आंगनबाडी सेविका पर कम अनाज देने का लगा आरोप,तो सीडीपीओ ने कहा सभी जगह कम मिलता है अनाज


चतरा(अजय राज):- प्रतापपुर प्रखण्ड के तेली टोला के गर्भवती महिलाओं  ने आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 91 के सेविका ,सहायिका,एव पर्यवेक्षिका पर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग समेकित बाल विकास योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माता को दिए जाने वाले सामग्री में निर्धारित मात्रा से कम वस्तु देने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी से पूछे जाने पर बताई कि हमलोगों को यह सामग्री टिका लगाने के दिन ही बाटना होता है ,किंतु खराब होने के कारण हमें जल्द ही लोगो को बाटना पड़ता है। और यह सामग्री  पैकिंग करके हमलोगों को मिलता है ,जो हमलोग महिलाओ के बीच बांट देते है इसकी निर्धारित मात्रा प्रखण्ड से  ही मिलता है।

             क्या कहती है सीडीपीओ

इस संबंध में सीडीपीओ बारेन रावेल ने बताई कि गर्भवती महिलाओं को जो सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ,वो जिला से ही इसी मात्रा में मिल रही है ।इस संबंध में उपायुक्त चतरा के साथ हमलोगों का मीटिंग के द्वारा इस बात को रखा गया हैं ,उन्होनें ने बताया कि आगे से सभी को निर्धारित मात्रा में सामग्री दिया जायेगा।
यह मामला सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहा है।

भारी मात्रा में लकड़ी बरामद


 वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं प्रतापपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गुरुवार को
प्रतापपुर (सतीश पांडेय ):-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के  जंगलों में
*आरा मशीन को  ध्वस्त किया।मौके पर से भारी मात्रा में लकड़ी एवं पटरा को  जप्त*किया गया।इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की करवाई किया जाएगा।

नया साल 2020 को लेकर किया गया सत्संग तथा भंडरा का आयोजन


*


*प्रतापपुर/चतरा  (अनुज कुमार):-*  नया साल 2020 को लेकर किया गया परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकूर अनुकूल चंद्र जी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन  गया। सत्संग में बहुत दूर से श्रद्धालुओं चलकर आए हुए थे । इस सत्संग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि जितने भी सत्संगी भाई-बहने थे ओ नया साल के पिकनिक को लेकर बधार गाँव निवासी अजित कुमार  सह LIC अभिकर्ता के स्थित आवास पर ही सत्संग आयोजन का कार्यक्रम रखें, क्योंकि अजित जी का घर एक गाँव तथा नदी के ही बगल में स्थित है ।

  




इसलिए इस सत्संग कार्यक्रम बधार गाँव अजित कुमार के आवास पर किया गया। अजित कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि हमारे गाँव के लोग बिल्कुल ही नासमझ तथा अक्षीक्षित है इसलिए मैंने इस सत्संग कार्यक्रम को अपने घर पर किया हूँ ।ताकि सत्संग में अच्छे बाते तथा अच्छे सीख मिलती हैं जो लोगो को सदबुद्धि प्राप्त हो। परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकूर अनुकूल चन्द्र जी की सत्संग के बाद लोगो के बीच प्रसाद वितरण तथा भंडरा(आनन्द बाजार) भी हुए बधार गाँव की ग्रमीणों ने बताया कि इस गाँव में कभी भी इस तरह की पूजा अर्चना तथा भंडरा नही हुआ था। अगर इसी तरह की सत्संग कार्यक्रम होता रहेगा तो यहाँ की ग्रमीणों के बीच जरूर बदलाव आ सकती है। इस सत्संग में उपस्थित मुकेश कुमार, रोहित गुप्ता गौतम गुप्ता, शिवनन्दन चंद्रवंशी, अशोक कुमार, स्वस्तिक कुमार,नरेश भारती,चन्दन भारती, प्रधुम्न कुमार, विकास कुमार, बजरंगी कुमार,रवि प्रजापति, अनुज कुमार,अजित कुमार, विशाल कुमार, निशी वर्मा, पुष्पा देवी, प्रियंका गुप्ता,उषा वर्मा, खुशबू वर्मा, रीना देवी, सोनी कुमारी, रूपा कुमारी, काजल, गुप्ता, तथा औऱ अन्य लोगों इस सत्संग कार्यक्रम में शामिल है।

जगन्नाथपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार। भेजा जेल

चाईबासा: जगन्नाथपुर  पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी सुशील नायक को जैंतगढ़ से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार की रात को खमनिया निवासी सनातन तियू के घर के सामने से चोरो ने उनका मोटरसाइकिल को चोरी कर ली थी जिसमें पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के एक दिन बाद ही चोरी की बाइक सहित एक अभियुक्त दशरथ देवगन को गिरफ्तार किया गया था जिसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है तथा इसी काण्ड का दूसरा अभियुक्त भोटो नायक को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कांड के तीसरे अभियुक्त सुशील नायक को जगन्नाथपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया। इस प्रकार इस कांड में सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।


उल्लेखनीय है कि जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ चोरी की घटना में कमी आई है बल्कि पुलिस ने अपनी तत्परता के कारण 10 दिनों के अंदर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में दूसरी बार सफलता भी पाई है। 29 दिसम्बर को भी पुलिस ने घर मे घुसकर चोरी करने के आरोपी मिलु नायक को गिरफ्तार कर जेल भेजी है।


इस गिरफ्तारी में स अ नि तारक नाथ सिंह, उमेश प्रसाद, सोमाय टुडू, उमेश कुमार सिंह एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

नवोदय के छात्र बैठे धरने पर,आश्वासन के बाद धरना समाप्त

चतरा:-जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार सुबह 10:00 बजे विद्यालय के छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन समिति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना पर बैठ गए। छात्राओं का कहना है कि सरकार के द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं में कटौती कर लिया जाता है। छात्रों का कहना है कि मेन्यू के अनुसार भोजन ,कपड़ा ,अखबार, समेत कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन समिति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि  विद्यालय में भरपूर पानी नही मिलता है एंव कई महीनों से खराब टीवी को नहीं बनाया जा रहा है। आंदोलित छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य की मशक्कत के बाद समझाते हुए आश्वासन देने के बाद
छात्र-छात्राएं शांत हुए।

बेमौसम बारिश से बदहाल हुआ चतरा



चतरा:- जिले में  एक बार फिर  मौसम  काम मिजाज  बदला है । बेमौसम बारिश  होने के कारण  पौष माह में भी  भादो  की नजारा  देखने को मिल रही है । बारिश, बादल और कोहरा छाया हुआ है। बुधवार की रात जमकर पानी हुआ है। ठंड का असर बढ गया है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आई गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान 13 से घटकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं अधिकतम 23 डिगि से घटकर 18 डिग्री लुढक गया है।


बेमौसम बरसात से गेहूं छोड़ रबी के अन्य फसलों का  नुकसान हो रहा है। मटर, टमाटर, आलू आदि फसलों का नुकसान हुआ है। वही इटा व्यवशयियो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 को

चतरा:- वर्ग षष्ठम के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
का आयोजन आगामी 11 जनवरी को किया गया है। इसके लिए जिले में परीक्षा केंद्र का निर्धारण एंव  सभी आवश्यक तैयारी हो गया है।

चतरा एसडीपीओ वरुण रजक ने किया प्रवेक्षण

कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह ) : च
तरा एसडीपीओ वरुण रजक  ने बुधवार  को राजपुर  थाना क्षेत्र का दौरा कर कई मामलो में चल रही कंडो का पर्यवेक्षण किया। जानकारी के अनुसार एसडीपीओ वरुण रजक ने थाने में दर्ज कई मामलों का जांच पड़ताल की। इस क्रम में उन्होंने मामले के घटनास्थलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित लोगों से आवश्यक पूछताछ की। इसके उपरांत अनुसंधान पदाधिकारी के मामले के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, एस आई विकाश पासवान के साथ कई पुलिसकर्मी मौजूद थे l

अधिवक्ता के साथ मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

चतरा:- सदर थाना पुलिस ने अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । एक अभियुक्त फरार चल रहा है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि अधिवक्ता जगन्नाथ पंडित के साथ गिधौर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी गणेश यादव, चंद्रदेव यादव एवं सूरज यादव के ऊपर अधिवक्ता जगन्नाथ पंडित के साथ मारपीट करने का आरोप है ।जिसमें दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।एक फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

विद्यालयो में अभिभावक एवम शिक्षकों की हुई बैठक



चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को अभिभावक संघ  शिक्षको एवं बुद्धिजीवी वर्गों के साथ  एक बैठक  की गई। बैठक में बच्चों के अभिभावक और शिक्षकों के बीच समन्वय बनाने तथा एक दूसरे के सहयोग के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को ऊंचा बनाए रखने को लेकर बैठक की गई ।

 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रभारी प्रधानाध्यापक  अवध ठाकुर ने कहा  कि  शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी सहयोग से बच्चों के शिक्षा के प्रति सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। बैठक में उपस्थित प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने भी कहा कि अभिभावक प्रत्येक दिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें एवं शिक्षक जो राष्ट्र निर्माता होते हैं वे भी सच्चे मनोयोग से स्कूल के  बच्चों की पढ़ाई पर  ध्यान दें।


अभिभावक शिक्षक के साथ इस तरह की की जाने वाली बैठक को लेकर
अभिभावकों में खुशी देखी गई।
बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह से बैठक हर महीने होने से आपसी मनमुटाव एवं भ्रम की स्थिति समाप्त होती है और शिक्षक अभिभावक के बीच प्रेम बढ़ता है ।जिसका सीधा अच्छा प्रभाव पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ता है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय करुडीह, मध्य विद्यालय प्रतापपुर ,कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर ,यूपी एस चंद्री गोविंदपुर ,सहित प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में अभिभावक एवं शिक्षकों  की बैठक हुई।


इस मौके पर अभिभावकों व शिक्षकों ने अलग-अलग संकल्प पत्र भी पढ़ा।
इस मौके पर संबंधित विद्यालय के शिक्षक संबंधित विद्यालय मैं पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक एवं संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

थाना प्रभारी ने अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ



 *।।  अपना कार्य और कर्त्तव्य ईमानदारी पूर्वक निभाइये क्योंकि ईमानदारी व्यक्ति को विश्वास और सम्मान दिलाती है- थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक।*

चाईबासा: पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा के निर्देश पर जगन्नाथपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थाना में उपस्थित अपने सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को एक आवश्यक बैठक किये तथा पुलिस पदाधिकारियों को  ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति ही नही है बल्कि ईमानदारी आपकी पहचान भी है। ईमानदारी वह धन है जो किसी व्यक्ति को समाज मे विश्वास और सम्मान दिलाती है। इसलिये अपने कार्य और कर्त्तव्य के का निष्पादन ईमानदारी पूर्वक कीजिये। वरीय पदाधिकारियों के प्रति, थाना के प्रति, समाज के प्रति एवं जनता के प्रति ईमानदार रहते हुए अपने कार्यो को पूरा कीजिये।


थाना प्रभारी मोदक ने कहा कि समय का पाबन्द रखिये क्योंकि समय ही आपको शांति और सफलता की ओर ले जाती है इसलिये सभी प्रकार के वारन्ट, इस्तेहार कुर्की का निष्पादन समय पर कीजिये, कांड का अनुसंधान समय पर पूरा कर काण्ड दैनिकी अद्यतन कीजिये, ओ डी डयूटी हो या कोई भी ड्यूटी समय पर तैयार रहिये। साथ ही महिला, पुरुष, बच्चे गरीब, किसान, बुजुर्ग आदि सबके साथ अच्छा और मित्रवत व्यवहार करने का भी सलाह दिये।
बैठक में अवर निरीक्षक देवशाई भगत, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निर्भय कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, तारकनाथ सिह, मनोज कुमार, पन्नालाल महथा व सोमाय टुडू आदि शामिल थे।

कौन है सुजीत सिन्हा क्यों फैला रहा है दहसत

घटना स्थल पर जलता हुआ बोलेरो
घटना स्थल पर जलता हुआ बोलेरो
चतरा:-कौन है सुजीत सिन्हा क्यों फैला रहा है दहसत। पिछले कुछ दिनों से कोयला के क्षेत्र में लगातार अपना एकक्षत्र राज  कायम करने के लिए  घटना पर घटना को अंजाम दे रहा है।  सुजीत सिन्हा  नमक व्यक्ति  7 तारीख की  रात्रि में  टंडवा थाना क्षेत्र के कोयद गांव में आधुनिक कंपनी की लिफ्टर अशोक साव के बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया। कुछ लोगों ने बताया कि अपराधी बोलेरो में आग लगाने से पहले लिफ्टर अशोक साव को खोज रहे थे । लिफ्टर अशोक साव नहीं मिलने के बाद घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने बोलेरो में आग लगाने के बाद घटनास्थल पर एक हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है ,जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि कोयला व्यवसाय बिना सुजीत सिन्हा के आदेश के काम करोगे तो सभी का  यही अंजाम होगा ।





इलाज के लिए नही बल्कि प्रमाण पत्र के लिए भी चतरा से होना पड़ता है रेफर,निशक्तों की जांच में डॉक्टर नही होने के कारण , 20 निःशक्त को किया गया रेफर


चतरा : -सदर अस्पताल में मंगलवार को विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। निश्शक्तों की जांच के लिए दो सदस्यीय चिकित्सीय दल का गठन किया गया था। जिसमें डॉ. मनोज भगत एवं आंख विशेषज्ञ डॉ. आकिब शामिल थे। निश्शक्ता जांच के लिए निर्धारित समय से पहले ही निश्शक्त अपने परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में जमे थे। कार्यालय खुलते ही निश्शक्तों ने आवेदन पत्र जमा कर जांच के लिए काफी देर तक इंतजार किया। तत्पश्चात चिकित्सकों की टीम ने बारी-बारी से निश्शक्तों का जांच किया। इस दौरान विक्लांगता जांच के लिए कुल 72 आवेदन आए। जिसमें 60 की जांच गठित चिकित्सा टीम द्वारा की गई। जबकि कान, गला, मुंह, नाक आदि के विशेषज्ञ न
हीं रहने के कारण 20 निश्शक्तों को जांच के लिए हजारीबाग व रिम्स रेफर कर दिया गयासबसे दुःखद बात तो यह है कि चतरा में स्वास्थ्य विभाग इतना लचर हालत में है कि अब निःशक्त को इलाज की बात दूर है।अपनी प्रमाण पत्र के लिए रेफर करना पड़ रहा है।अब सोचने वाली बात है कि जब निःशक्त की जांच नही हो सकता है तो इलाज कितना होगा।चतरा सदर अस्पताल में हमेशा से डॉक्टर कम रहने की समस्या रहता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने क्या कहा देखे वीडियो


प्रखण्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे जीप प्रतिनिधि अरुण सिंह क्रिकेटरों को किया सम्मानित



कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह ):-कान्हाचट्टी प्रखण्ड में सपोर्ट क्लब सिमराडिह द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जीप प्रतिनिधि सह समाजसेवी अरुण सिंह  ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।कान्हाचट्टी के स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 5 दिन चले इस प्रतियोगिता में कुल 12  टीमों ने हिस्सा लिया था। आज कैंडिनगर और बकसपुराके बीच फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कैंडिनगर की टीम ने फाइनल मैच 6विकेट से  जीतकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।इस टुर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट उदय कुमार चंद्रवंशी को घोषित किया गया ।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह  ने विजेता टीम कैंडिनगर को 8001 रुपये व उपविजेता बकसपुरा टीम को 5001रुपये और मै न ऑफ द टूर्नामेंट में उदय कुमार को 501 रूप का  पुरुस्कार देकर अपनी शुभकामनाएं दीं व भविष्य में खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियो को हर संभव मदद का आस्वासन दिया।
इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, पंकज सिंह ,बबलू कुमार, सब्बन जी ,पिंटू सिंह ,विशाल ,रोहित, प्रभात, मुंतजीर ,उदय कुमार, कमांडो रजक, रोहित चौरसिया, उदय सिंह,और समस्त एसआईएसफ़ पुलिस परिवार  सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण,आधे से अधिक डॉक्टर गायब मिले

चतरा:-उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. हरिद्वार सिंह, डॉ. रेणु देवी, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. पंकज, डॉ. संजय कुमार सिद्धार्थ एवं डॉ. श्यामनंदन सिंह ड्यूटी से गायब मिले। जिस पर उपायुक्त ने उपरोक्त सभी डॉक्टरों का उपस्थिति पंजी से हाजिरी काट दी।उपायुक्त ने सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए सभी डॉक्टरों व कर्मियों को ससमय अस्पताल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ड्यूटी रजिस्टर अपने साथ ले गए।उपायुक्त ने निरीक्षण के
निरीक्षण करते उपायुक्त
निरीक्षण करते उपायुक्त
दौरान ओपीडी, आपातकालीन, महिला वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, परामर्श कक्ष, डेंटल ओपीडी, जन औषधि केंद्र, टीकाकरण कक्ष गए और सारी जानकारियां ली।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार पासवान, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अरविंद केसरी, अस्पताल प्रबंधक मुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे।

हर सांस में धूल, फेफड़े रहे फूल,बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूल


कान्हाचट्टी : उंटा मोड़ से तमासिन  सड़क पर चलने वालेे लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। समस्या से वाकिफ होने के बाद भी स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी कदम नहीं उठा रहे है। ऊंटा मोड़ से कान्हाचट्टी, सिमराडिह होते हुए तमासीन तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर पानी की छिड़काव न करने की वजह से वाहनों के आने-जाने से धूल उड़ती रहती है। जिसकी वजह से राहगीरों के साथ-साथ सड़क के इर्द-गिर्द व्यवसाय करने और रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।। मालूम हो कि सड़क निर्माण कार्य यूएसएमएल कंपनी के द्वारा कराई जा रही है।
सुबह-सुबह स्वास्थ्य की दृष्टि के टहलने वाले लोगों के लिए कभी सड़क अच्छा साधन हुआ करता था। लेकिन 1 वर्ष से सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए लोगों ने सड़क पर टहलना छोड़ दिया है।
_*क्या कहते है कान्हाचट्टी प्रखण्ड के ग्रामीण*_

कान्हाचट्टी प्रखण्ड अंतर्गत पुरनी हेसाग गांव निवासी प्रमोद यादव ने बताया कि सुबह ताजी हवा के लिए सड़क पर टहला जाता था लेकिन सुबह से ही सड़क पर उड़ती धूल से लोगो ने जाना ही छोड़ दिया है।
हर समय सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ती रहती है। इससे लोग बीमारी की चपेट में आने लगे है!धूल के कारण लोगों में दमा की शिकायत बढऩे लगी है। चिकित्सक मरीजों को मुंह बांधकर चलने की सलाह देते हैं। श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं कान्हाचट्टी प्रखण्ड के मुकेश यादव, मंगर भुइया, विजय यादव, महादेव राम ने बताया कि सड़क जब से निर्माण हो रहा है तब से सिमराडिह सोमर सिंह के होटल के आगे  आज तक कभी पानी का छिड़काव नहीं किया गया है l रोड में उड़ रहे धूल से लोग परेशान हैं।निर्माणाधीन सड़कों पर पानी की छिड़काव न करने से लोग अनेक प्रकार के बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है l हमलोग हमलोग कई बार इसका शिकायत संवेदक से  किए लेकिन हमलोग की बात कोई भी नहीं सुना कई बार पानी छिड़काव के लेकर  सड़क के मुंशी के साथ बात विवाद भी हो गया इस संबंध में मुंशी ने जवाब दिया कि मुझे इधर पानी छिड़काव का आदेश नहीं दिया गया है l

पूर्व मंत्री सह बड़का गांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव के उपर लगे आरोप निराधार निकला

हजारीबाग:-बड़कागांव के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का पुलिस-प्रशासन पर लगाया गया मारपीट व जानबूझकर लाठीचार्ज किए जाने का आरोप निराधार निकला है। राजभवन के आदेश पर पूरे मामले की जांच के बाद जब जांच रिपोर्ट की समीक्षा की गई, तो साव के आरोप निराधार निकले। इस मामले में राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राजभवन को रिपोर्ट सौंप दी है।

मारपीट व लाठीचार्ज का यह मामला 2012 से संबंधित है। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के आवेदन पर राज्यपाल सचिवालय ने प्रत्येक आरोपों की जांच का आदेश दिया था। इस मामले में हजारीबाग के आयुक्त ने जांच कर अपनी रिपोर्ट दी थी। इसपर हजारीबाग के तत्कालीन एसपी पंकज कंबोज (वर्तमान में डीआइजी हजारीबाग) से भी उनकी प्रतिक्रिया की मांग की गई थी। इसके बाद गृह विभाग ने योगेंद्र साव की शिकायत, आयुक्त की जांच रिपोर्ट व तत्कालीन एसपी हजारीबाग पंकज कंबोज की प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई।


समीक्षा में यह बात सामने आई कि जनसुनवाई के लिए स्थल व तिथि का निर्धारण एसपी नहीं करते हैं। इसलिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार हजारीबाग नगर भवन में जिला प्रशासन की जनसुनवाई चल रही थी, जिसमें ग्रामीणों को बुलाया गया था। कुछ लोगों ने नगर भवन के गेट को जाम कर दिया था और लोगों को आने-जाने से रोक रहे थे। इस जाम को हटाने के क्रम में व विधि-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था। इसमें कोई व्यक्ति भी घायल नहीं हुआ और न हीं किसी की मृत्यु हुई थी। तत्कालीन एसपी पंकज कंबोज भी मौके पर मौजूद नहीं थे।(दैनिक जागरण सभार)

ठंड लगने से दलित युवक की मौत

चतरा :-जिले के इटखोरी प्रखंड के लोरम गांव में सोमवार की रात ठंड लगने से 35 वर्षीय एक दलित युवक संजय भुइयां की मौत हो गई। ठंड लगने की वजह से संजय कुछ दिनों से बीमार था। परिजनों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद संजय भुइयां के परिजन उसे सोमवार की रात बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में नेशनल पार्क के समीप उसने दम तोड़ दिया।इस घटना से पूरे मुहल्ले में मातम है।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


_*पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही कान्हाचट्टी में चर्चा हुई जोर*_


_*युवा ह्रदय सम्राट सुजीत सिंह को जिलापरिसद उम्मीदवार के रूप में देख रहे है प्रखण्ड वासी*_


कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह): झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा जैसे ही चुनाव आयोग ने कि वैसे ही हर क्षेत्र में इसकी चर्चा जोर पकड़ ली और उम्मीदवार अभी से ही तैयारियां में जुटने लगे और सहमे नजर आ रहे है l जैसे ही कान्हाचट्टी प्रखण्ड के लोगो  को चुनाव आयोग की घोषणा पता  चला वैसे ही सब हर चौक चौराहे पर इसकी चर्चा करते नजर आए सभी अपने अपने पसंद के उम्मीदवारों को चयन कर रहे है l


*चुनाव की तारीख घोषित होते ही जिलापरिसद उम्मीदवार के किए सुजीत सिंह की चर्चा जोरों पर*


कान्हाचट्टी में जिलापरिसद उम्मीदवार में कान्हाचट्टी प्रखण्ड के पोल पोल निवासी सुजीत कुमार सिंह की चर्चा जोरो पर है कुछ लोग तो  सुजीत सिंह की जीत के दावा भी कर रहे है l प्रखण्ड के मिथलेश सिंह का कहना है कि हम सभी युवा ह्रदय सम्राट सुजीत को अपना जिलापरिसद मान चुके है ओ जल्द ही चुनाव लडने का प्रस्ताव लोगो के सामने रखेंगे और जनता का आपार समर्थन मिलेगा  और रिकॉर्ड वोट से भी जीतेंगे l हालांकि सुजीत सिंह की तरफ से अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया है l

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...