बेमौसम बारीश से लोगो की बढ़ी परेशानी, चना व गेहु के फसल हुए बरबाद




चतरा/गिद्धौर/सिमरिया:-शनिवार के दोपहर 2 बजे से अचानक तेज हवा के साथ हुए बेमौसम बारिश ने जिला मुख्यालय के अलावे सिमरिया, गिद्धौर, पत्थलगडा सहीत अन्य प्रखंड के लोगों की प्रेशानी बढ़ा दी है। सिमरिया व गिद्धौर प्रखंड में लगभग आधा घंटा तक हुए लगातार बारिश से मुख्य चैक में वर्षा का पानी जम गया। वहीं तेज हवा के साथ ओले भी पड़े, जिससे गेहुं सहीत अन्य फस्लों को नुकशान हुवा। गिद्धौर में चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क में हुए जल-जमाव ने राहगीरों की काफी परेशानी बढ़ा दी है। जबकी बेमौसम बारिश के कारण किसानों की महुआ तथा गेहूं के फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। किसानांे का कहना है कि बेमौसम बारिश से महुआ व गेहूं के फसल को निकशान पहुंचा है। साथ हीं ठंढ़ भी बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...