अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष, मुमताज अंसारी ने इटखोरी महोत्सव को लेकर किया बैठक।

 अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष, मुमताज अंसारी ने इटखोरी महोत्सव को लेकर किया बैठक।



कोविड के मद्देनजर सरकारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन के साथ हीं सादगी एवं सांकेतिक रूप से 19 फरवरी 2022 से मनेगा इटखोरी महोत्सव, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय।


चतरा।


अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में 17 फरवरी को माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में इटखोरी महोत्सव 2022 के आयोजन को लेकर बैठक किया गया। बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सर्वसम्मति से कोविड 19 के कोविड मानकों का पूर्णतया अनुपालन करते हुए 19 फरवरी 2022 से सादगी एवं सांकेतिक रूप से इटखोरी महोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया। सांकेतिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे से किया जाना है।


स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका


 ज्ञात हो कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए इटखोरी महोत्सव 2022 सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। जहां पूजा-अर्चना, आरती समेत केवल स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंदिर परिषर में स्टेज की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मंदिर के रंग-रोगन, विद्युत आपूर्ति, जरनेटर की व्यवस्था, स्टेज, लाइट, साउंड, साफ-सफाई, स्थानीय कलाकारों का चयन समेत अन्य को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन को लेकर भी निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति, मुमताज अंसारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल/विद्युत, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अन्य संबंधित मौजूद थे।

कृषक मित्रों के हित में सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला - सत्यानंद भोक्ता

 मंत्री से मिला प्रदेश कृषक मित्र महासंघ का प्रतिन


कृषक मित्रों के हित में सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला - सत्यानंद भोक्ता



रांची ।शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने मंत्री से  केबिनेट की बैठक में कृषक मित्रों की मानदेय का प्रस्ताव लाने का आग्रह किया। मौके पर श्रम मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार कृषक मित्रों के प्रति गंभीर है शीघ्र प्रदेश के कृषक मित्रों को बड़ा सौगात देने जा रही है। मंत्री ने आगे कहा कि कृषक मित्र किसान और सरकार के बीच का एक मजबूत कड़ी हैं। कृषि विभाग के सभी योजनाओं को कृषक मित्र धरातल पर उतारने का काम करते हैं। कृषक मित्रों को उनका हक जरूर मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल के सामने मंत्री ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से टेलीफोनिक वार्ता कर अविलंब कैबिनेट में प्रस्ताव लाने को कहा। कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि कृषक मित्रों को उनका अधिकार देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। शीघ्र कृषक मित्रों का सरकार कल्याण करेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत, प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, जिला अध्यक्ष सत्यनंद दुबे, दिलेश्वर महतो, प्रकाश महतो, अबू ताहिर, हजीबुल खान, दुखभंजन निराकार और निशांत निरभ शामिल थे।

खैरवार भोक्ता समाज की बैठक में गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

 

खैरवार भोक्ता समाज की बैठक में गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया



क्या सत्यानंद भोक्ता के समर्थन में नही है भोक्ता समाज,चार नेताओं के भविष्य को लेकर नही है चिंता

कुंदा:-खैरवार भोक्ता विकास संघ के एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नगीना सिंह भोक्ता की अध्यक्षता में किया गया।बैठक का संचालन दिलेश्वर सिंह भोक्ता ने किया.बैठक में प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए.बैठक में केंद्र सरकार द्वारा भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति(ST) में शामिल करने पर समाज के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया है.समाज के लोगों ने कहा कि खैरवार भोक्ता समाज कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रही थी.केंद्र सरकार के इस फैसले से खैरवार भोक्ता समाज स्वीकार करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से समाज के लोगों का विकास होगा,केंद्र से लेकर राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का सीधा लाभ मिलेगा.

भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने से चार नेताओं को होगी परेशानी

भोक्ता जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल होने के बाद वर्तमान सरकार के श्रम नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, गणेश गंझू ,रामदेव सिंह भोक्ता,समेत अन्य नेताओं के सपनो पर पानी फिर सकता है।
बैठक में पूर्व जीप सदस्य पृथ्वी गंझू,प्रखंड उपाध्यक्ष बिलेन्द्र उर्फ राजकुमार सिंह भोक्ता,युवा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गंझू,श्याम भोक्ता,रंजीत कुमार गंझू,उपेन्द्र गंझू,संतोष गंझू,शिवकुमार गंझू,शिवदयाल गंझू समेत समाज के कई लोग शामिल थे.

उपायुक्त गुमला ने आज आईटीडीए भवन परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम में निर्बाध विद्युतिकरण की सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को इंवर्टर बैट्री प्रदान किया

 उपायुक्त गुमला ने आज आईटीडीए भवन परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम में निर्बाध विद्युतिकरण की सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को इंवर्टर बैट्री प्रदान किया




गुमला।उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने 17 फरवरी को आईटीडीए भवन परिसर में बाबा टांगीनाथ धाम में निर्बाध विद्युतिकरण की सुविधा बहाल करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को एक्साईड ट्यूबूलर इंवर्टर बैट्री प्रदान किया।ज्ञातव्य है कि डुमरी प्रखंड स्थित बाबा टांगीनाथ धाम परिसर में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। विगत दिनों मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उपायुक्त के समक्ष मंदिर के अंदर इनवर्टर नहीं होने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता की गुहार लगाई थी। जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए आज समिति के सदस्यों को इनवर्टर प्रदान किया। साथ ही उन्होंने समिति के सदस्यों को टांगीनाथ धाम में विकास के दृष्टिकोण से अन्य आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने हेतु छोटी-छोटी योजनाओं को क्रियान्वित किए जाने की भी जानकारी दी।

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में गुमला जिलांतर्गत पालकोट प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में गुमला जिलांतर्गत पालकोट प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न


कार्यशाला में श्रम कार्यालय गुमला द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड तथा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत अंतर्गत लाभांश वितरण किया गया

कार्यशाला में उप श्रम आयुक्त झारखंड प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा द्वारा साईकिल सहायता योजनांतर्गत 1015 साईकिल तथा औजार किट योजनांतर्गत 223 औजार किट अनुशंसित किया गया

गुमला।श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में गुमला जिलांतर्गत पालकोट प्रखंड कार्यालय के सभागार में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना, झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाएं एवं प्रवासी श्रमिक अधिनियम द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत निबंधन तथा लाभ जानकारी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त  अजीत कुमार पन्ना, विशिष्ट अतिथि उप श्रम आयुक्त राँची प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा, श्रम अधीक्षक एतवारी महतो तथा पालकोट प्रखंड की प्रमुख सुकान्ती देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त झारखंड अजीत कुमार पन्ना ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में असंगठित कर्मकारों के लिए झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। जिसके तहत 18 से 59 वर्ष आयु तक के स्वनियोजित कर्मकार जो ढाई एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि धारित करते हों या मजदूरी कर्मकार जिसकी मजदूरी सरदार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से अधिक नहीं हों। असंगठित कर्मकार अपना निबंधन निःशुल्क करवा सकते हैं। उन्होंने झारखंड असंगठित कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि योजना के अनुसार किसी निबंधित असंगठित कर्मकारी की सामान्य मृत्यु होने पर उनके आश्रित को 50 हजार रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 01 लाख रूपये सहायता अनुदान के रूप में दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह कौशल उन्नयन योजना के तहत निबंधित असंगठित कर्मकार स्वयं या उनके दो पुत्र/ पुत्री के इच्छा एवं योग्यता के अनुसार कौशल उन्नयन हेतु चयनित सदस्यों को झारखंड कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवा सकते हैं। इसके साथ ही चिकित्सा सहायता योजना के तहत निबंधित महिला असंगठित कर्मकारों को प्रथम दो प्रसूतियों के लिए प्रतिप्रसूति 15 हजार रूपये की दर से भुगतान किए जाने का प्रावधान है।कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि उप श्रम आयुक्त राँची प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा ने झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के निबंधन की प्रक्रियाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भवन तथा अन्य सन्निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष तक है इसका लाभ ले सकते हैं। आवेदक पूर्व में मजदूरी कम से कम 90 दिन किए हों। श्रमिकों को निबंधन हेतु 10 रूपये का शुल्क देना होगा तथा 100 रूपये अंशदान प्रतिवर्ष निर्धारित है। निबंधन हेतु 02 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं नॉमिनी के आधार कार्ड की छायाप्रति एवं नियोजन प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निर्माण सेफ्टी की योजना, श्रमिक औजार किट सहायता योजना, मेधावी पुत्र/ पुत्री योजना, समेकित आम आदमी बीमा योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, मातृत्व प्रसुविधा, अंत्येष्टि सहायता , निःशक्तता पेंशन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन, अनाथ पेंशन तथा विवाह सहायता योजना संचालित है। इन योजनाओं की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अंचल में श्रम प्रवर्तन एवं जिले में श्रम अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है। आवेदन की प्रति अंचल में श्रमिक मित्र या संबंधित पदाधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही shramdhan.jharkhand.gov.in वेबसाईट पर जाकर आवेदक अपना ऑनलाईन निबंधन भी करा सकते हैं।कार्यशाला में श्रम कार्यालय गुमला द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड तथा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत अंतर्गत लाभांश वितरण किया गया। जिसमें साड़ी/ पैंट-शर्ट योजना, श्रमिक औजार किट सहायता, सेफ्टी किट सहायता, साईकिल सहायता, मेधावी पुत्र/ पुत्री छात्रवृत्ति, मातृत्व प्रसुविधा योजनांतर्गत 21 लाभुकों तथा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत चिकित्सा सहायता (मातृत्व) योजनांतर्गत 02 लाभुकों के बीच लाभांश/ डमी चेक का वितरण किया गया।कार्यशाला में उप श्रम आयुक्त झारखंड प्रदीप रॉबर्ट लकड़ा द्वारा साईकिल सहायता योजनांतर्गत 1015 लाभुकों को अनुशंसित किया गया। लाभुकों को प्रति श्रमिक 3500 की दर से कुल 35 लाख 52 हजार 500 की राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी। इसी प्रकार औजार किट योजनांतर्गत 223 लाभुकों को अनुशंसित किया गया। लाभुकों को प्रति श्रमिक की दर से कुल 05 लाख 93 हजार 500 की राशि उनके खातों में नेफ्ट के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जायेगी।

पूर्व विधायक संजय सिंह यादव को राजद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किये जाने पर राजद कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।

 पूर्व विधायक संजय सिंह यादव को राजद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किये जाने पर राजद कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।



 


चतरा ।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव अब्दुलबारीक सिद्दकी ने झारखंड प्रदेश में संगठन को और मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान के कार्यों को गति देने के मकसद से हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय सिंह यादव को झारखंड प्रदेश राजद का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है वही राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी उदय नरायण चौधरी के द्वारा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किये जाने पर चतरा जिला राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,अब्दुल बारीक सिद्दीकी, उदय नरायण चौधरी, एवं श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता को कोटि-कोटि बधाई दिया है। साथ ही इनके मार्गदर्शन में राजद पर्टी का संगठन और मजबूत होगी। बधाई देने वाले में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मुर्तुजा, पूर्व प्रदेश सचिव नन्दकिशोर ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव, अमेरिका यादव,20 सूत्री उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी,गोविंद गोप,संम्भू यादव,बाबूलाल यादव,सुनील कुमार सिन्हा, संजय सर्मा, रणधीर सिंह,नरेश यादव, अदित यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजद थे।


सिमरिया विधायक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला फूंका

सिमरिया विधायक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला फूंका



चतरा : रूपेश हत्याकांड के विरोध में 17फरवरी को  भाजपाइयों ने सिमरिया विधायक किसुन दास व पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के संयुक्त नेतृत्व में शहर के केशरी चौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।इससे पहले कैंडल मार्च निकाल लगाए सरकार विरोधी नारे। मॉब लिंचिंग की प्राथमिकी दर्ज न कराकर हत्यारों को संरक्षण देने का लगाया गंभीर आरोप। रूपेश के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व फॉस्ट ट्रैक कोर्ट से फांसी की सजा दिलाने की मांग।

चतरा में होमगार्ड कार्यालय है या लूट का अड्डा, ड्यूटी चाहिए तो 2000, उम्र बढ़ाना-घटाना है तो 20 हजार, अनुकम्पा पर नौकरी लेनी हो तो 50 हजार सबका रेट फिक्स

 चतरा में होमगार्ड कार्यालय है या लूट का अड्डा


ड्यूटी चाहिए तो 2000, उम्र बढ़ाना-घटाना है तो 20 हजार, अनुकम्पा पर नौकरी लेनी हो तो 50 हजार सबका रेट फिक्स



धर्मेन्द्र पाठक


चतरा : चतरा में एक ऐसा कार्यालय है जहां बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई काम नहीं होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय का। इस कार्यालय में ड्यूटी देने से लेकर सेवानिवृति की उम्र सीमा घटाने व बढ़ाने के नाम पर भी वसूली की जाती है। बात यहीं समाप्त नहीं होती है अगर किसी जवान की मौत ड्यूटी के दौरान हो गयी तो उसके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर भी जमकर वसूली की जाती है, औऱ ये सारा लूट खसोट का खेल कंपनी कमांडर सह कमान अधिकारी प्रभु उरांव के नेतृत्व में खेला जा रहा है और वसूली का कार्य होमगार्ड कार्यालय में पदस्थापित कम्पनी कमांडर के गुर्गों के द्वारा की जाती है। आपको ये भी बता दें कि यहां हर कार्य का रेट फिक्स है। अगर ड्यूटी चाहिए तो 2000 रुपया, अगर उम्र सीमा घटाना बढ़ाना चाहते हैं तो 20 हजार, अगर किसी होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी है और उसे अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दिलवाना हो तो 50 हज़ार रुपये की वसूली खुलेआम की जा रही है। ये आरोप मैं नहीं लगा रहा हूँ। बल्कि गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने ही यह आरोप लगाया है चतरा उपायुक्त को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में उन तीन जवानों के नामों का जिक्र किया गया है जिनके द्वारा अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है। इतने ही नहीं आवेदन में यह भी कहा गया है कि होमगार्ड के जवानों को मिलने वाले मानदेय और इनके द्वारा अर्जित की गई सम्पति (बनाये गए आलीशान मकान व खरीदे गए चारपहिया वाहन) आदि की भी जांच कराने की मांग की गई है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में उपरोक्त वसूली भाइयों के द्वारा प्रताड़ित किये गए करीब एक दर्जन जवानों का हस्ताक्षर दर्ज है।

उपायुक्त ने की दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समीक्षा बैठक

 उपायुक्त ने की दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समीक्षा बैठक 


गुमला।उपायुक्त  शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समीक्षा  बैठक  सभाकक्ष में की गई।बैठक में बताया गया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बनाए जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जिसके पश्चात दिव्यांग जनों को यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। स्वावलंबन  ऑनलाइन पोर्टल पर दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही वह अपने आवेदन की स्थिति और यूडीआईडी कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।  इस कार्ड के द्वारा सभी दिव्यांग जनों को एक विशिष्ट पहचान दी जाएगी। जिसके द्वारा सभी को एक यूडीआईडी नंबर दिया जाएगा। स्मार्ट कार्ड में दिव्यांग जनों से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज होंगी और यह जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इससे सभी दिव्यांगजन विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।इस संबंध में उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर प्रति माह दो बार शिविर का आयोजन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। उक्त शिविरों में दिव्यांग जनों की जांच करने के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंखों के डॉक्टर, न्यूरो सर्जन तथा जनरल फिजीशियन को भी शामिल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी विशेष बल दिया। बैठक में उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि जिले में 1155 यूडीआईडी कार्ड बनाये गए हैं। इसके अलावा जिले में अबतक 5215 दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं।


काली कमाई व अपराध की योजना को नेस्तनाबूद करने का ब्लू प्रिंट तैयार

 काली कमाई व अपराध की योजना को नेस्तनाबूद करने का ब्लू प्रिंट तैयार

 


चतरा । अफीम तस्करों व अपराधियों को चतरा पुलिस की बड़ी चोट। काली कमाई व अपराध की योजना को नेस्तनाबूद करने का ब्लू प्रिंट तैयार। एनडीपीएस एक्ट के तहत अकूत संपत्ति होगी जप्त, अपराधियों पर सीसीए लगाकर किया जाएगा जिलाबदर। एसपी राकेश रंजन ने अधिकारियों को कार्रवाई के दिये निर्देश। कहा ब्राउन सुगर व अफीम तस्करी का बिगाड़ देंगे खेल, अपराधियों पर कसेंगे नकेल..! करने का ब्लू प्रिंट तैयार। एनडीपीएस एक्ट के तहत अकूत संपत्ति होगी जप्त, अपराधियों पर सीसीए लगाकर किया जाएगा जिलाबदर। एसपी राकेश रंजन ने अधिकारियों को कार्रवाई के दिये निर्देश। कहा ब्राउन सुगर व अफीम तस्करी का बिगाड़ देंगे खेल, अपराधियों पर कसेंगे नकेल..!

श्रम अधीक्षक ने शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया

 श्रम अधीक्षक ने शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया



गुमला।श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में बकाया मजदूरी राशि भुगतान से संबंधित प्राप्त शिकायतवाद की सुनिवाई करते हुए 13 हजार रूपये के बकाए मजदूरी राशि का भुगतान कराया।इस संबंध में श्रम अधीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता चैनपुर प्रखंड के रामपुर ग्राम निवासी जयनाथ उराँव ने नियोजक मधुसूदन साहू द्वारा बकाया मजदूरी राशि के भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता नियोजक मधुसूदन साहू के यहाँ मजदूरी का कार्य करता था। किंतु नियोजक द्वारा 13 हजार रूपये की मजदूरी राशि का भुगतान लंबित रखा गया था। प्राप्त शिकायतवाद की सुनवाई करते हुए श्रम अधीक्षक ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराया। आपसी समझौते में नियोजक द्वारा शिकायतकर्ता के बकाए मजदूरी राशि के भुगतान की सहमती जताई गई। आपसी समझौते के पश्चात् नियोजक मधुसूदन साहू द्वारा शिकायतकर्ता जयनाथ उराँव को बकाया मजदूरी राशि 13 हजार रूपये का नगद भुगतान किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान

 क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान



चतरा।हंटरगंज प्रखंड के ग्राम+ पंचायत तिलहेत में युवा चैलेंज कलव टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए।मौके पर पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मदद करने की बात कहा।मौके पर  सुनील कुमार दास, विजय यादव , इंद्रदेव यादव, अरविंद यादव,मुखिया राजू कुमार, सत्येंद्र दास, रविंद्र कुमार रवि , तुलसी ठाकुर के अलावा  ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन वाहन को मारी टक्कर, दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु

 बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन वाहन को मारी टक्कर, दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु




रामगढ़।हरियाणा से आरही  ट्रक ने आज रांची पटना नेशनल हाइवे पर आधा दर्जन वाहनों को अपने चपेटे में ले लिया।रांची पटना फोर लेन पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक बड़े ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में लिया है।इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है।यह दुर्घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।दुर्घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में लगे हुए है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से आ रही एक ट्रक ने सड़क पर बोलेरो, कार और बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मारी है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वाहन में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी  है।


रामगढ़ सड़क दुर्घटना में इन वाहनों का हुआ है दुर्घटना


एक्सयूवी जेएच 01 बीएच 0913

स्विफ्ट कार जेएच 01 इसी 2671

बलेनो कार 01इके 6557

बाइक जेएच 01डीके 3861

बाइक जेएच 01डीएच 0410

टेलर जीजे 06 बीटी 6325

सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ संपन्न

 सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का कार्यक्रम हुआ संपन्न



भुपेन्द्र पान्डेय


गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पंचायत भवन में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में छह सदस्यी निर्णायक कमिटी बनाया गया।पिछले एक सप्ताह से पंचायत में सोशल ऑडिट का काम चल रहा था। जो कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें कई योजनाओं का स्थल निरक्षण मजदूर का सत्यापन किया गया। सोमवार को गिद्धौर पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई किया गया। गठित जूरिक टीम में एक पंचायत समिति सदस्य, एक समाजसेवी, एक महिला ग्रुप के सदस्य, एक मनरेगा मजदूर तथा एक प्रखंड के द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी को रखा गया।जिनके देखरेख में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें कई योजनाओं में सूचना पट्ट नहीं होने की शिकायतें मिली।जुरीक कमेटी के द्वारा 15 दिनों के अंदर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया। जबकि कई छोटे-छोटे मामले थे। जिसे जूरी कमेटी के द्वारा पंचायत भवन में ही निपटारा किया गया। कुछ योजनाओं में संबंधित कर्मी पर आर्थिक दंड भी लगाया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान,मुखिया राजेश कुमार दांगी,पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी,उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा,पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,रोजगार सेवक उर्शिला टूटी,सुनील कुमार,महावीर दांगी उपस्थित थे।

मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी के घर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी दो नन्हे बच्चों से मिलकर हर संभव मदद करने की कही बात

मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी के घर पहुंचे वीडियो दो नन्हे बच्चों से मिलकर हर संभव मदद करने की कही बात



भुपेन्द्र पान्डेय


गिद्धौऱ(चतरा) प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक सोमवार को मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी देवी के घर गांगपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक स्वयंसेवक जागेश्वरी के छोटे छोटे दोनो बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।साथ ही ग्रामीणों की उपस्थिति में बीडीओ ने उन बच्चों के शिक्षा के साथ साथ उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि पाचवी कक्षा पास होते ही इसे कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा।परिजन को प्रधानमंत्री आवास देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।उक्त मौके पर पंचायत सेवक महेश मिस्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

शिवपुर रेलवे साइडिंग के भूरैयतों से मिले विधायक, शीघ्र समस्याओं के समाधान का दिया भरोषा

 शिवपुर रेलवे साइडिंग के भूरैयतों से मिले विधायक, शीघ्र समस्याओं के समाधान का दिया भरोषा

चतरा (शशि पाठक)।टंडवा प्रखंड के शिवपुर रेलवे (नेक लाइन) साइडिंग में भूरैयतों व कामगारों का रोजगार को लेकर विगत कुछ दिनों से बढते तनातनी और दो खेमों में बंटे लोगों के बीच सोमवार को सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के साथ भाजपा मंडल के कई नेता मिले। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक तरीके से सभी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। वहीं हांढू निवासी उमेश गंझू  की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई जिसका संचालन कबरा मुखिया उपेन्द्र कुमार यादव ने किया। लोगों का कहना था कि उन्हें रोजगार से वंचित रखा गया है जबकि यहां बाहरी मालामाल हो रहे हैं। संबोधन के क्रम में विधायक ने सभी को एकजुट रहने का सलाह देते हुए सत्र के दौरान विधानसभा में आवाज उठाने बातें कही।हैंड लोडिंग एवं रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर सौंपे गए मांगपत्र पर 11 सदस्यीय भूरैयतों के प्रतिनिधिमंडल से मंत्रणा हेतू 20 फरवरी को आवास में मिलने के लिए आमंत्रित किया। वहीं रैयतों की मांगे पूरी नहीं होने पर समर्थन करते हुए रेलवे परिचालन रोकने तक का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अक्षयवट। पांडेय, मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद गुप्ता, महेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।


दूसरी ओर साइडिंग में रैक लोडिंग का कार्य कर रहे खुर्शीद अंसारी गुट ने सिमरिया विधायक जिंदाबाद, हिंदु-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, दलालों होश में आओ के नारे लगाए। रोजगार के मुद्दे पर कहा कि 80 रैयतों को रोजगार पर रखा गया है। कार्य में विस्तार होने पर हीं शेष लोगों को रखा जा सकता है। कहा ऐसे में भूरैयतों को बरगलाकर झांसे में रखने वालों से लोगों को सावधान रहना चाहिए। पूर्व में भी विपक्षी गुट ने यहां कार्य किया था जिससे अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।ऐसे में देखा जाए तो रोजगार के मुद्दे को लेकर उभरते विरोध के बीच विधायक की अग्रिम रणनीति क्या होगी यह देखना भी देखना काफ़ी दिलचस्प होगा। उपस्थित लोगों में निलेश ज्ञासेन, खुर्शीद अंसारी, मोहन राणा सहित अन्य मौजूद थे।_

कौलेश्वरी पर्वत के तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत, गम में डूबा परिवार

 

चतरा डॉ फहीम अहमद

कौलेश्वरी पर्वत के तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत, गम में डूबा परिवार



चतरा।हंटरगंज के विश्व खेयाती कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित शिव मंदिर के तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र कोबना गांव के जोगिंदर महतो का 16 वर्षीय पुत्र धर्मानंद कुमार बताया जा रहा है। धर्मानंद कुमार अपने चचेरे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में कौलेश्वरी पर्वत पर गया था। इसी दौरान शिव मंदिर तालाब में पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वशिष्ठ नगर जोरी पुलिस के द्वारा  युवक को हंटरगंज अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल  भेज दिया गया है। इस हादसे से जहां कोबना ग्राम में गम माहौल व्याप्त है वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

उपायुक्त ने किया जिले का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभ आरंभ,लोगों में हर्ष।

 


आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सीएनजी का प्रयोग वक्त की जरूरत :उपायुक्त



आर्थिक बचत और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से सीएनजी का प्रयोग वक्त की जरूरत :उपायुक्त

 

उपायुक्त ने किया जिले का पहला सीएनजी फ्यूल स्टेशन का शुभ आरंभ,लोगों में हर्ष।




( चतरा डॉ फहीम अहमद)

चतरा।हंटरगंज के डूमरी के सोवादाग स्थित जिया फ्यूल सर्विस पर सीएनजी फ्यूल स्टेशन का भव्य उद्घाटन  सोमवार को किया गया।  उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव के द्वारा फीता काटकर, गुब्बार उड़ा कर एवं टेम्पु में सीएनजी भर कर किया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर बीजीआरएल के सीजीडी एमआर मोहंती, स्टेट हेड बिहार एंड झारखंड एनएस सेलुकर, टेरिटरी मैनेजर बीपीसीएल रांची मनीष कुमार गर्ग, सीजीडी हेड चतरा पलामू चेतन मिश्रा, बीडीओ जया शंखी मुर्मू, सीओ मिथिलेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास भी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को जिया फुल सर्विस के संचालक रानी कुमारी और सुजीत कुमार सिंह के द्वारा मोमेंटो और बुके देकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव ने कहा कि सीएनजी इस्तेमाल से लोगों को आर्थिक बचत होगा। साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। जिले में सीएनजी फ्युल स्टेशन का पहला केंद्र जिया फ्युल सर्विस पर होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलने की बात भी कहा। वही एमआर मोहंती ने सीएनजी के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा सीएनजी वाहन इस्तेमाल करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि सीएनजी इस्तेमाल से जहां लोग आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे वहीं पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का काम भी करेंगे। इस दौरान उद्घाटन के मौके पर सीएनजी का फीलिंग निशुल्क किया गया। साथ ही सीएनजी रहीत वाहन चालकों को उपहार स्वरूप एक-एक कंबल भेंट सवरूप  दिया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संचालक सुजीत कुमार सिंह ने कहां की सीएनजी फिलिंग स्टेशन की शुरुआत कर दी गई है। सीएनजी रहित वाहनों को सीएनजी भरवाने में पूरी सहूलियत दी जाएगी। साथ ही जिया फिल सर्विस के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा। समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन समारोह में आए अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित करने का काम किया गया। डीसी अंजली यादव फ्यूल स्टेशन पर दिए जाने वाले सुविधाओं का भली भांति जायजा लिया। प्रशासनिक एवं सुविधा के दृष्टिकोण से  कई अहम  सुझाव भी संचालक को दिया गया। इस मौके पर काफी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, पुर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह,आरएनएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह,प्रो फखरुद्दीन अंसारी,भूषण कुमार ,सरेश सिंह , शुभम कुमार ,अनुज कुमार के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्र   लोग मौजूद थे।

अफीम की खेती करने वाले सावधान नहीं तो होगी कार्रवाई - थाना प्रभारी

 अफीम की खेती करने वाले सावधान नहीं तो होगी कार्रवाई - थाना प्रभारी


सिमरिया :  थाना  क्षेत्र के  लोगबा  गांव के जंगली क्षेत्र में  करीब 4 कट्ठा में लगाया गया अफीम खेती को सिमरिया पुलिस ने विनिस्ट किया और पानी पटाने वाला एक पंप un सेट ,सेक्शन पाइप एक जब्त किया गया। वहीं सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोबगा गांव के जंगल किनारे अफीम की खेती लगाया गया है। जिसकी सत्यापन के लिए एक टीम गठित कर उक्त गांव पहुंच लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया। वहीं खेती में पानी पटावन करने के लिए लगाए गए पम्प सेट को भी बरामद कर थाना ले आया गया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में इस तरह का जानलेवा खेती करने वाले को कहा है कि लोग अफीम की खेती छोड़ आधुनिक खेती कर अच्छा उपार्जन करें नहीं तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर सुसंगत धाराओं के तहत कांनूनी कार्रवाई करते हुए जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अभियान में वन विभाग के रेंजर उमेश प्रसाद व वन कर्मी तथा एसआई महेंद्र ठाकुर, रामदेव वर्मा के अलावे दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उधम विकास बोर्ड को लेकर बैठक की गई

 मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उधम विकास बोर्ड  को लेकर बैठक की गई




सिमरिया :  प्रखंड के कसारी पंचायत में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड चतरा के बैनर तले जिला उद्यमी समन्वयक हेमंत केसरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। यह बैठक काशीआतू गांव में की गई। जिसमें बांस कार्य से जुड़े हस्त शिल्पकारों के कार्य क्षेत्रों का भ्रमण कर किया गया। बैठक के दौरान जिला उद्यमी समन्वयक चतरा हेमंत केसरी ने बताया की चतरा जिला में बांस कार्य में लगे हस्तशिल्पकारों के विकास के लिए उनका हस्तशिल्पकार कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही उन्हें प्रशिक्षण देकर उनको प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्रों में क्लस्टर निर्माण कर विकास की अपार संभावना है इसके लिए सरकार के माध्यम से स्फूर्ति योजना के नाम से कलस्टर का विकास किया जाना है। इस लाभ को पहुंचाने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्य चलाया जा रहा है। वहीं हस्तशिल्पकारों को आगे बढ़ा कर इस दिशा में अपना योगदान देना जरूरी है। बैठक के दौरान प्रखंड उधमी समन्वयक सिमरिया योगेशसर मथुवा ने बताया कि बांस कार्य में लगे क्षेत्र के जितने भी हस्तशिल्प कार हैं। उनको क्लस्टर निर्माण कार्य में सहयोग करना आवश्यक है। बैठक में कसारी पंचायत के मुखिया बालकिशून तुरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हस्त शिल्पकार रोजगार और सुदृढ़ करने से  लोगों को आय में वृद्धि होगा। क्लस्टर के माध्यम से चयनित कर लोगों को उद्यमी क्षेत्र में जोड़कर विकास किया जा सकता है। बैठक में विकास तुरी, अशोक तुरी, शुकुल तुरी,सुरेश तुरी, विशेश्वर तुरी के अलावे क्षेत्र के दर्जनों तुरी समाज के महिला पुरुष शामिल थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...