संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन



टंडवा(चतरा) :- बुधवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में मगध-अम्रपाली कोल पिरयोजना में कार्यरत एससी, एसटी एवं ओबीसी ईम्प्लाई एवं को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के तत्वधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात में बाबा साहेब के स्मारक में अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेआर आलम व संचालन विजय कुमार बेदिया ने किया। जबकी मुख्य अतिथि के रूप में मगध अम्रपाली क्षेत्र के जीएम आरबी सिंह उपस्थित थें। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे कहा कि बाबा साहेब कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए भारत का संविधान लिखा और आज सविधान के तहत आज हम सभी लोग चल रहे हैं। साथ ही प्राथमिक विद्यालय गाडिलौंग टंडवा के बीस बच्चों को काउंसिल के तरफ से उपहार जीएम के द्वारा दिया गया। समारोह में पीओ मनोज कुमार, एसओपी सहारे, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष दस, पीएम अम्रपाली अनूप कुमार भगत, पीएस मुखर्जी, बिनोद विहारी पासवान, जहूर मिया, जेया आलम, सोमर राम, सूबेश राम, नरेश राम, संतोष विश्वकर्मा, चंदन राम समेत अन्य उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...