उज्जवला योजना के लाभुकों ने उपायुक्त सेलगाई न्याय की गुहार, गैस वितरण के नाम ढाई हजार वसुली का लगाया आरोप



मयूरहंड/चतरा:- मयूरहंड प्रखंड में प्रथम चरण में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस वितरण में चयनित लाभुकों से गैस देने के नाम पर 2500 रुपए की वसूली की गई है। लाभुकों ने विशाल इंडियन ग्रामीण गैस वितरक कान्हाचट्टी द्वारा प्रतिनियुक्त सब डिलर के उपर वसूली करने का आरोप लगाया है। प्रचार प्रसार के माध्यम से जब लाभुकों को पता चला कि निःशुल्क गैस वितरण किया जाता है तब जाकर सबडिलर से पैसा वापस करने की गुहार लाभुकों ने लगाई। वहीं बीडीओ को भी मौखिक रूप से शिकायत किया पर अभी तक रुपये वापस नहीं किया गया ना हीं कोई कार्रवाई की गई। लाचार गरीब महिलाओं ने उपायुक्त चतरा को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है। इस विषय पर विशाल इंडियन ग्रामीण वितरक के संचालक गोपाल सिंह ने पुछे जाने पर बताया कि पैसा लेने की जानकारी मुझे नहीं है। मैं अपने स्तर से भी इस विषय पर जांच कर सच्चाई का पता लगा रहा हूं, दोषी पाए जाने वाले सबडिलर पर कार्रवाई किया जाएगा। सरकार द्वारा निःशुल्क गैस वितरण करना है और मेरे द्वारा शिविर लगवाकर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में माया देवी, राधा देवी, तारा देवी, तिलेश्वरी देवी, महेश्वरी देवी, उषा देवी, गिरजा देवी सहीत दो दर्जन महिलाओ हस्ताक्षर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...