भाजपा सरकार में गरीबों द्वारा मेहनत से कमाया रुपया भी सुरक्षीत नहीः अनपूर्णा



चतरा:- देश की जनता के साथ छल करने वाली भाजपा सरकार शहरी क्षेत्रों की जनता को टैक्सों के मार से घयल कर दिया है। उक्त बांते बुधवार को नगर पालिका चुनाव में राजद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को लेकर चतरा पहुंची पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अनपूर्णा देवी ने कही। प्रदेश अध्यक्ष ने नगर भ्रमन के क्रम में आगे कहा कि गरीबों के खून पसीने बहा कर जमा राशि भी अब सुरक्षित नहीं है। आज नई फरमान जारी हुए हैं कि पांच हजार रुपये से कम बैंक खाते में जमा रहने पर प्रति माह राशि में कटौती की जाएगी। बे जुबान गरीब दलित पिछड़े शोषित वर्गों की जुबान बनने की सजा लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार को भुगतना पड़ रहा है। पूरे परिवार को साजिश के तेहत मुकदमो में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। जुमला बाज सरकार को मालूम है कि लालू प्रसाद यादव अगर जेल से बाहर रहा तो 2019 ई मे सरकार बनाने की सपना पूरा नहीं होगा। खुद को देश का चैकीदार की संज्ञा देने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूंजीपतियों को देश से फरार होने तक जान बूझ कर सोते रहे। ऐसे चैकीदार की देश को जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की पद चिन्हों पर राज्य सरकार चल रही है। शहर वासियों पर बेतहाशा टैक्सों की वृद्धि की गई है। इन टैक्सों से मुक्ति के लिए बीजेपी के प्रतियाशियों को पराजित करना आप सब की जिम्मेदारी है। बीजेपी प्रतियाशियों को यदि पराजित नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में अपनी ही बीजेपी सरकार के निर्णय के विरोध मे फैसला नहीं ले सकते हैं। राजद की प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के के अध्यक्ष पद की प्रतयाशी आनन्दी देवी और उपाध्यक्ष पद के प्रतयाशी मो. हबीब को विजय बनाने की अपील आम लोगों से की। अंत में प्रदेश ने कहा की पूर्व विधायक जनार्दन पासवान की लोकप्रियता से घबरा कर विरोधियों ने सडयंत्र के तेहत हत्या के मुकदमा मंे फसाया है। लेकिन हम लोग विचलित नहीं है। न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है कि जनार्दन पासवान को न्याय मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष के साथ पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम व श्याम सिंह आदि चतरा पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...