मयूरहंड(चतरा):- मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव में एक विवाहित महिला की मौत फांसी के फंदे से लटक कर हो गयी। घटना बिते रात 8 बजे रात्रि की है। जानकारी के अनुसार प्रकाश पासवान के घर में दो वर्षों से सास व बहु के बीच तूतू मैंमैं चल रहा था। किसी बात को लेकर बुधवार से आपसी कलह तेज होने के कारण प्रकाश की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी घर वालों ने गांव के चैकीदार अशोक पासवान को देर रात में दिया। घटना की सत्यता देख चैकीदार ने थाना व ग्रामीणों को सुचना दिया। जानकारी मिलते हीं घर वालों ने शव को फंदे से उतारकर फरार हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दिया, तो रात में ही मृतक के पिता, चाचा व भाई बेलखोरी गांव पहुंच कर पुलिस को सुचना दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल चतरा भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। चैपारण थाना क्षेत्र स्थित महुवाबाग गांव निवासी मृतक के पिता रामेश्वर पासवान ने मयूरहंड थाना में दहेज को लेकर मार पीट कर हत्या करने को लेकर मृतक के पति प्रकाश पासवान, ससुर भुनेश्वर पासवान, सास जगनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
फांसी के फंदे से लटक विवाहिता की गयी जान, प्राथमिकी दर्ज
मयूरहंड(चतरा):- मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव में एक विवाहित महिला की मौत फांसी के फंदे से लटक कर हो गयी। घटना बिते रात 8 बजे रात्रि की है। जानकारी के अनुसार प्रकाश पासवान के घर में दो वर्षों से सास व बहु के बीच तूतू मैंमैं चल रहा था। किसी बात को लेकर बुधवार से आपसी कलह तेज होने के कारण प्रकाश की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी घर वालों ने गांव के चैकीदार अशोक पासवान को देर रात में दिया। घटना की सत्यता देख चैकीदार ने थाना व ग्रामीणों को सुचना दिया। जानकारी मिलते हीं घर वालों ने शव को फंदे से उतारकर फरार हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दिया, तो रात में ही मृतक के पिता, चाचा व भाई बेलखोरी गांव पहुंच कर पुलिस को सुचना दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल चतरा भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। चैपारण थाना क्षेत्र स्थित महुवाबाग गांव निवासी मृतक के पिता रामेश्वर पासवान ने मयूरहंड थाना में दहेज को लेकर मार पीट कर हत्या करने को लेकर मृतक के पति प्रकाश पासवान, ससुर भुनेश्वर पासवान, सास जगनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें