स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा के तहत योगेंद्र यादव सिमरिया पहुंचे

स्वागत करते योगेंद्र यादव को कार्यकर्ता

चतरा/सिमरिया : - भारत भ्रमण के तहत स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा में निकलने वाले योगेंद्र यादव सह अधिवक्ता झारखण्ड हाईकोर्ट सिमरिया मुख्यालय के सुभाष चौक पहुँचे ।जहां कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।यात्रा पर निकले योगेंद्र यादव ने कहा कि भारत यात्रा पर 20 अक्टूबर से अपने पैतृक स्थान पितिज से साईकिल पर सवार होकर निकले थे ।जिसमें दस राज्यों में भ्रमण करते हुए चतरा लोकसभा के हंटरगंज,कुंदा, प्रतापुर, पांकी,तरहसी,मनातू,सतबरवा,गिधौर,पत्थलगड़ा ,होते हुए सिमरिया पहुंचा हूँ। मेरा एक हीं उद्देश्य है कि खो गयी है सम्मान जो उसको वापस लाना है ।लूट गयी है पहचान जो उसे हमें लौटाना है ।धरती के अभिमान को हमने अब पहचाना है चतरा के जन जन का स्वाभिमान जगाना है।चतरा चारागाह नहीं गिद्दों का आरामगाह नहीं । यह संदेश पम्पलेट के माध्यम से तथा जन सभा के माध्यम से लोगों को जगाने का काम मैं कर रहा हूँ ।चतरा जिला में  बाहरी लोग सांसद चुनाव जीत कर जाते हैं और अपनी जेब भरने में लगा रहते है ।जिसका कोपभाजन आज चतरा के लोग हो रहे हैं ।ना विकास ना रोजगार ,ना उद्योग, ना शिक्षा केवल अश्वासन दिया जाता रहा है ।जिसके लेकर यहां की जनता गरीबी का दंस झेल रहा है आज उसी को लेकर जनता को जगाने का काम किया जा रहा है ।जिसे आने वाले लोकसभा चुनाव में इसी माटी का बेटा चुन कर भेजा जा सके ।

अफीम के अवैध खेती पर रोक को ले पुलिस ने की प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक, जहर की खेती से होने वाले दुष्परीणा से सभी को कराया अवगत

अफीम के पौधे का फाइल फोटो


चतराः मिनी अफगानिस्तान के नाम से बदनाम हो चुके चतरा जिले की पहचान एसपी अखिलेश बी वारियर के पहल पर बदलने वाली है। पुलिस ने चतरा को सफेद जहर की खेती के कलंक से उबारने की योजना बनाते हुए ग्रामीणों व प्रतिनिधियों को अवैध अफीम के खेती पर रोक लगाने को ले जागरुक करने में लग गई है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम ने बुधवार को वशिष्ठनगर (जोरी) थाना में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर अवैध पोस्ता (अफीम) की खेती से होने वाले हानियों और उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। बैइक में पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक इलाके के जनप्रतिनिधि जागरूक नहीं होंगे तब तक बाहर से आकर यहां के भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर पोस्ता की खेती करवाकर अफीम की तस्करी करवाने वाले तस्करों पर नकेल कसना संभव नहीं है। बैठक के दौरान डीएसपी मुख्यालय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से ही इलाके में तस्करों की एंट्री रोकी जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पुलिस को मदद करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता अभियान के बाद भी अगर इलाके के किसान तस्करों का सहयोग करते हैं तो पुलिस रहम दिखाने के बजाय सख्ती से निबटने में सक्षम है। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि वे लोग अपने क्षेत्र के किसानों को पोस्ते की खेती नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान थाना प्रभारी शिव गोप ने भी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों और उनके समर्थकों के हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की। बैठक में वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

पूर्व सांसद ने किया प्रतापपुर का दौरा



प्रतापपुर(चतरा)ः मंगलवार को पूर्व सांसद धीरेन्द्र अग्रवाल प्रतापपुर, हंटरगंज एवं जोरी का दौरा किया। दौरे के क्रम मे प्रतापपुर प्रखंड के सिजुआ, मैराग, जोगीआरा गांव में अपने समर्थकों से मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान वे स्व. शाह बहादुर उर्फ बबन खान के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शाह बहादुर के आकस्मिक निधन पर दुख जताया। इस दौरान शाह बहादुर के पुत्र अहमद रजा एवं कासीफ रजा को श्री अग्रवाल ने कहा कि मृतक शाह बहादुर व शेर दिल इंसान थे। उनके निधन से राजनितिक ही नही बल्कि सामाजिक स्तर पर भी क्षति हुई है। दौरे के क्रम में सांसद के साथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रकिवुल इमाम, हंटरगंज के पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, राकेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता अमरजीत कुमार, दीपेन्द्र राय, इन्द्रजीत कुमार, अमीत कुमार सहीत अन्य शामिल थे।

दस दिनों से गांव में बिजली बाधित



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पीपरा गांव में पिछले दस दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों के अनुसार 11 नवंबर के शाम ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार गिर गया, जिसके बाद से मेन लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब इस संबंध में संबंधित विभाग के कंनीय अभियंता तरूण कुमार को सूचित किया, तो श्री कुमार ने बताया कि पीपरा गांव में डीवीसी के द्वारा केबल का उपयोग ग्यारह हजार प्रवाहित तार के रूप में किया गया है। विभाग के पास केबल तार की अनुपलब्धता के कारण बिजली आपूर्ति  नहीं हो पा रहा है, साथ ही कंनीय अभियंता ने कहा कि टेक्नो कंपनी के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के अंतर्गत उक्त गांव में भी कार्य किया जाना है। इधर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, किए गए रिहा



चतरा/मयूरहंड/गिद्धौर/इटखोरी/कुंदाः जिले के इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगडा, कान्हाचटी, कुंदा अदि प्रखंडों के पारा शिक्षकों ने प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंगलवार को आंदोल को तेज करते हुए संबंधित थानों में पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार के कार्यप्रणाली का विरोध किया। इटखोरी प्रखंड के 275 पारा शिक्षकों ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष विक्रम शर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर पहुंचकर सभी ने गिरफ्तारी दी। आंदोलित पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारीं मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगी। सभ ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन सरकार ने अपनी ओछी हरकतों से हमे दबाने की कोशिश की है। किंतु हम संविधान के दायरे में रह कर उनकी मंसा को सफल नही होने देंगें। वहीं मयूरहंड थाना क्षेत्र के 69 विद्यालयों के पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार द्वारा स्थापना दिवस पर लाठी चलाने व 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का विरोध किया। दुसरी ओर गिद्धौर प्रखंड में भी प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्देशानुसार गिद्धौर थाना प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। इसके पूर्व आंदोलीत परा शिक्षक गिद्धौर मुख्य चैक से पैदल सरकार के विरोध में नारा लगाते थाना परिसर पहुंचे। इसी प्रकार कुंदा व पत्थलगडा में भी संबंधित प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी। हालांकी सभी को दो घंटे बाद छोड़ दिया गया।

नोटः-फोटो गिरफ्तारी देने के बाद थाना परिसर में पारा शिक्षक

दिवंगत पत्रकार के हत्यारे के गिरफ्तारी के मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस, ब्राह्मन समाज ने किया आज पत्थलगड़ा बंद का आवाह्न

मशाल जुलूस में शामिल लोग


चतरा/पत्थलगडाः दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पिंटु सिंह के गिरफ्तारी के मांग को लेकर पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालयस में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के माध्यम से लोगों ने बुधवार को ब्राह्मन समाज के द्वारा आहुत पत्थलगडा बंद के को सफल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई। बंद का कांग्रेस, जेवीएम, आजसू, आईना परिवार, अभाविप, व्यवसायिक संघ के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने भी नैतिक समर्थन किया है। मशाल जुलूस में प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, पूर्व मुखिया बासुदेव तिवारी, महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, अमित तिवारी, मनीभूषण मिश्रा, आकाश पांडेय, यदुनाथ पांडेय, शंकर पांडेय, आजसू प्रखंड अध्यक्ष लेखराज दांगी, सांसद प्रतिनिधि बिरबल दांगी, उपप्रमुख सरिता देवी, ज्योतिष तिवारी, जयदीप तिवारी व बिजय तिवारी आदि शामिल थे। मशाल जुलूस गांधी चैक से शुरू हो कर शुभाष चैक, रामपुर, बरवाडीह होते हुए थाना चैक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा में लोगों ने पत्रकार चंदन तिवारी की निर्मम हत्या का निंदा करते हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
नोटः-फोटो मशाल जुलूस में शामिल ब्राह्मण समाज के लोग

लोक सभा चुनाव के तैयारी को लेकर कांग्रेस नेता ने की ग्रामीणों के साथ बैठक


चतरा/सिमरियाः लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर मंगलवार को सिमरिया प्रखंड के शिला पंचायत भवन में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता किशन देव महतो व संचालन उमेश सिंह ने किया। बैठक में सभी लोगों ने पार्टी नेता अर्जुन कुमार के प्रति सहयोग करने का निर्णय लिया, साथ ही साथ विश्वास दिलाया कि इस बार हम लोगों का वोट स्थानिय उम्मीदवार को ही जाएगा। उपस्थित सभी लोगों ने श्री कुमार के माध्यम से अपने आप को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बताया व कांग्रेस के सदस्य बनने के लिए सभी लोगों ने शक्ति ऐप से अपने आप को जोड़ा एवं अन्य लोगों को भी कांग्रेस का सदस्य बनाने का विश्वास दिलाया। बैठक में रामेश्वर साहू, प्रदीप कुमार वर्मा, बालेश्वर प्रसाद साहू, लखन यादव, आनंद कुमार, मनोज कुमार साहू, महेंद्र प्रसाद, दशरथ राणा, जय प्रकाश सिंह, मनोज तुरी, प्रेमजीत कुमार, सरयु भोक्ता, सूरज यादव सहीत भारी संख्या में आपास के विभिन्न गांव के लोगों उपस्थित थे।

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, लाखों के बेसकिमती लकडी का बोटा सहीत वेन किया जब्त, सीएफ को मिले गुप्त सूचना पर की गई करवाई

लकडी के साथ वन अधिकारी


चतरा/गिद्धौरः वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चतरा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। विभाग ने 15 बोटा सखुवा के बेसकिमती लकड़ी के साथ पिकअप वेन को जब्त किया है। बिते देर रात गुप्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए वन पाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में विभाग के 11 कर्मी गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग रोड पर अवस्थित बलबल के पास पिकअप वेन जेएच 02 एटी 0409 का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वाहन गुजरा की इचाक के जंगलों से बेश कीमती लकड़ी लादकर पार हुए वाहन को पिदा कर बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफल हुए, लेकिन अंधेरे का लाभ लेकर चालक एवं उप चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। वन विभाग के इस बड़े कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वनपाल ने कहा कि जल्द ही इस कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बरामद सखुआ बोटा की किमत लाखों में है। अभियान में वनपाल के साथ सिपाही दीपक कुमार, देव प्रकाश, अजीत कुमार, संजय कुमार, लट्टू कुमार व विभाग के चालक मो. अब्दुल सलाम आदि शामिल थे।

सदर एसडीओ व कार्यपालक अभियंता पहुंचे कुंदा, जनसंवाद मामले की जांच की



कुंदा(चतरा)ः सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता रामकुमार सिंह ने सोमवार को जन संवाद शिकायत की जांच करने कुंदा प्रखंड पहुंचे। नवनिर्मित भवन कस्तूरबा विद्यालय, गाड़ा दोहर पुल में बन रहे गढ़वाल और कुन्दा स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में काफी अनियमितता पायी गयी। विद्यालय भवन निर्माण की कुल लागत 312 लाख है। जिसमें 120 लाख का एमबी हो चुका है और अभी तक 70 लाख का ही काम हुआ है। योजना 13 दिसंबर 2015 को एग्रीमेंट हुआ था। संवेदक जय प्रकाश साव से अनिमियता के बारे में पूछे जाने पर साइड इंजीनियर के अनुपस्थिति होकी बात कहकर टाल गये। भवन निर्माण राज मिस्त्री के भरोसे हो रही है। जबकि जिला परिषद संचालित योजनाओं में गाड़ा दोहर पुल का गढ़वाल संतोषजनक पाया गया और कुंदा स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जा रहे बालू को हटाकर दूसरे बालू उपयोग करने की बात कही। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, कनिया अभियंता धनंजय ओझा आदि मौजूद थे।

माता भद्रकाली मंदिर में हुई हालात फिल्म की शुटिंग



इटखोरी(चतरा)ः एस राणा बैनर तले बन रहे रिजिनल फिल्म हालात की शुर्टिंग सोमवार को जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध  मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में शुरू की गयी। फिल्म की शुर्टिंग का शुभारंभ बरही के पूर्व भाजपा विधायक अकेला यादव ने किया। पहले दिन शुटिंग में फिल्म के सातवें सीन को फिलमाया गया। जंहा हीरो मिट्ठू मार्शल लड़की पसंद करने के लिये मां भद्रकाली के दरबार पहुंचते हैं। इस फिल्म के निर्देशक संतोष राणा एवं निर्माता पंकज कुमार मेहता है। फिल्म में अभिनेता मिठ्ठू मार्शल, अभिनेत्री सुहाना खातून एवं विलेन का किरदार श्रेया वर्मा एवं राजा राणा निभा रहे है। फिल्म बनाने में मुम्बई के टेक्नीशियन प्रमोद कुमार राणा ने अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रमोद ने बताया कि इस फिल्म के बाद भोजपुरी फिल्म पगलु रिलीज होगी और इसके बाद चर्चित फिल्म किस्त पर दूल्हा की शुटिंग शुरू की जाएगी। अकेला यादव ने फिल्म के शुभारम्भ पर कहा कि भद्रकाली मंदिर अब फिल्म इंडस्ट्रीज की पहली पसंद बनता जा रहा है। जिससे यंहा के लोगों में उत्साह का माहौल है।
नोटः-फोटो मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे कलाकार

भेक्सिनेसन के लिये लगेगा कैंप



इटखोरी(चतरा)ः झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वाधान में पशु सखी की एक बैठक सोमवार को इटखोरी प्रखंड के मलकपुर रोड़ अवस्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता लाइवलीहुड के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक में लिए गए निर्णय व निर्देशों पर चर्चा की गयी। साथ हीं अगले माह कैम्प लगा कर मुर्गी एवं बकरियों के भैक्सिनेसन करने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से लाइवलीहुड के ओरंगजेब अख्तर, पूनम कुमारी, अरविंद कुमार एवं चैबीस पशु सखी उपस्थित थीं।

पारा शिक्षकों का हड़ताल जारी, शिक्षक प्रतिनियोजन के बाद भी विद्यालय की व्यवस्था चरमराई



मयूरहंड/प्रतापपुर(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के 36 विद्यालयों में पारा शिक्षको के हड़ताल पर रहने के कारण सोमवार को भी पढ़ाई व मध्याह्न भोजन पूरी तरह से ठप रहा। प्रखंड में कुल 69 विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक 9000 बच्चे नामांकित हैं। प्रखंड में कुल 51 सरकारी शिक्षक 33 विद्यालयों में पदस्थापित हैं। शेष 36 विद्यालयों में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला मनहरी व मयूरहंड, टांड पर मयूरहंड, सिंघरवां, एकतारा, ऊपर बान्हा, पकरिया, नरचाहि, बिरहोर टोला करमा, देवसर, बराकर, दूबी जमुनिया, भुईया डीह मंझगावां, चैथा, अम्बातरी, दहैय, बांसडीह, परासी, कुन्दरी, सलैया टांड, महुवाई, नावगोसाईं, उतर्वारी परोरिया, बेला, डुमरिया टांड, कांटी, चिरैतवा, उपरौंध, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चघरा, मंझौली खुर्द, गोरिया, महुगायीं, पेटादेरी, केंदुवा, मायापुर, महुवरी समेत कई विद्यालय में ताला लटका रहा। इन सभी विद्यालयों में सहायक शिक्षक, सीआरपी, विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय खोलकर साफ-सफाई, पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन संचालन की जिमेदारी प्रखंड संसाधन केंद्र ने सौंपी थी। पर विद्यालय में न तो बच्चे पहुंचे और ना ही शिक्षक। कमोबेस प्रतापपुर, कुंदा सहीत अन्य प्रखंडों में भी कई विद्यालय परा शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण बंद हैं।

नोटः-फोटो बंद पडा विद्यालय

मनरेगाकर्मी हड़ताल से बाधित हुआ कार्य, पलायन के लिए मजबूर मजदूर, पूर्व किए मजदूरी का भुगतान भी है बकाया



मयूरहंड(चतरा)ः विभिन्न मांगों को लेकर 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोजगार सेवकों के चले जाने से मयूरहंड प्रखंड सहीत अन्य प्रखंडों में मनरेगा के तहत संचाली कार्य बंधीत हो गया है। साथ ही कई मजदूरों का बकरी व मुर्गी शेड में किए मजदूरी का भुगतान भी लंबित है। जिससे मजदुरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरी लंबित तथा मनरेगाकर्मी के हड़ताल पर चले जाने से उन्हें कोई नई काम भी नहीं मिल पर रही है। जिससे निराश ग्रामीण मजदूर पलायन के लिए बाध्य हो रहें हैं। ज्ञात हो कि मयूरहंड प्रखंड में एक बीपीओ, दो कंनीय अभियंता, एक कंप्यूटर आपरेटर और आठ रोजगार सेवक कार्यरत हैं, जिनके ऊपर प्रखंड में विकास की योजना बनाई और क्रियान्वयन की जिम्मेवारी है। परन्तु इन कर्मीयों के हड़ताल पर चले जाने से सभी विकास कार्य बाधित हो रही है।

2016-17 की बीमा राशि का किया गया भुगतान



इटखोरी(चतरा)ः सोमवार को इटखोरी प्रखंड कार्यालय में 2016-17 में की गयी बीमा राशि का भुगतान शिविर लगाकर किसानों के बीच किया गया। बीमा की राशि सभी किसानों को नही दिया जा सका क्योंकि किसानों का लिस्ट पूरी तरह से संबंधित पंचायत के नाम का प्रतिवेदन देना संभव नही हो सका। सोमवार को प्रखंड के बारह किसानों को कुल राशि 29597 वितरित किये गये। जबकि प्राप्त राशि 6752409 है। उक्त जानकारी प्रखंड बीसीओ अलेक्जेंडर केरकेट्टा ने दी। बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख गुड़िया देवी, प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं उपप्रमुख संतोष साव उपस्थित थे।

रघुवर सरकार के अत्याचार से पारा शिक्षकों के परिजन आक्रोशित, भाजपा को चुनाव में सिखायेंगे सबक

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का फाइल फोटो
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का फाइल फोटो


प्रतापपुर(चतरा)ः झारखण्ड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार से आक्रोषित उनके परिजनो ने आगामी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है। परिजनो ने रघुवर दास को हिटलरशाह की संज्ञा देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिटलरशाही नही चलेगी। आने वाले समय मे इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। कई परिजनों ने कहा कि संविधान में सबको अपना हक-अधिकार मांगने की छुट है। इस अधिकार को लाठी-गोली से नही दबाया जा सकता। हर समस्या का हल बातचित से ही संभव है। लोगों ने कहा कि पारा शिक्षक के भरोसे ही झारखंड में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा है। अतिसंवेदनशील व सुदुरवर्ति क्षेत्रों में भी आज पारा शिक्षकों के सहारे शिक्षा का दीप घर-घर जल रहा है। फिर भी सरकार इनको प्रोत्साहित करने के वजाय इन पर लाठी और गोली बरसाने का काम कर रही है। लोगो ने कहा कि ऐसी संवेदनहीन सरकार को लोकतंत्र में कोई स्थान नही है।

43 महिलाओं के बिच गैस का किया गया वितरण



मयूरहंड(चतरा)ः सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के मंझगांवा पंचायत अंतर्गत तिलरा गांव में बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में विशाल इण्डेन ग्रामीण वितरक कान्हाचट्टी के द्वारा 43 अनुसूचित जाति व ओबीसी की महिलाओं के बिच उज्जवला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर व चुल्हा का वितरण किया गया। साथ हीं ग्रामीण वितरक के संचालक ने सभी लाभुकों को गैस की उपयोगिता व सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी। बीस सूत्री अध्यक्ष ने उपस्थित लाभुकों व ग्रामीणों से प्रधानमंत्री के इस महात्वाकांक्षी योजना को गरीबों के लिए लाभकारी बताया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गरजू सिंह, विकास सिंह, वार्ड सदस्य मुरारी पांडेय व ग्रामीण मौजूद थे।

वाहन मालिकों ने टंडवा में कार्यालय खोलकर भाड़ा भुगतान करने की मांग की


टंडवा(चतरा)ः सोमवार को टंडवा प्रखंड के कुमरांग कला विद्यालय परिसर में प्रभावीत पांच गांव के ट्रक मालिकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रामवतार यादव व संचालन भूखेंद्र उरांव ने किया। उपस्थित वाहन मालिकों ने सर्वसम्मति से कुल पांच प्रस्ताव लिए जिसमे मुख्य रूप से कहा कि जो भी कंपनी कोयला उठाव का कार्य कर रही है वोे दस दिनों के अंदर प्रखंड में ऑफिस खोलकर वाहन मालिकों का भाड़ा भुगतान करे। कोयला उठाव करने के लिए पहले जो एडवांस के रुप में पैसा दिया जाता वह सुचारू रूप से जारी रखेंगे। कम्पनियों द्वारा कोयला का उठाव पचास प्रतिशत हाइवा द्वारा एवं पचास प्रतिशत ट्रक द्वारा किया जाए। एशोसियेशन के द्वारा जो भाड़ा तय किया जाता है उस तय भाड़े के अनुरूप ही कंपनी उठाव कार्य कराएं। उपरोक्त मांगो पर विचार नही किये जाने पर अगली बैठक में निर्णय लेकर डिस्पेच का कार्य ठप किए जाने की बात कही गई। बैठक में चितरंजन कुमार, उमेश राणा, नवीन कुमार, आदित्य साहू, प्रमोद साव, सुनील यादव, अनुज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

3 महीने से गुम बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस से लगाई गुहार



प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनिया पंचायत अंतर्गत बोधना-बिशनपुर गांव निवासी शफी आलम ग्रामीणों के साथ सोमवार को प्रतापपुर थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से 3 महीने से गुमशुदा बच्चे को खोजने की गुहार लगाई। गुमशुदा बच्चे का नाम शोएब अख्तर है। बोधना बिशनपुर निवासी उसके पिता शफी आलम ने बताया कि 29 सितंबर के शाम लगभग 7ः00 बजे 10 वर्षीय पुत्र गांव से ही गायब हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नहीं मिला तो गुमशुदगी का सन्हा को लेकर प्रतापपुर थाने में आवेदन दिया। फिर भी जब बच्चा नहीं मिला तो दो नवंबर को प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। किंतु इतने दिन गुजर जाने के बाद भी मेरे बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिली तो, उप मुखिया एवं ग्रामीणों के साथ 19 नवंबर को प्रतापपुर थाना पहुंचकर फिर से ढुढने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि गुमशुदा शोएब अख्तर के पिता शफी आलम का गुजर-बसर  भीक्षाटन करने एवं गांव वालों के कृपा से ही होता है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्याम राज साहू ने बताया कि शोएब के माता के लिखित आवेदन पर सन्हा भी दर्ज किया गया था और पुलिस गुमशुदा बच्चे को ढुंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

जिला स्तरीय 20 सूत्री बैठक के तैयारी को लेकर डीडीसी ने की बैठक



चतराः सोमवार को समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में डीडीसी एमएम प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 20 सूत्री के बैठक की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदपाधिकारी, डीएसई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं लघु सिंचाई उपस्थित थे। उक्त समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। डीडीसी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से खासकर पेयजल, लघु सिंचाई, शिक्षा विभाग को प्रगति प्रतिवेदन में सुधार कर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश दिया। डीडीसी द्वारा विद्युत विभाग के ट्रांसर्फामर बदलने, परियोजना उच्च विद्यालय टंडवा में सोलर लाईट की व्यवस्था, इटखोरी के करनी में विधायक योजना अन्तर्गत विद्यालय व दूसरी योजना में अन्य भवन अधुरा रहने के मामले, मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए डीडीटी का छिड़काव व मेडिकेटेड नेट का वितरण एवं अन्य मामलों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

संदेहास्पद सिथति में पुलिस ने आठ मोटरसाइकिल व एक ऑटो किया बरामद



चतरा। 19 नवंबर को पुलिस ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव से संदेहास्पद स्थिति में आठ बाइक और एक ऑटो बरामद करने में सफलता हासील की। बरामदगी के बाद पुलिस पता लगा में जुटी है कि बरामद वाहनों को किसी कार्य में प्रयोग के लिए लाया गया था। ज्ञात हो कि जबड़ा बिहार के सीमावर्ती गांव है। जहां सैकड़ों अवैध शराब भट्ठियां संचाली है। भट्ठियां से उत्पादित प्रतिदिन हजारों लीटर अवैध देसी शराब की बिहार में तस्करी की जाती है। शराब तस्करी में करियर ज्यादातर मोटरसाइकिल, स्कूटर अथवा टेंपो का प्रयोग करते है। पुलिस के अनुसार फिलहाल बाइक और ऑटो का कोई दावेदार सामने नहीं आया है। पुलिस बरामद वाहनों के निबंध नंबर के आधार पर उनके मालिकों की तलाश करने जुट गई है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...