पिस्टल और कारतूस के साथ दो खूंखार अपराधी गिरफ्तार

पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जेल

सिमरिया :स्थानीय थाना क्षेत्र के हुरणाली मोड़ से पिस्टल और कारतूस के साथ दो खूंखार अपराधी को सिमरिया पुलिस और शिला पिकेट ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक  प्रवृति के लोग हजारीबाग मुख्य सड़क हुरणाली मोड़ के पास खड़े
हैं।त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया जिसमें थाना प्रभारी लव कुमार सिंह,शिला ओपी थाना प्रभारी रंजीत मंडल,सअनी दुर्गा चरण बिरुवा,आ.932 सुमित कुमार,आ.935 मोहम्मद जावेद,चा.आ.998 रंजीत कुमार को शामिल किया गया। गठित टीमों ने उक्त स्थल से  मोटरसाइकिल ग्लेम्बर नंबरJH13C-4828 के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधीयों में टंडवा थाना क्षेत्र के बरवाटोली गांव निवासी अजय पासवान, पिता विशेश्वर पासवान और हेसातु टोला सिदपा गांव निवासी प्रकाश कुमार साव, पिता महाबीर साव  का नाम शामिल है।
दोनों की तलासी के दौरान एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस और तीन अलग अलग कंपनी के मोबाईल बरामद की गई। पूछ ताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि सड़क लूट के लिए हम दोनों हुरणाली मोड़ के पास आये थे। आगे सौरभ कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक पूर्व में भी लूट कांड में जेल जा चुके हैं।मौके पर इंस्पेक्टर शिव कुमार प्रकाश महतो, थाना प्रभारी लव कुमार सिंह,शिला ओपी प्रभारी रंजीत मंडल मौजूद थे ।

सवारी गाड़ी के चालक की मौत

चतरा। राजपुर थाना क्षेत्र के बेंगोकला पंचायत अंतर्गत बेढ़ना गांव में गुरुवार की रात एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चालक नागेश्वर सिंह भोक्ता बेढ़ना गांव निवासी रामजीत सिंह भोक्ता का पुत्र था। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष की थी। नागेश्वर सीमराडीह गांव निवासी कैलाश लोहार का सवारी गाड़ी चलाता था।

गाड़ी के मालिक ने उसे फोन कर अपने घर पर बुलाया था।

गुरुवार देर शाम सवारी गाड़ी के मालिक ने उसे फोन कर अपने घर पर बुलाया था।इस दौरान चालक सवारी गाड़ी लेकर मालिक के घर जा रहा था। इसी क्रम में बेंगोकला  गांव के समीप तीखा मोड में गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक गाड़ी के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं थे। बाजार से लौटने के क्रम में कुछ लोगों ने देखा की सवारी गाड़ी पलटी हुई थी। ड्राइवर गाड़ी के नीचे दबा हुआ था।

आर्केस्ट्रा देखने में हुई मारपीट ,थाना पँहुचा मामला

गिधौर: थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें गांव के  स्व.अमृत भुइयां के पुत्र रामदेव भुइयां घायल हो गया। इस बाबा रामदेव भुइयां ने मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में सिन्दुआरी गांव के शिवकुमार यादव व टीभन यादव को अभियुक्त बनाया है।इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।

पुर्व मंत्री ने बरूरा शरीफ मजार में किया चादरपोशी

चतरा
:- प्रतापपुर प्रखंड के पंचायत बरुरा में बरूरा मजार शरीफ में गुरुवार को पुर्व कृषि मंत्री सह राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने चादरपोशी किया।चादर पोशी कर पुर्व मंत्री ने चतरा विधानसभा की खुशीहाली एवं हरियाली की मन्नत मांगी।मौके पर राजद नेता भोली प्रसाद साहू, छात्र राजद चतरा अध्यक्ष चंदन राज यादव, रामबृक्ष यादव,  मो वसिम खान,मो यसिम अंसारी,मो इमामउदिन अंसारी,मो रज्बी खान,मो अफजल हुसैन,मो इजाज आलम,मो मफफूज समेत सेकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

घर घर रघुवर कार्यक्रम के तहत चलाया गया जनसंपर्क अभियान



  चतरा :कन्हाचट्टी प्रखंड के अति सुदूरव्रती पंचायत बेंगोकला के पथेल, गड़िया,अमकुदर,बनिया बांध, सिकिद,धावैया, बागमेरी,जसपुर,कंद्री,कर्मा, गावों में भाजपा  अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश पासवान व  अनुसूचित जनजाति मोर्चा के  जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य  भेखलाल मुंडाकिया के द्वारा जनसंपर्क  अभियान चलाया गया ।इस दौरान
बैंगोकला के सहॉर गाव में खैरवार समाज के साथ बैठक भी किया किया गया।बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री  अनुसूचित जनजाति मोर्चा व खेरवार समाज के प्रदेश सचिव सिकेंद्र सिंह खेरवार ने किया।उन्होंने समाज के लोगो को जागरूक होने पर बल दिया।मौके पर सरकार के उपलब्धियों को गिनाया,घर घर रघुवर के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने की बात कही।कार्यकर्ता  को घर घर जाकर उपलब्धि को बताए।

रघुवर सरकार में ही बिजली,सड़क,शिक्षा, स्वास्थ,पुल,पुलिया,आवास,आदि पर विशेष कार्य किया गया।
महिलाओं को सम्मान इस सरकार में मिला,गैस कनेक्शन,शौचालय,1 रुपए में जमीन का रजिस्ट्री,देने का काम किया।साथ में जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सह जिला बीस सूत्री सदस्य भेखलाल मुंडा,पूर्व जिला संयोजक,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धीरज,सिन्हा,जिला महामंत्री bjp ST मोर्चा सिकेंद्र सिंह खेरवार,बिहारी भारती,कमल दूत दुलार सिंह खेरवार,चेटलाल खेरवार,परमेश्वर खरवार,नरेश खेरवार,महरू सिंह,गांगुली सिंह,प्रेमन खेरवार,विजय सिंह,खेरवार,व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

मूर्ति विसर्जन में युवक डुबा पानी मे हुई मौत, गाँव मे पसरा मातम

एम न्यूज़ ,  हजारीबाग।मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से  एक युवक का मौत हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारू थाना क्षेत्र के दारू खेरका निवासी 35 वर्षीय मनोज ठाकुर  बुधवार की देर रात पेटो तालाब में अन्य युवकों के साथ मूर्ति विसर्जन को गया था। इसी दौरान मूर्ति को लेकर वह गहरे पानी में उतर गया। कुछ ही देर हुआ की वह तालाब में ही लापता हो गया। काफी तलाश के बाद अन्य युवकों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस वालों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मनोज ठाकुर के मौत से पूरे गाँव मे शोक की लहर है।वही परिजनों के रोरोकर बुरा हाल है।

भाजपा नेताओं ने किया दौरा

चतरा: सदर प्रखंड के ब्रह्ममना पंचायत के विभिन्न गावों में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजेश पासवान एंव जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सह बीस सूत्री सदस्य भेखलाल मुंडा  ने किया जनसंपर्क जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान ग्रमीणों के समस्याओं को सुनते हुए
आम जनता व कार्यकर्ताओं से मिले।
क्षेत्र दौरा  के दौरान ग्रामीणों से मिलते भाजपा नेता
क्षेत्र दौरा  के दौरान ग्रामीणों से मिलते भाजपा नेता
  मौके पर  पूर्व जिला संयोजक अभाविप धीरज कुमार,दीपक शर्मा, भिखारी भुइयां,अजय भारती,महेश भारती,अखिलेश भारती,व अन्य लोग उपस्थित थे।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को सम्मानित किया गया

जगन्नाथपुर में बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जगन्नाथपुर(चाईबासा) दुर्गा पुजा के शुभ अवसर पर महासप्तमी से लेकर महानवमी तक भक्ति पर आधारित छोटे-छोटे बच्चों का बुंगी-बुंगी डान्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को देखकर लोगों ने खूब सराहा ।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को दिये पुरुस्कार

बूगी बूगी कार्यक्रम के अंतिम  दिन अर्थात महानवमी के दिन बुंगी-बुंगी कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के द्बारा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार वसुंधरा ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार माँ दुर्गा ग्रुप, तृतीय पुरस्कार मां भगवती को टाँफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया, राममंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को कॉपी ओर कलम देकर उनका उत्साह बढ़ाया, वही दुर्गा पुजा समिति के मंच संचालक रोहित मिश्रा व कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को भी सम्मनित किया गया।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया



 थाना का प्रभार लेने के बाद से मधुसूदन मोदक का जनता के बीच बेहतर पुलिसिंग कार्य को देखते हैं दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एक मिलनसार और सच्चे पुलिस अधिकारी हैं ,जो हमेशा सच के साथ में रहते हैं। उनके कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया।


पुर्व कृषि मंत्री ने फूटबाल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन


चतरा :-कुंदा प्रखंड के पंचायत बौधाडीह ग्राम चाया में सुपरकिंग क्लब द्वारा आयोजित फूटबाल टूर्नामेंट का पुर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।पुर्व मंत्री ने ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों को संबोधित भी किया।                         

मौके पर राजद जिला अध्यक्ष नवल किशोरयादव,राजद प्रदेश सचिव भोली प्रसाद साहू, मुखिया बबिता देवी,कुंदा थाना प्रभारी,दीलिप यादव,अशोक यादव,लक्षमण भोक्ता, समेत हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

चतरा/कान्हाचट्टी : पतंजलि योग पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन बुधवार सुबह पांच बजे से सात बजे तक स्थान देवी मंडप चैनपुर में किया गया , जिसमें पतंजलि योग से आए शिवकुमार तिवारी ने योग से निरोग रहने के उपाय बताए। शिविर में विभिन्न प्रकार के प्राणायाम, आसन, सूर्य नमस्कार से लेकर कई प्रकार की योग क्रियाओं के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने की विधि बताई । योगाचार्य ने बताया कि विभिन्न प्रकार की असाध्य बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए योग अवश्य करें। मौके पर  पुष्पा देवी ,सिंपी कुमारी ,उज्जवल सिंह, नीलम देवी, सपना सिंह, अमन कुमार ,भानु प्रताप सिंह, मनोरमा देवी ,विनय सिंह ,शिवम सिंह ,दीपमाला देवी ,सोनम कुमारी, रीता देवी ,मनीषा देवी ,अंशु कुमारी समेत अन्य लोग इस युग में सामिल हैं।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति तडपता रहा, नही मिला एंबुलेंस,पत्रकार मुकेश कुमार पंहुचाये सदर अस्पताल

  सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति तडपता रहा, नही मिला एंबुलेंस,पत्रकार मुकेश कुमार पंहुचाये सदर अस्पताल




चतरा। सदर थाना क्षेत्र के धमनियां स्थित ढकनिया बरगद के समीप एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होकर तड़पता रहा और राहगीर देखते रहे,इसी बीच समाजसेवी डीलर संतोष कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पत्रकार मुकेश कुमार को दिए और मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंच कर सदर थाना को सूचना देते हुए एक रास्ते में जा रही लातेहार के  अजीत यादव नामक व्यक्ति के बोलेरो गाड़ी को रुकवा कर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाएं तब तक घायल व्यक्ति के परिजन भी पहुंच चुके थे।घायल व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के घूरनाडीह गाँव निवासी अ शोक  कुमार सिंह थे।

       108 एक बार फिर हुआ  जानलेवा साबित

                         


सबसे दुख की बात यह है कि लोग लगातार 108 पर कॉल करते रहे लेकिन कॉल नहीं लगा अंत में निजी वाहन से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाना पड़ा।  घायल व्यक्ति के परिजनों ने  सदर अस्पताल पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।जहां राज्य के मुख्यमंत्री चिल्ला चिल्ला कर  108के बारे मे बोलते है वही चतरा में   108 जानलेवा  साबित  हो रहा है ।  यदि  अशोक सिंह  के परिजन  सक्षम  नहीं होते  तो  उन्हें  कई घंटों  सदर अस्पताल में ही  तड़पना पड़ता ।  लेकिन  निजी वाहन  व्यवस्था हो जाने के कारण  लोग  घायल व्यक्ति को  रांची ले गए ।  108 के इंतजार में  लगभग  2 घंटे तक  रहना पड़ा  अंतिम में  करना पड़ा था ।

          सदर अस्पताल में नहीं है व्यवस्था

                              


जिले के  नामी-गिरामी सदर अस्पताल को अपने कुव्यवस्था को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।  सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार मात्र ही व्यवस्था होती है ।उसके बाद तुरंत रेफर कर दिया जाता है। सदर अस्पताल रेफरल अस्पताल के रूप में अपना पहचान बना कर रखा हुआ है । अस्पताल में व्यवस्था को लेकर कई बार लोग आवाज उठा चुके हैं लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया।

क्या कहते है सीएस

इस संबंध में  सीएस  अरुण कुमार पासवान से बात करने पर बताया कि आपका आवाज नहीं मिल पा रहा है बाद में बात करेंगे ।

विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष की गाड़ी नदी की तेज धार में फंसी

विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष  की गाड़ी नदी की तेज धार में फंसी


ग्रामीणों ने धक्के देकर वाहन को बाहर निकाला

विधायक खैवा बंदारू पर्यटक स्थल मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

सिमरिया : सिमरिया विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष गणेश गंझू ने खैवा बंदारू मंदिर में सपरिवार पहुंच कर मत्था टेका,   लिया आशीर्वाद। जानकारी के अनुशार श्री विधायक अपने पैतृक आवास लावालौंग से सपरिवार खैवा बंदारू पर्यटक स्थल मंदिर में पूजा अर्चना के लिए निकले थे । इसी बीच डाटीसरंग नदी में उनकी वाहन पानी के तेज बहाव में फंस गई ।जिससे बाल बाल बचे । ग्रामीणों व अपने सहयोगियों के सहयोग से  किसी तरह धक्का देकर नदी से वाहन को बाहर निकाला । बता दें कि यह खैवा नदी प्राकृतिक की अद्भुद दृश्य है। जिससे देख लोग दांतो तले अंगुली दबाने पर लोग मजबूर हो जाते है । 

पानी की तेज धार बहाव के कारण पत्थरों पर अजीबोगरीब दृश्य उभर गया है। जो देखने से प्रतीत होता है कि किसी कारीगर द्वारा अद्भुद नकासी  की गई होगी। यह एक मनोरम स्थल है ।जहां जनवरी माह में क्षेत्र के हजारो लोग यहां पिकनिक मनाने पहुँचते है। और पिकनिक का आनन्द उठाते है। पुरात्व विभाग ने यहां कई अहम तथ्य संग्रह किया है ।जिससे लोग यहां पर्यटक स्थल बनाने की मांग करते आ रहे है । यह खैवा बंदारू की मंदिर घने व बीहड़ जंगलों में स्थापित है।जहां सैकड़ो फिट की ऊंचाई पर मंदिर स्थापित है ।खैवा बंदारू मंदिर  पूजा अर्चना व मन्नत के लिए प्रसिद्ध है। विधायक के साथ मौके पर विधायक प्रतिनिधि एजाजुल अहमद,पिए महेश रविदास,राजेन्द्र गंझू शामिल थे।

पुर्व मंत्री ने भक्ति जागरण का किया उद्घाटन

चतरा

:- सदर प्रखंड के सिकिद पंचायत के भुइँयाडीह गाँव  में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन पुर्व कृषि मंत्री सह राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने किया। पुर्व मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।
 उन्होंने आगे कहा कि आगमी चुनाव में जनता के बीच रहने वाले प्रत्याशी को जीता कर भेजे,ताकि विकास हो सके। मौके पर राजद प्रदेश सचिव भोली प्रसाद साहू,समेत सैकड़ो ग्रामीणों उपस्थित थे।

भाकपा माओवादी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

 रांची।खूंटी जिला के  मारंगहादा थाना क्षेत्र के तिलमा गाँव से स्थानीय पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के
घटना की जनकारी देते एसपी
घटना की जनकारी देते एसपी
तीन सदस्यों को  हथियार के साथ धर दबोचा गया।


                                बरामद हथियार

उग्रवादियों के पास से 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, एके 47 का एक, 9 एमएम के सात, 3.03 के चार एवं .315 बोर के तीन कारतूस और माओवादी संगठन का एक बैनर बरामद किया है।



                      एसपी ने दिया प्रेसवार्ता में जनकारी


घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि रविवार को कई नक्सली वारदाताें के वांछित नक्सली धर्मवीर महतो के मारंगहादा थानांतर्गत तिलमा गांव में होने के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।काफी गोपनीय तरीके से मिशन को अंजाम दिया गया।मिशन में शामिल होने वाले अधिकारियों व जवानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।


        इन उग्रवादियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पकड़े गये उग्रवादियों में  मारंगहादा थानांतर्गत ग्राम तिलमा संगीटोली निवासी धर्मवीर महतो उर्फ डेमका महतो (20), अड़की थानांतर्गत ग्राम सेरेंहातु टोला बेेंका निवासी अमरजीत मुंडा उर्फ सोमा मुंडा (20) एवं मारंगहादा थानांतर्गत ग्राम बंडी निवासी करम सिंह मुंडा उर्फ साेमा मुंडा (19) को गिरफ्तार कर लिया गया।

     सोमा पाहन के हत्या के आरोपी थे धर्मवीर महतो

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार धर्मवीर महतो पिछले दिनों मारंगहादा थाना क्षेत्र में हुई सोमा पाहन की हत्या में संलिप्त रहा है।
इसके साथ ही वह कई नक्सली वारदाताें और रंगदारी के मामलों में फरार चल रहा था।घटना के बाद से पुलिस को धर्मवीर महतो को  काफी खोज बिन कर रही थी।

      छापामारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल

 छापामारी टीम में मारंगहादा अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, मारंहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, अवर निरीक्षक प्रदीप सावैया, दिगंबर पांडेय, भजनलाल महतो, अरुण कुमार सिंह, मिथलेश जमादार, मोहन ठाकुर समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

चक-डूमरवार में भक्ति जागरण में रातभर झूमे भक्त

चतरा।चक बाज़ार के दुर्गा मंडप प्रागंण मे रविवार  के रात्रि में दशहरा के शुभ अवसर पर भव्य भक्ति जागरण आरकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सह राजद मनातू प्रखंड अध्यक्ष केदार यादव, छात्र राजद चतरा अध्यक्ष चंदन राज यादव  ,अशोक प्रसाद अग्रवाल, जगनारायण प्रसाद, विद्यासागर पाठक, अनिल गुप्ता,मुख्य रूप से मंचासीन थे।अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।मौके पर केदार यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी एकता व सौहार्द का वातावरण मजबूत होता है। साथी आपके सहयोग की बदौलत विकास के साथ-साथ जनहित के समस्याओं का निष्पादन करने हेतु प्रयासरत हूं। छात्र अध्यक्ष चंदन राज यादव  ने सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी और कहा कि सांस्कृति कार्यक्रम समाज के जोडऩे के लिए जरूरी है। 
आर्केस्ट्रा के गायक विजय वाबली ,वादक कलाकारों ने उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं को रातभर अपनी गायकी व संगीत से झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव किया । इस मौके पर आशीष गुप्ता ,मुकेश कुमार,सुनील कुमार, छोटू कुमार,रवि यादव,नवीन कुमार,आनंद यादव,रंजन रजक,गुलाम सरवर, तबरेज अंसारी प्रमुखजन उपस्थित थे।

संध्यात्मक स्थिति में मिला युगल यादव का शव

चतरा।गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गाँव निवासी युगल यादव का  शव बरामद किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि युगल  यादव जानवर चराने के लिए जंगल गया था। लेकिन शाम में जब लौट कर घर नहीं आया उसके बाद उनके परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल पाया । उसके बाद खोजबीन के दौरान युगल यादव का शव  पास के जंगल से बरामद किया गया। मौत का कारण की पता नहीं चल पाया है लेकिन जितने तरह के लोग हैं उतनी बातें सुनने को मिल रही है। अधिकतर ग्रामीणों का कहना है कि युगल  यादव का हत्या किया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी तरह की खुलासा नहीं हुआ था।

जंगल में था शराब फैक्ट्री पुलिस ने किया छापामारी दो लोग हिरासत में

 हजारीबाग । उत्पाद विभाग ने द्वारा लाइन  होटलो में छापेमारी अभियान  चला गया ।  इस  दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों को जेपी कारा भेज दिया गया। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पद्मा के डोरवा जंगल में  भारी मात्रा में अंग्रेजी  शराब बनाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार
जंगल मे भी छापेमारी किया गया ।जिसमें नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक चली छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब के ब्रांड के नकली रैपर, झारखंड सरकार का नकली स्टिकर, 400 लीटर कच्चा स्प्रिट, 120 लीटर विदेशी शराब, रायल चैलेंज की 120 बोतल नकली शराब बरामद किया है।  छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। शराब बनाने के अन्य उपकरण को नष्ट कर दिया गया। वहीं बड़ी मात्रा में बर्तन, ड्राम सहित अन्य सामान बरामद किया गया। छापेमारी के बाद उत्पाद विभाग में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी बरही के लाईन होटलों में किया गया। बताया गया कि जंगलों में पिछले एक माह से शराब बनाने की सूचना दी, सूचना की जांच के बाद छापेमारी दल ने धावा बोला। जंगल होने के कारण शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि नकली शराब और स्प्रिट करीब पांच लाख रुपए से अधिक की है। पूजा के दौरान इसकी सप्लाई गांवों में होनी थी।

सदर अस्पताल के मरीजों को नहीं मिलता है बेहतर सुविधा :भेखलाल मुंडा

चतरा:

5अक्टूबर: सदर अस्पताल का किया गया निरीक्षण,  अनुसूचित मोर्चा  जिलाध्यक्ष राजेश पासवान व जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सह जिला बिस्सुत्री सदस्य भेखलाल मुंडा ने शनिवार को सदर अस्पताल के मरीजों से मिल कर होने वाले परेशानियों से अवगत हुए।निरीक्षण में पाया कि मरीजों को बेड पर एक भी चादर नहीं था। मरीजों से व उनके परिवार से डाक्टर,दवा,नस्ता,खाना,साफ सफाई से सम्बंधित विषयों कि जानकारी ली।भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार आयुष्मान योजना के तहत  पाच लाख तक निशुल्क इलाज हो रहा।
 एम्बुलेंस सेवा के लिए108 डायल कर निशुल्क लाभ ले ।साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को चेताया कि मरीजों से अच्छे से पेश आए। अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजेश पासवान ने कमिया को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन डॉ अरुण पासवान से फोन से बातचीत की व जल्द समस्याओं पर समाधान करने की बात कही।मौके पर पूर्व जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धीरज कुमार,दीपक शर्मा,सीताराम रवानी,अमित कुमार,व अन्य शामिल थे।

कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा


चतरा। सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड के समीप  कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार घटना 4 अक्टूबर के मध्य रात्रि की है।  हालांकि दुर्घटना में  चालाक सुरक्षित हैं ।











19 वर्षों से बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति कर रहे है गरीबों के बीच कपड़ा का वितरण

 बड़ा बाजार दुर्गा पूजा  महासमिति के द्वारा गरीबों के बीच कपड़ा  वितरण करते हुए
 बड़ा बाजार दुर्गा पूजा  महासमिति के द्वारा गरीबों के बीच कपड़ा  वितरण करते हुए
 हजारीबाग: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस वर्ष भी बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा  पुजा पंडाल के समीप दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इसमें 500 से भी अधिक गरीबों को कम्बल, वस्त्र, साड़ी एवं छोटे बच्चे एवं बच्चियों के कपडे़ का वितरण किया गया। सभी को महाप्रसाद खिचड़ी भी खिलाया गया।महासमिति के अध्यक्ष राजकुमार लाल ने बताया कि दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन बीते वर्ष 2001 से किया जा रहा है। इस वर्ष भी हम लोग उसी  उत्साह के साथ इन गरीबों के बीच सामग्री का वितरण कर रहे हैं। महाप्रसाद खिचड़ी भी सभी को खिलाया गया। महासमिति के तमाम सदस्य बड़ी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को मनाते हैं। आने वाला हर वर्ष महासमिति इसी तरह अपनी सेवा देते रहेगी। वही सप्तमी को सुबह डोली यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल होती है।मौके पर दीप नारायण निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, नरेश निषाद, प्रमोद यादव, सुनील यादव, दिलीप जयसवाल, शिवदीप सिंह, प्रकाश सिंह, पवन खण्डेलवाल, शिव शंकर गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, सुनील शर्मा, पवन गुप्ता, बाल गोविन्द निषाद, रितेश खंडेलवाल, किशोर सोनी, गुड्डन सोनकर, ननका कसेरा, अशोक निषाद, मनीष कुमार, रूबल गुप्ता, विकी राणा, सतीश गुप्ता, सागर पांडेय, विक्की राणा, रितेश कसेरा, पंकज कसेरा, शानू गुप्ता, अनिल केशरी, विकाश केशरी, सिद्धांत मद्धेशिया, अंकित मिश्रा व महासमिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद खंडेलवाल सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...