ग्यारह हजार बोल्ट के विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से एक गय की मौत, बच्ची गंभीर



मयूरहंड(चतरा) :-सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत पंचायत अंर्तगत सेवाल-पपरो गांव में ग्यारह हजार बोल्ट के विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से किसान जितेन्द्र यादव की गाय की हुई मौत हो गई, जबकी 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गई। ज्ञात हो कि सेवाल सिमाने से ग्यारह हजार का तार गुजरा है। पौल में लगाया गया इंसुलेटर टुट जाने से तार इंगल पर लटका हुआ था और अर्थिंग के सहारे करंट निचे तक पहुंचगया, जिसके चपेट में पास चर रही गाय आ गई। गाय को हटाने के लिए गई बच्ची भी करंट के चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गई। इस घटना में गाय के मरने से जहां गरीब किसान को करीब 25 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ व बच्ची भी जल गई है। उपचार के लिए बच्ची को सदर अस्पताल हजारीबाग बाग रेफर किया जहां इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि बिजली विभाग की लपरवाही एवं गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने के चलते आए दिन तार पौल टुटता रहता है, जिसकी सिर्फ लिपापोती किया जाता है। जिसका खामियाजा आम लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है। मौके पर पंचायत की मुखिया मनिषा कुमारी पहुंच कर पिडीत परिवार को संतावना दिया साथ ही बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...