दिल्ली के जंतर मंतर पर कृषक मित्र करेगा अनशन
चतरा :- बुधवार को कृषक मित्र महासंघ की बैठक चतरा प्रखन्ड कार्यालय के सभागार में हुआ. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया. संचालन चतरा प्रखन्ड अध्यक्ष रामस्वरुप यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुवे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार कृषक मित्रों को मानदेय देने के नाम पर सिर्फ आशवासन दे दे कर ठगने का काम कर रही है. अब कृषक मित्रों का प्रदेश की सरकार से विश्वास पुर्णरुपेन उठ गया है. अब हम सब पुरे देश के कृषक मित्र दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन करेंगे. और केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. बैठक में दिल्ली जाने की तैयारी पर रणनीति बनी. बैठक में मुख्य रुप से अखलेश सिंह, शतिस दास, सुरेन्द्र साहु,राजकुमार दान्गी, कन्हाई सिंह, बिनोद पासवान, दिलिप सिंह, मोहमद कलिम, समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे.
चतरा :- बुधवार को कृषक मित्र महासंघ की बैठक चतरा प्रखन्ड कार्यालय के सभागार में हुआ. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया. संचालन चतरा प्रखन्ड अध्यक्ष रामस्वरुप यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते हुवे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार कृषक मित्रों को मानदेय देने के नाम पर सिर्फ आशवासन दे दे कर ठगने का काम कर रही है. अब कृषक मित्रों का प्रदेश की सरकार से विश्वास पुर्णरुपेन उठ गया है. अब हम सब पुरे देश के कृषक मित्र दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन करेंगे. और केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. बैठक में दिल्ली जाने की तैयारी पर रणनीति बनी. बैठक में मुख्य रुप से अखलेश सिंह, शतिस दास, सुरेन्द्र साहु,राजकुमार दान्गी, कन्हाई सिंह, बिनोद पासवान, दिलिप सिंह, मोहमद कलिम, समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें