एनटीपीसी के निर्माणाधीन बॉयालर में गिरने से एक मजदूर की मौत



टंडवा(चतरा) :- रविवार एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड स्थित पॉवर प्लांट के निर्माणाधीन टीजी से फिसलकर एक नम्बर बॉयलर के नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो इर्ग। जानकारी के अनुसार गढ़वा निवासी जो सुनील हाईटेक कंपनी के अंतर्गत कार्यरत था। वह मजदूर टीजी में चढ़कर कार्य कर रहा था वही कुछ मधुमखियों द्वारा कार्य के दौरान उसे घेर लिया। इसी डर से वह उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन उतर नही पाया और भारी भरकम्पों से टकराते हुवे बॉयलर के नीचे गिर पड़ा और गिरते ही मौत हो गई। मौत के के पश्चात स्थानीय प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बावत विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता ने कहा है की एनटीपीसी अपने लक्ष्य को पुरा करने में जहां अपने अधीनस्थ कार्य कर रहीं कम्पनियों पर कार्य को पुरा करने का प्रेशर दे रही है, उसी का परिणाम है कि आज एक मजदूर की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि रविवार होने के बावजूद कम्पनी द्वारा हाफ टाइम का कार्य करवाया जाना यह काम का प्रेशर ही दर्शाता है। मजदूर हीत में एनटीपीसी प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...