गलत भ्रूण परीक्षण को सच साबीत करने में झोला छाप ने ली नवजात की जान, मृतक के पिता ने संचालक व झाोलाछाप के विरुद्ध कराया हत्या का मामला दर्ज



चतरा/इटखोरी :-डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। लेकिन यही डॉक्टर अगर भावनाओं के साथ भद्दा मजाक करते हुए जल्लाद बन जाए तो आम लोगों का क्या होगा इसका अंदाजा सहज हीं लगाया जा सकता है। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा हीं एक मामला प्रकाश में आया है। इटखोरी के जयप्रकाश नगर में संचालित ओम क्लिनिक के संचालक डॉक्टर अरुण कुमार व अनुज कुमार के विरुद्ध नवजात के हत्या का संगीन आरोप लगा है। आरोप मयूरहंड थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी अनिल पंडा ने लगाया है। भुक्तभोगी के अनुसार उनकी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी, जिसे लेकर उसके पेट में दर्द था। वह दर्द की शिकायत करने पर पत्नी को उपचार कराने डॉक्टर अरुण के क्लीनिक में पहुंचे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दर्द से कराह रही अनिल की पत्नी को क्लीनिक में भर्ती कर लिया और परिजनों को कुछ घंटे इंतजार करने के बाद परिजनों को बताया कि उसकी पत्नी के पेट में बेटी पल रही है। यह सुन परिजन काफी खुश हो गए। लेकिन कुछ घंटे बाद जब परिजन डॉक्टर से मिलने उसे क्लीनिक पहुंचे तो वहां उत्पन्न स्थिति को देखकर उनके होश हीं उड़ गये। क्लीनिक के बरामदे में नवजात के साथ उसकी मां व पत्नी दहाड़े मार-मार कर रो रही थी। परिजनों के अनुसार प्रसव के दौरान अनिल की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन डॉक्टर ने भ्रूण परीक्षण रिपोर्ट को सत्य साबित करने के चक्कर में बेटे को बेटी बनाने का घिनौना साजिश रचते हुए उसकी हत्या कर दी। बच्चे की मौत होते ही ससंचालक व डॉक्टर स्थिति को भांपते हुए मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बंद करने का नोटिस पूर्व में ही दिया गया था, इसके बावजूद वह निर्देशों को चुनौती देकर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर रहा था। सीएस ने बताया कि मामला भ्रूण हत्या से संबंधित है। ऐसे में संचालक आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध भ्रूण हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए क्लीनिक सील करने की कार्यवाही की जाएगी। जबकी पुलिस पे मृतक नवजात के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरेापियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...