चार अवैध नर्सिंग होम सील कर विभाग ने की खानापूर्ति



चतरा/इटखोरी :-झारखंड सरकार द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की टीम के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सरकार के निर्देश पर इटखोरी में संचालित चार अवैध नर्सिंग होम को सील कर खानापूर्ति की है। क्योंकी अभी भी कई क्लीनिक अभी भी धड़ल्ले से संचालीत हो रहे हैं। टास्क फोर्स की टीम ने सर्वप्रथम जयप्रकाश नगर में स्थित डॉ. अनुज कुमार के ओम क्लीनिक तथा भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण के मास्टर माइंड झोलाछाप डॉक्टर अरूण कुमार के चट्टी स्थित आस्था क्लीनिक के अलावे डॉ. अरूण के नीजी मकान में संचालित नर्सिंग होम को सील किया है। इसके अलावे चतरा-इटखोरी मुख्यपथ पर स्थित पितिज के गुल्ली में संचालित आस्था क्लीनिक को सील किया गया। चार में तीन नर्सिंग होम अरूण कुमार के ही हंै। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीएन ठाकुर ने कहा कि क्लीनिक सील करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार टास्क फोर्स की टीम गठीत किया गया है। नर्सिंग होम सिल करने के बाद झोलाछाप चिकित्सकों पर अवैध नर्सिंग होम संचालन करने, भ्रूण हत्या करने, लिंग परीक्षण करने समेत अन्य मामलो के लिए पीसीपीएनडीटी क्लीनिकल इस्टैब्लिसमेन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी तथा अंचलाधिकारी दिलिप कुमार ने कहा कि दुशरे चरण में प्रखंड के अन्य स्थानों पर संचालित सभी अवैध क्लीनिकों को सील कर उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। टास्क फोर्स की टीम में चिकित्सा प्रभारी व अंचल अधिकारी के अलावे थाना प्रभारी अशोक राम, एसआई डी राम, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, लेखापाल प्रविण कुमार, लैब टैक्नीशियन अनवर, अजय कुमार, स्वास्थ्यकर्मी अमित कुमार समेत अन्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...