हाईवा ने ली युवक की जान, आक्रोशित लोगों ने घण्टों रखा सड़क जाम


हाइवा ने ली एक जान
सड़क दुर्घटना के बाद गुस्सा में ग्रामीण


चतरा : हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर नावाडीह गांव के समीप देर शाम हाइवा ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जामकर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जानकारी के अनुसार पांडेयपूरा नावाडीह गांव निवासी कोलेश्वर यादव अपने घर से करमा की ओर जा रहा था। इसी बीच निर्माणाधीन सड़क पर धूल उड़ाती हुई तेजी से एक पिकअप गाड़ी गुजरी। जिससे वह असंतुलित हो गया। तभी विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे हाइवा ने साइकिल उसे अपने चपेट में लेकर कुचल दिया। घटना की सूचना जैसे ही इलाके में फैली, लोग आक्रोशित होकर घटनास्थल पर उमड़ पड़े। 
                          
    
गुस्साए लोगों ने हंटरगंज-प्रतापपुर मार्ग को करीब दो घंटे तक शव के साथ जाम कर दिया। मौके पर पहुंची हंटरगंज की पुलिस ने लोगों को लाख समझाया-बुझाया मगर लोग नहीं माने। पुलिस को घटनास्थल से शव नहीं उठाने दिया। इसी बीच मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान व अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। इन जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया। पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। सड़क जाम करनेवालों ने उनसे मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व प्रभावित परिवार के एक सदस्य को जन वितरण प्रणाली की दुकान और पारिवारिक लाभ देने की मांग की। इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्होंने उपायुक्त से बात कर  हरसंभव  मदद करने का  आश्वासन दिया। एसडीओ के आश्वासन के बाद शाम करीब सात बजे जाम हटा लिया गया।

टंडवा प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र में शामिल नही करने से पैक्स अध्यक्ष में रोष



टंडवा : पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक रविवार को किशुनपुर पैक्स में हुई। जिसकी अध्यक्षता सुबेश राम व संचालन विजय पाठक ने किया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा टंडवा प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र की सूची में शामिल नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। संघ ने कहा कि प्रखंड कृषि एवं सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जिला को भ्रामक रिपोर्ट समर्पित किया गया है। वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भदई मकई बीमा में घोर अनिमियतता बरती गई है। इसकी शिकायत झारखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक से किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पैक्स अध्यक्षों का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त व सहकारिता पदाधिकारी से मिलकर खाद बीज सभी पैक्स में उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। इस मौके पर सकेंद्र महतो, परशुराम चौधरी, सुंदर लकड़ा, अनिल कुमार, बिरेन्द्र साहू, नागेश्वर साव, निर्मल घासी, मंगलदेव ¨सह आदि उपस्थित थे।

रांची से अपहृत युवक का शव बरामद



चतराः रांची से अपहृत हंटरगंज थाना क्षेत्र के उदय ठाकुर के शव को पुलिस ने शनिवार को बरामद करने में सफलता हासील की। हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला पहाड़ से पुलिस ने युवक के शव को बरामद किय। इस मामले में एक हत्यारे को भी गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि रांची के अरगोड़ा से अपहरण के बाद दो अक्टूबर को ही युवक की हत्या कर दी गई थी। सूत्रों की माने तो अफीम तस्करी को लेकर हुआ था विवाद।

संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात महिला का शव पुलिस ने किया बरामद

-फोटो बरामद आज्ञात युवती का शव
-फोटो बरामद आज्ञात युवती का शव


प्रतापपुर(चतरा)ः शनिवार को प्रतापपुर पुलिस ने 24 वर्षीय एक अज्ञात महिला का संदेहास्पद स्थिति में खून से लथपथ शव बरामद किया है। शव पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोगीयारा पंचायत अंतर्गत गांगपुर बड़की मैदान के परसवन से बरामद किया है। इस संदर्भ में पूछे जाने प्रतापपुर थाना प्रभारी रामराज्य साहू ने बताया कि जोगीयारा पंचायत मुखिया ने सूचना दी कि एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे पड़ा है। सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या धार धार हथियार से गर्दन काटकर की गई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा। मौके पर पहुंचे दर्जनों पुरुष तथा महिलाओं ने इस अज्ञात  शव को पहचानने से इंकार किया। मृतक महिला क्रीम कलर की साड़ी पहने तथा उसके पैर में अलता से रंगा हुआ है।

बोरे का घर बनाकर रहने को मजबूर गरीब परिवार



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत अंतर्गत दिग्ही निवासी बरुण सिंह सरकारी उदासिनता के कारण बोरा का घर बना कर अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार बरुण सिंह के दो कमरों का कच्चा घर बिते बरसात के मौसम में ही ध्वस्त हो गया। श्री सिंह बिमारी से ग्रस्त हैं और घर के अकेले ही कमाने वाले व्यक्ति हैं वो भी बिमारी के कारण दो वर्षों से घर में बैठे हैं। ऐसे में गरीब परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा। ज्ञात हो कि भारत सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए प्रयत्नशील है। पर प्रखंड प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के उपेक्षा व उदासीनता के कारण आज भी पीएम आवास योजना से वंचित है श्री सिंह का गरीब परिवार। एक ओर जहां प्रखंड प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों ने सबसे पहले वैसे लाभुकों का चयन किया, जिनका पहले भी इंदरा आवास से मकान बनाया गया है या पक्केे मकान है। जबकि विशेष ग्रामसभा के माध्यम से ऐसे छूटे हुए लाभुकों का नाम जोड़ा गया है। पर ये गरीब परिवार की  बदकिस्मती है कि श्री सिंह और उनका परिवार सामान्य श्रेणी में होने का दंश झेल रहा है। प्रखंड व पंचायत प्रतिनिधि जेनरल कैटेगरी में आवंटन नहीं होने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
नोटः-फोटो बोरे से बनाया गया गरीब परिवार का अस्थाई घर

तीन सौ बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार



चतरा। पुलिस ने एसपी अखिलेश बी वारियार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के गणेशीडाहा में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के बड़ा खेप के साथ दो तसकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की। छापेमारी डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगन के नेतृत्व चलाया गया। जिसमें मुकेश कुमार एवं राजकुमार बिहार के गया जिला अंतर्गत इस्माइलपुर गांव निवासी को गिरफ्तर करते हुए, अवैध धंधे में प्रयुक्त वाहन जेएच 02एयू 4232, टेंपो बीआर 02 पीक्यु 1613, मोटरसाइकिल जेएच 13सी 7796 और स्कूटी बीआर 02 एक्यू 3995 को जब्त किया गया। इसके अलावे छापामारी में 350 एमएल के 161 पीस, 750 एमएल के 56 पीस व 180 एमएल के सौ पीस विदेशी शराब बरामद किए गए हैं। ज्ञात हो कि घंघरी क्षेत्र में विदेशी शराब के धंधे कई महीनों से फल-फूल रहे है। सभी वाहनों एवं गिरफ्तार व्यक्तियों पर वशिष्ठ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

एदला में आयोजित हुआ विधिक सहायता आपके द्वार कार्यक्रम


सिमरिया(चतरा)ः राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दस दिवसीय विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिमरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्यविद्यालय एदला के प्रांगण में ष्ाििवर का आयोजन का ग्रामीणों को विधिक रुप से जागरुक किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं, लोक अदालत कि भूमिका, मध्यस्थता, सायबर क्राइम, स्थाई लोक अदालत, शिक्षा का अधिकार, सुचना का अधिकार, बाल श्रम, बाल विवाह, सरकार द्वारा प्रायोजित लोक कल्याणकारी योजनाओं, नालसा द्वारा संचालित स्किमो के संदर्भ मे विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनों को निर्देशित किया गया कि उक्त जानकारी आपके माध्यम से आपके घर परिवार तथा समाज को मिले जिससे समाज ससक्त, सबल महसूस करते हुए अपने प्रत्येक पीड़ा का विधि सम्मत समाधान करने में सक्षम हो सकें। इस कार्यक्रम में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया तथा बगरा के चिन्तामणि पाठक, धर्मवीर बैठा, सुबोध कुमार शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

नोटः-फोटो विधिक कार्यक्रम में उपस्थित पीएलभी व अन्य

अवैध बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ा



गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बलबल नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगे आधा दर्जन ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पकड़ा। नदी से अवैध बालू की ढुलाई रोकने में शशि कुमार गुप्ता, सुरेश यादव, अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे। उपस्थित लोगों ने बताया कि हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंर्तगत करिवासन, बैहमर तथा पाराटांड़ के ट्रैक्टर मालिक बलबल नदी से अवैध बालू उठाव कर ढुलाई करा रहे हैं। बालू माफियाओं को प्रशासन का भी कोई डर नही है। ग्रामीण बालू लदे ट्रैक्टर मालिक के साथ बैठक कर मां बागेश्वरी मन्दिर परिसर में बालू खाली करा कर ट्रैक्टर मालिको को इस नदी से अवैध बालू की धुलाई नही करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। ट्रैक्टर मालिकों ने बलबल नदी से अवैध बालू ढुलाई नही करने की बात स्वीकार कर वापस चले गये।

नोटः-फोटो अवैध बालू लदा पकड़ा गया ट्रैक्टर

मारपीट मामले में एक गिरफ्तार



गिद्धौर(चतरा)ः शुक्रवार को पुलिस ने गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी सुभाष दांगी के पुत्र मनोज कुमार दांगी को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमीन विवाद में मार पीट को ले उसके चाचा राजेश कुमार दांगी के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे सहायक अवर निरीक्षक राजेश टोपो ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सडक दुर्घटना में मिल्क वेन के चालक एवं उप चालक गंभीर, रेफर





इटखोरी(चतरा)ः बिते देर रात इटखोरी थाना क्षेत्र के इटखोरी-पदमा पथ में असाढीया मोड़ के पास डेयरी दुध से लदी वेन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे एक ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें मिल्क वेन के चालक सचिन सिंह एवं उप चालक आनंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया। साथ हीं घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त मिल्क वेन को पुलिस थाने ले आई है। वहीं घटना के बाद पथ के किनारे खडी ट्रेलर को चालक लेकर भागने में सफल रहा।

कोल वाहन ने ली एक कर्मी की जान, डिस्पैच ठप


चतरा/टंडवाः जिले के औद्योगीक नगरी टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित मगध कोल परियोजना के कुंडी माइंस में शुक्रवार के अहले सुबह अज्ञात कोल वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार कैलाश करमाली माइंस में रेडी कंपनी में बतौर कर्मी कार्यरत था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ माइंस का मुख्य गेट जाम कर कोयला डिस्पैच कार्य ठप करा दिया। जानकारी के अनुसार कुंडी गांव निवासी मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी करने कुंडी माइंस जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात कोल वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर घंटों बाद जाम हटाने में सफल रही। आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

झामुमो ने पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज के खिलाफ राज्य सरकार का फूंका पुतला



चतराः झामुमो ने शुक्रवार को पारा शिक्षकों पर स्थापना दिवस पर लाठी चार्ज कर, विधि व्यवस्था को बिगाड़ने व अन्य मोर्चों पर विफल होने पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम पार्टी के जिला सचिव मो. सलाउद्दीन के नेतृत्व में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलता को छिपाने और अपनी खीझ मिटाने के लिए पारा शिक्षकों पर दंडनात्मक कार्यवाही मोराबादी मैदान में करवाई है, जो अत्यंत निंदनीय है और इसका जबाब आने वाले आम चुनाव में जनता देगी। साथ हीं वक्ताओं ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। जिसका पिरणाम है कि हक व अधिकार मांगने वालों पर सरकार लाठी चार्ज करवा रही है। कार्यक्रम में मो. जियाउद्दीन अधिवक्ता, शैलेन्द्र सिंह, एमएल श्रीवास्तव, मो. जैकी, अर्जुन भगत, कैलाश प्रजापति, धनेश्वर प्रजापति, अनिल मालाकार, अनिरुद्ध कुमार, डब्ल्यू सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
नोटः-फोटो सरकार का पुतला दहन करते जेएमएम कार्यकर्ता

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन, प्रेस के स्वायता, उपलब्धि एवं वर्तमान समय में प्रेस के कर्तव्य पर हुई चर्चा



चतराः शुक्रवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय (सूचना भवन) में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला योजना पदाधिकारी मो. सोहेल आलम ने किया। सेमिनार में प्रेस के स्वयता, उपलब्धि एवं वर्तमान समय में प्रेस के कर्तव्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रवक्ता सुशील चन्द्र वर्मा अवर योजना पदाधिकारी ने कहा कि सामाजिक बुराईयों जैसे डायन प्रथा, नशामुक्त, उग्रवाद मुक्त, भयमुक्त समाज के निर्माण में प्रेस की अहम भूमिका होती है। प्रेस इस संबंध में अपना कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना है। उनके द्वारा जनता को जागरूक करने हेतु प्रेस की अहम भूमिका का उल्लेख भी किया गया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चैथा स्तंभ  होने के कारण प्रेस का कर्तव्य बहुत अधिक होता है। साथ ही समाचार संकलन करने के लिए पत्रकारों द्वारा रात-दिन कड़ी मेहनत कर जनता को अच्छाइ्र एवं बुराई की जानकारी देते हैं। प्रेस देश के अंदर एवं बाहर रहते हुए भी अपने कार्यों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते है। इस अवसर पर प्रेस के आपस में समन्वय स्थापित कर देश एवं राज्य की विकास में महŸिा भूमिका अदा करने का आह्वाहन किया गया। इस क्रम में जिला जन सम्पर्क कार्यालय के इकाई लिपिक द्वारिका प्रसाद के द्वारा प्रेस बंधुओ को प्रेस विज्ञप्ति, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। वहीं इस अवसर पर सूचना भवन के सभागार में दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर सेमिनार का समापन किया गया। सेमिनार में जन सम्पर्क कार्याल, उमेश प्रसाद, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, सत्यनारायण राम, प्रेम सागर के अलावे सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार एवं कैमरा मैन उपस्थित थे।
नोटः-फोटो सेमिनार में शामिल पत्रकार व पदाधिकारी

पारा-शिक्षक गए हड़ताल पर, कई विद्यालयों में लटकेे ताले


पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाते पारा शिक्षक
मयूरहंड(चतरा)ः  शुक्रवार से पारा-शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से मयूरहंड प्रखंड के कई विद्यालयों में ताला लटका रहा। ज्ञात हो कि प्रखंड के पारा शिक्षक छत्तीसगढ़ माॅडल की तरह स्थाईकरण व वेतनमान को लेकर स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई घोषणा नहीं करने के कारण व पारा शिक्षकों पर तानाशाही कार्यवाही से क्षुब्ध हो हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

 पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षकों ने घोषणा किया था कि स्थापना दिवस के अवसर पर यदि उनके मांगों पर घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है तो ठीक वरणा काला झंडा दिखाकर विरोध प्रर्दशन व 16 नवंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। मयूरहंड प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने सरकार की बर्बता कि घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने हमेशा पारा शिक्षकों को ठगने का काम किया है। आगे कहा कि जब से पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनी है पारा शिक्षकों को केवल आश्वासन देकर बरगलाने का काम कर रही है। 2015 में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा करके केवल 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाया गया। मई 2018 में राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई व पांच राज्यों  छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा व मध्यप्रदेश में मिल रहे सुविधाओं का रिपोर्ट दो माह में सरकार को सौंप देने की बात कही गई, पर पांच माह से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और सरकार कहती है कि पारा-शिक्षकों के मांगों के प्रति गंभीर है। सरकार के छलावे से क्षुब्ध प्रदेश कमेटी के निर्णय के आलोक में मयूरहंड प्रखंड के 206 पारा शिक्षक शुक्रवार से हड़ताल पर हैं।

पारा शिक्षकों पर पुलिसकर्मियों द्वारा लाठियां बरसाना निदनीय है:-जदयू जिला अध्यक्ष, राम आशिष कुमार




जदयू पार्टी के जिला अध्यक्ष राम आशिष कुमार पुलिस कार्रवाई का निन्दा करते हुए कहा की झारखंड सरकार गुन्डाग्रदी पर उत्तर आइ है जो उचित कार्य करता है है उसको  उचित मजदूरी मिलना चाहिए लेकिन सरकार सिर्फ घोषणा मे फसा हुआ है जबकि एक विधायक अपने आप को जनता का सेवक कहता हैफिर उसका बेतन दो लाख पलस गाड़ी खर्चा मोबाईल खर्चा अखबार खर्चा क्यों और सारे नैकरी अनुबंध का तो एक बार जितने वालों बिधायक सान्सद को  पेंशन का क्या जरुरत है ए सरकार सिर्फ उधोगपति को बढाने मे लगा है न कि बेरोजगार युवाओं को

पारा शिक्षकों पर पुलिसिया कार्रवाई ऐसे की गई जैसे वो देशद्रोही हो :-पंकज



चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के  जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने झारखण्ड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों के साथ हुए पुलिसिया कार्यवाही पर कड़ी आलोचना की है 

                       


झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज सम्पूर्ण झारखण्ड में पारा शिक्षकों के भरोसे शिक्षा व्यवस्था लगभग पटरी पर है और आज उन्हें अपने हक और अधिकार के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और मुख्यमंत्री हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए उन शिक्षकों पर राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर पुलिसिया कार्यवाही करते हुए लाठी चार्ज करवा दिए जिससे कि आम जनमानस में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है,श्री प्रजापति ने कहा कि इसी तरह लगभग दो माह से रसोईया/संयोजिका संघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहें है पर उनकी मांगों को सुनना और मानना तो दूर असहाय और ठंड से परेसान रसोइयों/संयोजिकाओं पर रात्रि में यह जुल्मी सरकार पानी की बौछार कर लाठी से पिटवा रही है और उन्हें कैम्प जेल में बंद कर रही है झामुमो ज़िला अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार की यही दमनात्मक रवैया उसके पतन का कारण बनेगी आज पारा शिक्षकों का जितना खून बहा है वो खून का एक एक कतरा इंकलाब लेकर आएगा,झामुमो जिला अध्यक्ष ने सरकार में शामिल आजसू पार्टी को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि आजसू का नैतिक पतन हो चुका है और आजसू अभी भी सरकार का साथ देकर यह साबित कर रही है कि वो सत्तालोलुपता में आकंठ डूबी हुई है नही तो अब तक पारा शिक्षकों की आवाज बन सरकार से बाहर हो जाती,श्री प्रजापति ने कहा कि सरकार को अभी भी पारा शिक्षकों से गलती मानते हुए उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक बिचार कर उनकी मांगों को मान लेनी चाहिए नही तो हर हालत में पारा शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा!झामुमो ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि आज हाई स्कूल की बहाली में लगभग पचहत्तर प्रतिशत नोकरी यूपी वालो को ये सरकार दे दी और सरकार ये दलील देती है कि झारखंड के लोगो मे प्रतिभा की कमी है और यहां के लोग अयोग्य है,झामुमो जिला अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि आगे मुख्यमंत्री रघुवर दास को ईश्वर सद्बुद्धि देगी जिससे पारा शिक्षकों की मांग मान कर उनसे माफी मांगे क्योकि आज जो घटना उनके साथ स्थापना दिवस पर घटित हुई है उससे अंग्रेजी हुकूमत में जालियावाला बाग में हुई जुल्म की दास्तां की याद ताजा हो गयी क्योकि सरकार का दंडनात्मक रवैया ऐसा रहा जैसे ये पारा शिक्षक न होकर उग्रवादी या देशद्रोही हों


जगन्नाथपुर पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी,बिना हेलमेट दो पहिये चालक को गुलाब फूल देकर चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

बिना हेलमेट पहनने वालो को फूल देते पुलिस


 बिना हेलमेट दो पहिये चालक को  गुलाब फूल देते पुलिस 


जगन्नाथपुर (चाईबासा), पावन पर्व छठ के शुभ अवसर पर जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा गांधीगिरी का परिचय देते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में आमजनों को सड़क यातायात नियमो की जानकारी देते हुए बिना हेलमेट दो पहिये चालक को गुलाब फूल देकर सड़क यातायात जागरूकता अभियान चलाया।

आज नकारात्मक विचार में सकारात्मक परिवर्तन करते हुए जगन्नाथपुर पुलिस की एक अनोखी मिशाल देखने को मिला।

सोमवार को पुलिस ने बिना हेलमेट दो पहिये चालको की वाहन जब्त नही किये बल्कि बिना हेलमेट के दो पहिये चालक, तीन सवारी, तेज़ गति से चलने वाले दो पहिये चालक आदि यातायात के नियमो के उल्लंघन करने वालो को गुलाब का फूल देकर सड़क दुर्घटना से बचने का उपाय बताए।

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने लोगो से अपील किये की कृप्या वाहन धीरे चलाये, ओवर लोड न चले, वाहन को तेजी ओर लापरवाही से न चलाये तथा चार पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहने एवं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करे।
थाना प्रभारी मोदक ने कहा कि- आप अपने परिवार के लिए अनमोल है। आप सुरक्षित, आपका परिवार सुरक्षित। दुर्घटना से बचिए ओर परिवार के साथ खुशहाल रहिये।

थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के साथ पु0अ0नि0 बिपिन चन्द्र महतो, स0अ0नि0 मनोज कुमार, हवलदार आसुतोष मुर्मू, चालक प्रकाश बेहरा एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।

आप अपने परिवार के लिए अनमोल है। आप सुरक्षित, आपका परिवार सुरक्षित- मधुसूदन मोदक, थाना प्रभारी

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जगन्नाथपुर पुलिस ने लगाई बेरिकेट्स।




जगन्नाथपुर (चाईबासा) सड़क हादसा पर नियंत्रण पाने के लिए जगन्नाथपुर पुलिस लोहे का बैरिकेड्स लगाने की तैयारी कर ली है. इस तैयारी को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक द्वारा पहली बार प्रयास की गई है.
मालुम हो कि इन दिनो ट्राफिक नियम के विरूद्व तेज रफ्तार से बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे तथा दो पहिया वाहन चलने के कारण आये दिन सड़क हादसा हो रही है. जिसके कारण हर दिन जिले में कहीं ना कहीं काल के गाल में लोग समा रहें है. इन सभी घटनाओं को देखते हुए

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक द्वारा जगन्नाथपुर शहर में तेज रफ्तार से चलने वाली वाहनों पर रोक लगाने की तैयारी किया गया है. जिला व बड़े शहरों में अक्सर यह लोहे के बैरिकेड देखने को मिलेगा. जिस पर जगन्नाथपुर पुलिस आपकी सहायता में रहने का संदेश भी लिखा होगा.
गौरतलब है कि बाजार हाट के दिन भी काफी भीड़ होती है प्रवेश होना लोगों के लिए असुरक्षित महसूस होती है. मधुसुदन मोदक ने लोगों की सुविधा और धीमी गती में शहर के अंदर बड़े व छोटे वाहनों का प्रवेश होने के लिए यह प्रयास है
जगन्नाथपुर पुलिस की. अब तक इस तरह का प्रयास नहीं किया गया था जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा, लेकिन सड़क सुरक्षा नियम को देखते हुए मधुसुदन मोदक नें यह कार्य करने की तैयारी कर ली है और यह बैरिकेडिंग शहर में तेज रफ्तार के बजाय नियंत्रण गती में प्रवेश करने का कार्य करेगी.

पोक्सो व युवती के अपहरण के मामले में दो भेजे गये जेल



चतराः पुलिस ने पोक्सों व युवती के अपहरण के दो अलग-अलग मामले में कारवई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा निवासी किरण दांगी को सदर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ माह पूर्व आरोपी के विरुद्ध अपने साढू के नाबालिक पुत्री के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने को लेकर पोक्सो के तहत मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी रामअवध सिंह ने बताया कि किरण दांगी के बिरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं सिमरिया थाने में दर्ज युवती के अपहरण के मामले में कारवाई करते हुए आरोपी खपिया पगार निवासी मुकेश साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते जून माह में मुकेश साव बगरा के युवती को लेकर फरार हो गया था। जबकी मुकेश पूर्व से शादी सुदा है और उसके बच्चे भी है। फिलहाल वह हजारीबाग के बुढ़वा महादेव मंदिर में शादी करने के बाद से हजारीबाग में ही रह रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुकेश की पूर्व पत्नी भी इसके गलत आचरण को लेकर चिंतित व प्रेशान रह रही थी।

भक्ती जागरण में शामिल हुए चित्रांस परिवार



इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड के चट्टी गांव में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कायस्थ समाज के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिन्हा, अयोध्या प्रसाद, आजसू नेत्री प्रियंका वर्मा, सच्चिदानंद प्रसाद, रवि भूषण सिन्हा के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान बोकारो से आए मां दुर्गा जागरण मंडली के द्वारा एक से बढ़ कर एक भक्ति गाने के अलावे छठ गीत गाकर दर्शकों को रात भर झूमते रहने पर मजबूर कर दिया। मां दुर्गा जागरण मंडली के गुड्डू रंगीला, किरण, रेखा एवं शौरभ ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। पूजा व कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव बिजेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, रंजीत सिन्हा, पप्पू सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, संदीप सिन्हा, विश्वजीत सिन्हा, अजित सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई। वहीं भक्ती कार्यक्रम में चित्रांस परिवार के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...