पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को <
/h1>

चतरा। भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने शुक्रवार को जिला के प्रतापपुर प्रखंड के अंतर्गत महकमपुर पंचायत के जोगीडीह गांव के आम ग्रामिणो से मुलाकात किया और जन समस्याओं से रूबरू हुआ।उन्होंने कहा कि आकाल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भयावह स्थिति है, पानी समय पर नही होने के कारण, कोई भी फसल नही हो पाई,जिसे किसानो धान एवं अन्य बीज जो भी वोया वह सुख गया ।ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष जिसके कारण किसान मायुष हो रहे हैं, चतरा जिला के सभी किसानों को स-समय पानी नहीं होने के कारण कठिन पारिस्थियों का सामना करना पड़ रहा है।अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के सरकार के मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। इस सरकार मे लूट खसोट को लेकर ग्रामीण जनता त्राहि त्राहि मे हैं। दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल ग्रामिणों मे गलती का अहसास होता दिख रहा है,ग्रामीणों को तरह-तरह के प्रलोभन दे कर भोट लिया गया था,काम तो दूर की वात है, उन ग्रामिणों से मंत्री जी को मिलने का समय भी नहीं मिल पाते है । ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

चतरा।जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग का भी खस्ताहाल हो गया है।जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे शिक्षा कर्मियों के द्वारा सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष दस बजे लेट नही और एक बजे भेंट नही होते है शिक्षक। बुधवार को एम न्यूज 13के संवादाता जब सदर प्रखंड के गम्हार तरी और रोरियो विद्यालय गए तो पाए की गम्हार तरी विद्यालय बंद है जबकि रोरियों तरी विद्यालय में शिक्षिका उपस्थित थी लेकिन विध्यालय में शौचालय जीर्ण सिरण स्थिति में पाया गया।जबकि विध्यालय के भवन भी पूर्ण नही किया गया है। जब शिक्षिका से पूछे तो उन्होंने बताया कि एक बार पानी अधिक आने के कारण सीमेंट भींग गया जिसके कारण पलस्तर व पेंट नही कराया गया है।इस घटना की लिखित सूचना विभाग को दे दिए हैं। जबकि शौचालय के बारे में पूछे जाने पर बताई की इसे मरमत करने की जरूरत है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी-सत्यानन्द भोगता

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी-सत्यानन्द भोगता

चतरा।राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्ष्ण विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोगता मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिद्धौर पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता ने प्रखंड क्षेत्र के बलबल मंदिर परिसर में वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा आयोजित 73वें वन महोत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भोगता ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के सृंगार हैं। पेड़ पौधे हैं तभी जीवन सम्भव है। हमसब को पर्यावरण का सरंक्षण व संवर्धन करना चाहिए। एक वृक्ष दस पुत्र के समान होते हैं। हमसबको अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। प्रकृति से छेड़छाड़ से मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगता है। इसलिए संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे जीव जंतु सभी का संरक्षण आवश्यक है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसका पेड़ पौधे का कटना एक मुख्य कारण है।इस महोत्सव कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरजभूषण यादव, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, 20सूत्री जिलाउपाध्यक्ष प्रभु यादव, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम चंद्रिका यादव , प्रमुख अनिता यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरियातू पंचायत के मुखिया डेगन गंझू समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

चतरा।सदर प्रखण्ड स्थित भगवान दास में संचालित नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में अमृत महोत्सव जोश खरोश के साथ मनाया गया। विद्यालय में झंडोतोलन विद्यालय के संस्थापक सह प्रिंसिपल सचिन्द्र पासवान व विद्यालय के अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष रामाअशीष कुमार ने संयुक्त रूप से किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक मेरा देश के हर एक नागरिक जागरूक व शिक्षित नही हो जाता है तब तक आजाद देश का उद्देश की पूर्ति नही हो जाती है। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया अभी भी लोग अपने हक और अधिकार के लिए बोलने में कतराते है और जबतक इस तरह की मानसिकता रहेगा अपने आप को आजाद बोलना बेइमानी लगता है।उन्होंने विद्यालय के बच्चो को मन लगाकर पढ़ने की अपील किए। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर कान्हाचट्टी में प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच खेला गया मैच वही विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल की भविष्य है इस लिए देश की सुरक्षा को लेकर बच्चो को पढ़ाई करना है। जरूरत पड़ी तो देश के लिए कुर्बान होने की जरूरत हो तो मन में जरा सा भी झिझक नहीं होनी चाहिए। वही उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चे को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मेरे पुत्र विकाश केसरी के द्वारा निशुल्क ताइकवांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।ताकि बच्चो में बुद्धि और शारीरिक रूप से भी मजबूती मिल पाएगी। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

चतरा।कन्हाचट्टी प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड के प्रतिनिधियों और प्रखंड प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया खेल काफी रोमांचक मुकाबले रहा। मैच में प्रतिनिधि एकादश विजय हुए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने प्रतिनिधियों को जीत कि बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र हो मेहनत करने से सफलता जरूर प्राप्त होती है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को क्षेत्र का विकास करने को लेकर भी कई अहम बाते बताए।मौके पर कन्हाचट्टी प्रखंड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, राजपुर थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि गण, प्रखंड से आए हुए पत्रकार महोदय और सैकड़ों नौजवान युवा साथी उपस्थित थे। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

प्रखण्ड परिसर में व्याप्त कीचड़ में नही बिछाया गया डस्ट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहते है नही आता है फंड

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई,तारो तुरी उर्फ तारकेश्वर तुरी ने सिकिद पंचायत वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●

प्रखण्ड परिसर में व्याप्त कीचड़ में नही बिछाया गया डस्ट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहते है नही आता है फंड

चतरा। सदर प्रखण्ड परिसर में कीचड़ व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ब्लॉक परिसर में डस्ट भी गिराया हुआ है।लेकिन अधिकारियों व प्रतिनिधियों के द्वारा डस्ट को बिछाया नही गया है। अधिकारियों की कार्यशैली से उनके मानसिकता साफ झलकता है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपना स्वच्छ भारत हो अपना को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है प्रखण्ड कर्मियों का कार्यशैली। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

क्या कहते है प्रखण्ड प्रमुख

जब एम न्यूज 13के संवादाता प्रखण्ड प्रमुख धानवा देवी से पूछे तो उन्होंने बताया कि समय और मौसम के कारण डस्ट को बिछाया नही जा सका है।

क्या कहते है विकास पदाधिकारी

इस संबध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताये की पानी होने के कारण जेसीबी मशीन से डस्ट को बिछाया नही जा सका,जबकि मजदूर से नही कराया जा सका क्योंकि इसके लिए कोई फंड नही था,जो भी कार्य किए है अपने स्तर से कराएं है। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन

गिद्धौर/चतरा। गिद्धौर प्रखंड के बरियातू पंचायत स्थित बाघमारी फुटबॉल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्धघाटन झारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोगता के द्वारा किया गया। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुँचे। इस दौरान आने के क्रम में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बरियातू के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किए। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है:-भोक्ता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि फुटबॉल खेलने से शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी लाभ मिलता है। इसलिए लोगो को खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। इस कार्यक्रम मे मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मुखिया डेगन भोगता, नारायण यादव , विकाश यादव,समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे। पंसस अयूब खान ने उपायुक्त से किए तिरंगा झंडा उपल्ब्ध कराने की अनुरोध

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

गरीबों और माफियाओं के लिए अलग कानून: रामआशीष

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला चला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

पत्थर माफियाओं की पांव बारह

जदयू नेता बहुत जल्द मिलेंगे उपायुक्त से

चतरा।जिले में अधिकारियों और माफियाओं की सांठगांठ इस प्रकार है कि कोई सोच भी नहीं सकता है। यदि यह कहा जाए की जैसे फेविकोल की प्रचार में गंठजोड दिखाया जाता है वैसा ही चतरा में अधिकारियों और माफियाओं का है।यही कारण है कि पत्थर माफियाओं व क्रशर संचलको के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी कार्य बंद नहीं हुआ। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान इस मामले को लेकर जेडीयू पार्टी के एक टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर कारवाई करने की मांग करेंगे। पंसस अयूब खान ने उपायुक्त से किए तिरंगा झंडा उपल्ब्ध कराने की अनुरोध

गरीबों और माफियाओं के लिए अलग कानून: रामआशीष

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून व्यवस्था है। यही कारण है कि पत्थर माफियाओं पर मामला दर्ज होने के बाद भी कार्य बदस्तूर जारी है जबकि गरीबों का ट्रक्टर को दिन रात पकड़ने में अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी के लिए कानून बराबर होना चाहिए था।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

उपायुक्त से पंसस ने की राष्ट्रीय तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

उपायुक्त से पंसस ने की राष्ट्रीय तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध

कहा कि तिरंगा झंडा उपलब्ध नहीं होने के कारण सैंकड़ों गरीब परिवारों से पंसस को मुंह छिपाना पड़ रहा है

लातेहार। चंदवा। उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव से सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है। कहा है कि कामता पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरघर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर हरघर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील किया गया है। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान कामता पंचायत में प्रखंड कार्यालय से 200 तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया है। पंचायत में करीब दो हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सैंकड़ों अंत्यंत गरीब परिवार भी शामिल हैं। इतना कम तिरंगा झंडा पंचायत को प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध होने से पंचायत में तिरंगा झंडा की कमी हो गई है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ को बस में fri सेवा पंचायत के गरीब ग्रामीण तिरंगा झंडा के लिए पंचायत समिति सदस्य और मुखिया वार्ड सदस्यों को फोन कर रहे हैं, झंडा उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्यों को मुंह छिपाना पड़ रहा है। अयुब खान ने उपायुक्त महोदय से पंचायत में प्रयाप्त राष्ट्रीय तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा</h1>

चतरा ।भाई बहन का प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर जय मंगला बस के मालिक संजय यादव के द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को आज फ्री सेवा देने की फहल है । ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान बस के कर्मचारी अमन और मून यादव ने बताया कि जो भी बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाना चाहते हैं। ये बस पर फ्री बैठकर जा सकते हैं ।बस मालिक के इस पहल को लोगों ने सराहना की है।

एम न्यूज 13से जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

किसान खून की आंसू रो रहे है, असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान

   
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ●सिमरिया, प्रतापपुर एवं गिद्धौर थाना में हुई शांति समिति की बैठक ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के समक्ष आज 3अगस्त को देगें एक दिवसीय धरना●

किसान खून की आंसू रो रहे है, असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसा

(सोनी कुमारी) ।चतरा इस वर्ष किसानों को सिर्फ खून का आंसू रोना पड़ रहा है।एक तो वर्षा समय पर नहीं हो रहा है और जब कभी हल्का फुल्का वर्षा होता है तो उससे अधिक आसमानी कहर बरपाया जा रहा है। इस वर्ष सबसे अधिक वज्रपात की घटना घटा है। ऐसा ही एक घटना बुधवार को चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के ब्लूरी गांव घटी है।इस गांव में वज्रपात से एक गाय की मौत हो गई। जबकि घटना में आधा दर्जन गाय वज्रपात की झटके में आ गए। सभी गाय मूर्क्षित हो गए। इस दौरान चरवाहा व ग्रामीणों ने मूर्क्षित गाय को होश में लाया। इस घटना में उमाशंकर राम की गाय की मौत हो गई। बताया जाता है कि मुनारिक राम व विजय राम , मुनिया देवी गाय चरा रहे थे। इस दौरान बारिश के बाद वज्रपात हो गई। इस घटना में एक गाय की मौत हो गई। इस दौरान चरवाहा बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के समक्ष आज 3अगस्त को देगें एक दिवसीय धरना

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ●सिमरिया, प्रतापपुर एवं गिद्धौर थाना में हुई शांति समिति की बैठक ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के समक्ष आज 3अगस्त को देगें एक दिवसीय धरना●

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय के समक्ष आज 3अगस्त को देगें एक दिवसीय धरना

प्रतापपुर (चतरा )झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आज बुधवार को देंगे। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि प्रखंड कार्यालय के भ्रष्टाचार तथा राजनीतिक दल का प्रतिनिधि होने के बावजूद पदाधिकारियों के द्वारा इनका नजरअंदाज किए जाने को लेकर यह आंदोलन करने पर विवश है। और इन्हीं सभी कारणों से 3/8 /2022 दिन बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय समक्ष देंगे।

जेजेए की पहल:आंचलिक पत्रकार विधानसभा कार्यवाही में हुए शामिल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ●जेजेए की पहल:आंचलिक पत्रकार विधानसभा कार्यवाही में हुए शामिल●सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ●

जेजेए की पहल:आंचलिक पत्रकार विधानसभा कार्यवाही में हुए शामिल

संवाददाता रांची।आज झारखण्ड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही के कवरेज के लिए हजारीबाग, चतरा एवं कोडरमा के पत्रकारों के लिए झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से विधानसभा पास की व्यवस्था की गई।विधानसभा सत्र के प्रथम पाली की कार्यवाही को कवर करने के उपरांत झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, भाजपा सचेतक बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, गढ़वा विधायक भानू प्रताप शाही एवं सिमरिया विधायक किशुन दास के साथ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड इकाई झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की।आज विधानसभा की कार्यवाही कवरेज के लिए चतरा से हिमांशु सिंह, सुभाष सिंह, कोडरमा से आलोक सिन्हा, संतोष मिश्रा एवं बरही अनुमंडल से अनुज कुमार सोनी शामिल थे।

वीडियो ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण ग्राउंड को साफ रखने के लिए वार्डन को दिया निर्देश
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
style="color: #000000; font: normal 18px arial, sans-serif; background-color: #E9FFD7; border: #638E41 2px solid; width: 70%; margin: 0 auto; padding: 4px 5px 3px 5px;"> ब्रेकिंग न्यूज़:-जदयू चतरा जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार के बड़े चाचा का निधन, जदयू टीम ने दुःख व्यक्त किया.

बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण ग्राउंड को साफ रखने के लिए वार्डन को दिया निर्देश

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जायजा लेने प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह सोमवार को पहुंचे। जहां पर कस्तूरबा विद्यालय में अनेक प्रकार की विधि व्यवस्था का छानबीन करते हुए वार्डन को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।बताते चलें कि विद्यालय में पिछले दिन जांचों उपरांत चार बालिका कोरोना पॉजिटिव मिले। जिन्हें सुरक्षित रहने के लिए होम कोरोटाइम करवाया गया।एवं विद्यालय कक्षा को सैनिटाइजर करने के लिए वार्डन को आदेश दिया। साथ ही साथ विद्यालय में उपस्थित बच्चियों को सुबह-शाम गर्म पानी देने के लिए रसोईया को बताया गया।एवं भोजन में प्रोटीन मुक्त भोजन के लिए अंडा देने की बातें वीडियो ने वार्डन से बोले।साथ ही साथ वॉशरूम के सभी स्थानों में हैंड वॉश डिटॉल रखने की बात कही। एवं बालिका के अभिभावक चमेली देवी से शौचालय साफ सुथरा का जांच करवाया। कस्तूरबा विद्यालय में उपस्थित बच्चों में मॉडल बनाकर मॉनिटर को हर संभव टैलेंट रहने के लिए बताएं । और किसी भी तरह का दिक्कत महसूस हो तो तुरंत वार्डन से संपर्क करने के लिए बच्चियों को वीडियो ने कहा। गेट पास रहने वाला स्टाफ को फटकार लगाते हुए बताए कि नौकरी करनी है तो बिना किसी भी परमिशन के एवं बिना कोविड-19 टीका लगाने वाले अभिभावक बिना मार्क्स के किसी को भी अंदर नहीं आने देना है। इसे सख्ती से पालन करना है। साथ ही साथ टेन एवं इलेवंथ कलास के बच्चीयों को आने वाले परीक्षा में टॉप करने के लिए जमकर मेहनत करना एवं अच्छे से पढ़ाई करवाने के लिए वार्डन को बताएं। बच्चे को इलेवन टुवेल का पुस्तक नहीं मिला था जिसकी जानकारी बीएलओ से लेकर तुरंत व्यवस्था करवाने की बात कही।मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुदीप वीरेंद्र दांगी के साथ-साथ कस्तूरबा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सूत्रों के हवाले से खबर.....चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में मनरेगा योजना में सोशल ऑडिट में 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना●मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●प्रतापपुर के बभने निवासी मुसन भारती को सीढी से गिरने से हुई मौत। ●66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर

चतरा ।सदर प्रखंड के बभने स्थित नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बुधवार को होलीमिलन समारोह के साथ बच्चों को अवकाश दिया गया है।विद्यालय 21 मार्च से खुलेगा।मौके पर सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों व विद्यालय प्रबंधक की उपस्थिति में होली की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और शांति ढंग से होली मनाने बात कहा गया।वही सभी लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी।मौके पर विद्यालय के संस्थापक सचिंद्र पासवान के अलावा विद्यालय के अध्यक्ष रामाशीष कुमार,अभिभावक रामस्वरूप दांगी,मुकेश कुमार यादव, मिथलेश यादव, सोनी कुमारी, प्रमोद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सूत्रों के हवाले से खबर.....चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में मनरेगा योजना में सोशल ऑडिट में 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना●मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●प्रतापपुर के बभने निवासी मुसन भारती को सीढी से गिरने से हुई मौत। ●66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

मनरेगा बना लूट योजना ,टिकर पंचायत में 50लाख रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का हो गया गबन जदयू जिलाध्यक्ष ने किया कार्रवाई की मांग

चतरा।जदयू जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार को आवेदन देकर बताया है कि सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में लगभग50लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का गबन हो गया है।और सोशल ऑडिट की जनसुनवाई में भी सिर्फ योजनाओं का गबन करने व मुखिया के नजदीकी मात्र दो दर्जन व्यक्ति के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया उसमे से भी एक घर से दो से तीन लोग भाग लिए।जो जांच का विषय है।बताया जाता है कि जहां50लाख रुपए से अधिक राशि का गबन हुआ है वहां मात्र कुछ राशि का दंड देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयाश किया जा रहा है।इसलिए गबन हुए सभी योजनाओं को आधिकारिक रूप से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।उन्होंने पत्र में कहा है कि मार्च माह के अंदर गबन योजनाओं का यदि जांच नही किया गया तो गबन किए गए योजनाओं का सूची के साथ चतरा उपायुक्त ,मनरेगा आयुक्त झारखंड एंव केंद्र सरकार को अवगत कराया जाएगा।

66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सूत्रों के हवाले से खबर.....चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में मनरेगा योजना में सोशल ऑडिट में 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●प्रतापपुर के बभने निवासी मुसन भारती को सीढी से गिरने से हुई मौत। ●66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

चतरा।शराब के अवैध व्यापार के लिए बिहार ले जा रहे 66 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को प्रतापपुर थाना पुलिस ने शिवपुर मोड के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया ।इस संबंध मे थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि होली को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी क्रम मे गुप्त सूचना मिली कि एक टेंपु पर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब को लाद कर दो तस्कर उसे बिहार मे खपाने के लिए ले जा रहे हैं।गुप्त सूचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर शिवपुर मोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस को देखकर अवैध शराब के तस्कर टेंपू मोड कर वापस भागने लगे।लेकिन पुलिस जवानो ने दौड कर तस्करो को पकडा तथा टेंपू के कागजात तथा उसमे लदे अंग्रेजी शराब के बारे मे पूछा लेकिन तस्कर न तो टेंपू का और न तो शराब का ही कोई कागजात दिखा सके।पुलिस ने जब्त टेंपू जिसका नंबर( BR02) को शराब सहित थाना ले आए।गिरफ्तार किए गए तस्करो मे बिहार के कोठी के उपेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार तथा कोठी के एकौनीबाडा गांव निवासी राजेंद्र पासवान का पुत्र तथा टेंपू चालक पिंटु कुमार का नाम शामिल है।जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 40000बताया जा रहा है।शराब प्रतापपुर से बिहार ले जाया जा रहा था।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व तस्कर चार पहिया वाहन से शराब का तस्करी करता था।

सीढी से गिरने से वृद्ध की मौत

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सूत्रों के हवाले से खबर.....चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में मनरेगा योजना में सोशल ऑडिट में 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में होलीमिलन समारोह के साथ बच्चे गए अवकाश पर●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●प्रतापपुर के बभने निवासी मुसन भारती को सीढी से गिरने से हुई मौत। ●चतरा कॉलेज चतरा में बसन्तोत्सव सह पाक कला स्पर्द्धा का हुई आयोजन●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

सीढी से गिरने से वृद्ध की मौत

चतरा। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने गांव निवासी रामलखन भारती (65 वर्ष) पिता मुसन भारती की मौत सीढी से गिरने से हो गई।घटना मंगलवार की देर रात्रि 10 से 11 बजे की बताई जा रही है।इस संबंध मे मृतक रामलखन भारती की पत्नी भगवतिया देवी ने बतायी कि मेरा पति शराब के नशे मे था।छत पर जाने के क्रम मे पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया।नीचे ईट सहित मकान बनाने के अन्य सामान रखा हुआ था।नीचे गिरने से उसके सर मे गंभीर चोट आया।आनन फानन मे परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रतापपुर पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।मृतक के पत्नी के अलावे दो पुत्र और एक पुत्री है।सभी का शादी हो चुका है।लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।

सहजानंद सरस्वती ब्रह्मऋषि समाज का भव्य होली मिलन समारोह सपन्न

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●इटखोरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से नौंवी कक्षा की छात्रा मिना कुमारी की मौत●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●खरवार भोक्ता समाज निकाला आभार यात्रा किया होलीमिलन समारोह●खलारी में शिक्षकों का4दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न●खलारी के सुभाष नगर में युवाओं ने जनसहयोग से बनाया तालाब●इटखोरी में चतरा एसपी ने किया माँ डेयरी का उद्घाटन, गौ माता को खिलाया चारा●महाप्रबंधक से वार्ता के बाद बीसीकेयू का 6दिन धरना समाप्त●सिमरिया के मुरवे कटिया में ब्रह्मार्षि समाज का होली मिलन समारोह●पिपरवार के कल्याणपुर स्थित न्यू उदयन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुई होलीमिलन समारोह●कुंदा के इचातु गांव में भूमि विवाद में जमकर हुआ मारपीट●चतरा कॉलेज चतरा में बसन्तोत्सव सह पाक कला स्पर्द्धा का हुई आयोजन●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

सहजानंद सरस्वती ब्रह्मऋषि समाज का भव्य होली मिलन समारोह सपन्न

चतरा।सिमरिया प्रखंड के मुरवे कटिया गांव में मंगलवार को सहजानंद सरस्वती ब्रह्मऋषि समाज का भव्य होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। होली मिलन समारोह का नेतृत्व समाज के प्रखंड अध्यक्ष अंबिका सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात प्रखंड अध्यक्ष अंबिका सिंह और जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह स्वागत भाषण देते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। फिर गान बजान शुरू हुआ जिसमे समाज के कई संगीत प्रेमी लोगों ने भजन, कीर्तन और होली गीत गाया। सभी लोग गीत संगीत का खूब आनंद लिया एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेला। सब ब्रह्मऋषि साथ में भोजन कर समारोह को समाप्त किया।। मौके पर सैकड़ो भूमिहार समाज के लोग उपस्थित थे।

जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में 15मार्च को सोशल ऑडिट का होगी जनसुनवाई●●सिमरिया के भूमाफियाओं ने 100एकड़ वनभूमि को बना डाला खेत, वन विभाग मौन●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●इटखोरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से नौंवी कक्षा की छात्रा मिना कुमारी की मौत●कस्तूरबा गांधी की मृतक छात्रा की परिजनों से आज मिलेंगे जदयू नेता●सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है तो डायल करे112 और दर्ज करें अपनी शिकायत●होली की रंग में भंग डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस, जिलाप्रशासन कर रखी है पूरी तैयारी●खरवार भोक्ता समाज निकाला आभार यात्रा किया होलीमिलन समारोह●खलारी में शिक्षकों का4दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न●खलारी के सुभाष नगर में युवाओं ने जनसहयोग से बनाया तालाब●इटखोरी में चतरा एसपी ने किया माँ डेयरी का उद्घाटन, गौ माता को खिलाया चारा●महाप्रबंधक से वार्ता के बाद बीसीकेयू का 6दिन धरना समाप्त●सिमरिया के मुरवे कटिया में ब्रह्मार्षि समाज का होली मिलन समारोह●पिपरवार के कल्याणपुर स्थित न्यू उदयन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को हुई होलीमिलन समारोह●कुंदा के इचातु गांव में भूमि विवाद में जमकर हुआ मारपीट●चतरा कॉलेज चतरा में बसन्तोत्सव सह पाक कला स्पर्द्धा का हुई आयोजन●गिधौर के सूर्यमन्दिर में झारखण्डी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक संपन्न●कुंदा पुलिस ने अमौना गांव से मारपीट के मामले में 4लोगो को किया गिरफ्तार●महिला का कपड़ा बाइक में फंसने से सिमरिया के बनासडी में दुर्घटना, महिला रेफर●गिधौर के पहरा गांव में 10 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा●आयूब खान ने लातेहार उपायुक्त से चँदवा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोक्ष वाहन की मांग किया●सिमरिया के टुनुदाग निवासी जीवन सिंह व अभिषेक सिंह के घर में लगी आग●

जिस कुंआ में गिरने से माशूम की गई थी जान अब तक नहीं हुई मरम्मत,कुकुरमुत्ते की तरह बन रहा है चबूतरा

सोनी कुमारी चतर।गिधौर प्रखंड के बारियातू पंचायत के मुखिया किरण देवी पिछले दस वर्षों से पंचायत का नेतृत्व कर रही है, लेकिन आज भी पूरे पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है।ऐसा नहीं है कि सरकार के द्वारा पैसा नहीं आता है, बल्कि सही समय पर सही योजनाओं का चयन नही होने के कारण समुचित विकास नही हो पाया।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गांगपुर गांव के चेलो हरिजन टोला में नारायण भुइयां व पुरवारी हरिजन टोला में सुरेंदर भुइयां के घर के पास पूर्व में बने कुआं की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है के कुंवा जमीन से लगभग 3 फीट गहराई में है जिससे काफी खतरा मंडरा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस कुंआ से लगभग 25 से 30 घरों के दलित परिवार के लोग पानी पीते हैं तथा सिंचाई करते हैं। परंतु आज तक उस कुंवे की मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण कभी भी लोगों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है तथा मवेशियों की भी जान जा सकती ।जबकि 15वें वित्त योजना अंतर्गत कई बार पंचायत में विकास का कार्य के लिए पैसा उपलब्ध कराया गया परंतु हर वक्त बिचौलिए हावी रहे और कहीं नाली तो कहीं चबूतरा बनाकर सरकारी पैसों की बंदर बाट कर लिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है की जिस जगह पर चबूतरा का निर्माण कराया गया है उसमें इंसान तो दूर की बात जंगली जानवर भी नहीं बैठते ।यहां तक की कई बार 15वें वित्त की योजनाओं में अनियमितता की बात उजागर हुई परंतु इस पर किसी की नजर नहीं गई जिसका खामियाजा आज गरीब परिवार के लोग भुगत रहे हैं।बतादें की पुरवारी हरिजन टोला के कुंवा में बीते नवम्बर माह में दो मासूम बच्चे डूब गए थे जिससे एक 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे बच्चे को किसी तरह जान बचाया गया ।इस घटना को पूरे जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी को भी पता है फिर भी उक्त कुए को आज तक मरम्मत नहीं कराया गया और 15 में वित्त के पैसे को बिचौलिए के माध्यम से बेमतलबी जगह पर खर्च किया जा रहा है और सरकारी पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं। कई जगहों पर तो पुराने नाली को ही निपापोती कर सरकारी पैसों की बंदरबांट कर लिया गया है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...