पत्थलगड़ा प्रखण्ड में बिचौलियों की चलती है मनमानी, आवास योजना में हो रहा है उलट-फेर,प्रखण्ड प्रमुख धनुष धारी राम दांगी व पंसस राजेश दांगी लगातार कर रहे है मामलों का उजागर

पत्थलगड़ा प्रखण्ड में बिचौलियों की चलती है मनमानी, आवास योजना में हो रहा है उलट-फेर,प्रखण्ड प्रमुख धनुष धारी राम दांगी व पंसस राजेश दांगी लगातार कर रहे है मामलों का उजागर





चतरा:-पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे अनिमितता बरतने की पुरानी परंपरा है।लगातार मामलों का उद्भेदन होने के बाद भी समस्या में सुधार नही हो रहा है।इस संबंध में पंसस राजेश दांगी ने बताया कि इसके पूर्व दो आवास योजना में नाम बदलने की मामला आया था, जिससे सलटाया गया।उस समय आश्वासन मिला था कि ऐसे मामले की पुनरावृत्ति नही होगा।लेकिन  पुनः दो मामला वैसाही उजागर हुआ है जिसमे पहला मामला जगदीश मोची पिता स्व धंनु मोची माता का नाम पनवा देवी पत्नी का नाम शांति देवी ग्राम नावाडीह टोला बोगासाडम के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ है ।जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Jh 1280043है, इसे आवास नही देकर इसी के नाम से नावाडीह गाँव के जगदीश मोची पिता स्व शिवा मोची पत्नी का नाम स्व बिगनी देवी को आवास दे दिया गया और 58500रुपया भी उसका खाता में पैसा भेज दिया गया ,जबकि दूसरा मामला इसी पंचायत के ग्राम बाजोबार निवासीे  धनी महतो ,पत्नी का नाम पारो देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का  स्वीकृत हुआ। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Jh 1006367है ,इस व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही देकर इसी पंचायत के मरंगा गाँव के धनी गँझु को दिया गया ,26000रुपया खाता मे के मध्यम से दे दिया गया ।उन्होंने बताया कि दोनो व्यक्ति का   मेरे पास लिखित आवेदन आ चुका है।उन्होंने वरीय अधिकारियों से कानूनी कार्यवाही करने की मांग किये हैं।इस पूरे मामले में पत्थलगड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताये की भूलवश नाम मे गलत हुआ था, जिसे सुधार कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...