बीस सूत्री के बैठक में विद्यालय सामायोजन का मामला छाया रहा



मयूरहंड(चतरा):-बुधवार को मयूरहंड प्रखंड सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया। बैठक में पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की समिक्षा करने के उपरांत प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच पोषाक वितरण पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में करने की बात कही गई। वहीं प्रखंड शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय समायोजन सूचि पर चर्चा करने के बाद सूची को संतोषजनक बताया गया। बताया गया कि निर्णय के विरुद्ध मयूरहंड प्रखंड के न तो अभिभावक न तो ग्रामीण आपत्ति दर्ज करवाए हैं। विद्यालय मर्ज का विरोध विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष ने अपने लाभ के लिये किया। बीस सूत्री अध्यक्ष ने उन दस विद्यालयों जहां लूट का छूट है उन विद्यालयों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव के आवेदन पर बगैर प्रखंड शिक्षा समिति के जानकारी दिए जांच टीम ने चुपके से विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष से सांठ-गांठ कर जांच की खानापूर्ति करने पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने नाराजगी व्यकत की। पेटादेरी पंचायत व मंझगांवा पंचायत में शौचालय निर्माण में अन्यमितता की जांच करने को लेकर कमिटी बीडीओ के नेतृत्व में गठीत की गई। जिसमें सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह व एसभीएम प्रखंड समन्वयक को शामिल किया गया है। सोकी पंचायत के सचिव खिरोधर मेहता से चैदहवीं वित्त के तहत क्रियान्वित योजनाओं में आये मामलो का निष्पादन करने के लिये बीडीओ समेत बीस सूत्री अध्यक्ष की उपस्थिति में मुखिया व उप मुखिया समेत वार्ड सदस्यों की समस्या दूर करने की बात कही गई। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते करते हुए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि गरजु सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, सदस्य नित्यानंद सिंह, मोइनउद्दीन अंसारी, सहायक महबूब अली जीपीएस खिरोधर मेहता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...