चतरा :-सदर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए शहर में आतंक का पर्याय बन चुके टाईगर ग्रुप नामक अपराधिक गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार गरगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। पुलिस ने गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ उत्तम यादव समेत चार शातिर अपराधियों को दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस समेत टीवीएस अपाचे बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बभने स्थित गैस गोदाम के पीछे कुछ अपराधी शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 99 पर वाहनों से लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राजधन सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को छापेमारी के लिए उक्त स्थल पर भेजा गया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची डकैती की योजना बना रहे सभी अपराधी भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने खदेड़कर गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ उत्तम, दीपक कुमार, राहुल कुमार व रिशु कुमार को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ डीसीएम व बिनोद भुईयां उर्फ मून भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद अपराधियों ने शहर में घटित कई चर्चित घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने 16 फरवरी को शहर के बाईपास रोड स्थित दूबे लौज के समीप खड़े तीन मोना बस में आग लगी व मौके पर टाइगर ग्रुप का पर्चा फेंकने के अलावे चार मार्च को शहर के भगवानदास मोहल्ले में संचालित शांति निकेतन मठ एंड मिशन के प्राचार्य प्रदीप कुमार के घर में घुसकर गोलीबारी व 13 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव के दौरान शहर के दीभा मोहल्ला में व्यवसाई के घर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी टाईगर ग्रुप नाम का गिरोह खड़ा कर शहर में आए दिन छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत का माहौल कायम कर लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलने की योजना में थे। उत्तम यादव पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। जबकि गिरोह में शामिल अन्य सभी अपराधी हाल के दिनों में अपराध जगत में पांव जमाने की जुगत में थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
!!आ गया टाइगर शिंकजा में!!टाईगर ग्रुप के चार गुरगों को पुलिस किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस समेत बाईक बरामद
चतरा :-सदर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए शहर में आतंक का पर्याय बन चुके टाईगर ग्रुप नामक अपराधिक गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार गरगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। पुलिस ने गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ उत्तम यादव समेत चार शातिर अपराधियों को दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस समेत टीवीएस अपाचे बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बभने स्थित गैस गोदाम के पीछे कुछ अपराधी शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 99 पर वाहनों से लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राजधन सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को छापेमारी के लिए उक्त स्थल पर भेजा गया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची डकैती की योजना बना रहे सभी अपराधी भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने खदेड़कर गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ उत्तम, दीपक कुमार, राहुल कुमार व रिशु कुमार को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ डीसीएम व बिनोद भुईयां उर्फ मून भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद अपराधियों ने शहर में घटित कई चर्चित घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने 16 फरवरी को शहर के बाईपास रोड स्थित दूबे लौज के समीप खड़े तीन मोना बस में आग लगी व मौके पर टाइगर ग्रुप का पर्चा फेंकने के अलावे चार मार्च को शहर के भगवानदास मोहल्ले में संचालित शांति निकेतन मठ एंड मिशन के प्राचार्य प्रदीप कुमार के घर में घुसकर गोलीबारी व 13 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव के दौरान शहर के दीभा मोहल्ला में व्यवसाई के घर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी टाईगर ग्रुप नाम का गिरोह खड़ा कर शहर में आए दिन छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत का माहौल कायम कर लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलने की योजना में थे। उत्तम यादव पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। जबकि गिरोह में शामिल अन्य सभी अपराधी हाल के दिनों में अपराध जगत में पांव जमाने की जुगत में थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें