अज्ञात चोरों ने बुलेट मोटरसायकिल उड़ाया, मामला दर्ज

अज्ञात चोरों ने बुलेट मोटरसायकिल उड़ाया, मामला दर्ज

चतरा/टंडवा:- टंडवा थाने में बिहार राज्य के सलेमपुर-बाढ़ निवासी मो. आंजारुल हसन ने अपनी बुलेट मोटरसायकिल के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। थाने को दिये गए आवेदन में बताया गया है कि 20 दिसंबर के आधी रात को अज्ञात चोरों ने मोटरसायकिल बुलेट संख्या बीआर 09एन 7005 को ले भागे। आवेदनकर्ता शाहिद चैक के गुप्त भवन में किराए पा रहकर एनटीपीसी पवार प्लांट में सब कोंट्रेक्टर का काम करता है।

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

प्रतापपुर(चतरा) :-
शुक्रवार को प्रतापुपर प्रखंड के नीमाकातु गांव से वन कर्मियों ने हिरण के एक बच्चे को बरामद किया। बरामद हिरण के बच्चे को नेशनल पार्क अभ्यारण हजारीबाग को सौंप दिया गया। मालुम हो कि लगभग छः महीने पूर्व हिरण का यह बच्चा बकरियों के झुंड के साथ भटकते फिरते नीमाकातु के एक मुस्लिम महिला तालो बीवी के यहां पहुंच गया था। इसके बाद हिरण के बच्चा बकरी के साथ रहना शुरू कर दिया। महिला ने हिरण के बच्चे को घर में ही गाय का दूध पिला कर पालनेे लगी। लेकिन वह जब बडा हो गया तब उस  महिला को डर हुआ कि ऐसा न हो कि हिरण के बच्चे को अकेला देख कोई मार न दे, इस बात का ध्यान रखते हुए महिला ने वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद श्री पांडेय ने वनकर्मियों के साथ उस हिरण के बच्चे को बरामद कर हजारीबाग नेशनल अभयारण्य को सौंप दिया। वनपाल श्री पांडेय ने कहा कि महिला बहुत ही नेक काम किया है, वह बधाई की पात्र है।

एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला
का आयोजन

प्रतापपुर(चतरा) :- शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना चतरा के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार तथा संचालन सीआरपी संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन मुख्य अतिथि  प्रमुख स्मिता प्रकाश, उप प्रमुख लवली देवी एवं प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शिक्षक सदानन्द रजक के द्वारा  स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा सचिव मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि अपने कार्यों एवं दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए विद्यालय संचालन सही से करें। मौके पर समाजसेवी कपिल पासवान, देवकीनन्दन पासवान, बीपीओ संजय कुमार, अजय दास, बीआरपी सुचिता पांडेय, समावेशी शिक्षक विनय कुमार पाठक, जितेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार सोनु, नागेंद्र यादव, विजय कुमार मिश्र के अलावे अन्य शिक्षक मौजूद थे।

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच


मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड में संचालित योजनाओं के अभिलेखों की जांच उप विकास आयुक्त जीसान कवंर ने किया। अभिलेखों की जांच के लिए मयूरहंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी श्री कवंर लगभग 4 घंटे तक रहकर बीडीओ संतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी फणीन्द्र नाथ गुप्ता के साथ बैठक कर वित वर्ष 2015-16 व 2016-17 के योजना जो बंद किया गया तथा 2017-18 के किर्यान्वित योजनायों के अभिलेखों की जांच किया गया। मनरेगा में काम करने वाले मजदुर को ही  मजदूरी मिले, घर में बैठे लोगों के नाम से मजदूरी का फंड ट्रांसफर नहीं हो। साथ ही प्रधानमंत्री अवास का भी भौतिक सत्यापन ने किया। ग्रामीण विकास विभाग चतरा से आये टीम ने पंचायतों मे भी घुम कर योजनायो की भौतिक सत्यापन किया। टीम में सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक सांख्यियकी पदाधिकारी सुरज कुमार, बीपीओ हंटरगंज, राजेश पासवान, वरीय लेखा पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिन्द्र गुप्ता शामिल थे।

वनांचल कॉलेज में हुई अभाविप की बैठक

वनांचल कॉलेज में हुई अभाविप की बैठक

चतरा/टंडवा :- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक वनांचल कॉलेज टंडवा के प्रांगण में की गई। बैठक में छात्र संघ चुनाव जीतने के लिए रननीति बनाई गई। बैठक का नेतृत्व अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश साह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी छात्र संघ चुनाव में महाविद्यालय के चारों सीटों पर अभाविप प्रत्याशी उतारेगी, पूर्व प्रदेश मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप एकमात्र छात्र संगठन है जो छात्र हितों के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करती है। कार्यक्रम में आशुतोष कुमार पांडेय, राहुल कुमार पाठक, अविनाश पाठक, निशा कुमारी, राखी कुमारी, मनीषा कुमारी, कृष्णा कुमारी, सुषमा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नयन कुमार पाठक, अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, छोटू वर्मा, ओम प्रकाश पासवान, रितेश पांडेय, रितेश साहू, अनिल प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को ससमय पुरा करने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को ससमय पुरा करने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

चतरा :- शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में तीन विभागों की अलग-अलग समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभागों से संबंधित कार्य योजना की समीक्षा करते हुए आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों से सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, पानी की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति की जानकारी लेते हुए ससमय कार्यां का निष्पादन करने का निर्देष दिया गया। पुराने भवन व स्वास्थ्य केन्द्र बनकर पहले से तैयार है, उसे हस्तगत अतिषीघ्र करने तथा नई योजना अन्तर्गत सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, वाइल्ड लाईफ क्षेत्र में मिट्टी मोरम, एनओसी आदि कार्यां में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो इसकी सूचना अद्योहस्ताक्षरी को देने की बात कही। इसी क्रम में इटखोरी से कॉलेश्वरी सड़क निर्माण पर चर्चा किया गया। उक्त बैठक में संबंधित वि0भागों के अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शिविर लगाकर किया गया गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और मच्छरदानी का वितरण

शिविर लगाकर किया गया गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और मच्छरदानी का वितरण

प्रतापपुर/इटखोरी/पत्थलगडा(चतरा) :-प्रतापपुर प्रखंड के प्रखंड के हुमाजागं पंचायत में शिवर लगाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 200 कंबल ठंढ़ से बचाव को लेकर क्षेत्र के गरीब व असहायों के बीच वितरण किया गया। इसके अलावे लोगों के बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 1680 मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। यह वितरण हुमाजाग पंचायत की मुखिया संजू देवी के द्वारा किया गया। शिविर में मौके पर वार्ड सदस्य अनीता देवी, पूर्व मुखिया सूर्यदेव यादव, पंचायत सचिव थानू साहू, पंचायत स्वयं सेवक सतेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहीत कई लोग मौजूद थे। वहीं इटखोरी प्रखंड के मलकपुर व पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह तथा नावाडीह पंचायत में भी शिवर लगाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का निःशुल्क वितरण किया गया। इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचायत में मुखिया अमित कुमार सिंह ने 140 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। वितरण में मुख्य रूप से उपमुखिया अजित कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह, मुंशी भुईयां, आशीष भुइया, मुकुंद साव, अलका देवी, आरती देवी आदि उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया रेणुका देवी द्वारा जिप सदस्य सुनिता देवी सहीत विभिन्न वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में 125 असहाय गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

पुलिस ने साढ़े सात केजी अफीम व 1.68 लाख नकद किया बरामद

पुलिस ने साढ़े सात केजी अफीम व 1.68 लाख नकद किया बरामद

चतरा/गिद्धौर :-स्थानिय पुलिस के सहयोग से गुरुवार को रामगढ़ जिले के मांडु पुलिस ने गिद्धौर थाना मुख्यालय निवासी विनय दांगी के घर से सात किलो पांच सौ ग्राम अफीम व एक लाख 68 हजार चार सौ रुपये नकद बरामद किया है। साथ हीं एक स्कार्पियो के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक विनय दांगी का पुत्र विकास कुमार दांगी है। पुलिस युवक से पूछ-ताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक से पूछ जारी किया जा रहा था। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व मांडु पुलिस द्वारा अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उसी के निशानदेही पर उक्त अफीम व रुपये के साथ वाहन की बरामदगी की गई है।

वर्ष 2016-17 की योजनाओं को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का बी डी ओ ने दिया निर्देश मनरेगा के पञ्जी 7 को सुधारने का मिला निर्देश

वर्ष 2016-17 की योजनाओं को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का बी डी ओ ने दिया निर्देश
मनरेगा के पञ्जी 7 को सुधारने का मिला निर्देश

कान्हाचट्टी : प्रखण्ड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बी डी ओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,व अन्य प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक व मुखिया लोगो को वर्ष 2016-17 में संचालित प्रधानमन्त्री आवास योजना को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिए।वही प्रसाद ने सभी स्वयंसेवको पंचायत सेवको व मुखियाओं को वर्ष 2017-18 के लिए आवास योजना में चयनित लाभुकों का संचिका प्रखण्ड को उपलब्ध कराने एवं जियो टैगिंग 25 दिसम्बर तक कर लाभुकों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। तथा उपस्थित मुखिया पंचायत सेवक व रोजगार सेवको को 24 घण्टे के अंदर मनरेगा के रजिस्टर 7 को कम्प्लीट करने का निर्देश दिया।बी डी ओ ने कहा की यदि मनरेगा में रजिस्टर 7 संधारण में गड़बड़ी मिली तो उस पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक व रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बी पी ओ प्रवल प्रताप नारायन,प्रधानमन्त्री आवास योजना के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश ओझा,पौलुस हेम्ब्रम सहित सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक उपस्थित थे।

आजसू के दो नेता राजद में हुए शामिल

कान्हाचट्टी(चतरा):- कान्हाचट्टी प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं की  बैठक हुई।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एव विशिष्ठ अतिथि राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता धनेश्वर यादव ने की,बैठक में मूल रूप से संग़ठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा की गयी ।
       सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि जिला के चारो महाबिधायालय  में छात्र संगठन चुनाव लड़ेगी चुनाव ।
संगठन की अगली बैठक 31 दिसंबर को होगी और प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षो का चुनाव होगा। राजद के प्रदेश महासचिव  अतीक मंसूरी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।
आजसू के दो नेता दिनेश दांगी एवम मो अरशद खान ने पूर्व विधायक
जनार्दन पासवान के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की ।

झामुमो ने मिठाई बांटा

चतरा:- शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा भूमि
अधिग्रहण बिल 2017 को केंद्र द्वारा वापस किये जाने की खुशी में चतरा बाज़ार में मिठाई बांटा गया,मिठाई बितरण कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया!कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता में उधोगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमिअधिग्रहण बिल पास कर के केंद्र सरकार को भेज दिया था जिसका बिरोध नेता प्रतिपक्ष सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं अन्य नेताओं से मिल कर पुरजोर विरोध किया था,साथ ही पूरे राज्य में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले इस भूमिअधिग्रहण बिल का पुरजोर विरोध किया था इसी का परिणाम है कि उक्त संशोधन बिल केंद्र सरकार के द्वारा वापस किया गया!अन्य वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हिट में कार्य कर रही है और झारखंड बिरोधी निर्णय लेते हुए गैर झारखंडियों को नोकरी दे रही है!कार्यक्रम में राजकिशोर कमल,डब्ल्यू सोनी,चंदन कुमार,अनिल मालाकार, नरेश साव,राजेन्द्र कसेरा,मो०सद्दाम,मो०हुसैन, राजू प्रजापति, सुधीर प्रजापति,अनिल कुमार,सुधीर कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!!

चतरा के जांबाज एस पी माओवादियों द्वारा रोके गए पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुचे घटना स्थल , एस पी ने कहा नहीं बक्से जाएंगे उग्रवादी और विकास कार्य नही होगी बाधित

चतरा के जांबाज एस पी माओवादियों द्वारा रोके गए पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुचे
 एस पी ने कहा नहीं बक्से जाएंगे  उग्रवादी

विकास कार्य नही होगी बाधित
घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी


कान्हाचट्टी :राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल से इटखोरी सड़क में पड़ने वाले गहरी नदी पर बन रहे राजघट पुल पर माओवादियों द्वारा कार्य में लगे मजदूरों को पिटाई व निर्माण कार्य बन्द कराए जाने के बाद जिले के नव नियुक्त जांबाज एस पी अखिलाएश बी बरियार ने पुल निर्माण का निरीक्षण किए।श्री बरियार के साथ सी आर पी ऍफ़ 22वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विभूति कुमार सिन्हा एवं 190 बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार सिंह भी शामिल थे।कार्य स्थल पर पहुंचने के बाद पुल निर्माण के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी परिस्थिति में कार्य बाधित नहीं होगी।विकास में बाधा पहुंचाने वाले को पुलिस अब बक्सने वाली नहीं है।कार्य को बाधित करने वाले माओवादी या कोई भी उग्रवादी संगठन हो उन्हें चाहे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा या जान को गवाना पड़ेगा।उन्होंने स्थानीय थाना प्रशाशन को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।वहीं उन्होंने कहा की कोई भी उग्रवादी हो कार्य को बाधा करने वाले होश में आ जाएँ।

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

चतरा : नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर पंद्रह में गुरुवार को कैंप लगाकर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वार्ड पार्षद मोहम्मद हबीब के नेतृत्व में लगाए गए कैंप में मुख्य अतिथि के रुप में नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद उपस्थित थे। मौके पर वार्ड के एक सौ गरीब परिवार व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते ठंड व शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए गरीब परिवारों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सौ लोगों के बीच नगर परिषद द्वारा आवंटित कंबल का वितरण किया गया है। दूसरे चरण में आगामी तीन जनवरी को वार्ड में पुनः कैंप लगाकर पांच सौ जरूरतमंद व गरीब परिवारों के बीच निजी मद से गर्म वस्त्र व कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को किसी भी सूरत में ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा। मौके पर वार्ड के दर्जनों प्रबुद्ध लोगों के अलावे नपाकर्मी उपस्थित थे।

14 बेरोजगार युवको को मिला पलम्बर किट

14 बेरोजगार युवको को मिला पलम्बर किट

कुंदा:-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कुंदा सीआरपीएफ कैम्प में चल रहे 20 दिवसीय पलम्बर का प्रशिक्षण गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर विभिन्न गांव से आए 14 बेरोजगार युवकों पूरे 20 दिन के प्रशिक्षण के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया.कमान्डेंट जैकवि तुसींग,थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व मुखिया रेखा देवी ने संयूक्त रूप 14 युवकों के बीच पलम्बर का किट और पलम्बर किताब वितरण किया.संचालन सहायक कमान्डेंट तारकेश्वर काजी ने की.कमान्डेंट ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से ऐसे कई योजना चलाई जाती है.पिछले बार भी कुंदा के कई गांव में शिविर लगाकर कर बकरी पालन,मुर्गी के चुज्जे  समेत कई सामग्री वितरण किया गया है.जिसे लेकर गरीब जनता आत्मनिर्भर बन रहे है.आज गांव के बेरोजगार युवको को पलम्बर का प्रशिक्षण दिया गया साथ पलम्बर बनाने का किट भी उपलब्ध कराया गया है.ताकि गरीब युवक प्रशिक्षण लेकर अपने गांव व शहर में रोजगार से जुड़ कर बेरोजगारी दूर कर सकें.इस प्रशिक्षण में सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवको को प्राथमिकता दिया गया.जनता के हर सम्भव मदद को हम तैयार है.युवकों को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर कमान्डेंट ने प्रशिक्षक सीआरपीएफ के जवान पवन कुमार को 600 रुपया नकद राशि दे कर पुरुस्कृत किया.इसके कमाडेंट ने जवान की हाल चाल लिया साथ ही सहायक कमान्डेंट को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

किशोरी का अपहरण, दो बने आरोपी

किशोरी का अपहरण, दो बने आरोपी

टंडवा :- कबरा पंचायत के ग्राम उर्दा निवासी लालदेव राम की नाबालिक लड़की 17 वर्ष की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना 18 दिसंबर की सबुह चार बजे की है,उस समय माँ झुनि देवी के साथ किशोरी  शौच के लिए निकली थी।इसी दौरान  दो युवक मोटरसाइकिल से आये और माँ को डराकर किशोरी  को अपहरण कर लिया ।बहुत खोज बिन के बाद दिन परिजन परेशान गुरुवार को स्थानीय थाना टंडवा में लड़की के भाई शिव शंकर भारती के व्यान पर 22दिसंबर को मामला दर्ज कराया।जिसका कांड संख्या 140/17 है।जिसमे सागर कुमार पिता जिंटु भुइया,दामोदर कुमार महतो पिता चरण महतो उर्दा को आरोपी बनाया । आवेदन देकर पुलिस को बताया की सागर और दमोदर ने ही  jh13b 4423 नम्बर मोटर साईकिल से मेरी बहन को अपहरण किया है।इस मामले में पुलिस गंभीर रूप से जुट गई है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने लड़की के भाई को भरोषा दिया की अपहरण कर्ता को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी के नेतृत्व में प्लास्टिक के विरोध में सूती कपड़ा का झोला का वितरण किये

चतरा:-
भारतीय जनता युवा मोर्चॉ के जिला अध्यक्ष अभिषेक केशरी और महामन्त्री सुबोध सिंह गुड्डु के नेतृत्व में चतंरा नगर में प्लास्टिक थैला के बिरोध में सूती कपड़े का झोला वितरण किया गया। यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार के द्वारा प्लस्टिक मुक्त झारखण्ड बने इसको लेकर चलायी गयी ।जनता को प्रोत्सहित करने के लिये सभी दुकानदारों और ग्राहकों को झोला वितरण कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनसे अपील किये प्लास्टिक का उपयोग न करे और सूती कपड़े का झोले का उपयोग करे। और साथ ये भी लोगों को बताया गया कि प्लास्टिक न तो जलती है और न ही गलती है जिसके कारण भूमि बंजर होती है और फिर उस भूमि का कोई उपयोग नहीं होता है।पुरे चतंरा जिला में 20 हज़ार झोले का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा महामन्त्री सरयू राम,उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि राकेश झा ,गोबिंद दांगी,नगर अध्यक्ष मनमीत सिन्हा,अशोक साव,भवानी रॉय,बबलू सिंह,सुजीत कुमार, युवा नगर अध्यक्ष निरंज सोनी, जीतेन्द्र यादव,बसंत यादव,खेल सयोंजक अमित कुमार,बिक्रान्त कुमार,बजरंग कुमार,गुडु सोनी,राजा माली,प्रवीण कुमार,कन्हिया सिंह,भूषण सिंह,के साथ अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

घायल व्यक्ति की मौत ,छोड़ गया भरा पूरा परिवार

घायल व्यक्ति की मौत

*छोड़ गया भरा पूरा परिवार ।

टंडवा :बीते गुरुवार को  उड़सू  में  को करीब 7 बजे आम्रपाली से लोड ट्रक गाड़ी नम्बर JH02AK 5114 ने  विष्णु उराँव उम्र 35 वर्ष को धक्का  मार दिया था जो तुरन्त राँची रेफर किया गया था ।वही आज शुक्रवार  को 4.30 बजे के करीब आखीर आपना दम तोड़ दिया मृतक विष्णु उरांव  ग्राम -उड़सू के रहने वाला था  विष्णु उराँव माँ आम्बे कम्पनी  मे काम कर के अपने परिवार का  पालन पोसन करता था मृतक अपने पीछे  चार बेटी एक बेटा को छोड़ गया है ।बडी लड़की 10 वर्ष की है ।

*नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को गति देगा क्विक रिस्पांस टीम*

*नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को गति देगा क्विक रिस्पांस टीम*

शहर के गली मोहल्लों में जाकर करेगा गंदगी का सर्वेक्षण

सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बारह घंटों के भीतर लोगों को मिलेगी गंदगी से निजात

अभियान को मूर्त रूप प्रदान करने को ले तैनात किए गए पंद्रह सीआरटी

चतरा :  स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में गुरुवार को एक और अध्याय जुड़ गया। परिषद के अभियान को गति देने के उद्देश्य से गंदगी के सर्वेक्षण को लेकर क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। नवगठित टीम को नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद व कार्यपालक पदाधिकारी अजय वर्मा ने गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्देश देकर रवाना किया। टीम में शामिल स्वच्छता दूत नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर गंदगी का सर्वेक्षण करेगा। सर्वेक्षण के बाद टीम के सदस्य विभिन्न वार्ड में पसरे गंदगी की तस्वीर खींचकर परिषद के स्वच्छता एप पर अपलोड करेंगे। जिसके बाद स्वच्छता एप में अपलोड गंदगी की तस्वीरों के आधार पर एसबीएम के पीआईयू बारह घंटों के भीतर स्वच्छता कर्मियों के साथ चिन्हित स्थल पर जाकर सफाई अभियान चलाकर लोगों को गंदगी से निजात दिलाएंगे। सफाई अभियान पूर्ण होने के बाद सीआरटी के सदस्य पुनः स्थल पर पहुंच कर आम लोगों से प्रतिक्रिया लेकर पुनः ऐप पर अपलोड करेंगे। आम लोगों से सकारात्मक रिस्पांस नहीं मिलने पर संबंधित क्षेत्र में पुनः स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

*15 टीमों में तीस स्वच्छता दूतों को किया गया है शामिल*

नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में परिषद के रैंकिंग में सुधार को लेकर गठित पंद्रह क्विक रिस्पॉन्स टीम में शहर के तीस स्वच्छता दूतों को शामिल किया गया है। पन्द्रह मोटरसाइकिल पर सवार ये स्वच्छता दूत प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्ड में जाकर वार्ड पार्षद के सहयोग से गंदगी का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक टीम ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन पांच तस्वीर ही ऐप पर अपलोड करेंगे ताकि ससमय इलाके से गंदगी का सफाया किया जा सके। अभियान को धरातल पर उतारने को लेकर परिषद द्वारा टीम के साथ सात ट्रैक्टरों को भी लगाया गया है। प्रत्येक दो टीमों के साथ एक ट्रैक्टर कार्य करेगा।

*स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाना है उद्देश्य*

देश भर के सभी नगर निगमों व निकायों में चार जनवरी से एक साथ शुरू हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से शहर में जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान चलाने के साथ साथ परिषद एसबीएम के तहत निर्मित स्वच्छता एप के इस्तेमाल के प्रति भी लोगों को जागरुक कर रहा है। इसी का नतीजा है कि लक्ष्य से ज्यादा लोग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा चतरा नगर परिषद को ग्यारह सौ लोगों द्वारा ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक शहर में करीब 1129 लोग एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।  परिषद के अनुसार दिन-प्रतिदिन एप इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गौरतलब है कि एसबीएम के तहत चतरा नगर परिषद को होल्डिंग की संख्या का दस प्रतिशत लोगों में एप इस्तेमाल सुनिश्चित कराने का लक्ष्य दिया गया था। नगर परिषद में करीब साढ़े ग्यारह हजार होल्डिंग उपभोक्ता है।

*रैंकिंग में हो रहा है तेजी से सुधार*

देश भर के करीब छः सौ नगर निगम व निकायों में चतरा नगर परिषद 150वें स्थान पर है। स्वच्छता एप के इस्तेमाल व आम लोगों के सकारात्मक फीडबैक के बदौलत परिषद के रैंकिंग में तेजी से सुधार हुआ है। एक सप्ताह पूर्व परिसद स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 350वें स्थान पर था। लेकिन शहरवासियों की जागरुकता व स्वच्छता एप के इस्तेमाल के बदौलत रैंकिंग में अप्रत्याशित सुधार हो रहा है। सर्वेक्षण के अनुसार स्वच्छता एप के इस्तेमाल में झारखंड के 41 नगर निगमों व निकायों में चतरा 23वें नंबर पर है।

*क्या कहते हैं नगर अध्यक्ष*

नगर परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है। जब तक अभियान में शहर वासियों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक अभियान की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती। आज पूरा देश डिजिटल व्यवस्था का उपयोग कर रहा है। आमलोगों से अनुरोध है कि वह स्वच्छता एप का इस्तेमाल कर घर बैठे शहर की साफ सफाई में नगर परिषद को सहयोग करें।

जमुना प्रसाद, अध्यक्ष, नगर परिषद, चतरा


*अधिकारी वर्जन*

शहर के साफ सफाई के प्रति नगर परिषद गंभीर है। पूरे क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर का कोई  वार्ड गंदा न रह जाए इस उद्देश्य से स्वच्छता एप का निर्माण किया गया है। इसके उपयोग के आधार पर ही परिषद के सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार होगा। परिषद को देशभर के टॉप 15 नगर निकायों में शामिल कराने का लक्ष्य है। आम लोग घर बैठे अपने गली-मोहल्ले में जमी गंदगी की तस्वीर खींचकर ऐप के माध्यम से नगर परिषद को अवगत करा सकते हैं। एप में दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वच्छता दूत 12 घंटों के भीतर संबंधित वार्ड में जाकर गंदगी को साफ करेंगे। साफ सफाई ही गंभीर बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय है। आम लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिषद के स्वच्छता एप को डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल करें ताकि शहर की साफ सफाई में आम लोगों का सकारात्मक सहयोग मिलने के अलावे स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित व सुंदर चतरा के निर्माण में सहूलियत हो।

अजय वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चतरा

झारखण्ड की दुर्दशा में सुधार के बाबूलाल मरांडी ही एक मात्र विकल्प :योगेंद्र प्रताप सिंह ।

झारखण्ड की दुर्दशा में सुधार के बाबूलाल मरांडी ही एक मात्र विकल्प :योगेंद्र प्रताप सिंह ।


टंडवा :झारखण्ड विकास मोर्चा की बैठक स्तानीय नगर भवन टंडवा में की गई ।बैठक की अध्यक्षता झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी ने की एवं संचालन सीतेश पांडे ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव सह चतरा झाविमो के प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विस्थापन पुनर्वास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि पार्टी मजबूत स्थिति में है वही विपक्षी पार्टियां पार्टी की मजबूती से घबराकर बार बार पार्टी को तोड़ने का काम करती है जिससे हमारा मनोबल ओर बड़ रहा है ।सिमरिया विधानसभा हर बार विधायक देंगी ।वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पंचायत कमिटी गठन कर पंचायत को मजबूत करना ।बिगत तीन चुनावो से सिमरिया विधासभा झाविमो का गढ़ रहा है ।वही चुनावी माहौल में विपक्षी पार्टियां की नजर सिमरिया विधानसभा में रहेगी ।वही बाबूलाल मरांडी के विचारों को हर तबके तक पहुचानी की आवश्यकता है ।लोकसभा एवं विधानसभा में झाविमो का परचम लहराएगा ।हम सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रताप ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखण्ड की दुर्गति को ठीक करने के लिए बाबूलाल मरांडी ही अब एक मात्र विकल्प बचा हुआ है ।झारखण्ड की जनता बड़े पार्टियों के ड्रामे से तंग आ चुकी है वही बाबूलाल मरांडी के नक्से कदम पर चल कर ही झारखण्ड की दशा और दिशा में सुधार किया जा सकता है ।कार्यक्रम को नीरज तिवारी ,गणेश गुप्ता ,आलोक रंजन ,पारस गुप्ता ,तिलेश्वर राम ,अजय गुप्ता ,रानी जी , बबलू सोनी ,रोशन अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में झाविमो का दामन दर्जनो कार्यकर्ता ने इस मौके पर थांबा ।

वाहन दुर्घटना में दो घायल

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा

                वाहन दुर्घटना में दो घायल

ईटखोरी: गुरूवार की अहले शुबह  करनी  खरौधा मोड़ के समिप  पीकप वैन वाहन दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! दोनों घायलों को पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया! जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक  ईलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया! सूत्रों के अनुसार पीकप वैन गिद्धी से गया जा यही थी इसी बीच खरौधा मोड़ के समिप पीकप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे वाहन पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए!

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...