सिमरिया विधायक किसुन दास ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

चतरा : तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन  सिमरिया से भाजपा विधायक किसुन दास ने  विधायकी के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने सपथ पत्र को पढ़ते हुए कहा कि सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं सिमरिया विधानसभा के विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार कार्य करूंगा।’

‘मैं, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय विधायक के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जायेगा अथवा मुझे ज्ञात होगा उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को, तब के सिवाय जबकि ऐसे विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा।’

पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा:- ज़िले के सेन्हा थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पीएलएफआई के गिरफ्तार उग्रवादियों में राम कुमार ठाकुर और अमर ठाकुर शामिल है। जिन्हें रविवार को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों उग्रवादियों के विरुद्ध सेन्हा थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के नाम पर विकास योजना स्थल पर गोली चलाकर दहशत फैलाने और ट्रैक्टर जलाने का आरोप है। सेन्हा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों उग्रवादियों को रविवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने तोड़ार पखन टोली में फुलझर नहर निर्माण कार्य में लगे मज़दूरों के ठहरे हुए स्थान पर 21 दिसंबर की रात गोली चलाकर दहशत फैलाने और चौकनी गांव निवासी दीपेश्वर भगत से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर 25 दिसंबर को मैना टोली में खड़े दीपेश्वर भगत के ट्रैक्टर को जलाने में अपनी अंतरलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ़्त में आए उग्रवादियों ने पीएलएफआइ की गतिविधियां और संगठन से जुड़े अन्य उग्रवादी के बारे में भी पुलिस को बताया है, जिसपर पुलिस कार्य कर रही है।

पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल एक की मौत, दूसरा गंभीर



महुआ के पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल एक की मौत, दूसरा गंभीर




गिद्धौर:- सदर थाना व गिद्धौर थाना की सीमा पर स्थित रामटूंडा पहाड़ी के समय रविवार भीषण मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक युवक चतरा नगवां के मो. अरमान व गंभीर रूप से घायल युवक हजारीबाग के मो. रजा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों युवक चतरा की ओर से हजारीबाग जा रहे थे इसी क्रम में रमकुंडा पहाड़ी के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो होकर महुआ के पेड़ में जा टकराया। जिससे अरमान की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। जबकि मो. रजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही गिद्धौर व चतरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गया। जिसके पश्चात मृतक युवक व घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा गया।



सड़क के किनारे यदि नहीं होता पेड़ तो युवक की बच सकती थी जान


वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाना सड़क दुर्घटना का कारण बनते जा रहा है। बताते चलें कि चतरा-हजारीबाग भाया गिद्धौर मुख्य पथ का चौड़ीकरण सह मजबूती करण का कार्य किया जा रहा है। परंतु वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण कई जगह सड़क के ठीक किनारे तो कई स्थानों पर सड़क के बीचोंबीच पेड़ को छोड़ दिया गया है। वैसे में आए दिन मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क के किनारे पेड़ नहीं होता तो युवक की जान बच सकती थी।इस प्रकार की लगभग आधा दर्जन घटना घट चुकी है। जबकि करीब तीन से चार युवक अपनी जान गवां चुके हैं।

वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटेलाल साह द्वारा चौक पर किया गया अलाव व्यवस्था

  अलाव  का आनंद लेते ग्रामीण
अलाव का आनंद लेते ग्रामीण
सिमरिया : वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटेलाल साह द्वारा ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई। अलाव व्यवस्था से जहां ठंड से लोग राहत की सांस ले रहे हैं वहीं छोटेलाल साह को धन्यवाद दिया है ।चौक दुकानदारों का कहना है कि बढ़ती ठंड के कारण  जीवन अस्त व्यस्त हैं ।वहीं दुकान  चलाना भी दूभर हो गया है। अलाव व्यवस्था से हम सभी ग्रामीण व दुकानदारों को ठंड से राहत मिल रही है।  अलाव का आनन्द लेते गुड्डू आलम,विनेश राणा,काजू कुमार,पंकज कुमार,जीसान अहमद,धर्मेंद्र कुमार सिंह,रोहन ठाकुर,राजेश सिंह,उपेंद्र सिंह,यूसुफ अंसारी,सिकन्दर साहू के अलावे कई लोग शामिल थे।



राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला इकाई चतरा के तत्वधान में बैठक आहूत की गई


चतरा : -राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला इकाई चतरा के तत्वधान में मारवाड़ी मुहल्ला स्थित सत्यनरायन मन्दिर में जिले के ब्राह्मण समाज की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय पांडेय सिमरिया ने की।उक्त बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई।साथ हीं निर्णय लिया गया कि आगामी 19 फरवरी 2020 रविवार को चतरा बाईपास रोड़ बाबाघर मैदान में वनभोज कार्यक्रम किया जाएगा ।जिसमें जिले के गणमान्य  ब्राह्मण समाज के लोग वनभोज में उपस्थित होंगे। बैठक में नमोंरायन उपाध्याय ,उमेश पांडेय,विकास कुमार ,कृष्ण मुरारी विद्यानन्द त्रिवेदी,राजन पांडेय,गौतम उपाध्याय,शिवकिशोरी पांडेय,दुलारचंद पांडेय के अलावे राजू पांडेय सहित कई अन्य लोग शामिल थे।


नही बक्शे जाएंगे अफीम तस्कर:- पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन

पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन पोस्ते उन्मूलन को ले पहुँचे बौधाडीह के जंगल

कुन्दा:- कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बौधाडीह पंचायत के कई गाँव के वन भूमि ले लगे अवैध रूप से पोस्ते की खेती को नस्ट करने हेतु अभियान को शुरू करते हुए पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन एंव वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह  के नेतृत्व मे कुन्दा थाना के थाना प्रक्षिषु थाना प्रभारी भोला नाथ प्रमाणिक, रामदेव कुमार, एयसआई राजेश राम , गौकरण कुमार एंव सशस्त्र बल के साथ बतखेता, भूरहा चाया के जंगल मे वन विभाग के जमीन पर करीब 5 एकड भूमि पर अवैध रूप से अफीम/ पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया जिसमे ट्रेक्टर का प्रयोग किया गया । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सख्त लब्जे में पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने कहा कि किसी भी हाल में अफीम तस्करों को नही बक्शा जाएगा क्योंकि पूलिश प्रसासन खेती करने वाले भोले भाले ग्रामीणों से पूर्व में आग्रह किया गया था कि रातो रात अमीरी का सपना चंद पैसे के लिए न देखे और अवैध खेती को छोड़ फल फूल व सब्जी की खेती कर अपने जीवन को सफल करे । वही आगे कहा कि पोस्ते की अवैध खेती में लगे अफीम तस्करों को चिन्हित कर नाम पता का सत्यापन कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया जायेगा । वही मौके से किसी की गिरफ्तारी नही की गई।

चतरा की जनता उग्रवाद नही ,बल्कि विधायक और मंत्री पैदा करती है :- भोक्ता





कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आभार यात्रा कान्हाचट्टी में हुआ समाप्त

*_नये साल में लिखेंगे विकास की नई गाथा_*

यहा की जनता उग्रवाद नही विधायक और मंत्री पैदा करति है :- भोक्ता


कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह ): -झारखंड सरकार क ेकैबनेट मंत्री सत्यनाद भोक्त ने विजय स्वगात रैली मे कान्हाचट्टी पहुंचे यहा पर लोगो ने इन्हें पुष्प वर्षाकर स्वगात किया जगह जगह पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वगात किया गया इस दौरान बक्चुम्बा , बाराबागी,काढ़े,कैंडिनगर,लड़िया,धमधमा,कोल्हैया,राजपुर,कान्हाचट्टी,चिरिदिरी,तुलबुल दगदगवा आदि गांवों के लोगो ने मंत्री की स्वागत के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे l 








माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता बक्चुमा , बराबगी, कादे, जोरी, कैंदीनगर, कोलहाईया, राजपुर होते हुवे  श्याल बगीचा पहुंचे और पूजा अर्चना किये  उसके बाद  परशिक्षको ने मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा तदुपरांत माननीय  मंत्री पारा शिक्षक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुवे कहा कि हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता अनुबंध कर्मी , परशिक्षक , आंगनबाड़ी,सहायक पुलिस को स्थायी करने का कार्य करेगी कैबनेट की बैठक में सरकार इस पर निर्णय लेगी l तत्पश्चात माननीय मंत्री ने रोड शो  करते हुवे तुलबुल के दागडगवा मैदान  पहुंच कर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया लोगो को संबोधित करते हुवे माननीय मंत्री ने कहे कि कान्हाचट्टी की जनता महान है यहा की जनता उग्रवाद व नक्सली नही बल्कि मंत्री व विधयाक पैदा करती है l इे उन्होंने आगे कहा कि आपलोग के ही बदौलत आज हम झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बने है l




चुनाव के पूर्व  जीतने भी वायदे हमने किये थे हम भरोसा दिलाते है की सभी वादे पुर्ण करेंगे 2020 विकाश एवम रोजगार का वर्ष होगा युवाओ का वर्ष होगा  बेरोजगारों को नौकरी गरीबो को आसियान भुखो को रोटी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराएंगे l आपलोगो ने जो चतरा में लालटेन जलाये ओ पूरा चतरा में जगमगायेगा l राजद एक मतदाताओ की  जंगल है और इस जंगल मे हम शेर की तरह है हम इस कारवाँ को उचाई तक पहुचाने का कार्य करेंगे l उसके बाद माननीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार एनआरसी व सीएए लाकर जनता में जहर घोलने की काम की है l




 मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ,प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव ,राजेन्द्र राम,उपेंद्र प्रसाद सिंह ,शेरशाह,राकेश सिंह,जगदीश दांगी,प्रेम दांगी,मिथलेश सिंह,अशोक सिंह,राहुल सिंह,आदित्य यादव,बासुदेव यादव,विजय पासवान,रामवृक्ष भोक्ता,रामचंद्र पासवान,अजय यादव,योगेश यादव,रेशमी देवी ,प्रमुख रुणा देवी,राजेश दास,रेशमी देवी,राजू खेरवार,नरेश खेरवार,ललन सिंह,मिथलेश पांडे आदि शामिल थे l

अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण कराए जाने की उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्य ने की है मांग

 प्रतापपुर (सतीश पांडेय) :-लगातार  बढ़ रहे  ठंड एवं बढ़ रही कन कनी को महसूस करते हुए प्रतापपुर प्रखंड उपप्रमुख लवली देवी, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी ,नारायणपुर पंचायत समिति सदस्य अरविंद भारती ,ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि मुखिया के अतिरिक्त अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी कंबल वितरण कराया जाए। इनका कहना है कि पंचायत की जनता ने मुझे वोट दिया है ,
मुझसे उसकी कुछ उम्मीदें हैं हमने उनसे कुछ वायदे किए थे कुछ नहीं तो कम से कम इस ठंड में एक अदद कंबल देकर उनके ठंढ को दूर करने का प्रयास तो कर ही सकता हूं।

मुखिया के द्वारा कंबल का वितरण कराया जा रहा है यह तो सराहनीय कदम है ही लेकिन अन्य हम पंचायत प्रतिनिधियों को भी सरकारी स्तर पर कंबल उपलब्ध कराया जाए ताकि अपने पंचायत के लोगों के बीच इसका वितरण कर सकूं।

आग में झुलसी बुजुर्ग महिला, उपचार के दौरान मौत

चतरा : पिछले एक सप्ताह से पड़ रहे कड़ाके की ठंढ व शीतलहर से जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। ठंढ से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में 80 वर्षीय चलनी देवी आग का सहारा लेने के दौरान बुरी तरह से झूलस गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला आग ताप ने के दौरान 80 प्रतिशत झुलस गई थी। घर में अकेला और बेसहारा होने के कारण उसे अस्पताल समय पर पहुंचाया नहीं जा सका। जिसके कारण इलाज में देरी होने के वजह से उसकी मौत हो गई।

स्कूटी के चपेट में आने से महिला हुई घायल

 चतरा:-सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव निवासी धनेश्वर प्रजापति की पत्नी यशोदा देवी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला जबड़ा चौक से घर की तरफ जा रही थी इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार ने अपनी चपेट में ले लिया । घायल महिला को ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। 

छापामारी अभियान में एक गिरफ्तार

चतरा(एम न्यूज़ 13,मुकेश कुमार..7992216120):- गिद्धौर थाना में छापेमारी अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान  इंदिरा गांव निवासी भूखन यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की त्रिलोकी यादव पर वर्ष 2019 में मारपीट की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज है। छापामारी अभियान का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह कर रहे थे।

चार क्रशर ध्वस्त, करवाई हुई तेज़

कोडरमा:-विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर से अवैध क्रशर पर कार्यवाही शुरू हो गया है।जिले के नवलशाही में अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी मशीन से ढाह दिया गया है।यह करवाई लगभग 2 घंटे तक चली। इसमें प्रकाश साव, अजय साव, मुन्ना राणा, परमेश्वर मेहता का क्रशर ध्वस्त किया गया।इस कार्यवाही में एसडीओ बिजय वर्मा व एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, रेंजर केके ओझा व थाना प्रभारी श्यामलाल यादव भी मौजूद थे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ विजय कुमार वर्मा ने बताया कि चारों क्रशर यूनिट गैरमजरूआ जमीन पर संचालित था। इन्हें पहले भी नोटिस जारी कर हटाने को कहा गया था। लेकिन प्रशासन के नोटिस की अवहेलना के कारण आज क्रशरों को हटाने की कार्रवाई की गई।
क्रशर ध्वस्त करते टास्क फोर्स
क्रशर ध्वस्त करते टास्क फोर्स

सूत्रों के हवाले से खबर, चतरा-लातेहार बॉर्डर क्षेत्र में टीपीसी और पुलिस में मुड़भेड़

*चतरा /लावालौंग/ बालूमाथ सीमांत पर स्थिति जंगल से मिली सफलता*

*प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी संगठन के खिलाफ लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता......*

*टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर कार्तिक जी समेत दस्ता के 5 उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे*

*भारी मात्रा में हथियार समेत सैकड़ों जिन्दा कारतूस बरामद....*विस्तृत खबर कुछ ही देर में........

कैबिनेट मंत्री के द्वारा फीता काटकर किया गया (मिनी ब्रंच) केनरा बैंक की उद्धघाटन

फीता काटकर उद्धघाटन करते मंत्री सत्यानंद भोक्ता
फीता काटकर उद्धघाटन करते मंत्री सत्यानंद भोक्ता

*प्रतापपुर/चतरा:-* शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के बभने गाँव में केनरा बैंक की(मिनी ब्रंच)की उद्धघाटन कैबिनेट मंत्री(सत्यनन्द भोक्ता) जी के द्वारा किया गया इस मिनी ब्रंच का कोड संख्या:-5230 तथा IFSC कोड:-CNRB0005230 है इस मिनी ब्रांच की उदघाटन मंतोष कुमार रवि मुकेश कुमार सिन्हा तथा मनोज कुमार ने किया मंतोष कुमार ने बताया कि इस मिनी ब्रंच की उद्धघाटन इसलिए किया गया है कि यहाँ पर पहले केनरा बैंक की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं था जिसके कारण लोगो को बहुत ही दिक्कत होती थी इन्ही परेशानी को देखते हुए मैंने उसे उद्धघाटन किया है इस मिनी ब्रंच में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है जैसे किन्ही को खाता खोलना हो या इस बैंक से संबंधित पैसा निकशी तथा पैसा जमा पूर्ति किया जाता है सबसे बड़ी बात है कि यहाँ पर ATM की भी सुविधा उपलब्ध हैं जिससे लोगो को परेशान न होना पड़े इस मिनी ब्रांच की उद्धघाटन की मौके पर लोग समीर आलम, समाज सेवी भोला साव, संतोष कुमार साहू, सुधीर कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राजू सिंह, राजेश प्रजपति, दुर्गा प्रसाद शर्मा, कारू प्रसाद, मंदीप यादव, पापु यादव, संजय साव, तथा अन्य ग्रमीणों शामिल थे


प्रखण्ड स्तरीय रविदास महासभा बैठक सम्पन्न

प्रखण्ड स्तरीय रविदास महासभा बैठक में उपस्थित लोग
प्रखण्ड स्तरीय रविदास महासभा बैठक में उपस्थित लोग
कान्हाचट्टी ( अभिषेक सिंह):-कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम राजपुर में रविदास महासभा का बैठक रखा गया। जिसमें कैंडिनगर,राजपुर,भगवानपुर,कोल्हैया,तुलबुल,लारा,चिल्हिया,अमतिया, चारू, बेलाटंड,फतेहपुर,बेडौली, कादे,बराबागी, बैक्चुम्बा,अरुगड़ा, कान्हाचट्टी,बुदिगड़ा,पंडाखाप,पकरियातांड,वगैरह गांवों के लोग शामिल हुवे, बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश दास ने किया l बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार दास,सचिव उपेंद्र राम,कोषाध्यक्ष शतीस दास, संगठन मंत्री महादेव दास, महामंत्री वकील राम,उपाध्यक्ष रामबिलास दास, और 21 सदस्यों की टीम उपस्थित थे,बैठक में संगठन एवं शसक्तीकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।प्रखंड अध्यक्ष दास ने कहा कि हमारे समाज के सभी बच्चों को पढ़ने पढ़ाने की आवश्यकता है,शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ा सकता है,और मानवीय संस्कार में पलने की कोशिश करें।जब हमारा समाज पूर्ण रूप से पढ़ लिख लेंगे तब खुद ब खुद अपने पैरों पर चलना सीखेंगे।अपने समाज को साथ दें और साथ चलें का संकल्प लेते हुवे सभा समाप्त की गई।।

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक करते हुए
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक करते हुए
कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह):-प्रखंड मुख्यालय स्थित साल बगीचा में शनिवार को चतरा विधायक सह झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आगमन को ले महा गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं ने बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव एवं संचालन कामता प्रसाद ने किया। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र भ्रमण का रूट चार्ट बनाया गया। तथा मंत्री सत्यानंद भोक्ता के भव्य स्वागत को ले रणनीति बनाई गई। इस संबंध में निर्मल कुमार साहू ने बताया कि मंत्री के आगमन को ले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर प्रदीप यादव, गिरधारी यादव ,रामदेव यादव, मोहम्मद शेरशाह ,अशोक सिंह, मुकेश रजक, प्रकाश यादव,राकेश सिंह, जगदीश दांगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

मुंबई में धमाल मचा रहे एदला के दो सहोदर भाई ,एक गायन तो दूसरा लेखन में दिखा रहा है अपना प्रतिभा



सिमरिया : प्रखंड मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एदला गांव निवासी दो सगे भाईयों में अमित प्रेमशंकर और अनोखा प्रजापति मुंबई में इन दिनों धमाल मचा रहे हैं। दोनों एदला गांव निवासी द्वारका प्रजापति के पुत्र हैं। बड़ा भाई अमित कुमार कवि और गीतकार है। जबकि छोटा भाई अनोखा एक सुरीला गायक है। बड़े भाई की कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है। जबकि छोटे भाई ने अपने गायन प्रतिभा को बड़ी पहचान बनाई है। दोनों भाइयों के इस प्रतिभा से गांव के लोग गौरवान्वित हो रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। अमित ने बताया कि इस बार दोनों भाई बसंत पंचमी पर एक शानदार म्यूजिक एल्बम का अनावरण करने वाले हैं। जिसका टाइटल है सरस्वती वंदना यह वंदना उन्होंने स्वयं लिखी है। और गायन किया है, छोटे भाई अनोखा प्रजापति ने यह एल्बम रिया फिल्म्स के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।





 जिसमें हिंदी भोजपुरी और संस्कृत भाषा के गीतों का समावेश किया गया है। एल्बम में एक युगल वंदना गीत भी है। जिसमें उत्तर प्रदेश की गायिका बंदना दुबे ने अनोखा का सहयोग किया है और उन्होंने कहा कि दर्शकों और श्रोताओं का आशीर्वाद बना रहे तो वह आगे और भी इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे। अमित ने बताया कि बचपन से ही उनमें कवि और गीतकार बनने की अभिलाषा थी। जिस पर उन्होंने लगातार मेहनत किया। उनके लेखन पर उन्हें साहित्य कर्नल सम्मान, काव्य सम्मान, साहित्य सम्मान से नवाजा गया है। मिरर अमर उजाला काव्य पत्रिका तथा साहित्य नामक पत्रिका में एक सौ से अधिक कविताएं प्रकाशित हो चुकी है। छोटे भाई के भी कई गीतों  लोकप्रिय हुए हैं। आगे उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई कर मैं मुंबई आ गए हैं और अपने छोटे भाई के साथ मिलकर गीत संगीत की प्रतिभा को  परवान चढ़ा रहे हैं।


फल्गु महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक की गई

फल्गु महोत्सव को लेकर बैठक करते ग्रामीण
फल्गु महोत्सव को लेकर बैठक करते ग्रामीण
सिमरिया : प्रखंड के बेलगड्डा गांव के फल्गु उद्गम स्थल पर शनिवार को ग्रामीणों की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता अजय पासवान ने की।बैठक में आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर उद्गम स्थल पर फल्गु महोत्सव  धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में कहा गया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी महोत्सव शांति और सौहार्द वातावरण में मनाया जाएगा।महोत्सव में हरेक गांव से बड़ी संख्या में लोगों को शामिल करने को कहा गया।साथ ही इसका प्रचार प्रसार जोर शोर से करने की बात कही गयी।मौके पर  संजय पांडेय, रोहित कुमार,रवि कुमार,संदीप कुमार साहू,बीरेंद्र कुमार भारती, सोनू कुमार, मुकेश साहू, संजय कुमार,दिनेश यादव,सत्येंद्र कुमार पांडेय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।



एकल विद्यालय के अंचल कार्य को लेकर की गई बैठक

बैठक करते ग्रामीण
बैठक करते ग्रामीण
 सिमरिया : शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज के समीप डायट परिसर के शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को एकल विद्यालय के आंचल कार्य समीक्षा को लेकर अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में विद्यालय के संचालन व विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी।साथ हीं 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक सभी विद्यालय में ग्राम व संच स्तरीय स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाने तथा प्रत्येक विद्यालय ग्राम व संच स्तर पर खेलकुद का आयोजन करने एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम के संदर्भ में जन जागरूकता अभियान चलाने और संच स्तर पर संच सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर उपेंद्र सिंह, चिंतामणि पाठक,राजू पांडेय, नरेश पासवान,सचिन्द्र पासवान,भरत सिंह, प्रेम राम, नंदकिशोर यादव, सुरेश रविदास, अजय यादव, मनोज महतो सहित अन्य मौजूद थे।


मुखिया गीता देवी के द्वारा गरीब बुजुर्ग व असहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण किये, वीडियो देखें मुखिया पति ने अफीम के बारे में क्या कहे लोगो को

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के जोगियारा पंचायत के कुब्बा, देव कुंडी, कुंडी ,बामी, गांव में निवास करने वाले बैगा ,बिरहोर गरीब, बुजुर्ग, असहाय लोगों के बीच शनिवार को जोगियारा मुखिया गीता देवी वार्ड सदस्य मालती देवी उप मुखिया निरूल निशा के द्वारा एक सौ(100) कंबल का वितरण किया गया।
मुखिया गीता देवी तथा समाजसेवी बसंत पासवान नेबताया की जिले भर में कड़ाके की ठंड एवं वह रही कनकनी को को  महसूस करते  हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलो  का वितरण कर दिया गया है।
जिससे गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगो को ठंड से  राहत मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि इस पंचायत में जरूरतमंद असहाय वृद्धों को और भी कंबल की आवश्यकता है इसके लिए पांच सौ कंबल अतिरिक्त रूप से यदि उपलब्ध कराए जाएं तो अन्य वंचित लोग को भी कंबल दिया जा सकेगा और उन्हें भी ठंड कन कनी से राहत मिलेगी।

कंबल वितरण के बाद लोगों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी समाज सेवी बसंत पासवान के द्वारा बताया गया।

*समाजसेवी बसंत पासवान* ने बताया कि आफीम उस मीठे जहर के समान है जो धीरे धीरे धीरे धीरे अपना बुरा असर दिखाता है और इसके गिरफ्त में आने से पीढी दर पीढ़ी बर्बाद हो जाती है। इसलिए इस से खुद को अलग रखने की जरूरत है।

यदि आप अपना अपने समाज का अपने बच्चों का भविष्य अच्छा चाहते हैं अफीम की खेती या इसके सेवन या इसके खेती कराने वाले बिचौलियों से दूर रहें।

टीपीसी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, नक्सल कैंप ध्वस्त, कई सामान बरामद

लोहरदगा:-

जोबांग थाना क्षेत्र के सिरम गांव के जंगल के पास शनिवार को सुरक्षा बलों और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख टीपीसी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।_

_मुठभेड़ के बाद चलाए गये सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के शिविर को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बल ने मौके से खाद्य सामग्री, कमबल सहित कई अन्य सामान बरामद किया। उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।_

*सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़*
_मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ी नक्सल गतिविधि को लेकर झारखंड जगुआर, लोहरदगा और लातेहार पुलिस के द्वारा लोहरदगा और लातेहार जिला के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था।


इसी दौरान लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के सिरम गांव के जंगल के पास टीपीसी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख टीपीसी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

मुखिया ने किया गरीब बुजुर्ग व असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण

चतरा : -कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने गरीब, बुजुर्ग, विधवा व असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण राजपुर पंचायत के मुखिया सरिता  देवी द्वारा  किया गया। कंबल वितरण करते हुए मुखिया सरिता  देवी ने बताई की कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलो  को सही समय पर वितरण कर दिया गया  है। जिससे  गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगो को ठंड से  राहत मिल सकेगा। 

बच्चा अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस
चतरा:-प्रतापपुर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर पत्थलगड़ा पुलिस को सौंप दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार   बच्चा को  अपहरण कर रंगदारी मांगने के दोनो आरोपी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के योगीयारा गांव निवासी बेचु मिस्त्री का पुत्र धीरेंद्र कुमार मिस्त्री तथा दुसरा भागवत पासवान का पुत्र अमित कुमार उर्फ अमृत कुमार है। प्रतापपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की करिहारा गांव में पथलगडा के फिरौती के लिये अपहरण किये गये बच्चा का दो आरोपी करिहारा में आये हुये हैं।थाना प्रभारी  प्रवेश चंद्र सिंहा ने त्वरित कारवाई करते हुये एक दल गठित कर मौके पर भेजा एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया।इसकी सूचना पथलगड़ा पुलिस को दिया गया।पथलगडा पुलिस प्रतापपुर आई और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गयी।


                  क्या है मामला
23/10/2019 को पथलगडा थाना क्षेत्र के कुब्बा गांव निवासी अमरकांत कुमार दांगी के 10 वर्षीय पुत्र कृष कुमार का अपहरण फिरौती के लिये कर लिया गया था।अपहरणकर्ता  कृष को छोड़ने के बदले परिजनों से 50,000 हजार फिरौती की मांग  किया था।अपहरणकर्ताओं की संख्या 4 थी।लेकिन पुलिस की तत्परता से उसी दिन जोरी के जामा मस्जिद के पास से  बच्चा के अपहरण में शामिल एक अपहरणकर्ता सरेद गांव के सोहन कुमार के पुत्र रोहन कुमार  को गिरफ्तार कर लिया।  उसके निशानदेही पर अपहरण किये गये बच्चा को करैलीबार के जंगल से जीवित बरामद कर लिया।बच्चा के अपहरण में शामिल जोरी गांव के राजन कुमार तथा रोहन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।जबकि प्रतापपुर थाना के जोगीयारा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार मिस्त्री तथा अमित कुमार फरार चल रहे थे। जिसे शुक्रवार को प्रतापपुर पुलिस ने दोनों को करिहारा गांव से गिरफ्तार कर लिया।इससे संबंधित पथलगड़ा थाना में कांड संख्या 35/19 दर्ज है।

पंचायत सचिवालय तुलबुल में ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21को लेकर वार्ड सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

पंचायत सचिवालय तुलबुल मे वार्ड सदस्यों का फोटो
पंचायत सचिवालय तुलबुल मे वार्ड सदस्यों का फोटो
कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह): - प्रखंड के पंचायत सचिवालय  तुलबुल में 3 जनवरी को ग्राम पंचायत सचिवालय तुलबुल में ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21को तैयार किया जाने को लेकर वार्ड सहजकर्ता दल की प्रशिक्षण देने के लिए सभी वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में  सखी मंडल ,ग्राम संगठन द्वारा प्रस्तावित योजना प्रारूप 2020 -21 झारखण्ड राज्य आजीविका मिशन विकास विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा पंचायत के सभी राजस्व गांव  वार्ड में विकास किया जायेगा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत सचिव चन्दन कुमार ,रोजगार सेवक विजय चौबे,  जिला सेनिटेशन स्पट  सोना सिंह ,तुलबुल पंचायत जेएसएलपीएस फेसिलेटेर बबीता कुमारी,सुषमा कुमारी, सोना सिंह, एव तुलबुल पंचायत  के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे

उपमुखिया सुदामा देवी ने बुजुर्ग व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया







कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह): -कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के कोल्हैय  पंचायत में   गरीब, बुजुर्ग, विधवा व असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण को कोल्हैया पंचायत के उपमुखिया सुदामा देवी द्वारा  किया गया। कंबल वितरण करते हुए उपमुखिया सुदामा देवी ने बताई की  जिलेभर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलो  को सही समय पर वितरण कर दिया गया  है ।जिससे  गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगो को ठंड से  राहत मिल सकेगा। इस मौके  पर मिथलेश सिंह,अनुज कुमार,सुधीर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

डीआईजी पंकज कंपोज ने किया राजपुर थाना का औचक निरीक्षण





कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह ) :- डीआईजी पंकज कंपोज ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के राजपुर थाना का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान थानेदार को नक्सलियों व अपराधियों से सामना करने के कई गुर भी सिखाये और साथ ही अपराध के खात्मा को लेकर कई दिशा व निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि थाना में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें और थाने  में आये शिकायत का तुरंत निष्पादन करें। और साथ ही उन्होंने थाने में रखा डायरी, रजिस्टर, और कुछ महत्वपूर्ण कागजातों की भी जाँच की। जांच के उपरांत उन्होंने किसी भी मामले में थोड़ी सी भी त्रुटि नहीं होने की थानेदार को सलाह दी।




आगे उन्होंने राजपुर थाना क्षेत्र में गेल इंडिया द्वारा गैस पाइपलाइन का हो रही  कार्यों का भौगोलिक निरीक्षण किया और जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोल्डिहा गांव में निर्माणधीन पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया  डीआईजी द्वारा मुख्य तौर पर नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात थानेदार को कही। अगर जो भी नक्सली और अपराधी मुख्य धारा से नहीं जुड़ते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करें। और अपराध शब्द को ही अपने थाना क्षेत्र से दूर करें। और आगे डीआईजी पंकज कंपोज ने नक्सलियों को भी सलाह देते हुए कहा कि मुख्य धारा से जुड़कर वे भी अपने परिवार के साथ चैन-अमन की जिंदगी व्यतीत करें। साथ ही श्री डीआईजी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अफीम की खेती पर पूरी तरह से नकेल की बात कही उन्होंने आगे कहा कि अफीम की खेती करने व कराने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए l



पत्रकारों से रूबरू होते हुवे डीआईजी श्री कंपोज ने बताया कि अफीम की खेती करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हलकी श्री कंपोज ने कहा कि पोसते की खेती अधिकतर वान भूमि पर लगाई जाती है,इसे लेकर उतरी छोटनगपुर वान प्रमंडल अधिकारी से बात कर जोवाइंट अभियान चलाया जाएगा, एन डी पी एस के तहत प्राथमिकी अभिउक्तो पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी,हलकी उन्होंने कहा कि पोसते की खेती से होने वाला दुष्प्रभाव की लोगो के बीच जागरूकता चलाकर जानकारी दी जाएगी,आगे उन्होंने जसपुर में बनने वाले पुलिस पिकेट सवाल पर कहा कि इसकी भी कागजी प्रक्रिया अंतिम रूप में है,पूरी होते ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, मौके पर डीआईजी पंकज कंपोज, एसपी अखिलेश वी वारियार, डीएसपी वरुण देवगन,अभियान एएसपी निगम प्रसाद, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक, सिमरिया एसडीपीओ आशुतोष सत्यम,इंस्पेक्टर लव कुमार , राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार के  आदि  जिला के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

उग्रवादियों ने ट्रेक्टर को फूंका व हवाई फायरिंग किया, क्षेत्र में दहशत

रांची:-झारखंड के सबसे अधिक उग्रवाद प्रभावित जिलों में सुमार
पलामू जिला अंतर्गत पिपरा प्रखंड में गुरुवार की रात प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी ने एक ट्रैक्टर को जला दिया। उग्रवादियों का एक जत्था गुरुवार की रात पिपरा थाना क्षेत्र के होलेया गांव पहुंचा। गांव के समीप मनोज सिंह के ईंट भट्ठे के पास ट्रैक्टर में आग लगा दी। इससे ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया।

उग्रवादियों ने किया हवाई फाइरिंग

घटना के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। साथ ही पर्चा छोड़कर अन्य कई लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इससे इलाके में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पिपरा थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

2बजे चतरा पहुँचेंगे बीड़ी राम


चतरा:-पलामू सांसद बी डी राम 3 जनवरी को 2 बजे अपराह्न में चतरा परिसदन मे आगमन होगा।उक्त आशय की जानकारी  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा ने दिये।उन्होंने ने आगे बताया कि सांसद भाजपा कार्यकर्ता से मिलने के बाद  प्रेस को सम्बोधित करेंगे।उन्होंने ने  चतरा के सभी समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल के प्रतिनिधि मित्रों से अपील किये है कि अपराह्न 3 बजे परिसदन चतरा मे माननीय सांसद  बी डी राम के प्रेस वार्ता में उपस्थित होने की आग्रह किया है।

भोजपुरी गायक विवेक तिवारी को हुआ पितामह (दादा) शोक


चतरा:- हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पांडेयपूरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 85 वर्षीय दिनेश्वर तिवारी का निधन शुक्रवार की सुबह हो गई। उनके पौत्र विवेक तिवारी ने बताया कि वे प्रतापपुर एवं हंटरगंज प्रखंड के कई स्कूलों में  अपनी सेवा दी थी।
इनके पढाये
वे अपने पीछे बेटे बेटियां नाती पोता बहू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन की खबर सुनकर पूरे गांव तथा उनके जानने वाले लोगों में शोक की लहर है।
हुए कई शिष्य आज कर्मचारी पदाधिकारी समाजसेवी के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

सरकार’ कहां हैं आप, सुंदरता दिखाने के लिए हरियोंखार जलप्रपात का संघर्ष,जलप्रपात भी शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आमलोगों को अपनी सुंदरता दिखाने के लिए कर रही हैं संघर्ष,एक ही प्रखण्ड में है दो जलप्रपात सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि एक के आंख में लगा रही है सूरमा तो एक के आंख में डाल रही है किल

अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी


 कान्हाचट्टी :- झारखंड के साथ पर्यटन के मामले में यह दुर्भाग्य जुड़ा रहा है कि यहां कई ऐसे स्थान हैं, जिसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता था। लेकिन इस कड़ी में काम काफी कम हुए, नहीं हुए या फिर उस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया। 19 वर्ष के झारखंड में कई सरकारें आयीं-गयीं। लेकिन पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में ना सरकार और न ही उस इलाके के जनप्रतिनिधियों की मुकम्मल निगाहें गयीं। उन जगहों पर पर्यटक भी नहीं पहुंच सके और पर्यटन स्थल तक ले जाने के लिए सड़क सही नहीं रहने के कारण परिवहन की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। इस वजह से प्राकृतिक सुंदरता के चेहरे को देखने से भी लोग वंचित रह गये। झारखंड और चतरा जिले में कई जलप्रपात हैं। चतरा जिले में तमासिन, हुंडरू, गोवा जैसे जलप्रपात तो नामचीन हैं, लेकिन कई जलप्रपात अभी भी प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लोगों की नजरों से दूर हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत जलप्रपात कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत में हरियोंखार जलप्रपात हैं।

 चारों ओर जंगल और पहाड़ से घिरा है यह जलप्रपात


 चारों ओर पहाड़ व जंगलों से घिरे होने के कारण हरियोंखार जलप्रपात की प्राकृतिक सुदंरता काफी मनोरम हैं। यहां करीब 200 सौ फीट की उंचाई से सपाट पानी गिरता हैं। यह जलप्रपात कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत के सहोर गांव में स्थित हैं। _*ग्रामीण बताते हैं,सालोंभर गिरते रहता है पानी*_ यहां के ग्रामीण और हरियोंखार विकाश समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह खेरवार एवं सिकेंदर खेरवार ने बताया कि यहां सालोंभर पानी गिरता रहता हैं। बारिश के दिनों में फॉल की खूबसूरती और बढ़ जाती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में मई व जून माह में पानी का प्रेशर कम हो जाता हैं। लेकिन इसके विकसित करने की आज तक कोई कवायद नही की गयी। आज तक इस फॉल तक पहुंचने के लिए कोई पहुंच पथ का निर्माण नही हो सका हैं। पैदल ही एकमात्र रास्ता हैं। वह भी काफी दुर्गम हैं। _*जलप्रपात तक पहुंचने के हैं दो रास्ते*_ हरीयोखार फॉल पहुंचने के दो प्रमुख रास्ते हैं। पहला पथ जैसपुर गांव होते हुए 2 किमी जंगल के ऊपर जाना होगा। दूसरा पहुंच पथ सहोर गांव से होते हुए 3 किमी की दूरी तय कर इस फॉल तक पहुंचा जा सकता है।





कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी की दूरी तय करने पर हरियोंखार के पास रास्ते में दोनों ओर जंगल की खूबसूरती खास ही रंग दिखाती है। _*प्रखण्ड में है दो जलप्रपात सरकार दोनों में कर रही है दो भाव, एक का बहुत तेजी से हो रहा है विकाश तो एक ओर किन्हीं का नहीं है नजर*_ कान्हाचट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत एक ही पंचायत में प्राकृतिक की गोद से दो जलप्रपात उत्पन्न हुवे है एक है तमासि न और दूसरा है हरियों खार लेकिन सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि का नजर सिर्फ तमासिन पर है हरियोखर की ओर आज तक कोई जनप्रतिनिधि ना ही नजर उठाकर देखे और ना ही चर्चा किए जिससे लोगो में नाराजगी देखी जा रही है l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभावि_कुलपति और भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य दुलार हजाम के खिलाफ़ खोला मोर्चा। कहा गबन के आरोपी को पुन: प्राचार्य सोच से परे है

चतरा:- 2 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा जिला इकाई द्वारा गौरक्षणी स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का  आयोजन कर  विनोवा भावे विश्वविद्यालय हज़ारीबाग़ के कुलपति डॉ रमेश शरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभावि कुलपति के पदस्थापन समय से अभी तक के कार्यकाल में इनकी कार्यशैली भ्रष्टाचार में लिप्त रही है, इनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। वहीँ भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी,चतरा के प्राचार्य दुलार हजाम को पूर्व में दोषी साबित होने के बाद पुनः विभावि प्रशासन द्वारा भ्रष्ट प्राचार्य को बिना किसी दोषमुक्त के पुनः प्राचार्य बनाया जाना भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है। विभावि कुलपति के द्वारा इस प्रकार का गोरखधंधा चलाया जा रहा है
और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

 अभाविप के विभावि विश्वविद्यालय संयोजक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने अवैध व फर्जी तरीके से बनाये गये प्रचार्य को हटाने की मांग किये हैं।

सरस्वती पूजा समिति की बैठक

कान्हाचट्टी : टाइगर किंग क्लब कैंडिनगर  की ओर से गुरुवार को कैंडिनगर में सरस्वती पूजा समिति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 29 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर विचार किया गया। साथ ही सरस्वती पूजा को कैसे सफल बनाया जाए। इस पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यख  रोहित वर्मा व सचिव गुलशन कुमार ,अभिषेक कुमार कोसाध्यक्ष सचिन कुमार एवम पूजा संरक्षक में  कुंदन कुमार सिंह  का चयन किया गया। मौके पर निकेश पांडेय,उदय चंद्रवंशी,सोनू कुमार,सचिन कुमार,कुंदन सिंह के साथ दर्जनों लोग शामिल थे l

छात्र संघ की चुनाव को लेकर बैठक 5 को

चतरा:-आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारी को लेकर छात्र राजद जिला अध्यक्ष चंदन राज यादव ने 5 जनवरी 2020 को एक बैठक रखे हुए हैं।इसकी जानकारी देते हुए चंदन राज यादव ने बताया कि बैठक BSNL टॉवर के नजदीक राजद के  वरिष्ठ नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर रखी गई है।जिसमे छात्र राजद के कमिटी विस्तार व आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की जायेगी।जिसमे सभी छात्र राजद के कार्यकर्ताओं से बैठक में  पहुँच कर अपना मंतव्य देने की अपील किया गया है।

अनियंत्रित बोलेरो ट्रेंच में गिरा, कोई हताहत नहीं

चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के तापेज स्थित कुल्लू मोड़ के समीप अनियंत्रित jh13E  1029 नम्बर की बोलेरो वाहन ट्रेंच में गिर गया।घटना 1 जनवरी की रात का बताया जा रहा है।घटना में किसी तरह की हताहत नहीं होने की खबर है।खबर लिखे जाने तक बोलेरो घटना स्थल पर ही था।

एसडीपीओ ने दिव्यांग स्कूल के बच्चो के साथ मनाया नववर्ष का पहला दिन

पलामू- SDPO मेदिनीनगर संदीप गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी के साथ दिव्यांग स्कूल के बच्चो के साथ मनाया नववर्ष का पहला दिन।उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके लोग के साथ रहना चाहिए और असहाय लोगों के साथ वर्ष का पहला दिन मनाने में काफी आनंद आता है।

नए साल का आगाज: पर्यटन स्थलों में उमड़ी पर्यटकों की भीड़


कान्हाचट्टी ( अभिषेक सिंह): -कान्हाचट्टी में नववर्ष का जोरदार स्वागत हुआ। वाटर फॉल, तमासिन व हारियोंखार में पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों और परिवार के साथ पहुंचकर जमकर मौज मस्ती करते दिखे और कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। पिकनिक स्पॉट दिनभर लोगों से गुलजार रहा। डीजे साउंड से पूरा इलाका गूंजता रहा। जिसपर क्या युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी थिरकते दिखे। नव वर्ष को लेकर बच्चे एवं युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। शराब और मांस दुकान में लोगों की भीड़ दिनभर लगी रही। पुराने साल को अलविदा कर नए साल 2020 का स्वागत लोगों ने खुले दिल के साथ किया। साल के पहले दिन की खुशी में जहां लोगों की भीड़ कान्हाचट्टी  के पर्यटन स्थलों में उमड़ी। वहीं प्रखण्ड के मंदिरों व मस्जिदों में लोगों की भीड़ पूजा व इबादत के लिए उमड़ी थी। फल-फूल अर्पित कर निरोगी काया का आशिर्वाद लिया। पूजा-अर्चना का दौर मंदिर में दोपहर तक जारी रहा। इधर प्रखण्ड  मुख्यालय स्थित तमासिन पर्यटन स्थल में पिकनिक का मजा लेने के लिए हजारों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ी थी। तमासिन के साथ साथ हारियोंखार जलप्रपात का मजा लेते सैलानियों की भीड़ नजर आई।  पुरा प्रयटक स्थल सैलानियों की भीड़ से भरा रहा। महिला-पुरुष व बच्चें पिकनिक का मजा लेते नजर आए। मौके पर तमासिन में मेला का भी आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन समाजसेवी अरुण सिंह ने विधिवद फीता काटकर किया और सैलानियों के लिए निशुल्क चाय और पानी की व्यवस्था भी  किए ।
तमासिन जलप्रपात का उद्घाटन करते जीप सदस्य व अन्य






सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम

तमासिन जलप्रपात एवम हरियोंखार जलप्रपात में राजपुर थाना के एस आई विकाश पासवान के निगहवानी और विकाश समितियों के सहयोग के आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था l मौके पर रामेश्वर यादव , महरु पासवान, बासुदेव यादव, छोटु सिंह ,राकेश सिंह,शेरशाह,मिथलेश सिंह, राजेश,मनीष के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल थे ।

जिला बल के जवान नवीन सिंह ने भी बच्चों के साथ वर्ष 2020 की 1 तारीख की शुरुआत खुशी और आनंद पूर्वक मनाई*



प्रतापपुर( चतरा) वर्ष 2020 कि शुरुआत तिथि 1 जनवरी का आनंद नवीन सिंह जो जिला बल में पदस्थापित हैं, उन्होंने कुंडा थाना क्षेत्र के मांझी पारा गांव के बच्चों के साथ 1 जनवरी मनाया इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच मिठाई का भी वितरण किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ नया साल की शुरुआत कर मुझे बहुत आनंद लगा और माना कि मैं अपने बच्चों के साथ नहीं हूं लेकिन इन बच्चों के साथ भी खुशी हमें उतने ही मिली जितने अपने बच्चों के साथ में त्यौहार मनाते 1 जनवरी का आनंद लेता।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे तो बच्चे होते हैं और यह भगवान का रुप होते हैं। आज 1 तारीख से 2020 की की की शुरुआत मैंने इन भगवान स्वरूप बच्चों के साथ किया है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच बालूशाही मिठाई का भी वितरण किया ।


बताते चलें कि वर्तमान समय में नवीन सिंह कुंडा थाना के मांझी पारा पुलिस पिकेट में पद स्थापित हैं।

नववर्ष का जश्न मातम में बदल गया।


चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिधौर स्थित रामसागर आहार के आगे मोटर साइकिल दुर्घटना में गिद्धौर के जयराम दांगी के पुत्र रविकांत कुमार की मौत हो गयी। रविकांत के मौत के बाद गिद्धौर में मातम छा गया। जयराम के घर में नववर्ष का जश्न मातम में बदल गया।

गरीब बच्चो के साथ त्योहार मनाने में बड़ी सुखद अनुभूति महसूस करता हूं:- मधुसूदन मोदक

*जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने गरीब बच्चो बच्चियों के बीच मिठाई बाँटकर मनायी पहली जनवरी*

 *"गरीब बच्चो के साथ त्योहार मनाने  में बड़ी सुखद अनुभूति महसूस करता हूं" मधुसूदन मोदक, थाना-प्रभारी*



जगन्नाथपुर(चाईबासा): वर्ष 2019 के विदाई के बाद 2020 के एक जनवरी से नए साल की शुरुआत हुई इस मौके पर कई लोगों ने झरना पिकनिक स्पॉट नामचीन जगह पर अपने पूरे परिवार के साथ मित्रों के साथ फर्स्ट जनवरी का पिकनिक के रूप में आनंद बनाया l लेकिन इन सभी बातों से दूर हमेशा गरीबों के पक्ष में खड़े रहने वाले जगन्नाथपुर  थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थानाक्षेत्र के मौलानगर में एस्पायर द्वारा संचालित बालिका आवासीय सेतू पाठ्यक्रम केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें यहां के विभिन्न कारणों से स्कूली शिक्षा के वंचित बच्चियों के साथ तथा शिव मंदिर चौक के गरीब बच्चों, बच्चियों एवं लोगो के साथ 1 जनवरी के 2020 वर्ष के आगमन का स्वागत किया तथा इस मौके पर उन्होंने गरीब परिवार के लोगो, बच्चों एवं बच्चियों के बीच मिठाइयां बांटी। इससे पहले उन्होंने आरबीसी के बारे में एस्पायर ब्लॉक कोडिनेटर एस रमेश तथा कलस्टर कोडिनेटर बिशाल गोप से जानकारी ली।







*क्या कहते हैं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक*


थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि यह गरीब बच्चे, बच्चियां व गरीब परिवार अपने समाज के लोग हैं बड़े लोगों के साथ तो हर कोई बैठकर पिकनिक मना लेता है साथ खाना खा लेता है लेकिन इनके बीच मिठाई बाँटने के बाद मुझे जो सुखद अनुभूति हुई है और होती है या मुझे किसी भी पिकनिक स्पॉट और विदेशों की यात्रा करने के बाद भी नहीं मिलेगी। ऐसा करके मुझे एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि होली दशहरा दीपावली हो या कोई भी पर त्यौहार में गरीब बस्ती के लोगों को बीच अपनी खुशियां बांटकर बड़ा सौभाग्यशाली और सुखद अनुभूति क महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं एक इंसान हूं ।इसके बाद थाना प्रभारी। मैं शरीफ असहाय कमजोर और लाचार बेबस जरूरतमंद के लिए में मददगार, सहयोगी के रूप में खड़ा नजर आऊंगा वहीं गुंडे बदमाश क्रिमिनल के लिए मैं उनकी मुसीबत हूं। उन्होने कहा आरबीसी का उद्देश्य शिक्षा से छुटे बच्चों के लिए बेहतर प्लेटफर्म
है और ऐसी व्यवस्था स्थायी होना बहुत जरुरी है।







इस नववर्ष के मौके पर  थाना प्रभारी मोदक के आलावे  समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह, लंकेश्वर गागराई, एस्पायर ब्लॉक कोडिनेटर एस रमेश, एलईपी कॉडिनेटर सुरेश बाग एस्पायर कलस्टर कॉडिनेटर बिशाल गोप, बालिका आवासिय पाठ्यक्रम केंद्र जगन्नाथपुर वार्डेन यामुना लागुरी, शिक्षिका रानी जेराइ, ओनामी कुमारी, रैना कुमारी, गार्ड लालसिंह पुरती, समाज सेवी जितेंद्र गुप्ता, मंजीत कोड़ा, भूषण लागुरी, चंदन कुमार, सअनि उमेश प्रसाद, आदि गणमान्य व्यक्ति हुए थे।

बाराचट्टी विधायक पँहुची बरही विधायक के आवास

हजारीबाग:-बिहार राज्य के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक  समता देवी  बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमाशंकर अकेला यादव  के आवास पर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देने पहुंची।इस मौके पर राजनीति जीवन मे हो रही परिस्थितियों पर चर्चा हुआ।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...