सीपीआई की हुई बैठक

सीपीआई की हुई बैठक


चतरा:-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद होटल के समीप रामकुमार भवन में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कमिटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता दीनानाथ दांगी व संचालन अंचल मंत्री मुकुटधारी दांगी ने किया। बैठक में जिला मंत्री बनवारी साव, सिमरिया अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, जिप सदस्य रामलखन दांगी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा की गयी। अंचल के चार ब्रांचों में बैठक कर कार्यकर्ताओ को एक जुट करने की बात कही गयी। साथ हीं पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर संगठन मजबूत करने के साथ-साथ 11 फरवरी को अंचल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महेंद्र दांगी, प्रेमनाथ दांगी, प्रमोद केशरी, ब्रहमदेव पासवान, नवलकिशोर सिन्हा, दिलीप दांगी, विजय दांगी, मिथलेश कुमार समेत कई उपस्थित थे।

एनकेटी पीपी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन के मैच का विजेता बना कामत टीम, जुबेर बना मैन ऑफ द मैच

एनकेटी पीपी  क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन के मैच का विजेता बना कामत टीम, जुबेर बना मैन ऑफ द मैच

चतरा/टंडवा :-सोमवार को एनटीपीसी के टंडवा स्थित अटल मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद एनकेटी पीपी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन खेले गए पहले मैच में कामत ने बीएचएल को पराजित कर दिया। दुसरे दिन का पहला मैच कामत बनाम बीएचएल के बिच खेला गया। जिसमे बीएचएल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 98 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में कमता की टीम ने दस ओभर चार गेंद में हीं दो विकेट शेष रहते 101 रन बना कर मैच जीत लिया। कामत की ओर से जुबेर अंसारी ने 12 गेंद में 26 रन का तूफानी पारी खेली। जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच वनांचल महाविधालय बनाम गाड़ीलौंग के बीच खेला गया। जिसमें वनांचल महाविधालय के टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में 84 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जबकी गाड़ीलौंग की टीम ने दस ओवर 5 गेंद में हीं 88 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

रौनियार एकता संघ ने गरीबों के बीच मनाया मकर संक्रांति, किया कंबल एवं चूड़ा तिलकुट का वितरण

रौनियार एकता संघ ने गरीबों के बीच मनाया मकर संक्रांति, किया कंबल एवं चूड़ा तिलकुट का वितरण

चतरा/टंडवा :-रौनियार एकता संघ टंडवा ने मकर संक्रांति का त्योहार सोमवार को गरीब-असहायों के साथ मुख्यालय स्थित पंडा टोली में मनाया। इस अवसर पर गरीब-असहाय लोगों के बीच संघ द्वारा कंबल के अलावे चूड़ा व तिलकुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर रौनियार एकता संघ के संजीत कुमार गुप्ता, तारकेश्वर कुमार गुप्ता,विकास कुमार गुप्ता बलराम गुप्ता, आनंद गुप्ता, अजय गुप्ता कौलेश्वर गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता दिलीप गुप्ता, राजू गुप्ता, पिंटू गुप्ता अनिल गुप्ता, अजय गुप्ता, रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।

ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी

ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी

चतरा :-सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के दिशा निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के द्वारा प्रायोजित 100 दिवसीय विधिक सहायता आपके द्वार कार्यक्रम लावालोंग प्रखंड मुख्यालय, बजार परिसर, चैक एवं बांदु आदि गांवों में पीएलभी टीम के द्वारा घूम-घूम कर लोगों को विधिक जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी सहायता केन्द्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं के अलावे बाल श्रम एवं अकारण सड़क जाम करने आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विधिक टीम के समक्ष मसोमात बितनि बिरहोरीन व राजू बिरहोर ने पीएभी टीम को राशन एवं अन्य सुविधा से वंचित होने की जानकारी दी। कार्यक्रम में लावालोंग बीडीओ शलेंद्र कुमार चैरसिया उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालीत लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी तथा आवेदन आॅनलाईन देने कि बात कही। कार्यक्रम में जिले द्वारा गठित टीम के सदस्य जमाल अहमद, चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, राजेन्द्र ओझा, शुशिल कुमार विद्यार्थी, मुनीलाल दांगी, धर्मविर बैठा, रामखेलावन साव, त्रिवेणी कुमार साहू, रंजन कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सहीद भगत सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के संचालन हेतु कमेटी गठीत

सहीद भगत सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के संचालन हेतु कमेटी गठीत

चतरा:- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर लाल फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले सहीद भगत सिंह मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किये जाने को लेकर संचालन कमेटी का गठन किया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 28 जनवरी से नवजवान संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में किया जाएगा। जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि भानु प्रताप साही करेंगें। इस आशय की जानकारी नवजवान संघर्ष मोर्चा के गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम राणा ने देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में चतरा जिला के 12 प्रखंड की टीमें भाग लेगी। साथ हीं टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कमिटी गठीत की गई है। जिसमें अध्यक्ष परमेश्वर दांगी, उपाध्यक्ष गोरख नाथ सिंह लेम, अरविन्द ठाकुर लावालौंग, सचिव पवन कुमार गिद्धौर, उपसचिव मनोज कुमार यादव पथलगडा, कोषध्यक्ष जितेंद्र सिंह भोक्ता, राजेश कुमार गंधरिया, सूचना मंत्री सचिन कुमार लेम को बनाया गया है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 11001 रुपये नगद, ट्रैकसूट तथा कप, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये नगद, ट्रैकसूट तथा कप है। साथ हीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमो को फुटबॉल तथा जर्सी दिया जायेगा।

मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण

मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण

गिद्धौर(चतरा) :-सोमवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के समीप संचालीत आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर लगाकर 348 लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, उप मुखिया सुरेश राणा तथा एएनएम शांता सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। वितरण के दौरान पंस सदस्य ने कहा कि लोग मच्छरदानी का उपयोग करें, ताकि मलेरिया जैसी बीमारी से बचा जा सके। उक्त मच्छरदानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम लोगों के बीच निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया था। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका कांति देवी, सहियाका व सहीया के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

चतरा :- एसपी अखिलेश बी वारियर ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक की। इस क्रम में उन्होंने उग्रवाद व अपराध के साथ-साथ अफीम की खेती व तस्करी पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों व पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। एसपी ने अफीम व अवैध उत्खनन के विरूद्व सख्त से सख्त कारवाई का निर्देश दिया। पोस्ता की ख्ेाती करने वाले लोगों व माफियाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। अपराध समीक्षा के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने बताया कि अफीम तस्करों व उग्रवादियों पर नजर रखने के लिए एक टीम बनाई गई है। जिसका नेतृत्व टंडवा एएसपी एहतेशाम कर रहे हैं। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों का बीट बनाया गया है। संबंधित बीट के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर उग्रवाद व अपराध के अलावे अफीम की खेती व तस्करी पर नजर रखेंगे। सूचना तंत्र को दुरूस्त किया जा रहा है। इसके तहत 11 गिरफ्तारी एवं पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है। अबतक चलाए गए अभियान में 460 वाहन जब्त किये गये हैं। जिससे तीन लाख 77 हजार रूपये का जुर्माना वसुला गया है। विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर डीआईजी भीमसेन टुटी के द्वारा अब तक कई थानों का निरीक्षण किया जा चुका है। बैठक में एएसपी टंडवा एहतेशाम, एएसपी अभियान निगम, एसडीपीओ ज्ञान रंजन के अलावे सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

पूर्व सांसद ने सतनाम बापु के समाधि पर टेका माथा ,चढ़ाये चादर ,मांगी क्षेत्र के खुशहाली की मन्नत ।

पूर्व सांसद ने सतनाम बापु के समाधि पर टेका माथा  ,चढ़ाये चादर ,मांगी क्षेत्र के खुशहाली की मन्नत ।

प्रतापपुर : चतरा लोकसभा के पूर्व सांसद धीरेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को प्रखंड के जोगियारा पंचायत के जोगियारा गांव स्थित बाबा कुटी पहुचे ।बाबा कुटी पहुच कर पूर्व सांसद ने प्रसिद्ध संत सतनाम बापु के समाधि पर चादर चढ़ा कर माथा टेका तथा क्षेत्र की शांति तथा खुशहाली की मन्नत मांगी । पूर्व सांसद ने लाल बाबा तथा लक्ष्मीनारायण ब्रह्मचारी के भी समाधि पर माथा टेका तथा कुछ समय रुक कर चल रहे प्रवचन को भी सुना ।मौके पर पूर्व सांसद ने दूर  दराज से आये श्रद्धालुओं तथा कार्यकर्ताओ से मुलाकात की तथा भंडारे का प्रसाद खाये  ।मौके पर उन्होने भंडारा के लिये 5001 रुपये की सहयोग राशी भी दी ।

तीन संतो का समाधि स्थल है बाबा कुटी ।

प्रखंड के जोगियारा स्थित बाबा कुटी तीन संतो सतनाम बापु ,लाल बाबा तथा लक्ष्मीनारायण ब्रह्मचारी का समाधि स्थल.है ःप्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यहां वार्षिक व्यापक स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है ।यहां दो दिन धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रवचन ,प्रसाद वितरण तथा व्यापक स्तर पर भंडारे तथा लंगर का आयोजन किया जाता है ।आस पास के हजारो श्रद्धालु यहां आकर  अपने मन्नत मांगते हैं तथा आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।

जनता की राय बनी तो चुनाव लड़ सकता हुं ।


पूर्व सांसद द्धारा क्षेत्र की लगातार दौरा को आगामी चुनाव मे उनकी उम्मिदवारी के रुप मे देखा जा रहा । संवाददाताओं से  यह पुछने पर कि क्या आप चुनाव लडेंगे ?इसके जबाब मे उन्होने बताया कि क्षेत्र मे  घुम कर  लोगो भावना को  जानुंगा तथा अगर सतनाम बापु तथा लोगो की राय बनी तो चुनाव लडुंगा ।

मौके पर बांटे गये कंबल ।


सतनाम बापु के पुण्यतिथि के अवसर पर  जोगियारा के बाबा कुटी परिसर मे चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता के सौजन्य से भाजपा कार्यकर्ताओ ने गरीब , असहाय ,निर्धन तथा विधवा लोगो के बीच 90 कंबल बाटे ।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ,देवकीनंदन गुप्ता ,विनय पांडेय ,दिपेन्द्र राय ,रामाधार सिंह ,आनंदी साव.,दिनेश साव तथा अमरजीत कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

       

देवरिया पैक्स केंद्र में धान क्रय का उद्घाटन किया गया

चतरा:-सदर प्रखण्ड के देवरिया पैक्स लिO में धान अधिप्राप्ति केंद्र का हुआ उद्घाटन-- सोमवार को देवरिया पैक्स लिO केंद्र में धान क्रय का उद्घाटन देवरिया क्षेत्र के जाने माने समाज सेवी तापेश्वर दुबे ने फीता काटकर किया, इस दौरान श्री दुबे ने कहा कि देवरिया पैक्स में धान क्रय केंद्र खुल जाने से किसानो को बहुत राहत मिलेगी वहीँ पैक्स अध्यक्ष पंकज दुबे ने कहा कि देवरिया पैक्स में पाँच पंचायतों को समावेश किया गया है जिसमे देवरिया पंचायत, लेंम पंचायत ,टिकर पंचायत, डाढ़ा पंचायत व सिकिद पंचायत शामिल है।
मौके पर उप प्रमुख कृष्ण कुमार दुबे, बी सी ओ गणेश टोप्पो,  ए टी एम सत्येंद्र कुमार, पूर्व मुखिया कुमार विवेक बीरबल पांडेय, शिवनाथ पांडेय ,कृष्ना भारती, गोल दुबे भोलू दुबे  साकेत दुबे राजन राणा, गोपाल साव ,काशी दांगी सहित सैकडों लोग उपस्थित थे ।

जोरी ठाडी पहाड़ी मंदिर पर आरएसएस ने संक्राती उत्सव मनाया

जोरी ठाडी पहाड़ी मंदिर पर आरएसएस ने संक्राती उत्सव मनाया


चतरा/हंटरगंज:-प्रखंड स्थित जोरी ठाडी पहाड़ी मंदिर परिसर में सोमवार को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मकर संक्रांति पर्व मनाने का एक नई परंपरा का शुभारंभ किया। झारखंड प्रांत प्रचारक रविशंकर जी के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रजवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का अध्यक्षता विरेन्र्द उपाध्याय ने की ।  कार्यक्रम का संचालन नित्यानंद उपाध्याय द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में जोरी एवं आस-पास क्षेत्र से सैकडो लोग उपस्थित हुए । प्रसाद के रूप में सभी के बीच खिचडी का वितरण किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राहुल गुप्ता पंचायत समीति, गोपाल सिंह, मनोज सिंह , राजु राय , आशीश सिंह , वशिष्ठ नारायण सिंह , मुकुल गुप्ता , अवध केशरी , अर्जुन केशरी ,अरविंद प्रजापति , सुजीत गुप्ता , संतोष कुमार गुप्ता, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

भद्रकाली मंदिर में महायज्ञ को लेकर किया गया घ्वजारोहण

भद्रकाली मंदिर में महायज्ञ को लेकर किया गया घ्वजारोहण

इटखोरी(चतरा) :-प्रत्येक वर्ष की भांति मकर संक्रांति के मौके पर इस साल भी भद्रकाली मंदिर प्रांगण में होली से पूर्व आयोजित होने वाली नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति द्वारा भव्य यज्ञशाला के अग्नि कोन में झंडा रोहन किया गया। ज्ञात हो कि महायज्ञ का आयोजन माता के दरबार में पिछले 1983-84 से लगातार हो रही है। उसी वक्त से मां भद्रकाली माता की प्रचार प्रसार की शुरुआत भी क्षेत्र के साथ आपास के जिले व राज्यों में हुई। पिछले 35 सालों से जारी यज्ञ के बाद मंदिर के प्रचार प्रसार में राजकीय इटखोरी महोत्सव ने चार चांद लगा दिया है। पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहली बार मंदिर प्रांगण स्थित जिला परिषद अतिथिगृह में बैठक कर न्यू भद्रकाली निर्माण कार्य शुरु करने को लेकर सरकारी फंड से पांच सौ करोड रुपये की सौगात भी दी है। इस तरह अब भद्रकाली मंदिर परिसर विश्व पटल पर अपनी बेहतरीन दस्तक दे दी है। भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित महायज्ञ शुरुआत से हीं अपनी पहचान की गाथा स्वंय लिखी है। झंडा रोहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से यज्ञ कमिटी के सुग्रीवन सिंह, डोमन राणा, शिव सेवक सिंह, मुखिया सीताराम दांगी, विनय सिंह, देव कुमार सिंह एवं नरेश सिंह आदि मौजूद थे।

चतरा एकादश ने एनटीपीसी को 42 रन से हराया

चतरा एकादश ने एनटीपीसी को 42 रन से हराया

चतरा/टंडवा :- रविवार को एनटीपीसी के टंडवा स्थित अटल मैदान में आयोजित स्वामी विवेकानंद एनकेटी पीपी क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच एसडीओ मुमताज अली के अगुवाई में चतरा जिला एकादस बनाम महाप्रबंधक प्रभात कुमार की अगुवाई में एनटीपीसी के बिच खेला गया। जिसमे चतरा एकादस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओभरो में 112 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में एनटीपीसी की टीम ने निर्धारित बारह ओभर में 70 रन ही बना पायी। जिससे चतरा एकादस की टीम ने 42 रन से मैच जीत लिया। अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच का आगाज एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक आरके सिंह ने टॉस कराकर किया। टूर्नामेंट सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत विस्थापित गांवो के खिलाड़ियों को निखारने के उद्देश्य से किया जा रहा है। टूर्नामेंट में जिला प्रशासन, जिला पुलिस, सीआईएसएफ, प्रखंड प्रशासन व विस्थापित गांवो की कुल 12 टीमें भाग ले रहीं हैं।

रविदास समाज की बैठक संपंन

रविदास समाज की बैठक संपंन

चतरा/टंडवा :- रविवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु धाम परिसर में रविदास समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी शुभाष कुमार दास व संचालन प्रयाग राम ने किया। बैठक में समाज के मजबूती को लेकर विशेष चर्चा किया गया एवं सभी को शराब के सोवन पर रोक लगाने के लिए समाज में जागरुक्ता अभियान चलाते हुए शिक्षित व संगठित होने के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कही गई। वहीं राजकुमार राम ने कहा कि सभी पंचायतों में समाज के जीतने भी पदधारी व सदस्यगण हैं वो समाज के विकाश व सामाजिक कार्यों हेतु मासिक राशि जमा करने के लिए कुछ राशि निर्धारित करने की बात कही। वहीं सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की आगामी 4 फरवरी को आगे की प्रकिर्या व अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में शुभाष कुमार दास, प्रयाग राम, राजकुमार राम, अमेरिका राम, जीवन राम, रूपलाल राम, विक्की कुमार, विनोद राम, आशीष कुमार, बिरेन्द्र राहुल एवं दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे।

शनिपरब पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शनिपरब पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चतरा :-शहर के कठौतिया-चैर मुहल्ला स्थित  हनुमान मंदिर में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के कार्यक्रम शनिपरब पर शनिवार के देर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमुना चैधरी, विमल कुमार, कृष्ण देव प्रजापति शिक्षाविद के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भजन, नाटक, नृत्य, लोक नृत्य, संगीत आदि की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई। ज्ञात हो कि जिला सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागिये निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार के सुबह व संध्या को अलग-अलग मंदिरों में भजन कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

समारोह पूर्वक मनाया गया फल्गु महोत्सव

समारोह पूर्वक मनाया गया फल्गु महोत्सव


सिमरिया(चतरा) :- रविवार को मकर संक्राति के अवसर पर सिमरिया प्रखंड के बेलगडा में समारोह पूर्वक फल्गु महोत्सव मनाया गया। महोत्सव फल्गु बचाव आंदोलन समिति के तत्वावधान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर फल्गु उद्गम स्थल की पूजा अर्चना की गई तथा आरती उतारी गई। मौके पर जंगल बचाने का संकल्प भी लिया गया और वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा गया। इसके उपरांत उद्गम स्थल के समीप मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें जंगल, नदी, पहाड,़ पशु-पक्षी की उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला गया तथा उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद डॉ. गंगाधर दुबे ने पर्यावरण को जीव जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध है तो हम हैं, अन्यथा हमारा अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने प्रकृति प्रदत्त सभी वस्तुओं से प्रेम करने की सीख दी। संगोष्ठी में सुरेंद्र सिंह ने अपने गीत संगीत से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संगोष्ठी को डॉ. खेमलाल महतो, अरविंद राणा, ललिता देवी, इमदाद हुसैन, बलदेव ठाकुर, उमेश प्रसाद संतोष यादव आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सुग्रीव ठाकुर, बीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह, राजेश यादव, टिंकू यादव, रविकांत कुमार ठाकुर, रामु पांडेय, तापेश्वर यादव, विकाश ठाकुर, दामोदर गोप, अमित कुमार, मुकेश कुमार, भरत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

गिधौर प्रखण्ड के बीडीओ व प्रतिनिधियों ने मनाया बिरहोरों के साथ मकर संक्रांति

बीडीओ व प्रतिनिधियों ने मनाया बिरहोरों के साथ मकर संक्रांति

गिद्धौर(चतरा) :- रविवार को मकर संक्रांति पर गिद्धौर बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी व प्रतिनिधियों ने बिरहोरों के बीच चुड़ा, गुड़, तलिकुट व दही का वितरण किया। प्रखंड के जपुआ में निवास करने वाले 12 आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को बीडीओ के साथ अन्य प्रतिनिधि व कर्मियों ने संयुक्त रुप से चूड़ा, गुड व तिलकुट का वितरण किया। इस क्रम में बीडीओं श्री अंसारी बिरहोंरों के समस्याओं से अवगत हुए व समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। मौके पर पंचायत सेवक नसीमउदीन अंसारी, वार्ड सदस्य अवध किशोर दांगी सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं इटखोरी, पत्थलगडा आदि प्रखंडों में भी कई स्थानों पर चुड़ा, गुड़, तिलकुट का वितरण किया गया।

विधायकों ने किया दस दिवसिय बलबल पशु मेले का उद्घाटन

विधायकों ने किया दस दिवसिय बलबल पशु मेले का उद्घाटन

गिद्धौर(चतरा) :-
मकर सक्रांति के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बलबल गरम जल कुंड परिसर मंे लगने वाले एतिहासिक दस दिवसीय पशु मेले का उद्घाटन रविवार को माता बागेश्वरी मंदिर में महा आरती के बाद किया गया। महा आरती के उपरांत  स्थानिय सिमरिया विधायक गणेश गंझू, चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता व हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रुप से विधिवत फीता काट कर किया। मौके पर विधायकों ने बलबल गरम जल कुंड क्षेत्र को विकसीत कराने के साथ कुंड क्षेत्र के विकास में हर संभव पहल करने की बात कही। मेले के उद्घाटन के साथ हीं पशुओं की खरीद बिक्री प्रारम्भ हो गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में खरीद बिक्री के लिए भारी संख्या में पशुओं के अलावे, मिठाई, बत्र्तन आदि के साथ-साथ मनोरंजन के लिए झुला, जादु का खेल सहित कई आकर्षक स्टाॅल मेला परिसर में लगाए गए हैं। मेला समिति व स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। पहले दिन पुलिस निरीक्षक बंधन भगत व थानेदार अजय कुमार पंजीकार के नेतृत्व में पुलिस के जवान गस्ती करते हुए देखे गये। उद्घाटन के अवसर पर मंदिर प्रबन्धन समिति के सुरेश यादव, बालेश्वर यादव, बिन्देश्वरी यादव, जगदीश यादव, शशि कुमार गुप्ता, हिरा दास, जवाहर लाल अग्रवाल, निर्मल गोप, अजय अग्रवाल के अलावे क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

मकर सक्रांति पर मंदिर व जल कुंडों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मकर सक्रांति पर मंदिर व जल कुंडों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चतरा/इटखोरी/टंडवा/पत्थलगडा :-मकर सक्रांति के अवसर पर रविवार को जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों, नदी व जल कुंडों पर स्नान दान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हलांकी 15 जनवरी को भी मक्रसंक्राति का पर्व जिले में मनाया जाएगा। े जिले के इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म जल कुंड, टंडवा के चुन्दरू धाम, पत्थलगड्डा के लेम्बोईया मंदिर, हंटरगंज के कौलेश्वरी आदि स्थानों पर मकर सक्रांन्ति को लेकर पूजा-अर्चना व स्नान दान करने के लिए भारी संख्या मंे लोगों की भीड़ उमड़ी। भद्रकाली मंदिर परिसर में अहले सुबह से माता के दरबार में भक्त माथा टेकने पहुंचने पहुंचने लगे थे। इस दिन स्थानीय लोगों के अलावे दुर-दराज से भक्त भी भारी संख्या में पहुंचे। माता के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालु मकर सक्रांति पर मंदिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय मेले का भी लुत्फ उठाया। दुसरी ओर मंदिर परिसर स्थित साधना चबूतरा के पास पेक्सा मां भद्रकाली जागरण टीम के कलाकार सीताराम व्यास, मुन्ना पांडेय, राजेश कुमार आदि ने एक से बढकर भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भक्ति में डुबो दिया। भद्रकाली में मेले को सफल बनाने में इंस्पेक्टर निहार देव टोप्पो, थाना प्रभारी अशोक राम, प्रबंधन समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, गोपाल सिंह एवं मंदिर कार्यालय प्रधान लिपिक, केयर टेकर नागेश्वर यादव आदि जुटे रहे। वहीं गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम जल कुण्ड में स्नान दान के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों लोगों ने गर्म कुण्ड में स्नान कर बागेष्वरी मंदिर में माथा टेक गरीबों के बीच चुड़ा, गुड़ व तील का दान किया, और तील गुड़ दही चुड़ा का आनन्द उठाया।

*आज रात से भगवान भाष्कर हो जायेंगे उत्तरायण* :- *आचार्य* *चेतन कुमार पाण्डेय*

*आज रात से भगवान भाष्कर हो जायेंगे उत्तरायण*

आलेख...

         *आचार्य*
*चेतन कुमार पाण्डेय*
*जन्मकुंडली, वास्तु व कर्मकाण्ड परामर्श*

ग्रहों के राजा त्रिभुवन भगवान भास्कर रविवार की रात के बाद दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाएंगे। इसके साथ ही भगवान सूर्य के 6 माह के यामायन की यात्रा पूर्ण हो जाएगी और वे सौम्यायन हो जाएंगे। भगवान सूर्य नारायण के उत्तरायण होते ही पिछले एक माह से चले आ रहे खरमास भी समाप्त हो जाएगा। खरमास समाप्त होने के साथ ही सनातन धर्मावलंबियों की सभी धार्मिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। हालांकि शुक्र के अस्त होने के कारण इस वर्ष कई वर्षों के बाद पहली बार मांगलिक कार्यों पर आगामी तीन फरवरी तक ब्रेक रहेगा। भगवान भास्कर रविवार की रात्रि 7 बज कर 35 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्यास्त के बाद संक्रांति काल होने के कारण मकर संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन सोमवार को होगा। मकर संक्रांति ऋतु परिवर्तन का संदेश वाहक दिवस है और देवताओं का प्रभात बेला है जो शिशिर वसंत ऋतु के आगमन की तैयारी को लेकर आता है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार मकर संक्रांति का दिन ही वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है जब भगवान सूर्य यामायन से सौम्यायन होते हैं और ठिठुरते कांपते हूए शीत से धूप की विजय यात्रा शुरू होती है। मकर संक्रांति भगवान सूर्य के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिन भी माना गया है। मकर संक्रांति का पुण्यकाल में गंगा स्नान ध्यान एवं तिल का दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान सूर्य नारायण की आराधना करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है।

*उत्तरायण का है बड़ा महत्व*

श्रीमद्भागवत गीता में उत्तरायण का महत्व वर्णित है। गीता में वर्णन है कि उत्तरायण काल में मृत्यु होने से मानव श्री कृष्ण के परम धाम को प्राप्त करता है और जन्म एवं मृत्यु से मुक्त हो जाता है। जबकि अन्य काल में प्राण त्यागने वाले मनुष्य को दोबारा जन्म लेना पड़ता है। महाभारत में अर्जुन के बाणों की शैया पर 40 दिन तक रहने के बाद भीष्म पितामह ने उत्तरायण को ही अपना प्रान त्यागा था।

*मकर संक्रांति पर है तिल दान का विशेष महत्व*

स्नान व दान का महापर्व मकर संक्रांति पर तिल से भगवान सूर्यनारायण की पूजा अर्चना करने तेल दान करने से असाध्य रोगों पर विजय मिलती है। तिल दान का महत्व श्रीमद्भागवत और देवी भागवत में विशेष रुप से वर्णित है। देवी पुराण के अनुसार सूर्य पुत्र शनि एवं उनकी पत्नी छाया को कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए सूर्य का पूजा का विधान बताया गया था। मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में शनि के घर पहुंचते हैं। तब उनकी पूजा उनकी शनि ने तिल से की थी। जिसके प्रभाव से शनि का असाध्य रोग दूर हो गए थे। तब से भगवान भास्कर की आराधना में तिल का विशेष महत्व दिया गया है।  पद्म पुराण के अनुसार इस दिन तिल दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

सासंद ने किया पांकी का दौरा

सासंद ने किया पांकी का दौरा

चतरा/पलामू: -झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार सिंह ने रविवार को पांकी प्रखंड का दौरा किया।दौरे में श्री सिंह ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणां से शिक्षा,पेयजल,चिकित्सा,बिजली,से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और हर संभव समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबां के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। श्री सिंह कार्यकर्ताओं को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर- घर जाकर गरीबों तक पहुंचाएं। दौरे के क्रम में सांसद ने मकरसंक्रान्ति का शुभकामनाएं दिये। ग्रामीणों ने सांसद का भव्य स्वागत किया। मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि पलामू अमित तिवारी,अमरनाथ गुप्ता उर्फ चिंटू,बिनोद बिहारी सिंह,सुराज सिंह,अनिल सिंह, धिराज सिंह,विशेष सिंह ,बीरेंद्र सिंह,साधु मांझी,मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...