जेपीसी का एरिया कमाडर गिरफ्तार, भेजा गया जेल



चतरा :- सिमरिया पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी के एरिया कमाडर महतो तिर्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। एरिया कमाडर गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह बिरहु के आसपास रहकर संगठन को संचालित कर रहा था। एरिया कमाडर विभिन्न उग्रवादी काडों में वाछित था। वह सिमरिया थाना काड संख्या 136/016 के जेपीसी और टीपीसी के बीच हुए मुठभेड़ का नामजद अभियुक्त है। प्रशिक्षु आईपीए कुमार सौरभ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वह बिरहु के समीप ठहरा हुआ है और संगठन को निर्देशित कर रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ प्रदीप कच्छप, एसआई शभू शरण दास और सैफ के जवानों के साथ देर रात छापेमारी की और एरिया कमाडर को धर दबोचा। एरिया कमाडर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। सिमरिया थाने में थानेदार का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षु आईएस कुमार सौरभ के नेतृत्व में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। एक माह के अंदर उन्होंने जेपीसी के एरिया कमाडर सहित एक दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं कई मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा भी किया है। उन्होंने यातायात नियंत्रण और सामाजिक सरोकार के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...