कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों का होगा नामांकन
स्पॉन्सरशिप एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा
स्पॉन्सरशिप एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा
साहिबगंज।झारखंड सरकार के प्रयास से मानव तस्करी की शिकार साहिबगंज जिले के पांच बच्चियों को दिल्ली से मुक्त कराया गया।इसी संबंध में बाल संरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि दिल्ली से मुक्त करायी गयी सभी बच्चियों का अपने जिले में पुनर्वास किया जाएगा। इन बच्चियों को चाइल्ड केअर में रखा गया है।आज उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मुक्त कराई गई इन बच्चों से मुलाकात की जहां उन्होंने सभी बच्चियों का हालचाल जाना।इस क्रम में उन्होंने बाल संरक्षण पदाधिकारी को सभी बच्चों का नामांकन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराने का निर्देश दिया साथ ही बताया कि इन सभी बच्चियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा इच्छुक बच्चियों को आगे उनके स्किल डेवलपमेंट पर भी कार्य किया जाएगा ताकि बच्चियां शिक्षित और हुनरमंद हो सके।उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चियों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जोड़े साथ ही इनके परिवार जनों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ें तथा इनका सफल पुनर्वास कराएं। फिलहाल ग्राम बाल संरक्षण समिति द्वारा इन बच्चियों की निगरानी की जाएगी ।