बज्रपात के चपेट आई महिला, गंभीर



गिद्धौर(चतरा) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में अचानक हुए बज्रपात के चपेट में आने से एक महिला गंभीर होकर बेहोस हो गई। महिला गांव के जगदीश यादव की 35 वर्षीय पत्नी परवा देवी है। बताया गया कि परवा देवी अपने घर के समीप मचान के पास खड़ी थी। इसी बीच तेज गर्जन के साथ घर पर बज्रपात हुवा और घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया व महिला चपेट में आ गई। जबकी उस समय घर के अन्य सदस्य बरामदे में बैठे थे। हालांकि किसी अन्य को किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ। पीकडता के परीजन तिर्थ यादव व लालजी यादव ने बताया कि बज्रपात होने से पूरा घर हिल गया। महिला का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति पहिले से सुधार में थी।

बेमौसम बारीश से लोगो की बढ़ी परेशानी, चना व गेहु के फसल हुए बरबाद




चतरा/गिद्धौर/सिमरिया:-शनिवार के दोपहर 2 बजे से अचानक तेज हवा के साथ हुए बेमौसम बारिश ने जिला मुख्यालय के अलावे सिमरिया, गिद्धौर, पत्थलगडा सहीत अन्य प्रखंड के लोगों की प्रेशानी बढ़ा दी है। सिमरिया व गिद्धौर प्रखंड में लगभग आधा घंटा तक हुए लगातार बारिश से मुख्य चैक में वर्षा का पानी जम गया। वहीं तेज हवा के साथ ओले भी पड़े, जिससे गेहुं सहीत अन्य फस्लों को नुकशान हुवा। गिद्धौर में चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क में हुए जल-जमाव ने राहगीरों की काफी परेशानी बढ़ा दी है। जबकी बेमौसम बारिश के कारण किसानों की महुआ तथा गेहूं के फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। किसानांे का कहना है कि बेमौसम बारिश से महुआ व गेहूं के फसल को निकशान पहुंचा है। साथ हीं ठंढ़ भी बढ़ गई है।

बिजिली कनेक्शन में कैसे बिचौलिए पैसे की उगाही करते हैं, देखे वीडियो ,बिजली कनेक्शन के लिए बिचौलिए वसूल रहे पैसे, प्रतिनिधि एंव अधिकारी है खामोश



रांची/चतरा:-राज्य के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए बिचौलिए पैसे वसूल रहे हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से बिजली कनेक्शन निशुल्क किया जा जाना  है ।इसके तहत मीटर एवं मीटर बोर्ड, सर्विस पाइप, सर्विस वायर एवं एलईडी बल्ब इत्यादि भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से कोई भी व्यय/खर्च नहीं लिया जा जाना है। साथ ही पूर्व में लगे खराब या जले हुए मीटर अथवा मीटर रहित संबंधों इत्यादि को भी इस योजना के तहत निशुल्क बदला/लगाया जा रहा है। हालांकि झारखंड बिजली वितरण निगम लि को ऐसी सूचना मिल रही है कि कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रलोभन देकर उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए पैसे की मांग की जा रही है।एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला चतरा जिला के हंटरगंज , जोरी  एवं प्रतापपुर प्रखंड के   मैगरा गांव मे   सौभाग्य योजना के  तहत लगाए जा रहे विद्युत कनेक्शन  के बदले  सरकारी अधिकारी एवं टॉप ग्रुप कर्मचारी के कर्मियों ने नए कनेक्शन के लिए प्रति लाभुक से 100 से डेढ़ सौ रुपैया तथा पुराने कनेक्शन लाभुक से मीटर के  बदले 200 से ₹300 की अवैध वसूली कर रहे है,जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ।इसमें हंटरगंज  प्रखण्ड के  जेईई नित्यानंद एवं प्रतापपुर  प्रखण्ड के जेईई अशोक कुमार के द्वारा वसूली का काम कराने का  आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। वही ग्रामीणों ने उचित जांच की मांग कर कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।इस संबंध में बिजली विभाग से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नही हो सका।

झाविमो का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज, मौका मिला तो चतरा का करेंगे कायाकल्पः सुदेश

झाविमो का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज, मौका मिला तो चतरा का करेंगे कायाकल्पः सुदेश

चतरा :-गुरूवार को झारखंड विकास मोर्चा के चतरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ललित देवी और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुदेश कुमार उर्फ फन्टुश ने शहर के पानी टंकी से पुरा नगवां होते डीसी ऑफिस तक घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले और आशिर्वाद मांगा। लोगों ने भी कहा कि झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशीयों का व्यवहारकुशल है। एसे में इन्हें जरुर सपोर्ट करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने कहा की मौका मिला तो शहर का करेगे कायाकल्प। साथ में पार्टी नेता तिलेश्वर राम, संजय पांडे, सुभाष सिंह, चन्द्रपाल पाठक, मोनु रजक, रुपेश गुप्ता, अशोक कुमार, जितेन्द्र सोनी, महरु यादव, अकबर मियां, कलिम अंसारी समेत कइ लोग शामिल थे।

स्कूलों के समायोजन को लेकर आंदोलन पर उतारु हो गए है ग्रामीण, नियमावली के उलंघन का अभिभावक लगा रहे हैं आरोप, सैंकड़ों गांव के बच्चो ऐसे में नदी-नाले पार कर स्कूल पहुंचेंगे

स्कूलों के समायोजन को लेकर आंदोलन पर उतारु हो गए है ग्रामीण, नियमावली के उलंघन का अभिभावक लगा रहे हैं आरोप, सैंकड़ों गांव के बच्चो ऐसे में नदी-नाले पार कर स्कूल पहुंचेंगे

चतरा:- जिले के गिद्धौर, हंटरगंज व पत्थलगडा आदि प्रखंडों में कई ऐसे विद्यालय हैं जिनके समायोजन से आस-पास निवास करने वाले सैंकड़ों बच्चों का भविष्य हीं दांव पर लग गया है। ताजुब की बात यह है कि संबंधित प्रखंड शिक्षा समिति ने भी कमाल कर दिया है। बीडीओ की अध्यक्षता वाली इस समिति ने विद्यालय विलय मामले में लिए गए निर्णय के बाद दर्जनों विद्यालयों के बच्चे नदी-नाले पारकर स्कूल पहुंचेंगे। कुछ गांव के बच्चों को तो 7 किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय पहुंचना होगा। इसे लेकर संबंधित इलाके के अभिभावकों में आक्रोष गहराता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को जिनमें छात्रों की संख्या चालीस से कम हो उन्हें निकटवर्ती विद्यालय में विलय करने का प्रस्ताव आया था। इसी निर्देश के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंड में विद्यालयों का विलय किया गया है। इसी के मद्देनजर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेतरिया (हंटरगंज) को कम छात्र उपस्थिति होने के कारण पास के मध्य विद्यालय में समायोजन किया गया है। इस विद्यालय के विलय में बच्चों को हित का ख्याल नहीं रखा गया। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेतरिया के बच्चे लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उपर्युक्त विद्यालय पहुंच पाएंगे। साथ ही इन बच्चों को एनएच-99 से भी गुजरना होगा। जबकि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोड़ा मोड़ को विलय इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि उस विद्यालय के बच्चों को राष्ट्रीय राजमार्ग 99 पार कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ा मोड़ जाना पड़ रहा था। जबकि इन दोनों विद्यालयों के बीच की दूरी महज लगभग एक हजार मीटर है। वहीं हंटरगंज के हंी पांडेयपुरा उच्च विद्यालय, पत्थलगडा के उत्क्रमीत उच्च विद्यालय तेतरीया, राज्य कृत मध्य विद्यालय पत्थलगडा को भी समायोजन करने का प्रस्ताव पारीत किया गया है। जबकी उपरोक्त सभी विद्यालय सभी आर्हताएं पुरी करतें हैं। ऐसे में नियमावली का सही से पालन नही करने का स्थानिय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए आंदोलन की बात कह रहे हैं।

पत्थलगड़ा प्रखण्ड में बिचौलियों की चलती है मनमानी, आवास योजना में हो रहा है उलट-फेर,प्रखण्ड प्रमुख धनुष धारी राम दांगी व पंसस राजेश दांगी लगातार कर रहे है मामलों का उजागर

पत्थलगड़ा प्रखण्ड में बिचौलियों की चलती है मनमानी, आवास योजना में हो रहा है उलट-फेर,प्रखण्ड प्रमुख धनुष धारी राम दांगी व पंसस राजेश दांगी लगातार कर रहे है मामलों का उजागर





चतरा:-पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे अनिमितता बरतने की पुरानी परंपरा है।लगातार मामलों का उद्भेदन होने के बाद भी समस्या में सुधार नही हो रहा है।इस संबंध में पंसस राजेश दांगी ने बताया कि इसके पूर्व दो आवास योजना में नाम बदलने की मामला आया था, जिससे सलटाया गया।उस समय आश्वासन मिला था कि ऐसे मामले की पुनरावृत्ति नही होगा।लेकिन  पुनः दो मामला वैसाही उजागर हुआ है जिसमे पहला मामला जगदीश मोची पिता स्व धंनु मोची माता का नाम पनवा देवी पत्नी का नाम शांति देवी ग्राम नावाडीह टोला बोगासाडम के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ है ।जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Jh 1280043है, इसे आवास नही देकर इसी के नाम से नावाडीह गाँव के जगदीश मोची पिता स्व शिवा मोची पत्नी का नाम स्व बिगनी देवी को आवास दे दिया गया और 58500रुपया भी उसका खाता में पैसा भेज दिया गया ,जबकि दूसरा मामला इसी पंचायत के ग्राम बाजोबार निवासीे  धनी महतो ,पत्नी का नाम पारो देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का  स्वीकृत हुआ। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Jh 1006367है ,इस व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही देकर इसी पंचायत के मरंगा गाँव के धनी गँझु को दिया गया ,26000रुपया खाता मे के मध्यम से दे दिया गया ।उन्होंने बताया कि दोनो व्यक्ति का   मेरे पास लिखित आवेदन आ चुका है।उन्होंने वरीय अधिकारियों से कानूनी कार्यवाही करने की मांग किये हैं।इस पूरे मामले में पत्थलगड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताये की भूलवश नाम मे गलत हुआ था, जिसे सुधार कर दिया गया है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर कृषक मित्र करेगा अनशन:-सुभाष सिंह

दिल्ली के जंतर मंतर पर कृषक मित्र  करेगा अनशन

चतरा :- बुधवार को कृषक मित्र महासंघ की बैठक चतरा प्रखन्ड कार्यालय के सभागार में हुआ. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया. संचालन चतरा प्रखन्ड अध्यक्ष रामस्वरुप यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुवे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार कृषक मित्रों को मानदेय देने के नाम पर सिर्फ आशवासन दे दे कर ठगने का काम कर रही है. अब कृषक मित्रों का प्रदेश की सरकार से विश्वास पुर्णरुपेन उठ गया है. अब हम सब पुरे देश के कृषक मित्र दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन करेंगे. और केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. बैठक में दिल्ली जाने की तैयारी पर रणनीति बनी. बैठक में मुख्य रुप से अखलेश सिंह, शतिस दास, सुरेन्द्र साहु,राजकुमार दान्गी, कन्हाई सिंह, बिनोद पासवान, दिलिप सिंह, मोहमद कलिम, समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे.

*भाजपा के सांसद व विधायक का जूता का माला पहनाकर टमाटर व अंडे से जिले में स्वागत करने की कही बात*

*निकाय चुनाव में पारा शिक्षकों ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी, फूंका विद्रोह का बिगुल*

*भाजपा के सांसद व विधायक का जूता का माला पहनाकर टमाटर व अंडे से जिले में स्वागत करने की कही बात*

*सीएम को कहा घमंडी, गांजा के नशे मे धूत रहने का लगाया आरोप*

*संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा निकाय चुनाव में प्रदेश की अंधी, बहरी एवं सामंतवादी सरकार को सबक सिखाएंगे पारा शिक्षक*

चतरा : -जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों को सरकार के विकास कार्यों का हवाला देकर लोगों से वोट मांगने का निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास व सरकार के नीतियों व कार्यशैली का विरोध भी शुरू हो गया है। प्रदेश में पहली बार दलगत स्तर पर हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। लेकिन प्रत्याशियों व पार्टी की परेशानी पारा शिक्षकों ने बढ़ा कर रख दी है। पारा शिक्षकों ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की अपील की है। भाजपा व प्रत्याशियों के विरुद्ध विरोध का बिगुल झुकते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यदीप कुमार उर्फ बुटन माली ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व सरकार पर जमकर हमला बोला है। संघ के पूर्व अध्यक्ष ने सरकार वह मुख्यमंत्री पर घमंडी व गांजा के नशे में चूर रहने का गंभीर आरोप लगाते हुए पारा शिक्षकों का विरोधी कहा है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में विगत 18 वर्षों से पारा शिक्षक शिक्षा का अलख जगाते हुए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए ऊपर उठाने के कार्य में लगे हैं। लेकिन प्रदेश की सामंतवादी सरकार पारा शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के बजाय हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षकों के गोद में प्रलय व निर्माण खेलती है। पारा शिक्षक व उनके परिजन अपने बहुमूल्य मतों से किसी को रातों-रात प्रदेश की सत्ता सौंप सकते हैं तो समय आने पर उसे सत्ता से बेदखल भी कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी पारा शिक्षकों से अपनी क्षमता का परिचय देते हुए सामंतवादी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है। पूर्व अध्यक्ष ने पारा शिक्षकों का आम लोगों से अपील किया है कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने के बजाय किसी गरीब प्रत्याशी को अपना वोट देकर जिताएं ताकि कुंभकर्णी नींद में सोई प्रदेश की रघुवर सरकार को अपनी औकात का एहसास हो सके। विगत कई माह से लंबित मानदेय भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर आक्रोशित संघ के पूर्व अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी पारा शिक्षकों से कहा है की अब समय आ गया है ,अपने बहुमूल्य वोटों से शिक्षक विरोधी सरकार को सबक सिखाने का। उन्होंने चुनाव प्रचार को लेकर क्षेत्र में पहुंचने वाले भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेताओं का पुरजोर विरोध करने की अपील पारा शिक्षकों से की है। कहा है कि भाजपा नेताओं का स्वागत जूता का माला पहनाकर व सड़े हुए अंडे के अलावे टमाटर से करें। पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि क्षेत्र में इस तरह के स्वागत से ही उन्हें यह एहसास होगा कि एक शिक्षक के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का परिणाम क्या होता है।

upadhkshy pad ke prtyashi vhajul hk sbse anubhvi hae:-parsnath singh



चतरा:-आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मो.वहाजुल हक ने शहर के गन्दौरी मन्दिर स्थित कार्यालय से मरवाडी मुहल्ला एवं केशरी चौक तक जनसम्पर्क अभियान चला कर  नगर वासियों से  अपने पक्ष मे क्रम सख्या 05पर चुनाव चिन्ह केला छाप पर मतदान करने कि अपिल किये।जनसम्पर्क अभियान में शामिल आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने लोगो को बताये की आजसू पार्टी के उमीदवार वहाजूल हक उर्फ सेराज जी पिछले दो बार से नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर रह चुके है, जिसके कारण उनका अनुभव काफी अधिक है,जिसका लाभ नगरवासियों को मिलेगा।वही पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि नगर पालिका का विकास देखना चाहते हैं तो आजसू पार्टी के प्रत्याशी वहाजूल हक को अपने बहुमूल्य मत देकर विजयी बनावे ।उन्होंने जात-पात छोड़कर विकास करने वाले प्रत्याशी को मतदान करने की अपील किये।मौक़े पर आजसू नेता शिवलाल दांगी,अमन कुमार, राजेश, संदीप कुमार यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता एंव समर्थक उपस्थित थे।

हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह गांव के लोग जी रहे है ढिबरी युग में

हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह गांव के लोग जी रहे  है ढिबरी युग में


चतरा:-हटरगंज थाना  क्षेत्र के नावाडीह गांव में  पिछले दो सप्ताह से अधिक दिनों से बिजली गुल है ।जिसके कारण गांव ढिबरी युग में जी रहा है।बिजली नही रहने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है।ग्रामीणों ने बताया कि हंटरगंज प्रखण्ड में बिजली का तार जर्जर स्थिति में है, जिसके  कारण बिजली गुल होने की बराबर की समस्या है।ग्रामीणों ने बताया कि  मां कौलेश्वरी  द्वार से लेकर ग्रामीण बैंक हंटरगंज के समीप तक करीब दो पोल का तार पिछले एक  महीनों से कटा हुआ है। वही उपभोक्ताओं ने बिजली मिस्त्री को फोन पर बताया लेकिन उस पर कोई प्रभाव अभी तक ना पड़ा है।वही अथक प्रयास के बाद जूनियर  इंजीनियर से भी उपभोक्ताओं ने संपर्क किया उन्होंने भी आश्वासन देते रहे लेकिन आज तक ना तो बिजली का तार ठीक हुआ और ना ही बिजली आई ।वही लगभग 100 से 200 उपभोक्ता इसके लाभुक हैं जबकि प्रत्येक माह में सभी उपभोक्ता अपने बकाया बिजली का बिल समय पर भुगतान करते हैं ।बिजली नहीं रहने का कारण उपभोक्ता  आक्रोश में है ।समय पर बिजली का तार ठीक नहीं कराया गया तो लोग सड़क पर उतरने को तैयार हैं।

वन विभाग ने दिया बांस से हस्तनिर्मित सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण

वन विभाग ने दिया बांस से हस्तनिर्मित सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण

चतरा/सिमरिया :- वन विभाग ने गुरुवार को सिमरिया प्रखंड के उरुब गांव के तुरी टोला के 30 ग्रामीणों को बांस से हस्तनिर्मित सामग्री निर्माण का दे रही प्रशिक्षण। प्रशिक्षण 15 दिनों तक दक्षिणी वन प्रमंडल के पिरी रेंज के रेंजर सुनील कुमार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह और सहायक वन संरक्षक आरके सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रेंजर श्री कुमार ने कहा कि तुरी समाज बांस की सामग्री बनाने की कला जानते हैं। बस इन्हें बाजार की मांग के अनुसार आधुनिक सामग्री के निर्माण में सिद्धहस्त होने की जरूरत है। ताकि वे इस कला को कमाई की जरीया बना सकें। सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी ने कहा कि महानगरों में बांस के बने सजावटी सामग्री की जबरदस्त मांग है। प्रशिक्षणार्थियों को वैसे सामग्री का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालंबी बनाना ही प्रशिक्षण का उद्देश्य है। रेंजर छोटेलाल ने ग्रामीणों को वन विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने तथा वनों को सुरक्षित रखने की अपील की। कार्यक्रम के उपरांत लोगों को विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट एवं 500 रुपये की पूंजी दी जाएगी ताकि वे बांस खरीद कर सामग्री का निर्माण कर व्यापार शुरू कर सकें। कार्यक्रम का संचालन रेंजर जगन्नाथ कुमार और धन्यवाद ज्ञापन पवन सिंह ने किया। मौके पर रेंजर कैलाश सिंह, दयानंद ओझा, उमेश कुमार सहित उप मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

अज्ञात बदमाशों ने होटल में लगाये आग

अज्ञात बदमाशों ने होटल में लगाये आग

चतरा:-अज्ञात बदमाशों ने तापेज स्थित तुड़ाग गांव निवासी तापेश्वर यादव का झोपड़पट्टी होटल में आग लगा दिया।होटल में रखे समान   व कुछ नगदी तथा सामग्री जलकर राख हो गया।इस संबंध में भुक्तभोगी ने स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दिये हैं।

धूम -धाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल

धूम -धाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल


चतरा(मुकेश कुमार, एम न्यूज़ 13):-प्रकृति पर्व सरहुल सदर प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय सरना स्थल पकरिया में  पहान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करायी गयी। सरहुल पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष , मुख्यालय डीएसपी पितंबर सिंह ,खेरवार, इस्पेक्टर बंधन भगत, दक्षणी वन प्रमंडल के रेंजर कैलाश सिंह, डाढ़ा मुखिया  एवं  अन्य समाज के प्रतिनिधि व अधिकारियों के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में विभिन्न गांवों के खोड़हा लोगों ने आदिवासी सांस्कृतिक की झलक प्रस्तुत की। शोभा यात्रा पकरिया से मुख्य डाकघर होते हुए मुख्य पथ से  सदर थाना के पास पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी। मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों मुख्य पर्व सरहुल पूजा है। जिसमें प्रकृति की पूजा होती है। यह पर्व एकता एवं शांति का पर्व है। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन लोग सरना स्थल पर शाल वृक्ष की पूजा करते हैं क्योंकि पेड़ है तो हमारा जीवन है। उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों को लाभ मिलता है।मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

*।।कुशवाहा महासभा सम्मेलन का आयोजन।।* *।।संसदीय क्षेत्र पर स्थानीय उम्मीदवार लाने पर बनी सहमति।।*

*।।कुशवाहा महासभा सम्मेलन का आयोजन।।*

*।।संसदीय क्षेत्र पर स्थानीय उम्मीदवार लाने पर बनी सहमति।।*

*चतरा :-सोमवार को चतरा जिला अंतर्गत ऊंटा मोड़ के समीप कार्तिक उरांव मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले राज कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें गहन चर्चा के बीच चतरा संसदीय क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार लाने का प्रस्ताव पर विचार विमर्श की गई इसमें के नाम का प्रस्ताव है जिसमें झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले प्रदेश स्तर से प्रदेश अध्यक्ष श्री हाकिम प्रसाद महतो प्रदेश महासचिव श्री सत्य प्रसाद वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री श्री बटेश्वर प्रसाद महत्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री  संजय शान के निर्देशानुसार एक नाम का प्रस्ताव लाया गया जिनका नाम अर्जुन कुमार है जोकि चतरा के स्थानीय निवासी हैं अर्जुन कुमार से पूछे जाने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रतिज्ञा किया कि हमें चतरा संसदीय क्षेत्र से लोग जो दायित्व देंगे हम सेवा करने के लिए तत्पर तैयार हो मौके पर आए पांचों विधानसभा क्षेत्र से उपस्थिति निम्न प्रकार है मुकुटधारी महत्व सुशील कुमार मंगलम केदार प्रसाद दांगी दयानंद दांगी राजकुमार दांगी परमेश्वर कुशवाहा भूषण कुशवाहा अनूप कुमार वर्मा लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा सुरेश प्रसाद संगीता देवी सुनीता देवी रंजीत महतो गोपाल प्रसाद वर्मा जगरनाथ महतो वैज्ञानिक उसे करिए अभिभावक गण सक्रिय भूमिका निभाएं

जेवीएम ने लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में भीड़ जुटा दिखया शक्ती, बाबुलाल ने कहा कारपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने मे लगी है रघुवर सरकार

जेवीएम ने लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में भीड़ जुटा दिखया शक्ती, बाबुलाल ने कहा कारपोरेट घराने को लाभ पहुंचाने मे लगी है रघुवर सरकार


चतरा/सिमरिया :- झारखंड में कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में रघुवर सरकार लगी हुई है। आम जनता के समस्याओं की चिंता इस सरकार को नहीं  है। उक्त बातें सिमरिया में आयोजित झारखंड विकास मोर्चा के चतरा लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार राज्य को लूटने में लगी है, सभी तरह के खनिज संपदा का आज ऑक्शन किया जा रहा है। जिससे बड़े कंपनियों को भारी मुनाफा एवं सरकार में शामिल लोगों को मोटी कमीशन मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गैरमजरूआ जमीन पर भी सरकार की काली नजर पड़ चुकी है। जनता से वापस लेकर पूर्व निर्धारित कीमत से कम कीमत पर कारपोरेटरों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार हर नियम को तोड़ रही है। झारखंड के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि राज्य अलग होने के बाद लोगों ने कई सपने देखे थे। हमने उन सभी सपनों को अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास किया था। बेहतर शिक्षित राज्य बनाने के लिए गली-गली में विद्यालय खोलें एवं उन्हीं गली मोहल्ले के बेरोजगार युवकों को पारा शिक्षक के रूप में भर्ती करवाया, परंतु आज यह सरकार विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की है। एक और विद्यालय बंद करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दारु की दुकान खोला जा रहा है, यह झारखंड की सबसे बड़ी दुर्भाग्य है। चिकित्सा, कृषि, प्रशासनि एवं सभी प्रकार के  व्यवस्था चरमराई पड़ी है। उन्होंने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के जनता झारखंड विकास मोर्चा को अपने दिलों में जगह दिया है। आगे इसी प्रकार अपना प्यार देते रहें। हमारे पार्टी से जीते हुए विधायकों ने हमारे  पीठ में खंजर भोंक कर धोखा दिया। भागने और भगाने वाले को जनता देख रही हैं इन दोनों को आगामी चुनाव में जनता क्षेत्र से भगा देगी। सम्मेलन को प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि  झूठी सरकार लोगों को लड़वाने में लगी है, तीन तलाक पर तो खूब चिल्लाते हैं पर जो खुद चुपके से तलाक दे रखे हैं वह इस सवाल पर चुप हो जाते हैं। यह केवल सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित कर बड़े अंबानी और अडानी को लाभ पहुंचाने में लगे है। कार्यक्रम को लोकसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, नीलम देवी, सबा अहमद, दिलीप सिंह नामधारी, बंधु तिर्की, सत्यानंद भोक्ता, तिलेश्वर राम, विधानसभा प्रभारी रामदेव सिंह भोक्ता, आलोक रंजन, सलीम अख्तर, सुभाष सिंह  सहित अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. अख्तर, श्रीकांत पांडेय, जागेश्वर कुशवाहा, ललन सिंह, वीरेंद्र यादव, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम योगदान दिया।

मुखिया एंव मुखिया पति को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

मुखिया एंव मुखिया पति को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने किया
गिरफ्तार

चतरा:-हजारीबाग जिले की एसीबी टीम नें शनिवार को चतरा सदर प्रखंड के टीकर पंचायत की मुखीया मीणा देवी और मुखिया पति जगदीश रजक को पांच हजार रुपया घुस लेते गिरफ्तार कर लिया। मुखिया पति ने नाली निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी।इसके बाद संवेदक सतेन्द्र कुमार ने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी से की। एसीबी की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया। जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए रिश्वत के रुपयों के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

चतरा जिला के युवक का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौत

चतरा जिला के युवक का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौत

चतरा/कुंदा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी बरत भुइयां का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत भारती की मौत दिल्ली में मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गई। सुजीत का शव शुक्रवार देर शाम कुंदा लाया गया। मृतक के भाई सत्येंद्र भारती ने बताया कि 12 मार्च को दिल्ली में मार्के¨टग के लिए स्कूटी से निकला था। उसी दौरान वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

युवक की ससुराल में मौत ,पूरे गांव में पसरा मातम

युवक की ससुराल में मौत ,पूरे गांव में पसरा मातम

चतरा/पत्थलगड़ा :-स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी स्व खुदाबख्श के पुत्र मो. मंसूर की मौत शुक्रवार की रात रहस्यमय ढंग से हो गई।बताया जाता है कि  बरवाडीह निवासी मो मंसूर अपनी ससुराल चतरा सदर थाना क्षेत्र स्थित डमडौया गांव गया हुआ था। रात में खाना खाकर वह सो गया। सुबह देर तक नहीं उठने के बाद उसे उठाया तो वह मृत मिला। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घर का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

पारा शिक्षक हो रहे है उग्र,5 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

पारा शिक्षक हो रहे है उग्र,5 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

चतरा/टंडवा:-  शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में हुई।बैठक  की अध्यक्षता सुमन भारतीय व संचालन साकेत कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड व संकुल स्तर के सभी पदाधिकारी  मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि  पारा शिक्षकों की  विभिन्न मांगों को लेकर पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। कहा गया है कि उस कार्यक्रम में सभी पारा शिक्षक शिरकत करेंगे। बैठक में जितेंद्र कुमार ¨सह, केवल महतो, हुलास प्रजापति, बंधन साव, सीताराम साव, दीपक कुमार ¨सह, गोपाल कुमार यादव समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

भाजपा नेता के हत्या के विरोध में चतरा में निकाला गया कैंडील मार्च

भाजपा नेता के हत्या के विरोध में कैंडील मार्च

चतरा/टंडवा :-

लोहरदगा निवासी पंकज कुमार गुप्ता (भाजपा जिला कोषाध्यक्ष) की हत्या के विरोध में चतरा जिला रौनियार समाज द्वारा बुधवार को टंडवा में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  सभी उपस्थित रौनियार समाज के लोगों ने पंकज कुमार गुप्ता के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। कैंडल मार्च निकालकर पूरे टंडवा मुख्यालय का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में रौनियार समाज जिलाध्यक्ष नत्थू प्रसाद गुप्ता, भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता, नीम चैक समाज अध्यक्ष बबलू गुप्ता, वाल्मीक समाज अध्यक्ष अनिल प्रसाद गुप्ता, चट्टीगाड़ीलोंग समाज अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, विशुन दयाल नगर अध्यक्ष दशरथ प्रसाद गुप्ता, छोटू गुप्ता, शंकर कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, राम प्रसाद साहू, रवि कुमार गुप्ताआकद शामिल थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...