स्कूली बच्चों को किया गया पुरस्कृत

चतरा : सदर प्रखंड के आरा गांव स्थित संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ये खबर भी देखेअवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु कर उपस्थित अभिभावकों व शिक्षको का मन मोह लिया। अवलोकन कार्य के दौरान कराये गए प्रतियोगिताओं के सभी विजेता विद्यार्थियों को उनके मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा:- सदर थाना पुलिश ने जिले में सक्रिय शराब तस्करो के विरुद्ध बड़ी करवाई की है,गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पुलिश निरीक्षक रामअवध सिंह के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान तस्करी के लिए बिहार ले जाये जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के खेप को पकड़ा है। एन- एच 99 चतरा गया रोड पे स्थित लघु सिंचाई पिकेट के पास से पकड़े गए शराब के खेप के साथ दो तस्करो को ग्रिफ्तार करने में सफलता हासिल की है।देखे विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में क्या मांग किया है जेवीएम नेताओं ने पुलिश ने मौके से पिकअप वाहन भी जब्त किया है जानकारी के अनुशार पुलिश अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शराब तस्कर हरियाणा मेड की अंग्रेजी शराब को पिकअप वाहन में लाद कर इटखोरी से चतरा के रास्ते प्रतापपुर ले जा रहे है जहां स्टॉक करने के बाद अवैध शराब को बिहार के मंडियों में खपाने की योजना है ।इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को अभियान चलाने का निर्देश दिया ,जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ लघु सिंचाई के पास पहुचे और सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया अभियान के दौरान ही चतरा से हंटरगंज की और जा रहे सफेद रंग के पिकअप वाहन को रोका गया तो वाहन चालक पुलिश को देखकर गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने वाहन का पीछा कर गाड़ी समेत दो तस्करो को धर दबोचा इसके बाद वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के डल्ले से हरियाण मेड की अंग्रेजी पच्चीस कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बियर जब्त किया गया।इसके बाद पुलिश पिकअप वाहन व जब्त शराब के साथ थाना ले आयी थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी में शामिल दोनों तस्करो व वाहन मालिक के विरुद्ध शराब तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है अभियान चलाकर वाहन मालिक को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

*नक्सलियों का उत्पात, ठेकेदार की पीटकर हत्या आधा दर्जन घायल*



*एसपी ने कहा कायर टीएसपीसी नक्सलियों पर होगी सख्त कार्रवाई, चल रहा विशेष अभियान*

चतरा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर रात तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने पत्थलगडा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वही पुलिस मुखबिरी व लेवी की मांग को लेकर एक ठेकेदार की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार पत्थलगडा थाना क्षेत्र के मेराल पंचायत अंतर्गत मेरमगड्डा व मेराल गांव में टीएसपीसी नक्सलियों के हथियार बंद दस्ते ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की है। इस घटना में आधा दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार परिजन हजारीबाग में करा रहे हैं। इस दौरान नक्सलियों ने मेरमगड्डा गांव निवासी मनरेगा के ठेकेदार नागेश्वर गंझू का अपहरण कर उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। परिजनों के अनुसार नक्सली नागेश्वर पर पुलिस मुखबिरी करने और लेवी नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। भुक्तभोगी परिजनों के अनुसार हथियारबंद टीएसपीसी नक्सली उसके घर आए और नागेश्वर को अगवा कर अपने साथ घर के बगल में ही ले गए। जहां लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या कर दी। नागेश्वर की हत्या के बाद नक्सलियों ने मेराल गांव में भी जमकर उत्पात मचाया है। क्षेत्र में दहशत फैला कर अपने खिसकते जनाधार को पुनः हासिल करने के उद्देश्य से दस्ता ने  ग्रामीणों के साथ  बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना को अंजाम दीया है।  घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वही पत्थलगडा थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। इलाका संवेदनशील होने के कारण भारी संख्या में सुरक्षा बलों को अभियान चलाकर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक शव मिलने की सूचना नहीं मिल पाई है। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ऐसे कायरतापूर्ण कार्यवाही कर आम लोगों की हत्या करने वाले नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व मंत्री ने किया क्षेत्र का दौरा










चतरा:-  पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सदर प्रखंड के संघन दौरा किये। दौरे के क्रम में प्रखंड के कच्चा,मोक्तमा,आरा  समेत दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए किसानों व ग्रामीणों की समस्या से रुबरुब हुए। बारिश न होने के कारण चतरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने व सभी गांवों में विकास के लिए विशेष अभियान चलाने कि  मांग  सरकार से करने कि बात ग्रामीणों से कहे। दौरे के क्रम में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेरुआ शिव मंदिर में रमण साव के पुत्र कि शादी समारोह में शामिल हो कर वर -वधु को आशीर्वाद दिये। मौके पर पूर्व मंत्री के साथ  तिवारी साव, संतन साव, रितेश साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विधायक खरिद फरोख्त मामले को सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर झावियुमो ने दिया धरणा



चतरा : राज्य में विधायक खरीद फरोख्त मामले कि सीबीआई से जांच कराने कि मांग को लेकर झारखंड विकास युवा मोर्चा ने उपायुक्त कार्यालय के समिप एक दिवसीय धरना पर्दर्शन किया।धरणा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह  व  संचालन युवा केन्द्रीय सचिव बिक्की सिंह ने किया । धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि झाविमो के छह विधायको को दल बदल करवा कर भाजपा मे शामिल कराने के एवज में पैसे की लेन देन और पद का प्रलोभन देने वाले भाजपा नेताओ पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए। दल बदल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी छह विधायको की सदस्यता अविलंब रद्द होनी चाहिए। इन विधायको की दल बदल करवाने में अहम भुमिका निभाने वाले श्री रघुवर दास को मुख्यमंत्री  पद से बर्खास्त करने की मांग किये।श्री सिंह ने  कहा कि मुख्य मंत्री के पद पर आसिन होते हुए विधायको को दल बदल के लिये नगद पैसा दिया है। लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार करने वाले भाजपा के ऐसे कइ नेता आज सत्ता के शिर्ष पद पर आसिन हैं,  ऐसे मे लोकतंत्र की रक्षा के लिये इस मामले को सी.बी.आई. से जांच की मांग राज्यपाल से झारखंड विकास युवा मोर्चा करती है , ताकि आम लोगों का लोकतंत्र पर भरोसा बनी रहे। धरना समाप्ति के बाद पांच नेताओ का प्रतिनिधिमन्डल राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ग्यापन सौपा। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से छठु सिंह भोगता,  बालगोविन्द राम , बिनोद पांडे,  चन्द्रपाल पाठक, प्रियंका वर्मा, शारदा देवी,  सतीश सिंह, बसन्त पांडे, नेमन भारती, सुमन सिंह, सिंधु सिंह, इनामुल हक, प्रदिप ठाकुर, रविन्द्र पांडे, अजय यादव, मोनु रजक, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

पूर्व मंत्री ने किया क्षेत्र का दौरा




चतरा:-  पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रतापपुर प्रखंड के दौरा किये।दौरे के क्रम में भरही निवासी आजो खा के पुत्र सादी समारोह में शामिल हुए । और वर वधू को आशीर्वाद दिये। इसके बाद पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता प्रखंड के  सिजुआ नावाडीह , मैंराग , जोगियारा , बभने , रामपुर,  सिद्दकी,  सतभनी , कोरा राजपुर समेत दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए किसानों व ग्रामीणों की समस्या से रुबरुब हुए। बारिश न होने के कारण चतरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने व सभी गांवों में विकास के लिए विशेष अभियान चलाने कि  मांग  सरकार से करने कि बात ग्रामीणों से कहे।पूर्व मंत्री के साथ मे कल्याण सिंह ,  बिनोद सिंह,  नंदकिसोर सिंह , वसीर खा,  अमकु यादव ,मोहन साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

चोरो ने ले भागा घर के आगे से बलोरो

 

मयूरहंड(चतरा) :स्थानीय  थाना क्षेत्र के करमा चौक से विजय यादव के बलेरो गाड़ी संख्या JH 0 2P 3862 को अज्ञात चोरों ने ले भागा।इस संबध में वाहन मालिक विजय कुमार यादव पिता अमृत यादव ने बताया कि  वाहन अपने घर के बाहर खड़े किये थे|
उन्होंने आगे बताया कि प्रतिदिन की तरह बलोरो अपने घर के पास खड़ा करता था।और बिती रात भी खड़ा था। जब सुबह देखा तो घर के आगे गाड़ी नहीं है। इसकी सुचना मयूरहंड थाना में दे दिया हूँ। घटना का जाँच पड़ताल ए एस आई पांडवगौरी कर रहे हैं।

बन्दी के पुर्व संध्या पर विपक्ष ने निकाला मशाल जुलुस .



चतरा :
- आज बुधवार को शाम सम्पूर्ण विपक्ष द्वारा कल प्रस्तावित बन्दी को लेकर मशाल जुलुस निकाला. जुलुस का नेतृत्व जेवीएम के जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम, जेएमएम के पंकज प्रजापति, कांग्रेस के इमदाद हुसैन, सीपीआई के बिनोद बिहारी पासवान, राजद के सलिम गोल्डेन ने संयुक्त रुप से नेतृत्व किया ये जुलुस झारखंड मैदान से चल कर केशरी चौक पर समाप्त हुआ. वक्तावो ने चतरा वासियो से बन्दी मे समर्थन करने का अपिल किया. मशाल जुलुस मे मनोज चन्द्रा, चन्द्रपाल पाठक, संजय पांडे,छठु सिंह भोगता, सुभाष सिंह,सलिम अख्तर, अभिशेक निशाद, बिनित केशरी, अरुण यादव देवनन्दन साहु समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

समाजसेवी बंधू यादव ने माता शेरावाली मनोकामना माई महादेव मंदिर का रास्ता बनवायें








चतरा:-सदर प्रखंड के बभने में स्थित माता शेरावाली मनोकामना माई महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली तालाब टूट गया था, जिसके कारण रास्ता बंद हो गया था।इस ओर किसी भी ना तो अधिकारी व जनप्रतिनिधि की ध्यान गया।समाजसेवी बंधू यादव ने अपने खर्चे से होम पाइप लगाकर तलाब को बांधने का काम किये हैं।इस संबंध में बंधू यादव ने कहा कि माता शेरावाली मनोकामना मंदिर में सच्चे दिल से मन्नत मांगने पर माता रानी पूरी करते हैं।यह मंदिर शहर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।मन्दिर के आसपास काफी मनोरम दृश्य देखने लायक है।यहां प्रकृति सौंदर्य देखने लायक है, सिर्फ सौंदर्य करण करने की जरूरत है।

समाजसेवी और राजनेता सुभाष प्रसाद यादव बन सकते हैं महागठबंधन के प्रत्यासी

चतरा: -आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों में प्रत्याशियों की दौड़ प्रारम्भ है ! इस बार का चुनाव के रोचक होने की संभावना है ! अबकी बार का चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन का होगा ! देश मे मोदी लहर को रोकने के लिए विरोधी दलों ने महागठबन्धन बनाया हैं ! महागठबंधन में शामिल दल अपने अपने आधार इलाकों पर कब्जा जमाने के लिए प्रबल प्रत्याशियों पर दांव खेलने के फिराक में लगे हैं ! चतरा लोकसभा प्रारम्भ से ही राजद की सीट रही है ! राजद की ओर से दानापुर (पटना) निवासी राजद नेता और समाजसेवी सुभाष प्रसाद यादव चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत हैं ! सुभाष प्रसाद यादव महागठबंधन से प्रत्याशी के रूप में पूरी तरह से आशान्वित दिख रहे हैं ! शायद यही कारण है कि सुभाष यादव व उनके समर्थक 4 महीने से लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिलजुल रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं ! इनके समर्थक गांव गांव घूमकर अपना आधार मजबूत करने में लगे हैं ! सुभाष यादव समर्थको की माने तो महागठबंधन की ओर से श्री यादव का टिकट तय है ! .

जेठ ने किया रिश्ता शर्मसार, छोटे भाई के पत्नी से किया छेड़छाड़

टंडवा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के सराढु गांव की एक महिला ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी महिला ने जेठ बाली भुइयां के खिलाफ स्थानीय थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पीडि़ता ने कहा है कि 29 जून की रात्रि नौ बजे अपने बच्चे को खाना खिलाकर चरपाई पर सुला रही थी। इसी बीच जेठ आकर चरपाई पर बैठ गया। जेठ के इस तरह आकर बैठने की वजह पुछते हुए घर से बाहर जाने को कही। पीडि़ता का आरोप है कि उसके जेठ गलत नीयत से दोनों हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच मे जुट गई है। .

करंट के चपेट में आने से खटाल संचालक की मौत

चतरा : शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा लगाए बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। स्थिति यह है कि लोगों को सुविधा मयस्सर कराने के उद्देश्य से लगाया गया यह तार आज शहर वासियों के लिए काल बन गया है। आए दिन यह जर्जर तार या तो टूट कर सड़क पर गिर रहे हैं या फिर शहर से होकर गुजरने वाली यात्री व मालवाहक वाहनों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। जिससे या तो शहरवासी अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं या फिर छोटी बड़ी घटनाएं विभाग और जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रही हैं। अहले सुबह मवेशियों को चारा देने के उद्देश्य से पानी लाने चापाकल पर गए संतोष यादव नामक खटाल संचालक की मौत विद्युत प्रवाहित 11 हजार करंट के चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के गंधारी मंदिर इलाके में संचालित खटाल के संचालक संतोष यादव मवेशियों को चारा देने के उद्देश्य से पानी लाने मारवाड़ी मोहल्ला स्थित चापाकल पर गए थे। यहां पानी भरने के दौरान अचानक ग्यारह हजार करंट का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरा तार ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। तार के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घटना की सूचना देकर लाइट कटवाया और संतोष को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की बात कही। जिसके बाद परिजन शांत हुए। *लापरवाह कार्य एजेंसी के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी* शहर के जर्जर विद्युत तारों को बदलने की जिम्मेवारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स गोपी कृष्णा को दिया है। एजेंसी को आपूर्ति प्रमंडल द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व ही कार्य आवंटन कर दिया गया है। इसके तहत एजेंसी को अभियान के तहत शहर के जर्जर तारों को बदलते हुए नए तार लगाने थे। लेकिन एजेंसी का काम इतना धीमा है कि करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक तार बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से शुरु भी नहीं हुई है। ऐसे में आए दिन शहर के विभिन्न इलाकों में तार गिरने के कारण घट रही छोटी बड़ी घटनाओं का कोपभाजन शहरवासियों को होना पड़ रहा है। शहरवासियों की माने तो खटाल संचालक संतोष यादव की करंट से मौत की घटना कार्य एजेंसी के लापरवाही का ही नतीजा है। पीड़ित परिजनों ने कार्य एजेंसी के विरुद्ध सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। .

*परिवहन में अवैध वसूली का गंदा खेल*

*लाइसेंस और फिटनेश के नाम पर परिवहन विभाग और एमवीआई के दलाल वसूलते हैं मोटी रकम*

*हजारीबाग का पप्पू पाण्डेय नामक शख्स है एमवीआई का दलाल*

चतरा : जिला परिवहन कार्यालय परिसर में लाइसेंस एवं फिटनेश बनाने में बड़े पैमाने पर अवैध राशी की उगाही हो रही है। इस कार्य मे एमवीआई अजय वर्मा की भूमिका संदिग्ध बताई जाती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एमवीआई ने अवैध उगाही के लिए पप्पू पांडेय नाम का एक दलाल पाल रखा है जो प्रति सप्ताह एक से डेढ़ लाख रुपुए अवैध उगाही करके एमवीआई अजय वर्मा को देता है। गौरतलब है कि एमवीआई(मोटर यान निरीक्षक) को फिटनेस और लाइसेंस जांच के लिए प्रत्येक शुक्रवार को चतरा आना है। परंतु कार्य के अधिकता का बहाना बनाकर एमवीआई साहब माह में एक बार ही "दर्शन" देते हैं ! बाकी सप्ताह इनके दलाल के जिम्मे कार्यालय रहता है। जो बिना ड्राइविंग टेस्ट के फॉर्म को चतरा से अवैध उगाही करके "धनबाद" पहुंचा देते हैं। वहां बैठकर पैसे के बल पर नियमों को ताक पर रखते हुए लाइसेंस वाले दस्तावेज निर्गत कर दिए जाते हैं। शुक्रवार को अपने इसी योजना को अमली जामा पहनाने मोटर यान निरीक्षक अजय वर्मा अपने दलाल पप्पू पांडेय के साथ चतरा पहुंचे थे। लेकिन आज उनकी इस योजना पर लाभुकों ने पानी फेर दिया। स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ दलाल को कार्यालय से भगा दिया बल्कि लोगों का विरोध को देखते हुए एमवीआई को भी मौके से रफूचक्कर होना पड़ा। लोगों के विरोध के बाद एमवीआई अपना काम छोड़कर करीब दो घंटो तक समाहरणालय स्थित भू अर्जन कार्यालय में दुबके रहे। लेकिन वहां भी लाभुकों ने पहुंच कर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद वह पुणे परिवहन कार्यालय परिसर पहुंचे और करीब चार घंटे विलंब लाभुकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया। इस दौरान ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे लाभुकों को धूप में घंटो अपने बारी का इंतजार करना पड़ा। *रुपया दो-लाइसेंस लो के तर्ज पर काम कर रहा डीटीओ कार्यालय* सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कार्यालय में दलालों का वर्चस्व इस कदर हावी है कि बगैर पैसा दिए कोई भी काम नहीं होता है। चाहे वह ड्राइविंग लाइसेंस का काम हो या फिर वाहनों का पंजीयन व अन्य कार्य। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लागू किए गए ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया पर भी धनबल भारी पड़ रहा है। एक से डेढ़ हजार रुपया लेकर कार्यालय में सक्रिय पप्पू पांडेय जैसे दलाल आवेदकों को बगैर ड्राइविंग टेस्ट के सफल घोषित कराते हुए उन्हें आसानी से लाइसेंस व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। इन कार्यों को कार्यालय में कोई सरकारी कर्मी नहीं बल्कि मोटर यान निरीक्षक अजय वर्मा के तथाकथित एजेंट अंजाम दे रहे हैं। यह सारी कारगुजारी जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के कार्यालय से नदारद रहने के कारण उत्पन्न हुई है। अनवर हुसैन यदा कदा ही कार्यालय आते हैं वह भी चंद मिनटों के लिए। ऐसे में अगर अधिकारियों के कारगुजारियों की जांच हो जाए तो निश्चित तौर पर बड़ा हेरा फेरी उजागर होगा। *मैं नहीं जानता पप्पू पांडेय को : एमवीआई* स्थानीय लोगों द्वारा हो हंगामा करने के बाद मौके से फरार हुए दलाल पप्पू पांडेय को अब मोटर यान निरीक्षक पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं। अपनी गाड़ी में बिठाकर पप्पू को घुमाने वाले एमवीआई मामला बढ़ता देख जांच की दुहाई देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं धनबाद से आता हूं पप्पू कौन है और क्या करता है मुझे नहीं पता। जबकि परिवहन विभाग के कर्मी पप्पू को एमवीआई का एजेंट बताकर उन्हें सरकारी दस्तावेज तक सौंप देते हैं। .

प्राइवेट स्कुलो पर नकेल कसने में सरकार विफल - झाविमो

जिले के सभी निजी विद्यालयो मे 25 फिसदी गरिब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करे जिला प्रशासन :- सुभाष.

चतरा :- झारखंड विकास मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार प्राइवेट स्कुलो की मनमानी पर नकेल कसने में पुरी तरह विफल साबित हुई है. केवल दिखावे के तौर पर कभी कभार प्राइवेट स्कुल प्रबंधको को एक शो--कौज जारी कर देना आई वाश के सिवा कुछ नहीं है. निजी स्कुलो में गरीब बच्चों का अपेक्षित नामांकन नहीं हो पाना इसका उदाहरण है। सरकार केवल नाम के लिये शो कौज कर रही है. अगर सरकार का इरादा साफ होता और इस मुद्दे पर वह वास्तव में गम्भीर रहती तो आज यह नौबत नहीं आती. शिक्षा के व्यवसायीकरण हो जाने के कारण गरिब लोगों केलिये बेहतर शिक्षा वैसे ही सपना सा रेखा हो गया है. प्राइवेट स्कुलो में 25 फिसदी गरिब बच्चों की नामांकन की सुविधा से इन्हें कुछ राहत की उम्मीद जगी थी ,परंतु निजी स्कुलो की मनमानी से इनकी राह मुश्किल कर रखी है. झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने उपायुक्त से मांग किया है कि गरिबो से जुड़े शिक्षा के तमाम मामलों में सख्ती से नियमों का अनुपालन हो. यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करें।उन्होंने ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में पैसे नही लेने की प्रवधान है, लेकिन प्राइवेट स्कूल सिर्फ स्कूल बस किराया नही लेते हैं।जबकि सभी पैसे लिए जाते है। .

*जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाईप लाईन चतरा से होकर जाएगी* **

चतरा:-उर्जा गंगा परियोजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाईप लाईन चतरा से होकर गुजरेगी। यह पाईप लाईन परियोजना का मेन पाईप लाईन होगा। इसी पाईप लाईन से होकर राज्य के रांची और जमशेदपुर पहुंचेगी। इन दोनों जगहों पर गैस पाईप लाईन ग्रीड स्थापित होना है। इसके लिए चतरा में 49.342 किमी पाईप लाईन बिछेगा। जिसकी चौड़ाई 30 मिटर होगा। यह पाईप लाईन जिले के चार प्रखंडों से होकर गुजरेगी। इनमें हंटरगंज, कान्हाचट्टी इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड शामिल है। बिहार के डोभी से हंटरगंज, मयूरहंड होते हुए गैस पाईप लाईन हजारीबाग जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की जगदीशपुर -हल्दिया गैस पाईप लाईन एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना को गेल इंडिया लिमिटेड पूरा करेगी। *जिले के 51 गांवों से होकर गुजरेगी गैस पाईप लाईन* जिले के 51 गांवों से होकर गैस पाईप लाईन गुजरेगी। इनमें हंटरगंज प्रखंड के तीन, कान्हाचट्टी के 15, इटखोरी के 11 और मयूरहंड प्रखंड के 22 गांव शामिल है। हंटरगंज के जोलडीहा, बेंगवातरी व गुए, कान्हाचट्टी के देबरा, रोशना,भगवानपुर, कोल्हैया, बुढ़ीगड़ा, पोलपोल, चिरिदिरी, सिंदुरिया-नावाडीह, कलीया नावाडीह, भतहा, कान्हाखुर्द, चैनपुर, बड़वार, हरहद व पीपरा, इटखोरी प्रखंड के पीतिज, जुगुडीह, टोनाटांड, माधोपुर, सेरद, कल्याणपुर, रोमी, करनी, हुदिया, चोरकारी व राजपुर एवं मयूरहंड प्रखंड के बमनडीहा, गणेशपुर, हडाही, केंदुआडीह बबनडीहा, परेरिया दखिनवारी, सिंगरावा, मयूरहंड, उपरौंध, परसावन, जमुनिया, दुबी, दिग्ही, धनारी, मखरौल, बराकर, नीमा, पारासी, बसनडीह,उरसी, फूलांग, कोयली व मन्हें शामिल है। *619 भू-रैयतों से 80 हजार रुपए प्रति कट्ठा ली जाएगी जमीन* उर्जा गंगा परियोजना के लिए जिले के 619 भू-रैयतों से जमीन ली जाएगी। इनसे 80 हजार रुपए प्रति कट्ठा जमीन लिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए गेल इंडिया ने सभी भू-रैयतों को नोटिस भेजा है। उन्हें जमीन से संबंधित कागजात मांगा गया है। इसके बाद ही भूमि अधिग्रहण की जाएगी। बिछे पाईप लाईन वाली जमीन पर खेती कर सकते हैं किसान जिल जमीन पर गैस पाईप लाईन बिछाया जाएगा, उसके उपर किसान खेती भी कर सकेंगे। पाईप लाईन जमीन के तीन मीटर नीचे बिछाई जाएगी। खेती में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होगा। किसान आसानी से उस जमीन पर हल या ट्रेक्टर से जुताई कर सकेंगे। सभी प्रकार की फसल उस जमीन पर उगाई जा सकेगी। इसीलिए उस जमीन के अधिग्रहण के लिए दर कम रखा गया है। *भू-रैयतों को भेजा गया नोटिस : डीसी* डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उर्जा गंगा परियोजना के तहत चतरा के चार प्रखंडों में गैस पाईप लाईन बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। भू-रैयतों को नोटिस भेजा गया है।(सभार, दैनिक भास्कर चतरा) .

*दो अलग-अलग मामले मे तीन को भेजा गया जेल*

*CHATRA--JHARKHAND* *जेल भेजे जाने वालो मे टीपीसी नक्सली समर्थक शामिल* चतरा :- सिमरिया पुलिस ने टीपीसी नक्सली समर्थक बीरेन्द्र गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | वह कसारी पंचायत के कसियातु गांव का रहने वाला है | उसकी गिरफ्तारी कसियातु गांव से ही की गयी है | थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया कि पाँच-छह दिन पहले सिमरिया और बालुमाथ सीमांत के बीच मे पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़ हो रही थी | इस दौरान वह टीपीसी नक्सली संगठन को पुलिस गतिविधियो की जानकारी दे रहा था | गुप्त सूचना पर इसकी गिरफ्तारी की गई | गिरफ्तार युवक टीपीसी संगठन का कट्टर समर्थक है | दूसरे मामले मे बहु के हत्या के आरोप मे बन्हे लाथोरवा निवासी सास कामोदनी देवी और ससुर गणेश भुईंया को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया | थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना में अपनी बहु को हत्या कर कुआं में फेकने का मामला दर्ज था | अजीत कुमार सिन्हा संवाददाता ,कशिश न्यूज़ ,चतरा 7909058645 8292345166 .

चतरा का एक बार फिर नाम हुआ रौशन, उपायुक्त को मिला अवार्ड

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह को गुरुवार को नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन भवन ऑफ इंडिया में स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला सूचना पदाधिकारी राजीव रंजन को भी सम्मानित किया गया है। दोनों को दिल्ली नगर निगम के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने एक समारोह में सम्मानित किया। जिले के जन साझेदारी एप को गोल्ड मेडल मिला जबकि रोजगार सृजन के प्रयास को कास्य पदक मिला। जन साझेदारी एप के जरिए कोई भी व्यक्ति जिले में क्रियान्वित होने वाली विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह एप बोकारो, रांची, गोड्डा, सरायकेला और रामगढ़ सहित राज्य के सात जिलों में उपयोग किया जा रहा है। रोजगार सृजन के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सदर प्रखंड के देवरिया गांव की महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट के जरिये आत्मनिर्भर बनाया है। वर्मी कंपोस्ट तैयार कर गांव की डेढ सौ से अधिक महिलाएं आत्म निर्भर बनी है। .

राजपुर थाना में थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने गुरुवार को योगदान दिये

कान्हाचट्टी :- राजपुर थाना में थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने गुरुवार को नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया है। थाना प्रभारी 1994 बैच के दरोगा है, इसके पूर्व वे टंडवा, हंटरगंज, गिद्धौर आदि थाने में थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। इस दौरान योगदान देते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र में अमन-चैन व शांति व्यवस्था हर हाल में बहाल कराई जाएगी। साथ ही साथ क्षेत्र में उग्रवाद व असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। वही क्षेत्र में अवैध रूप से दारू की धंधा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आगे उन्होंने कहा राजपुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए थाना क्षेत्र वासियों से सहयोग करने की अपील की की है ।वही थाना क्षेत्र वासियों ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी को बधाई देते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपेक्षा की है। .

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

इटखोरी :-स्थानीय थाना क्षेत्र के इटखोरी-चौपारण पथ में पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए है। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल युवकों में चौपारण थाना क्षेत्र के नेवरी करमा गांव के संजय कुमार यादव, रूपेश कुमार यादव तथा देवकुमार यादव शामिल है। तीनो युवक गुल्ली गांव से एक रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर जा रहे थे। चौपारण रोड में पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। .

"फेल हुआ कृषि चौपाल " 'कारण बना कृषक मित्रों का हडताल ':-सुभाष.

चतरा :-बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखन्डो में कृषि एवं सहकारीता विभाग द्वारा कृषि चौपाल लगाया गया. जो पुर्ण रुप से विफल साबित हुआ. चौपाल में किसानों की उपस्थिति नगन्य रही. जिस पर कृषक मित्र महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कृषक मित्र किसानों के बीच रहते हैं और जमीन से जुड़े होते हैं. किसान और सरकार के बीच अहम कड़ी होते हैं कृषक मित्र. काम कृषक मित्र करते हैं और वाह वाही बड़े बड़े पदाधिकारी लेते हैं पिछले साल फसल बीमा योजना कृषक मित्रों के कड़ी मेहनत से चतरा जिला झारखंड में नम्बर वन बना था. इसके लिए सम्मानित जिले के आला अधिकारी को किया गया और कृषक मित्रों को फसल बीमा का प्रोत्साहन राशि (कमीशन) भी देना मुनासिब नहीं समझा. आज कृषक मित्र के हडताल के वजह से किसान का कल्याण नहीं हो पा रहा है, मिलने वाले सरकारी लाभ से किसान भाई वन्चित हो जा रहे हैं ऐसे में सरकार को अहसास होना चाहिए कि कृषक मित्र काम करते हैं उन्हें मजदुरी भी मिलना चाहिए. जब तक मांग पुरी नहीं होती है तब तक संघर्ष जारि रहेगी. .

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...