कोयलांचल में अवैध वसूली का काला खेल, नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर का तोड़ा हांथ



चतरा :-टंडवा में सीसीएल की मगध व आम्रपाली कोल परियोजना में अवैध वसूली रूकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वसूली करने वालों को टंडवा पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। यही कारण है कि कई बार पुलिस शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई नहीं करती। ताजा मामला रंगदारी को लेकर ट्रक चालक का हाथ तोड़ने का है। पीड़ित चालक ने टंडवा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार टंडवा के फुलवरिया गांव निवासी बिशानाथ सिंह ट्रक संख्या जेएच 01ए 0550 का चालक है। 25 अप्रैल को वह ट्रक लेकर कोयला लोड करने आम्रपाली कोलियरी गया था। उसी क्रम में वह कांटाघर पर खड़ा था। तभी संदीप सिंह, कुंदन कुमार दास, टुनटुन कुमार उर्फ राजू समेत 12 लोग वहां पहुंचे और बिशनाथ सिंह से ट्रक लोड करने के बदले 2300 रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसे डंडे से पीटा। जिसमें उसका हाथ टूट गया है। उसे धमकी दी गयी कि अगर वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गया तो उसकी हत्या कर दी जायेगी। क्योंकि जो पैसा वे लोग वसूलते हैं, उसका बड़ा हिस्सा अंदर (टीएसपीसी को) देना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एसपी अखिलेश बी वारियर ने टंडवा में लेवी और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह उम्मीद जतायी गयी थी कि अब यहां कोल ट्रांसपोर्टरों को लेवी नहीं देना पड़ेगा। लेकिन स्थित सुधरने के बजाय और भी बिगड़ गई। इधर थाना प्रभारी बंधन भगत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...