इटखोरी(चतरा) :-साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साहिबारा इटखोरी के प्रचार वाहन का रविवार को बीडीओ उत्तम प्रसाद, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं थाना प्रभारी अशोक राम ने संयुक्त रुप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय के संचालक प्रकाश राम ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की आधुनिक का स्तर की पढ़ाई की सारी व्यवस्था कर ली गई है। विद्यालय के प्राचार्य डीचार्ल्स ने बताया कि बेहतर पठन-पाठन के लिए आधुनिक शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। 1 मई से यूकेजी से क्लास 6 तक की पढाई प्रारंभ कर दी जायेगी। प्रचार वाहन के साथ विद्यालय के प्राचार्य भी क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि जुगेश्वर दांगी, नागेश्वर तिवारी, दुलार ठाकुर, शंकर सिंह, दीपू सिंह, सुधीर राय, गुड्डू राम समेत कई अन्य मौजूद थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साहिबारा में किया गया पौधा रोपन, प्रचार वाहन रवाना
इटखोरी(चतरा) :-साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साहिबारा इटखोरी के प्रचार वाहन का रविवार को बीडीओ उत्तम प्रसाद, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं थाना प्रभारी अशोक राम ने संयुक्त रुप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय के संचालक प्रकाश राम ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की आधुनिक का स्तर की पढ़ाई की सारी व्यवस्था कर ली गई है। विद्यालय के प्राचार्य डीचार्ल्स ने बताया कि बेहतर पठन-पाठन के लिए आधुनिक शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। 1 मई से यूकेजी से क्लास 6 तक की पढाई प्रारंभ कर दी जायेगी। प्रचार वाहन के साथ विद्यालय के प्राचार्य भी क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि जुगेश्वर दांगी, नागेश्वर तिवारी, दुलार ठाकुर, शंकर सिंह, दीपू सिंह, सुधीर राय, गुड्डू राम समेत कई अन्य मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें