नवजात के हत्या से जुड़े लोगों के विरुद्ध होगी कारवाईः स्ीडब्ल्यूसी



चतरा:- इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में संचालीत एक अवैध क्लिनीक में नवजात शिशु के हत्या मामले को बाल कल्याण समिति ने गंभीरता से लिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य धनंजय तिवारी ने बताया कि समिति की एक आपात बैठक अध्यक्ष संध्या प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मामले पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित मामाले की जांच कर घटना में संलीप्त लोगों के विरुद्ध कारवाई पीडित परीवार को न्याय दिलाने के साथ आगे से ऐसी घटना की पूर्णावृती ना हो इसके लिए संबंधित विभाग से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ठोस कदम उठाई जाएगी। वहीं आरोपियों के गिरफ्तारी व एफआईआर से संबंधित समिति द्वारा थानेदार अशोक राम से दुरभाष पर संर्पक कर जानकारी ली गई। ज्ञात हो की केंद्र व राज्य सरकार बेटियों के उत्थान व उनकी सुरक्षा को लेकर दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर प्रतिमाह करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। लेकिन जिला प्रशासन भी अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रहा है। बावजूद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम का संचालन अभी भी बदस्तूर जारी है। इटखोरी व अन्य प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय में भी खुलेआम सरकारी नियमों को चुनौती देते हुए अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। सबसे मजे की बात तो यह है कि स्वास्थ्य महकमा को अवेध क्लीनिक के संचालन की जानकारी होने के बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं करता। ऐसे में जहां आम लोगों के जान के साथ झोलाछाप खुलेआम खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं। वहीं सरकार को भी लाखों करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं। अवैध नर्सिंग होम के संचालन में भी कई बार स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत उजागर हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...