श्रम अधीक्षक ने शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया

 श्रम अधीक्षक ने शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया



गुमला।श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में बकाया मजदूरी राशि भुगतान से संबंधित प्राप्त शिकायतवाद की सुनिवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया।इस संबंध में श्रम अधीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता चैनपुर प्रखंड के रामपुर ग्राम निवासी जयनाथ उराँव ने नियोजक मधुसूदन साहू द्वारा बकाया मजदूरी राशि के भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता नियोजक मधुसूदन साहू के यहाँ मजदूरी का कार्य करता था। किंतु नियोजक द्वारा 13 हजार रूपये की मजदूरी राशि का भुगतान लंबित रखा गया था। प्राप्त शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए श्रम अधीक्षक ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराया। आपसी समझौते में नियोजक द्वारा शिकायतकर्ता के बकाए मजदूरी राशि के भुगतान की सहमती जताई गई। आपसी समझौते के पश्चात् नियोजक मधुसूदन साहू द्वारा शिकायतकर्ता जयनाथ उराँव को बकाया मजदूरी राशि 13 हजार रूपये का नगद भुगतान किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान

 क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान



चतरा।हंटरगंज प्रखंड के ग्राम+ पंचायत तिलहेत में युवा चैलेंज कलव टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए।मौके पर पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मदद करने की बात कहा।मौके पर  सुनील कुमार दास, विजय यादव , इंद्रदेव यादव, अरविंद यादव,मुखिया राजू कुमार, सत्येंद्र दास, रविंद्र कुमार रवि , तुलसी ठाकुर के अलावा  ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन वाहन को मारी टक्कर, दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु

 बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन वाहन को मारी टक्कर, दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु




रामगढ़।हरियाणा से आरही  ट्रक ने आज रांची पटना नेशनल हाइवे पर आधा दर्जन वाहनों को अपने चपेटे में ले लिया।रांची पटना फोर लेन पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक बड़े ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में लिया है।इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है।यह दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।दुर्घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से आ रही एक ट्रक ने सड़क पर बोलेरो, कार और बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मारी है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वाहन में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी  है।


रामगढ़ सड़क दुर्घटना में इन वाहनों का हुआ है दुर्घटना


एक्सयूवी जेएच 01 बीएच 0913

स्विफ्ट कार जेएच 01 इसी 2671

बलेनो कार 01इके 6557

बाइक जेएच 01डीके 3861

बाइक जेएच 01डीएच 0410

टेलर जीजे 06 बीटी 6325

सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ संपन्न

 सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ संपन्न



भुपेन्द्र पान्डेय


गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पंचायत भवन में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में छह सदस्यी निर्णायक कमिटी बनाया गया।पिछले एक सप्ताह से पंचायत में सोशल ऑडिट का काम चल रहा था। जो कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें कई योजनाओं का स्थल निरक्षण मजदूर का सत्यापन किया गया। सोमवार को गिद्धौर पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई किया गया। गठित जूरिक टीम में एक पंचायत समिति सदस्य, एक समाजसेवी, एक महिला ग्रुप के सदस्य, एक मनरेगा मजदूर तथा एक प्रखंड के द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी को रखा गया।जिनके देखरेख में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें कई योजनाओं में सूचना पट्ट नहीं होने की शिकायतें मिली।जुरीक कमेटी के द्वारा 15 दिनों के अंदर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया। जबकि कई छोटे-छोटे मामले थे। जिसे जूरी कमेटी के द्वारा पंचायत भवन में ही निपटारा किया गया। कुछ योजनाओं में संबंधित कर्मी पर आर्थिक दंड भी लगाया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान,मुखिया राजेश कुमार दांगी,पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी,उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा,पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,रोजगार सेवक उर्शिला टूटी,सुनील कुमार,महावीर दांगी उपस्थित थे।

मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी के घर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी दो नन्हे बच्चों से मिलकर हर संभव मदद करने की कही बात

मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी के घर पहुंचे वीडियो दो नन्हे बच्चों से मिलकर हर संभव मदद करने की कही बात



भुपेन्द्र पान्डेय


गिद्धौऱ(चतरा) प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक सोमवार को मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी देवी के घर गांगपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी के छोटे छोटे दोनो बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।साथ ही ग्रामीणों की उपस्थिति में बीडीओ ने उन बच्चों के शिक्षा के साथ साथ उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि पाचवी कक्षा पास होते ही इसे कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा।परिजन को प्रधानमंत्री आवास देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।उक्त मौके पर पंचायत सेवक महेश मिस्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

शिवपुर रेलवे साइडिंग के भूरैयतों से मिले विधायक, शीघ्र समस्याओं के समाधान का दिया भरोषा

 शिवपुर रेलवे साइडिंग के भूरैयतों से मिले विधायक, शीघ्र समस्याओं के समाधान का दिया भरोषा

चतरा (शशि पाठक)।टंडवा प्रखंड के शिवपुर रेलवे (नेक लाइन) साइडिंग में भूरैयतों व कामगारों का रोजगार को लेकर विगत कुछ दिनों से बढते तनातनी और दो खेमों में बंटे लोगों के बीच सोमवार को सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के साथ भाजपा मंडल के कई नेता मिले। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक तरीके से सभी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। वहीं हांढू निवासी उमेश गंझू  की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई जिसका संचालन कबरा मुखिया उपेन्द्र कुमार यादव ने किया। लोगों का कहना था कि उन्हें रोजगार से वंचित रखा गया है जबकि यहां बाहरी मालामाल हो रहे हैं। संबोधन के क्रम में विधायक ने सभी को एकजुट रहने का सलाह देते हुए सत्र के दौरान विधानसभा में आवाज उठाने बातें कही।हैंड लोडिंग एवं रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर सौंपे गए मांगपत्र पर 11 सदस्यीय भूरैयतों के प्रतिनिधिमंडल से मंत्रणा हेतू 20 फरवरी को आवास में मिलने के लिए आमंत्रित किया। वहीं रैयतों की मांगे पूरी नहीं होने पर समर्थन करते हुए रेलवे परिचालन रोकने तक का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अक्षयवट। पांडेय, मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद गुप्ता, महेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।


दूसरी ओर साइडिंग में रैक लोडिंग का कार्य कर रहे खुर्शीद अंसारी गुट ने सिमरिया विधायक जिंदाबाद, हिंदु-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, दलालों होश में आओ के नारे लगाए। रोजगार के मुद्दे पर कहा कि 80 रैयतों को रोजगार पर रखा गया है। कार्य में विस्तार होने पर हीं शेष लोगों को रखा जा सकता है। कहा ऐसे में भूरैयतों को बरगलाकर झांसे में रखने वालों से लोगों को सावधान रहना चाहिए। पूर्व में भी विपक्षी गुट ने यहां कार्य किया था जिससे अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।ऐसे में देखा जाए तो रोजगार के मुद्दे को लेकर उभरते विरोध के बीच विधायक की अग्रिम रणनीति क्या होगी यह देखना भी देखना काफ़ी दिलचस्प होगा। उपस्थित लोगों में निलेश ज्ञासेन, खुर्शीद अंसारी, मोहन राणा सहित अन्य मौजूद थे।_

कौलेश्वरी पर्वत के तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत, गम में डूबा परिवार

 

चतरा डॉ फहीम अहमद

कौलेश्वरी पर्वत के तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत, गम में डूबा परिवार



चतरा।हंटरगंज के विश्व खेयाती कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित शिव मंदिर के तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र कोबना गांव के जोगिंदर महतो का 16 वर्षीय पुत्र धर्मानंद कुमार बताया जा रहा है। धर्मानंद कुमार अपने चचेरे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में कौलेश्वरी पर्वत पर गया था। इसी दौरान शिव मंदिर तालाब में पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वशिष्ठ नगर जोरी पुलिस के द्वारा  युवक को हंटरगंज अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल  भेज दिया गया है। इस हादसे से जहां कोबना ग्राम में गम माहौल व्याप्त है वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

उपायुक्त ने किया जिले का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभ आरंभ,लोगों में हर्ष।

 


आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सीएनजी का प्रयोग वक्त की जरूरत :उपायुक्त



आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सीएनजी का प्रयोग वक्त की जरूरत :उपायुक्त

 

उपायुक्त ने किया जिले का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभ आरंभ,लोगों में हर्ष।




( चतरा डॉ फहीम अहमद)

चतरा।हंटरगंज के डूमरी के सोवादाग स्थित जिया फ्यूल सर्विस पर सीएनजी फ्यूल स्टेशन का भव्य उद्घाटन  सोमवार को किया गया।  उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव के द्वारा फीता काटकर, गुब्बार उड़ा कर एवं टेम्पु में सीएनजी भर कर किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर बीजीआरएल के सीजीडी एमआर मोहंती, स्टेट हेड बिहार एंड झारखंड एनएस सेलुकर, टेरिटरी मैनेजर बीपीसीएल रांची मनीष कुमार गर्ग, सीजीडी हेड चतरा पलामू चेतन मिश्रा, बीडीओ जया शंखी मुर्मू, सीओ मिथिलेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास भी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को जिया फुल सर्विस के संचालक रानी कुमारी और सुजीत कुमार सिंह के द्वारा मोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव ने कहा कि सीएनजी इस्तेमाल से लोगों को आर्थिक बचत होगा। साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। जिले में सीएनजी फ्युल स्टेशन का पहला केंद्र जिया फ्युल सर्विस पर होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलने की बात भी कहा। वही एमआर मोहंती ने सीएनजी के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सीएनजी वाहन इस्तेमाल करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि सीएनजी इस्तेमाल से जहां लोग आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे वहीं पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का काम भी करेंगे। इस दौरान उद्घाटन के मौके पर सीएनजी का फीलिंग निशुल्क किया गया। साथ ही सीएनजी रहीत वाहन चालकों को उपहार स्वरूप एक-एक कंबल भेंट सवरूप  दिया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संचालक सुजीत कुमार सिंह ने कहां की सीएनजी फिलिंग स्टेशन की शुरुआत कर दी गई है। सीएनजी रहित वाहनों को सीएनजी भरवाने में पूरी सहूलियत दी जाएगी। साथ ही जिया फिल सर्विस के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा। समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन समारोह में आए अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित करने का काम किया गया। डीसी अंजली यादव फ्यूल स्टेशन पर दिए जाने वाले सुविधाओं का भली भांति जायजा लिया। प्रशासनिक एवं सुविधा के दृष्टिकोण से  कई अहम  सुझाव भी संचालक को दिया गया। इस मौके पर काफी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, पुर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह,आरएनएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह,प्रो फखरुद्दीन अंसारी,भूषण कुमार ,सरेश सिंह , शुभम कुमार ,अनुज कुमार के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्र   लोग मौजूद थे।

अफीम की खेती करने वाले सावधान नहीं तो होगी कार्रवाई - थाना प्रभारी

 अफीम की खेती करने वाले सावधान नहीं तो होगी कार्रवाई - थाना प्रभारी


सिमरिया :  थाना  क्षेत्र के  लोगबा  गांव के जंगली क्षेत्र में  करीब 4 कट्ठा में लगाया गया अफीम खेती को सिमरिया पुलिस ने विनिस्ट किया और पानी पटाने वाला एक पंप un सेट ,सेक्शन पाइप एक जब्त किया गया। वहीं सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोबगा गांव के जंगल किनारे अफीम की खेती लगाया गया है। जिसकी सत्यापन के लिए एक टीम गठित कर उक्त गांव पहुंच लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया। वहीं खेती में पानी पटावन करने के लिए लगाए गए पम्प सेट को भी बरामद कर थाना ले आया गया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में इस तरह का जानलेवा खेती करने वाले को कहा है कि लोग अफीम की खेती छोड़ आधुनिक खेती कर अच्छा उपार्जन करें नहीं तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं के तहत कांनूनी कार्रवाई करते हुए जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अभियान में वन विभाग के रेंजर उमेश प्रसाद व वन कर्मी तथा एसआई महेंद्र ठाकुर, रामदेव वर्मा के अलावे दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उधम विकास बोर्ड को लेकर बैठक की गई

 मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उधम विकास बोर्ड  को लेकर बैठक की गई




सिमरिया :  प्रखंड के कसारी पंचायत में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड चतरा के बैनर तले जिला उद्यमी समन्वयक हेमंत केसरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। यह बैठक काशीआतू गांव में की गई। जिसमें बांस कार्य से जुड़े हस्त शिल्पकारों के कार्य क्षेत्रों का भ्रमण कर किया गया। बैठक के दौरान जिला उद्यमी समन्वयक चतरा हेमंत केसरी ने बताया की चतरा जिला में बांस कार्य में लगे हस्तशिल्पकारों के विकास के लिए उनका हस्तशिल्पकार कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही उन्हें प्रशिक्षण देकर उनको प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्रों में क्लस्टर निर्माण कर विकास की अपार संभावना है इसके लिए सरकार के माध्यम से स्फूर्ति योजना के नाम से कलस्टर का विकास किया जाना है। इस लाभ को पहुंचाने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्य चलाया जा रहा है। वहीं हस्तशिल्पकारों को आगे बढ़ा कर इस दिशा में अपना योगदान देना जरूरी है। बैठक के दौरान प्रखंड उधमी समन्वयक सिमरिया योगेशसर मथुवा ने बताया कि बांस कार्य में लगे क्षेत्र के जितने भी हस्तशिल्प कार हैं। उनको क्लस्टर निर्माण कार्य में सहयोग करना आवश्यक है। बैठक में कसारी पंचायत के मुखिया बालकिशून तुरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हस्त शिल्पकार रोजगार और सुदृढ़ करने से  लोगों को आय में वृद्धि होगा। क्लस्टर के माध्यम से चयनित कर लोगों को उद्यमी क्षेत्र में जोड़कर विकास किया जा सकता है। बैठक में विकास तुरी, अशोक तुरी, शुकुल तुरी,सुरेश तुरी, विशेश्वर तुरी के अलावे क्षेत्र के दर्जनों तुरी समाज के महिला पुरुष शामिल थे।

कुंदा पुलिस ने खुशियाला गांव में चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया नष्ट

कुंदा पुलिस ने खुशियाला गांव में  चार एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया नष्ट

कुंदा:-सिकीदाग पंचायत के खु


शियाला गांव की वन भूमि पर5 करीब चार एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया.लाठी डंडे से पीट-पीटकर पुलिस के जवान व वन रक्षकों ने पोस्ता के पौधों को नष्ट किया अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु दरोगा कृष्ण कुमार ने किया. थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन व वन विभाग द्वारा माना किये जाने के बाद ही पोस्ता की खेती की गई है जिसे अभियान चलाकर नष्ट किया जा रहा है साथ ही पोस्ता की खेती करने वालों को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में अफीम की खेती को पनपने नहीं दिया जाएगा.जिला प्रशासन द्वारा अफीम मुक्त अभियान को पूरा किया जा रहा है.आगे थाना प्रभारी ने बताया की क्षेत्र में लगातार पोस्ता की खेती को नष्ट करने की अभियान जारी रहेगा.साथ दुर्गम इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर क्षेत्र में लगे अफीम की खेती को चिन्हित कर नष्ट किया जाएगा

जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहे जैप के जवान ने मदद का लगाया गुहार

जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहे जैप के जवान ने मदद का लगाया गुहार




सिमरिया : जिंदगी और मौत का जंग लड़ रहा जैप के जवान इन दिनों आर्थिक तंगी के कारण आम लोगों व विधायक तथा सांसद से अपनी जान बचाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाया है। बिमार ग्रस्त जवान एक वर्ष से भिलौर के हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत का जंग लड़ रहा है। जैप का जवान मूल रूप से सिमरिया थाना क्षेत्र के केंदू गांव निवासी रामचन्द्र गंझू,पिता प्रभु गंझू का पुत्र है। रांची के धिरैया में जैप का जवान के रूप में पदस्थापित था। कभी जवान देश व आम नागरिकों के सुरक्षा के लिए लड़ा करता था। अब खुद अपनी जिंदगी को बचाने के लिए जंग लड़ रहा है। रामचन्द्र ने हाथ जोड़ कर आम नागरिकों व विधायक किसुन दास तथा सांसद सुनील सिंह से आर्थिक मदद व ईलाज कराने के लिए अपील कर रहा है।  रामचन्द्र गंझू के परिजनों ने एक वर्ष के अंदर ईलाज में अब तक 16 लाख रुपया खर्च हो चुका है। अब माली हालत खराब हो चुका  है। परिजनों ने बताया कि अब इलाज के लिए मेरे पास कुछ नहीं बच रहा है। वैसे में जान भी बचाना जरूरी है। किसी फरिस्ते का है इंतजार । यह बिमार ग्रस्त युवक लिखोमा कैंसर से पीड़ित है। जिसमें काफी खर्च का ब्यौरा चिकित्सकों ने दिया है।  उन्होंने ने मदद के लिए  9771390618 फोन पे नंबर जारी किया है।

6 एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस ने किया नष्ट

6 एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस ने किया नष्ट

चतरा।अफीम उन्मूलन अभियान के तहत हंटरगंज थाना क्षेत्र के दलकोमा गांव में अफीम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार राम ने किया। इस दौरान दलकोमा गांव के 6 एकड़ वन भूमि पोस्ता की खेती लगा पाया गया। पोस्ता खेती में फल लग चुका था। तैयार पोस्ता खेती पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट किया गया। पुलिस और वन विभाग कर्मियों ने बताया कि ड्रोन कैमरा से पोस्ता की खेती पर पैनी नजर रखा जा रहा है। अभी तक ड्रो6एकड़ अफीम का पौधा नष्ट किया गयान की नजर में आने वाले जगहों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस बार अभियान के तहत लगाए गए पोस्ता खेती को शत प्रतिशत नष्ट कर दिया जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी सचिन कुमार, सीओ मिथिलेश कुमार, वीडियो जयसंखी मुर्मू, वन कर्मी पवन कुमार मिस्टर जिनु मनीष कुमार अजय प्रजापति सहित पुलिस बल के जवान और वन विभाग के होमगार्ड शामिल थे।





उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में हुई बैठक

 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में हुई बैठक


चतरा।गिधौर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक वि


द्यालय लोहड़ी में 11 फरवरी को प्रबंधन समिति का बैठक किया गया।बैठक में विद्यालय बेहतर तरीके से चलाने व सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बच्चों की भविष्य को सँवारने पर चर्चा किया गया।मौके पर ही विद्यालय में एक चापाकल निर्माण को लेकर बोरिंग करवाया गया।बैठक में विद्यालय के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सहायक शिक्षक तालेश्वर यादव, प्रबधंन समिति के सदस्य अनिता कुमारी,अरुणा देवी, सरिता देवी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

असामाजिक तत्वों की मनसूबे पर पानी फेरा


चतरा : असामाजिक तत्वों के सामाजिक शौहार्द बिगाड़ने की गंदी साजिश पर शासन व पुलिस की तत्परता ने फेरा पानी। डीसी अंजलि यादव व एसपी राकेश रंजन के सक्रियता से शांति व्यवस्था भंग करने के नकारात्मक मंसूबे हुए नाकाम। इटखोरी में चप्पे-चप्पे में तैनात किये गए सुरक्षाबल। एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार और डीएसपी मुख्यालय केदार राम के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों व जवानों ने किया फ्लैग मार्च। अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा, बीडीओ साकेत सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सदर सुधीर चौधरी व थाना प्रभारी ईटखोरी निरंजन मिश्रा समेत बड़े पैमाने पर जवान रख रहे असमाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर निगरानी। एसडीओ ने कहा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नहीं मिलेगी किसी को ईजाजत, सख्ती से निबटेगा जिला प्रशासन। एसडीपीओ को शांति विरोधियों का दो टूक।  समाज में जहर घोल सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने वालों की खैर नहीं। कहा चिन्हित कर किया जा रहा कठोर कानूनी कार्रवाई।



जिला परिषद विक्रम यादव के दादी का निधन,शोक मे परिवार।

 जिला परिषद विक्रम यादव के दादी का निधन,शोक मे परिवार।


चतरा।प्रतापपुर भाग-2 के जिप सदस्य विक्रम यादव का दादी देवसिया देवी(97 वर्ष)पति धानु यादव


का निधन गुरूवार को सुबह में ह्दय गति रूकने से हो गई है।देवसिया देवी के निधन से उनके समस्त परिजनो में शोक का लहर है इस संबंध मे जिप सदस्य विक्रम यादव ने बताया की मेरी दादी 97 वर्ष की हो गई थी लेकिन गुरूवार अचानक उनकी निधन हो गया है। वही देवसिया देवी के सुपुत्र जितेन्द्र यादव ने बताया की मेरी मॉ के निधन से गहरा दुख हुआ है मेरा मार्गदर्शन थी मेरी मॉ।इनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सिन्दुरिया के समशान घाट पर दोपहर 2 बजे किया जाएगा।

शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,लिया अग्निफेरी

 शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,लिया अग्निफेरी




सिमरिया ।प्रखंड के बानासाड़ी गांव में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़  पड़ी है।यज्ञ मंडप की फेरी लगाने वालों और मत्था टेकने वालों का तांता लगा हुआ है।यज्ञ के दूसरे दिन अग्नि प्रवेश अनुष्ठान किया गया जिसमें आचार्यों के समूह ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मंडप में अग्नि प्रज्वलित की।ततपश्चात हवन पूजन का दौर प्रारंभ हुआ।यज्ञ अनुष्ठान के बाद क्षेत्र में आस्था और भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है।यज्ञ मंडप से निरंतर वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि प्रस्फुटित हो रही है,धूप दीप से वातावरण सुगंधित हो रही है।यज्ञ में संध्या कालीन भजन कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।रात्रि कालीन प्रवचन में प्रख्यात विदुषी वीना मिश्रा अपने अमृत वचनों से भक्तों को प्रफुलित कर रही है।प्रवचन देते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ से संपूर्ण मानव जाति का कल्याण होता है। अध्यात्मिक चेतना में वृद्धि होती है तथा वातावरण शुद्ध होता है। आगे उन्होंने कहा कि यज्ञ स्थल में समस्त देवता निवास करते हैं, जिससे क्षेत्र का मंगलमय होता है।विदित हो कि यह यज्ञ राधा कृष्ण शिव परिवार और भगवान हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किया गया है।यज्ञ में बानासाड़ी के संपूर्ण ग्रामीण अपना सहयोग कर रहे हैं।और आसपास के गांव के ग्रामीण यज्ञ स्थल पर मत्था टेकने भारी संख्या में पहुंच अपना हाजरी देते हुए धर्म व आस्था के प्रति प्रफुलित हो रहे हैं।

लंबित आवास को एक माह में पूर्ण करें:बीडीओ



चतरा।गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ गणेश रज्जक मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कीए। जहां पंचायत सचिव स्वयंसेवक व मनरेगा कर्मि उपस्थीत थे। बैठक में पंचायत वार पीएम आवास व मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई। बीडीओ ने लंबित आवासों को एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिवों को दिया। मनरेगा की लंबित योजनाओं का अभिलेख बंद करने का निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों दिया गया। बैठक में बीपीओ राजेश कुमार, पंचायत सेवक महेश मिस्त्री, मिथलेश कुमार सिंह, उज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, रोजगार सेवक गोविंद दांगी, रोहित यादव, सुनील कुमार, स्वर्णलता कुमारी, टेकनारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे।

पेशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण, मुखिया प्रत्याशी को किया गया सम्मानित

 


चतरा। प्रतापपुर प्रखंड के चन्द्रीगोबिन्दपुर में रविवार को पंचायत के सैकडो ग्रामीणो के बीच  पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।यह ग्रामीणों के बीच पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र चन्द्रीगोबिन्दपुर  पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी कंचन कुमारी, पति जितेन्द्र सार्थक के द्वारा किया गया ।इस बीच ग्रामीणों ने कंचन कुमारी पति जितेन्द्र सार्थक को आभार व्यक्त करते हुयें फुल के माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है।मौके पर ग्रामीणों ने आपार समर्थन करने के साथ गांव के विकास की कामना किया है।वितरण कार्यक्रम मे चन्द्रीगोबिन्दपुर पंचायत के कई गांव के लोग शामिल थे।


सरस्वती की बेटी सरस्वती की गोद में चली गई:-मुकेश

  चतरा।जदयू प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने लता मंगेशकर की निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि माँ सरस्वती की मानस पुत्री ठीक सरस्वती माता की पूजा के बाद माँ सरस्वती की गोद में बैठ कर चलीं गईं।माँ अगले वर्ष पुनः पूजन पर पधारेंगी, लेकिन उनकी गोद मे स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर नहीं होंगी।एक कभी न भुलाने वाली सुरमई आवाज़ खो गई।अशेष नमन लता दी।आँसुओं के बीच एक ग़ज़ब की ख़ामोशी दे गई आप।


एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...