रानी मिस्त्री अब पंचायतों में बना रही है शौचालय, यूनिसेफ एवं पीएचईडी सयुंक्त रूप से दे रहा है मलिाओं को प्रशिक्षण



चतरा/इटखोरी :-यूनिसेफ, विकास भारती और पीएचईडी के संयुक्त प्रयास से इटखोरी प्रखंड की महिलाएं प्रशिक्षण लेने के बाद पंचायतों में बनाए जा रहे शौचालय में रानी (राज) मिस्त्री की भूमिका निभा रही हैं। मलकपुर व शहरजाम पंचायत में रानी मिस्त्री दस से पंद्रह शौचालय का निर्माण कर भी चूंकि है। इन शौचालय को देख कर यह कह पाना भी मुश्किल हो रहा है कि शौचालय का निर्माण ट्रेनिंग लेने के बाद पंचायत की महिलाओं ने ही किया है। पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में तो देख कर दंग रह गया कि ये हमारे बीच रह रही वही महिलाओं ने बनाया है जो कभी घर और घूंघट से बाहर नही निकली थी। महिलाओं ने भी ट्रेनिंग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया कहा कि यह प्रशिक्षण हमे बाद में भी काम आएगा और हम महिलायें अब घर भी बनाने में अपने को सक्षम पा रही हैं। ट्रेनिंग देने में अहम भूमिका यूनिसेफ सह विकाश भारती के नीरज सिंह, अमरदीप कुमार, मनोज कुमार एवं जेएसएलपीएस की सखी मंडलो का रहा। वंही नीरज सिंह ने बताया कि हम सब को बीडीओ उत्तम प्रसाद का भरपूर सहयोग प्राप्त है और हम जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...