सोलर पंप लाभुक चयन में अनियमितता का आरोप,कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव ने राज्य कृषि निदेशक से की कार्रवाई की मांग

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

सोलर पंप लाभुक चयन में अनियमितता का आरोप,कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव ने राज्य कृषि निदेशक से की कार्रवाई की मांग

चतरा ।कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने राज्य कृषि निदेशक को पत्र दे कर कहा है कि सरकार का किसानों के लिए महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना सोलर पंप वितरण योजना में सरकारी माप दंड को ताक पर रखकर दलालों को संलिप्त कर लाभुकों का चयन किया गया है। पत्र में कहा गया है कि यंत्र वितरण कार्य में कृषक मित्र ग्राम स्तर पर लाभूक चयन करते हैं अथवा अखबार या कोई भी माध्यम से सूचना प्रसारित की जाती है एवं प्रखंड वार कोटा निर्धारित कर कोई भी कृषि यंत्र के आवेदन स्वीकृत की जाती है परंतु ऐसा कुछ भी विभाग द्वारा नहीं किया गया। ऐसे में साफ प्रतीत होता है सोलर पंप लाभुक चयन में भारी अनियमितता बरती गई। जिससे योग्य किसान इस योजना से वंचित रह गए। महासचिव श्री सिंह ने कृषि निदेशक से जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है ताकि जरूरतमंद किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।

डॉ मुर्तुजा के नेतृत्व में राजद ने किया ,चतरा में सदस्यता अभियान की शुरुआत

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

डॉ मुर्तुजा के नेतृत्व में राजद ने किया ,चतरा में सदस्यता अभियान की शुरुआत

चतरा ।राजद के वरिष्ठ नेता डॉ मो. मुर्तजा जी के नेतृत्व में राजद जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ने चतरा में राष्ट्रीय जनता दल 2022 से 2025 का सदस्यता अभियान चलाया गया। राजद के चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आदरणीय सुभाष प्रसाद यादव जी एवं चतरा विधायक सह राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता जी के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिलों में शोषितों व वंचितों के मशीहा श्रधे श्री लालू प्रसाद यादव जी के विचारों,नीति सिद्धांतों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान व नवीनीकरण में डॉ मो मुर्तुजा, संजय कुमार सर्मा, गोविंद गोप,कमेशर राम,गोविंद यादव,नरेश यादव,बाबूलाल यादव,बिमल गोप,मो.सुहैल अहमद,मुन्ना इकबाल,अशोक दांगी,ने अपना अपना सदस्यता का नवीनीकरण एवं सक्रिय सदस्य का प्रमाण पत्र(रसीद)प्राप्त किये।मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नीतीश कुमार का71वाँ जन्मदिन मनाया गया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

नीतीश कुमार का71वाँ जन्मदिन मनाया गया

चतरा।जदयू पार्टी जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन के शुभावसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल भगवान दास में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और उनके लम्बे आयु की कामना किया गया।जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार व्यक्ति ही नही बल्कि विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है।झारखंड में भी नीतीश कुमार के जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है।मौके पर जिलामहासचिव रामस्वरूप दांगी,जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव, सतेन्द्र सिंह, बबलू कुमार, मंदीप यादव, राजेश कुमार, स्कूल के संस्थापक सचिंद्र पासवान, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने चतरा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424

शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने चतरा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

चतरा ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई ने चतरा कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रामानंद पांडे को सौंपा मांग पत्र। मांग पत्र में नियमित कक्षा का संचालन हो कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो, महाविद्यालय परिसर में बैंक की शाखा हो,लाइब्रेरी में सिलेबस के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए, महाविद्यालय में खेलकूद का मैदान डिवेलप किया जाए, महाविद्यालय की जमीन का सीमांकन किया जाए, महाविद्यालय में पूर्व में हुए नियुक्ति को निरस्त किया नियुक्ति प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती गई है, शिक्षकों की कमी एवं एनसीसी को पुनः चालू कराने की मांग की गई। मांगों को प्राचार्य ने बिंदुवार बिंदु चर्चा करते हुए सभी मांगों को पूरा करने की बात कही। जिला संयोजक रोहित पांडे ने मांगे पूरी न होने पर चरण बंद आंदोलन की चेतावनी दी।इस मौके पर विभावी संयोजक प्रवीण कुमार सिंह,शिव शंकर कुमार,अंकित केसरी, कमांडो रजत,नीरज कुमार,लालू कुमार, प्रियांशु कुमार, मनीष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

प्रखंडों में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें .

प्रखंडों में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

गुमला।आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंख्ला में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण क तत्वावधान एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त प्रयास से गुमला जिलांतर्गत अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों, श्रमिकों, विधवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं समाज के अति पिछड़े वर्ग इत्यादि लोगों के लिए विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन विभिन्न प्रखंडों में किया गया।बसिया प्रखण्ड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) एवम जिला प्रशासन गुमला के तत्वावधान में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सह पूर्व जिला न्यायाधीश माननीय बी.एम.राय, डालसा के सदस्य अधिवक्ता शंभू सिंह, सदस्य अधिवक्ता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 35 लाख रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।वहीं सिसई के सभागार में आयोजित एक दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंजनी अनुज जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश,गुमला एवं मो फहीम किरमानी मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट सह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह सिविल जज, गुमला ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पेंशन लाभुकों के बीच पीपीओ, जेएसएलपीएस की महिला समूहों के बीच बैंक लोन एवं मत्स्य पालन हेतु उत्पादक समूहों के बीच आईस बाक्स का वितरण किया गया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिक एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया।घाघरा प्रखंड सभागार में आयोजित शिविर में कृषि विभाग द्वारा केसीसी, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, येलो वॉटरमेलन, हॉलर का वितरण किया गया। विदित हो कि कुल 12 लाभुकों के बीच 07 लाख 91 हजार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चैनपुर के कौशल विकास केंद्र में किया गया। उपस्थित ग्रामीणों तथा लाभुकों के बीच J.M श्री प्रणव कुमार, J.M. शुश्री जया स्मिता कुजूर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर डॉ० शिशिर कुमार सिंह के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। डुमरी प्रखंड सभागार में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में प्रणव कुमार जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जया स्मिता जुडिशल मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट गुमला द्वारा आमजनों को उनके कानूनी हक एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में 50 पेंशन प्रपत्र, पांच जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।इसके अलावा भरनो, बिशुनपुर, पालकोट तथा रायडीह प्रखंडों में भी विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न संवैधानिक प्रावधानों का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सुयोग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का हुआ शुभारंभ

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें .

400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का हुआ शुभारंभ

साहिबगंज।जिला उद्यान कार्यालय द्वारा 400 किसानों के बीच  मशरूम  किट के वितरण का शुभारंभ किया गया।वित्तीय वर्ष 2021-22 उद्यान विकास योजना अंतर्गत आज रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी सह जिला उद्यान पदाधिकारी पारस नाथ उरांव द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज के प्रशिक्षण उपरांत सखी मंडल के सदस्यों के बीच मशरूम किट बांटा गया।कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मशरूम किट बांटने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़कर उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करना है। इसके जरिए महिलाएं सशक्त बनेगी एवं जिले में मशरूम की उत्पादकता भी पड़ेगी। इस मशरूम  किट वितरण समारोह में प्रति किसान 30-30 बैग की संख्या में मशरूम किट का वितरण किया गया।सभी किसानों के बीच मशरूम की को प्राप्त करने को लेकर काफी उत्साह थी मशरूम का कीट सभी किसानों के घर घर तक पहुंचा कर मशरूम किट का वितरण किया जा रहा है जा रहा है।

जनता दरबार में उपायुक्त सुने फरियाद

जनता दरबार में उपायुक्त सुने फरियाद

कोडरमा।शुक्रवार को उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में जनता की अपनी समस्याओं को लेकर मिलने आए लोगों से आज मुलाकात की। इस दौरान लोगों के समस्याओं से अवगत हुआ एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया।

कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन 200 युवा युवाओं ने जमा किया शैक्षणिक प्रमाण पत्र

 



गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत बारियातू पंचायत में कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार एवं मेगा स्किल दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने रोजगार पाने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र जमा किया। आयोजकों ने बताया कि बेरोजगार  युवक व युवतियों को 3 महीने के निशुल्क प्रशिक्षण रांची में करवाया जाएगा उसके उपरांत रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इस मौके बारियातू पंचायत मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य रामा भुईयां,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व जिला परिषद उम्मीदवार शारदा देवी संस्था से आए जिला कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार प्रवेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर में सैकड़ों युवक व युवतियों ने अपने फॉर्म जमा कराएं।

प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

27 फरवरी से 1 मार्च तक जिले में चलेगा पल्स पोलियो अभियान।

263763 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा।

साहिबगंज।उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में प्लस पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी एनआईडी के तहत पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 27 फ़रवरी से 01 मार्च तक ज़िले में 0 से 05 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की ख़ुराक पिलाई जाएगी।इस दौरान सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी।

अभियान को सफल बनाने के लिए कितने बूथ एवं टीम कार्य करेंगे

बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है शेष का आज व कल प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा। जिले में 1218 पोलियो बूथ बनाया गया है। जिसमें 78 अर्बन एवं 1140 रूरल बूथ बनाये गए हैं।

इसमें 1390 टीम काम करेंगी।

साथ ही बताया गया कि वैक्सीन का डिलीवरी भी सीएचसी में शुरू कर दिया गया है। एक – दो दिन में सभी सीएचसी में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

उपायुक्त ने दिए अहम दिशा निर्देश

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को अभियान शुरू होने से पूर्व प्रशिक्षण कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है एवं पिछले वर्ष को लक्ष्य मानते हुए उससे बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया।इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो को सफल बनाने हेतु बनाए गए माइक्रो प्लान पर चर्चा किया एवं कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर से इस पर नजर रखा जाएगा।उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने प्रखंड के बीडीओ/सीओ/एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रविवार की सुबह तक सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आठ बजे से हर हाल में पोलियो खुराक पिलाने का कार्य शुरू करने को कहा।

27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर एक्टिविटी।

बैठक में बताया गया कि अभियान के पहले दिन 27 फरवरी को बूथ पर एवं 28–01 मार्च को डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बूथ लेवल एक्टिविटी में शामिल करते हुए बूथ पर इसके लिए सभी संबंधित विभाग जरूरी कार्यों का ससमय निष्पादन करें।समीक्षा क्रम में आम जनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी को निर्देश दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कर्मियों/जल सहियाओं को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने – अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा।

कितने बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

अभियान के तहत लगभग 263763 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने कोविड - 19 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा । बूथ के बाहर बैनर – पोस्टर आदि लगाएं। अभियान से पूर्व माइकिंग को पूरे क्षेत्र में कराने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया।

मानव तस्करी से मुक्त कराई गई बच्चियों से मिले उपायुक्त रामनिवास यादव ।

मानव तस्करी से मुक्त कराई गई बच्चियों से मिले उपायुक्त रामनिवास यादव

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों का होगा नामांकन

स्पॉन्सरशिप एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा

     

साहिबगंज।झारखंड सरकार के प्रयास से मानव तस्करी की शिकार साहिबगंज जिले के पांच बच्चियों को दिल्ली से मुक्त कराया गया।इसी संबंध में बाल संरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि दिल्ली से मुक्त करायी गयी सभी बच्चियों का अपने जिले में पुनर्वास किया जाएगा। इन बच्चियों को चाइल्ड केअर में रखा गया है।आज उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मुक्त कराई गई इन बच्चों से मुलाकात की जहां उन्होंने सभी बच्चियों का हालचाल जाना।इस क्रम में उन्होंने बाल संरक्षण पदाधिकारी को सभी बच्चों का नामांकन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराने का निर्देश दिया साथ ही बताया कि इन सभी बच्चियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा इच्छुक बच्चियों को आगे उनके स्किल डेवलपमेंट पर भी कार्य किया जाएगा ताकि बच्चियां शिक्षित और हुनरमंद हो सके।उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चियों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जोड़े साथ ही इनके परिवार जनों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ें तथा इनका सफल पुनर्वास कराएं। फिलहाल ग्राम बाल संरक्षण समिति द्वारा इन बच्चियों की निगरानी की जाएगी ।

एफएसएसएआई लाईसेन्स के लिए दो दर्जन लोग दिया आवेदन,ऑन द सपोर्ट मिला सभी को लाइसेंस

एफएसएसएआई लाईसेन्स के लिए दो दर्जन लोग दिया आवेदन,ऑन द सपोर्ट मिला सभी को लाइसेंस

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के तत्वधान में दुकानदारों का लाइसेंस सह रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया
। शिविर में प्रखंड के करीब दो दर्जन दुकानदारों को ऑन द स्पॉट लाइसेंस निर्गत किया गया। लाइसेंस निर्गत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बगैर लाइसेंस के खाद्य पदार्थों की दुकान चलाना कानूनन अपराध है। बगैर लाइसेंस के पकड़े जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 63के अंतर्गत छह माह तक की कारावास की सजा के साथ-साथ पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।यह शिविर सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में आयोजित की जा रही है। उन्होंने दुकानदारों से शिविर में पहुंचकर अपने-अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ लाइसेंस लेने की अपील किया है। मौके पर प्रखंड नाजीर मनोज मिश्रा कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार विजय मिंज अमरनाथ दांगी सुरेंद्र दांगी रामनरेश दांगी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बन रहे दीदी कैफे का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने बन रहे दीदी कैफे का किया औचक निरीक्षण

पाकुड़। गुरुवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने समाहरणालय परिसर में बन रहे दीदी कैफे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने देखा कि पूर्ण रूप से यह बनकर तैयार नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने सख्त निर्देश विशेष प्रमंडल के एई और जेई को दिया। इस दौरान उपायुक्त ने दीवाल पेंटिंग आदि कायों को भी देखा, पेंटिंग को लेकर भी एई और जेई को भी उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जल्द से जल्द दीदी कैफे को तैयार कर इसे कार्यशील करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

डिपीएम एवं डिएलएम ने किया जेएसएलपीएस से जुड़े दीदी कार्य का निरीक्षण

डिपीएम एवं डिएलएम ने किया जेएसएलपीएस से जुड़े दीदी कार्य का निरीक्षण

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के अंतर्गत जेएसएलपीएस से जुड़े सखी मंडल के दीदी कार्यों का निरीक्षण करने जिला से पहुंची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल डुम डुम एवं जिला आजीविका प्रबंधक राजेश कुमार राम प्रखंड के कई बलरी बक्शी सलगा कटघरा चंदाबांध बारिसाखी मायाडी गांव में जेएसएलपीएस के तहत लगे गरमा फसल की खेती टमाटर मिर्च बैंगन मटर लौकी नैनवा खीरा सरगुजा आम बागवानी का निरीक्षण किया। आजीविका कृषक मित्र और आजीविका पशु सखी से किसानों की अनेकों समस्याओं से अवगत हुए। जहां मुर्गी सेड गाय सेड बकरी शेड का भी विजिट किया। और आजीविका बढ़ाने के लिए किसान दीदी को प्रोत्साहित कीए। मौके पर उपस्थित बीपीएम अभिषेक कुमार एफटीसी अनिल प्रजापति एलएचसीआरपी ममता देवी भूपेंद्र पांडेय रामजीवन साव सरिता देवी व अन्य किसान भी उपस्थित थे।
Test 1

सड़क हादसों में कमी लाने की पहल, सदर अस्पताल चतरा में दिया गया iRAD APP का प्रशिक्षण।

सड़क हादसों में कमी लाने की पहल, सदर अस्पताल चतरा में दिया गया iRAD APP का प्रशिक्षण।

आईआरएडी एप के तहत एन्ट्री होते ही अस्पताल रहेगा अलर्ट, गोल्डन ऑवर में घायल को मिलेगा ट्रीटमेंट।

चतरा।भारत सरकार आईआईटी मद्रास के सहयोग से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) एप के माध्यम से एकीकृत डेटाबेस तैयार किया जा रहा हैं। इस एप को लेकर जिले के सभी थानाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई है। चतरा पुलिस ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए एप में लाइव एंट्री शुरू कर दी हैं। अब तक जिले में लाइव एन्ट्री की शुरुआत हो चुकी हैं। एप में सड़क हादसों का संक्षिप्त विवरण की जानकारी भरनी होती हैं। फोटो, वीडियों अपलोड करना होगा। चतरा जिले मे सडक दुर्घटनाओ में कमी लाई जाने के लिये सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंन्त्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सडक दुर्घटना डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसी विषय के सम्बन्ध में सदर चतरा अस्पताल में İRAD APP का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे प्रतिभागी के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी एवं निजी अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, कंप्यूटर ओपेरटर उपस्थित रहे। इस मोके पर उपस्थित जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने बताया की चतरा जिले के डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर द्वारा जिले मे सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने के लिये पुलिसकर्मियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस आईआरएडी ऐप के सम्बंध मे सभी थानाधिकारीयो एवं फिल्ड ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।दुर्घटना घटित होने के तुरंत संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचेगा। पुलिस मोबाईल एप पर दुर्घटना स्थल से व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, वाहन नम्बर, लाईसेन्स संख्या, स्थान, दुर्घटना का सम्भावित कारण, फोटो, वीडियों आदि अपलोड करेगी। यह एन्ट्री करते ही नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र के पास पोर्टल द्वारा सूचना पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य केन्द्र इसी सूचना के आधार पर इलाज सम्बंधित तैयारिया शुरू कर देगा।

बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर बैठक की

 


बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर बैठक की

पाकुड़।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित सरकार के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए फरवरी माह तक ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होंगा। इस संबंध में सभी कर्मियों को विशेष अभियान चलाकर इसकी प्राप्त सूचित करेंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न उठाओ एवं वितरण के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न उठाओ एवं वितरण ससमय पूर्ण करे।मौके पर सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,सहायक गोदाम प्रबंधक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्योग की ओर से डिजाइन विकास कार्यशाला का समापन समारोह का हुआ आयोजन

 

मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्योग की ओर से डिजाइन विकास कार्यशाला का समापन समारोह का हुआ आयोजन


पाकुड़।जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत तालपहाड़ी डुमरिया में बुधवार को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची की ओर से डिजाईन विकास कार्यशाला समापन समारोह आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा की गई।इस कार्यशाला की शुरुआत 24 जनवरी 2022 को ही की गई थी। ये कार्यशाला पूरे 1 महीने तक संचालित रहा। इस कार्यशाला में 30 महिलाओं को बांस निर्मित प्रोडक्ट के लिए ट्रेनिंग दी गई। उपायुक्त  वरुण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग एवं हस्तशिल्प भारत सरकार के संयुक्त प्रावधान में तालपहाड़ी डुमरिया में एक बांस ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें 30 महिलाओं को बांस निर्मित प्रोडक्ट के लिए ट्रेनिंग दी गई है। आगे चलकर और लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें कि इसको कलस्टर के रूप में विकसित किया जा सके। पाकुड़ जिले में बांस से आधारित यहां पर काफी स्कोप है और उसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं यहां पर जो भी वर्किंग सेड बनाने का काम कर रहे हैं या छोटे-मोटे मशीन हो देने का काम किया जा रहा है और आने वाले समय में इनको मार्केट से लिंक किया जाएगा। हस्तशिल्प भारत सरकार के तरफ से हम लोगों को आश्वासन भी मिला है। यहां जितने भी ट्रेनर हैं राज्य सरकार या केंद्र सरकार के मेला हो वे लोग वहाँ भाग लेगे। इसके लिए टीए, डीए भी उनको दिया जाएगा। बैम्बू क्राफ्ट को हम लोग बेहतर कर सके और उसको हम लोग बेहतर दिशा दे सके, और अभी आप लोग जो सुप दौरा बेच रहे हैं एवं आसपास के जिले एवं मार्केट में सप्लाई करते हैं। मार्केट में जो चीजों की डिमांड है उस पर फोकस करते हुए इस काम को दिशा दिया जाए। और मार्केट में जो चीजे ज्यादा डिमांड एवं ज्यादा प्राइस हो उन प्रोडक्ट्स को बनाये। उपायुक्त ने कहा कि अभी तक जो आप लोग बना रहे थे वह तो अच्छा है परंतु इससे भी बेहतर बनाएंगे तो और भी बेहतर होगा, जिससे आपका आय बढ़ेगा। सभी 30 महिलाओं को उपायुक्त एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।इस कार्यशाला में उप निदेशक मुख्यमंत्री लघु कुटीर उधम विकास बोर्ड, रांची श्री दीपक कोंगारी, सहायक निदेशक, हस्तशिल्प भुवन भास्कर, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  डॉ० चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रवीण होरो समेत अन्य उपस्थित थे।

पेयजल रखरखाव को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का हुई आयोजन

 

पेयजल रखरखाव को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का हुई आयोजन


पाकुड़।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रखंड पाकुड़िया के 40 गांव के जलसहिया को जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण एवं जल सुरक्षा योजना तथा पेयजल रखरखाव विषय पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण में 40 जलसहियाओ ने भाग लिया। जिला समन्वयक श्री राकेश रोशन के द्वारा जल सुरक्षा योजना,जल गुणवत्ता, FTK & H2S Vials द्वारा जल जांच एवं दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया।जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा और मोo इमरान आलम के द्वारा ओडीएफ प्लस के बारे में विस्तृत जानकारी दि गई। बताया गया कि ग्राम स्तर पर कई महत्वपूर्ण डेटा संग्रह के उपरांत ग्राम स्तर पर 15 वें वित्त आयोग एवं मनरेगा के सहयोग से सोख्ता गड्ढा, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट, प्लास्टिक प्रबंधन, कचड़ा प्रबंधन, महावारी स्वच्छता प्रबंधन करते हुए पंचायत को ओडीएफ प्लस बनाना है।इस अवसर पर सौगात फाउंडेशन के प्रतिनिधि संदीप कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त गुमला फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई केजीबीवी डुमरी की छात्राओं से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे

 




उपायुक्त गुमला फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई केजीबीवी डुमरी  की छात्राओं से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे


गुमला।जिले।के।उपायुक्त ने छात्राओं के समुचित एवं बेहतर ईलाज सुनिश्चित करने का दिया निर्दश
छात्राओं के स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखें
उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल में ईलाजरत कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी की बालिकाओं से मिलकर उनका हालचाल पूछने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को उनके समुचित ईलाज सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
विगत रविवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी में विशाक्त आलू-गोभी की सब्जी खाने से 28 बालिकाएं फूड प्वाईजनिंग की शिकार हो गई थीं। जिनमें से गंभीर रूप से प्रभावित बालिकाओं के उच्चतम ईलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया था। इसी निमित्त आज उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्राओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीएस को बच्चियों के समुचित ईलाज का निर्देश दिया। साथ ही उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने ईलाजरत छात्राओं से घटना की जानकारी भी प्राप्त की। जिसपर छात्राओं ने बताया कि रविवार की रात को दिए गए भोजन में आलू-फूलगोभी की सब्जी में से दवा की गंध आने पर कुछ छात्राओं ने गंध के कारण सब्जी नहीं खाया, किंतु जिन छात्राओं ने सब्जी खाया उनकी तबियत लगभग एक घंटे के अंदर ही बिगड़ने लगी। उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने ईलाजरत छात्राओं के बीच फलों का भी वितरण कराया।

बोकारो नगर आयुक्त ने नगरवासियों को टैक्स जमा करने का किये अपील


बोकारो । 22 फरवरी, 2022 को अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चास नगर निगम को आत्म निर्भर एवं सुदृढ़ बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के बकाया करो (Tax) जैसे- होल्डिंग टैक्स, जल कर, टेड लाईसेंस इत्यादि का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि विकास योजनाओं का संचालन, आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराना एवं कार्यरत सफाई मित्र/कर्मियों का भुगतान किया जा सके। उन्होंने कि आपके सहयोग एवं नियमित अंतराल में भुगतान किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स व शुल्क से विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं का संचालन, आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराना एवं कार्यरत सफाई मित्र/कर्मियों का भुगतान किया जाता है। साथ ही सफाई संयंत्र/उपकरण आदि समय-समय पर क्रय करना पड़ता है, जिसके लिए राजस्व की आवश्यकता होती है। इसलिए वैसे *रेस्टोरेंट मालिक, मकान मालिक, विवाह मंडप, हॉल, होटल, लॉज, दुकानदार, आर0 ओ0 प्लांट व्यवसायिक संगठन इत्यादि से अपील है कि बकाया होल्डिंग टैक्स, जल कर, टेड लाईसेंस एवं अन्यान्य करो का भुगतान यथाशीघ्र करना सुनिष्चित करेंगेताकि चास नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जनहित एवं जनकल्याण कार्यो जैसे सड़क, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाईट इत्यादि की योजनाओं को पूरा किया जा सकें।

SAF फॉर्म कार्यालय में जमा नहीं करने पर झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उचित कार्रवाई किया जाएगा

झारखण्ड नगरपालिका सम्पत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली नियमावली, 2013 अधिसूचना सं0-641 दिनांक 17.02.2014 सह पठित अधिसूचना संख्या-4353 एवं संशोधित नियमावली, 2015 एवं 2016) के Rule 13 द्वारा चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी नागरिकों को अपने धृति (Property) का स्व-निर्धारण फॉर्म SAF जमा करना आवश्यक हैजिसके पश्चात ही होल्डिंग नं0 कार्यालय से निर्गत किया जाता है। SAF फॉर्म कार्यालय में जमा नहीं करने पर झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत उचित कार्रवाई करने के साथ Penalty लगाने का भी प्रावधान है उल्लेखनीय है कि होल्डिंग सं0 के अभाव में निर्वाचन एवं आम सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है।
ज्ञात हो किकोरोना महामारी पूरे झारखण्ड में लॉकडाउन के दौरान चास नगर निगम द्वारा प्रतिदिन जरुरतमंद नागरिको को खाद्य सामग्री तथा दवा, सब्जी, फल, सेनिटाईजर, मास्क राशन इत्यादि मुहैया कराया गया था। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु व्यापक कार्य किया गया है। परन्तु आम नागरिकों द्वारा समयानुसार बकाये करो (Tax) का भुगतान नहीं किये जाने के कारण वार्षिक मांग के अनुरुप राजस्व वसूली नहीं हो पा रही हैजिसके कारण आम नागरिकों को विभिन्न सुविधाऐं मुहैया कराने में कठिनाई हो रही है। 


आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बोकारो आगामी 12 मार्च, 2022को व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में आभासी, आनलाइन मोड या हाइब्रिड मोड पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए Pri Conciliation (पूर्व सुलह) की कारवाई विगत 01 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन अपराह्न 03:00 बजे से 04:30 बजे तक मामले का निष्पादन किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तवने आज दिनांक 22 फरवरी, 2022 को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि इसमे जितने भी मामले न्यायालय में आ रहे है, जिनका निष्पादन समझौते के आधार पर किया  जा रहा है। Pri Conciliation के माध्यम से अबतक समझौते के आधार पर 271 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। बाकी शेष बचे लगभग 3635 मामलेहै जो आगामी 12 मार्च, 2022 से पूर्व निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए जिलेवासियों को मीडिया, पीएलबी एवं अन्य माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।  राष्ट्रीय लोक अदालत में त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम, वन अधिनियम से संबंधित मामले, श्रमिक विवाद, भू अर्जन, बिजली, पानी बिल से संबंधित मामले सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवा निवृत्त लाभ, राजस्व एवं अन्य दिवानी मामले, दाखिल खारिज, बंटवारा, किरायादारी, विशिष्ट अनुतोष अधिनियम, सूखाधिकार से संबंधित वाद तथा अन्य मामले को* आपसी मेल से त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा। 

 



आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
बोकारो आगामी 12 मार्च, 2022को व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में आभासी, आनलाइन मोड या हाइब्रिड मोड पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए Pri Conciliation (पूर्व सुलह) की कारवाई विगत 01 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन अपराह्न 03:00 बजे से 04:30 बजे तक मामले का निष्पादन किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार श्रीवास्तवने आज दिनांक 22 फरवरी, 2022 को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि इसमे जितने भी मामले न्यायालय में आ रहे है, जिनका निष्पादन समझौते के आधार पर किया  जा रहा है। Pri Conciliation के माध्यम से अबतक समझौते के आधार पर 271 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। बाकी शेष बचे लगभग 3635 मामलेहै जो आगामी 12 मार्च, 2022 से पूर्व निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए जिलेवासियों को मीडिया, पीएलबी एवं अन्य माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। 
राष्ट्रीय लोक अदालत में त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम, वन अधिनियम से संबंधित मामले, श्रमिक विवाद, भू अर्जन, बिजली, पानी बिल से संबंधित मामले सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवा निवृत्त लाभ, राजस्व एवं अन्य दिवानी मामले, दाखिल खारिज, बंटवारा, किरायादारी, विशिष्ट अनुतोष अधिनियम, सूखाधिकार से संबंधित वाद तथा अन्य मामले को* आपसी मेल से त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा। 



एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...