।

जगन्नाथपुर(चाईबासा) :-थानान्तर्गत तोडांगहातु पंचायत के गोप टोला में रहने वाले चार अनाथ बच्चों को चाईल्ड लाईन आसरा के कार्यकर्त्ता ने सोमवार को कागजी प्रक्रिया पुरी करने के बाद अपने साथ चाईल्ड लाईन आफिस चाईबासा ले गयी।
 इस अवसर पर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक , पंचायत की मुखिया गौरी लागुरी, समाजसेवी सुमन लागुरी , ग्रामीण मुण्डा तथा चारों बच्चों की नानी  मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि विधवा नीलमणी दिग्गी की मौत सप्ताह भर पहले टीबी रोग की चपेट में आने से हो गई थी। वही नीलमणी के पति की मौत भी कई माह पहले कुत्ता काटने के बाद हो चुकी है। माता पिता की मौत के बाद चार बच्चे असहाय और बेहसरा हो गये थ।
 मामला अनुमंडल पदाधिकारी और थाना प्रभारी के संज्ञान पर आने के बाद थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रमीणों के साथ मिलकर मृत्तिका नीलमणि दिग्गी का अंतिम संस्कार करवाया। साथ ही बच्चे का पालन पोषण व शिक्षा को लेकर बाल संरक्षण ईकाई चाईबासा, बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन के बच्चों के देखरेख की प्रक्रिया की। सोमवार को चाईल्ड लाईन आसरा के परामर्शदाता भीमसिंह कुंटिया और टीम मेम्बर सुनील पुरती बच्चों को ले गये। भीमसिंह कुन्तीय ने बताया कि चाईल्ड लाईन इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सौंप देगी। उसके बाद बालिका छायागृह व बाल कुंज में भेजने की प्रक्रिया होगी।

लावारिस ऑटो को पुलिस ने बरामद किया,हर बिंदु पर कर रही है जांच


थाना में खड़ी ऑटो
इटखोरी थाना में खड़ी ऑटो



चतरा/ईटखोरी : -स्थानीय पुलिस ने इटखोरी के नगर मोहल्ला से एक लावारिस ऑटो बरामद किया है। पुलिस ने लावारिस ऑटो को थाना में जब्त कर लिया है। ऑटो किसका है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि ऑटो को कहीं से चुराया गया था। जिसे यहां लाकर खड़ा कर दिया गया । ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से ऑटो नगर मोहल्ला में खड़ा था।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...