अवैध नर्सिंग होम पर उप प्रमुख एवं सरकारी डॉक्टर ने किया छापा.
प्रतापपुर(चतरा):-वरीय अधिकारी तथा प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अरुणोदय के निर्देश पर डॉक्टरों के टीम ने बुधवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत के कसमार गांव के निवासी बैजनाथ साव के घर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा.इस दौरान डॉ अशोक कुमार ने अवैध नर्सिंग होम महिला के ऑपरेशन कर प्रसव का जायजा लिया.ऑपरेशन पीडित महिला सिदकी गांव के निवासी रामजीत पासवान के पत्नी काजल देवी थी, जिनका ऑपरेशन अवैध चला रहे नर्सिंग होम के डॉक्टर रंजीत कुमार ने किया था .डॉ अशोक कुमार ने बताया कि लगभग तीन-चार वर्ष से डॉ रंजीत कुमार अवैध रूप से इसी मकान अपना ऑपरेशन का काम कर रहे है ।
इस दौरान उपप्रमुख लवली देवी महाजूद थी
काजल देवी को क्यो किया गया रेफर.
प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र के सह प्रभारी पंचम घासी ने बताया कि काजल देवी को मंगलवार को रात्री 7:35 मे स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया था लेकिन काजल देवी की पूर्व प्रसव मे उनका बडा ऑपरेशन किया था तथा कम उम्र को देखते हुए प्रसव के सदर अस्पताल चतरा रेफर किया गया था.डॉ अशोक ने ये भी बताया की हम इस जांच रिपोर्ट को वरिय अधिकारी को भेजे.
क्या कहती है उपप्रमुख.
प्रतापपुर प्रखंड के उपप्रमुख लवली देवी ने बतायी की यह अवैध नर्सिंग होम कई वर्षों से रंजीत कुमार चला रहा है और इस नर्सिंग होम मे दर्जनों से ज्यादा बच्चो को मौत हो चुका है
क्या कहते हैं ऑपरेशन पीडित के परिवार.
ऑपरेशन पीडित काजल देवी के पति रामजीत पासवान ने बताया की मै नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रशव के लिए भर्ती कराया था लेकिन वहॉ से तुरंत चतरा रेफर कर दिया गया. लेकिन मेरी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब था इसलिए मजबूरी मे इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
प्रतापपुर(चतरा):-वरीय अधिकारी तथा प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अरुणोदय के निर्देश पर डॉक्टरों के टीम ने बुधवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत के कसमार गांव के निवासी बैजनाथ साव के घर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा.इस दौरान डॉ अशोक कुमार ने अवैध नर्सिंग होम महिला के ऑपरेशन कर प्रसव का जायजा लिया.ऑपरेशन पीडित महिला सिदकी गांव के निवासी रामजीत पासवान के पत्नी काजल देवी थी, जिनका ऑपरेशन अवैध चला रहे नर्सिंग होम के डॉक्टर रंजीत कुमार ने किया था .डॉ अशोक कुमार ने बताया कि लगभग तीन-चार वर्ष से डॉ रंजीत कुमार अवैध रूप से इसी मकान अपना ऑपरेशन का काम कर रहे है ।
इस दौरान उपप्रमुख लवली देवी महाजूद थी
काजल देवी को क्यो किया गया रेफर.
प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र के सह प्रभारी पंचम घासी ने बताया कि काजल देवी को मंगलवार को रात्री 7:35 मे स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया था लेकिन काजल देवी की पूर्व प्रसव मे उनका बडा ऑपरेशन किया था तथा कम उम्र को देखते हुए प्रसव के सदर अस्पताल चतरा रेफर किया गया था.डॉ अशोक ने ये भी बताया की हम इस जांच रिपोर्ट को वरिय अधिकारी को भेजे.
क्या कहती है उपप्रमुख.
प्रतापपुर प्रखंड के उपप्रमुख लवली देवी ने बतायी की यह अवैध नर्सिंग होम कई वर्षों से रंजीत कुमार चला रहा है और इस नर्सिंग होम मे दर्जनों से ज्यादा बच्चो को मौत हो चुका है
क्या कहते हैं ऑपरेशन पीडित के परिवार.
ऑपरेशन पीडित काजल देवी के पति रामजीत पासवान ने बताया की मै नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रशव के लिए भर्ती कराया था लेकिन वहॉ से तुरंत चतरा रेफर कर दिया गया. लेकिन मेरी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब था इसलिए मजबूरी मे इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया.