बिजिली कनेक्शन में कैसे बिचौलिए पैसे की उगाही करते हैं, देखे वीडियो ,बिजली कनेक्शन के लिए बिचौलिए वसूल रहे पैसे, प्रतिनिधि एंव अधिकारी है खामोश



रांची/चतरा:-राज्य के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए बिचौलिए पैसे वसूल रहे हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से बिजली कनेक्शन निशुल्क किया जा जाना  है ।इसके तहत मीटर एवं मीटर बोर्ड, सर्विस पाइप, सर्विस वायर एवं एलईडी बल्ब इत्यादि भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से कोई भी व्यय/खर्च नहीं लिया जा जाना है। साथ ही पूर्व में लगे खराब या जले हुए मीटर अथवा मीटर रहित संबंधों इत्यादि को भी इस योजना के तहत निशुल्क बदला/लगाया जा रहा है। हालांकि झारखंड बिजली वितरण निगम लि को ऐसी सूचना मिल रही है कि कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रलोभन देकर उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए पैसे की मांग की जा रही है।एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला चतरा जिला के हंटरगंज , जोरी  एवं प्रतापपुर प्रखंड के   मैगरा गांव मे   सौभाग्य योजना के  तहत लगाए जा रहे विद्युत कनेक्शन  के बदले  सरकारी अधिकारी एवं टॉप ग्रुप कर्मचारी के कर्मियों ने नए कनेक्शन के लिए प्रति लाभुक से 100 से डेढ़ सौ रुपैया तथा पुराने कनेक्शन लाभुक से मीटर के  बदले 200 से ₹300 की अवैध वसूली कर रहे है,जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ।इसमें हंटरगंज  प्रखण्ड के  जेईई नित्यानंद एवं प्रतापपुर  प्रखण्ड के जेईई अशोक कुमार के द्वारा वसूली का काम कराने का  आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। वही ग्रामीणों ने उचित जांच की मांग कर कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।इस संबंध में बिजली विभाग से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नही हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...