प्रभारी मंत्री के अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक, सरकार द्वारा संचालीत योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए र्गए कई दिशा निर्देश



चतरा :-बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में जिला योजना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा संचालीत योजनाओं की क्रमवार समीक्षा के उपरांत योजनाओं के सही से क्रियान्वयन को लेकर कई दिशा निर्देश अधिकारियों व पदाधिकारियों को दिए। वहीं मंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर मामलों की जांच के लिए उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह को जिम्मेवारी दी। जांच से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति मंे आवश्यकता अनुसार निगरानी विभाग की भी मदद लेने की बात मंत्री ने कही। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। एमपी सुनील सिंह के प्रतिनिधि निर्भय कुमार ने बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों मे अनियमितता को बिंदुवार उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग किया। जिला वासियों की ज्वलंत समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने पेयजल के लिए शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में समुचीत व्यवस्था करोन की मांग की। प्रभारी मंत्री ने तत्काल प्रभाव से आदेश दिया कि जहां-जहां जल मीनार बनाना हुआ है वहां से पानी सप्लाई की व्यवस्था जल्द शुरू किया जाय। शहरी क्षेत्रों में नियमित पानी की सप्लाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता को पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए। नगर परिषद के नगवां महल्ले में नया पाइप लाइन बिछाने के लिए जिला योजना से तत्काल 7 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई। बैठक के उपरांत हंटरगंज और इटखोरी में जिला परिषद चतरा की निगरानी बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। हंटरगंज में 30 बेड की बिल्डिंग के लिए 5 करोड़ 85 लाख और इटखोरी में 30 बेड के बिल्डिंग के लिए 6 करोड़ 25 लाख रुपये निर्धारित की गई है। बैठक में उपायुक्त के अलावे जिप उपाध्यक्ष, डीडीसी, एसी सहीत जिले के सभीी विभगों के पदाधिकारी व प्रतिनिध उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...