तैलिक साहू समाज का सिमरिया में होली मिलन समारोह संपन्न
चतरा।सिमरिया अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज के द्वारा होली मिलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रखण्ड मुख्यालय के डाकबंगला परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर किया गया। होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में तैलिक साहू समाज के जिला संरक्षक देवननंदन साहू ने कहा है कि हमें एकजुट होकर अपने संगठन के हित में कार्य करना है, ताकि हमारा समाज विकसित हो सके। समाज में महिलाओं को आगे लाना है और बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छे नागरिक बनाना है। होली के त्यौहार को मिलजुल कर मनाना है और आपसी सारे गिले शिकवे खत्म करना है। प्रखंड अध्यक्ष सेवा साव ने कहा है कि हमें अपने सारे मतभेदों को भुलाकर संगठन को मजबूत करना है। अपने समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाज के बीच खुशियाँ बाँटना है। महिला जिला अध्यक्ष पुनम देवी ने कहा कि होली का पर्व रंगों का त्योहार है इन्ही रंगों की तरह खुबसूरत हम महिलाओं को अपने समाज और परिवार को सजाना है। होली मिलन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में प्रखंड से तैलिक साहू समाज की महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए । कार्यक्रम में समाज के जिला सचिव विद्यासागर आर्य, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य प्रद्युमन साहू, नरेश साव, नारायण साव, धर्मदेव आर्य, प्रखंड अध्यक्ष सेवा साव, सचिव करम साहू, कोषाध्यक्ष नारायण साहू, युवा प्रखंड अध्यक्ष ताराचंद्र साहू, प्रदीप साहू, विजेंद्र भारती, नागेन्द्र साहू, अमित कुमार साहू, कृष्ण साहू, सुनीता देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, ममता देवी, विमली देवी, नीलम देवी, संगीता देवी, शारदा देवी सहित समाज के सैकड़ो लोगो उपस्थित थे।