बीडीओ ने लिया निर्माणाधीन आवासों का जायजा

गिद्धौर(चतरा)ः बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शुक्रवार को बारिसाखी व मंझगांवा पंचायत में निर्माणाधीन दर्जनों पीएम आवासों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने प्रखंड के आमीन, बारिसाखी, रूपीन, सिंदुआरी समेत अनय गांवों में योजना स्थल तक पहुंचे और लाभुकों से मिल कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। निर्माण कार्य में देर करने वाले कई लाभुकों को फटकार भी लगायी। जल्द योजना पूरी नही करने पर कार्यवाई की बात भी कही। उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव को भी कई दिशा निर्देश दिये। साथ ही समय पर योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी बना अन्य विद्यालयों के लिये आदर्श

चतरा/इटखोरीः जंहा अभी इटखोरी प्रखंड के सभी विद्यालयों में मधयाह्न भोजन नही चलने की खबर चारों ओर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी ने सबों के लिये बेहतर उदाहरण प्रस्तुत की है। प्रति दिन बच्चों को पोषक आहार उचित मात्रा में भोजन के रूप में उकत विघायल में अध्ययनरत बच्चों को दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र राम ने बताया कि कठनाई यहां भी हो रही थी, किन्तु संघर्ष से जीत हासिल कर आगे बढ़ना ही लक्ष्य की प्राप्ति की पूंजी है और इस कठनाई को हमसब ने मिल कर बच्चों के लिए दूर करने की ठानी ओर देर सबेर विभाग से आवंटन मिलता ही है तो क्यों ना हमसब बच्चों के लिये इस मुश्किल से निकालने के लिये थोड़ा संघर्ष और इंतजार करें। मुश्किल वक्त को बहाना बनाने से कोई फायदा नही, इसी लिए हमने मधयाह्न भोजन शुरू करवा दिया है। आवंटन जल्द मिलने की बात भी कही गयी है। बच्चे नीचे बैठ करते है भोजन। बच्चे विद्यालय भवन परिसर में नीचे बैठ भोजन कर रहे थे इस पर जब प्रश्न किया गया तो विद्यालय के शिक्षकों के तरफ से जवाब मिला कि बच्चों की संख्या अधिक है और एक जगह बैठने की कोई व्यवस्था नही है। हम वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करलेंगे और विभाग को पत्र लिख अनुरोध कर स्थाई व्यवस्था की मांग की जायेगी।

जे एन वि में युवा सांसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन


चतरा :- जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को 22वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता तथा विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के संभागीय पदाधिकारी रतन लाल माली थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए बच्चों की गठित टीम को संसदीय कार्यवाही शुरू की गई। गठित टीम में एक सत्ता पक्ष का तथा दूसरा विपक्ष का था। सत्ता पक्ष से कुल 31 सदस्य थे। वहीं विपक्ष सदस्यों की संख्या 30 रखी गई थी। कार्यवाही शुरू होने के बाद एक से डेढ़ घंटे तक दोनों ओर से खूब तर्क और वितर्क हुआ। इस दौरान बुनियादी समस्याओं से लेकर देश-विदेश के मामले तक उठाए गए। विपक्ष के एक-एक सवालों को सत्ता पक्ष ने पूरी शालीनता से जवाब दिया। संसदीय कार्यवाही समाप्त होने के बाद बच्चों द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी। उसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा परिणाम की घोषणा करते हुए बेहतर तर्क-वितर्क करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में स्कूल के प्राचार्य देवेश नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका पूर्व मंत्री व संभागीय पदाधिकारी निभा रहे थे। समारोह में लातेहार जेएनवी के प्राचार्य विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, डीएवी चतरा के प्राचार्य मो. एजाज अहमद, एससी रॉय, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक चौरसिया, तरुण कुमार, अखिलेश कुमार, अपूर्वा भारद्वाज, एजाज खान, निलिया तिर्की, कुमारी पदमिनी समेत अन्य उपस्थित थे।

देश को जिताने वाली जितनी सड़क का मरमत्ती कराये सुभाष यादव


पिछले कई वर्षों से ग्रामीण थे काफी परेशान

चतरा:-देश को जीताने वाली जितनी सड़क की स्थिति पिछले कई वर्षों से हार रही थी, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक सड़क की ओर ध्यान नहीं दिये, जिसके कारण लगभग दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।इस संबंध में टिकर गांव निवासी मंटू लाल ने बताया कि इस सड़क में पिछले वर्ष धान रोपा गया था, ताकि यहां के सासंद व विधायक को इस सड़क पर धान रोपने की खबर जानकर सड़क मरमत्ती का कार्य कराया जा सके,लेकिन इसके बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ।लेकिन समाजसेवी सुभाष यादव को इस सड़क की दुर्दशा जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा दिया गया, उन्होंने तुरंत इसे बनवाने का आश्वासन दिया तथा सड़क मरमत्ती का कार्य प्रारंभ हो गया।वही राजद नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि जितनी सड़क देश को जीत दिलायी थी,अबकी बार सुभाष यादव को जीत दिलाएगी।उन्होंने बताया कि सुभाष यादव ही एक ऐसे नेता हैं जो चतरा लोकसभा में सम्पूर्ण विकास कर सकते है।मौके पर ग्रामीण दुर्गेश पासवान,अनिल पासवान,दुलेश्वर साव,रघु दांगी,रमेश,विजय दांगी,रामस्वरूप ,रामोतार ,समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

समारोहपूर्वक मनाय गया विश्व स्तनपान दिवस, दर्जनों बच्चों का कराया गया अन्न प्रासन




चतरा। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए प्रषिक्षण भवन में विष्व स्तनपान दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निदेषक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी सीडीपीओ, सेविका, सहरयीका व पोषण सखी शामिल थे। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही बताया गया कि मां का दूध पीने वाले बच्चों का मानसिक विकास स्तनपान न करने वाले बच्चों की अपेक्षा अधिक होती है। मां के दूध में सारे आवष्यक पोषक तत्व पाए जाते है। साथ ही षिषुओं को अनेक संक्रमणों से बचाता है, विषेषकर दस्त एवं न्यूमोनिया से। दूध बच्चें के बेहतर विकास में सहायक होता है। इससे षिषु की भावनात्मक जरूरत भी पूरी होती है तथा माँ एवं षिषु के बीच का प्यार भरा रिष्ता बनता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अन्न प्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम की गई। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में हेल्दी बेबी को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका, सहायीका व पोषण सखी सहीत 18 को समारोह में पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्टाॅल लगाया भी लगाया गया था।
नोटः-फोटो स्तनपान समारोह में मंचासीन डीसी व अन्य
POST XHR https://play.google.com/log?format=json&hasfast=true&authuser=0 [HTTP/2.0 200 OK 228ms]

मनचलों के हरकत से परेशान है छात्राएं

कैप्शन जोड़ें


चतरा: -शहर के सड़कों पर मनचलों के आतंक से छात्राओं को अक्सर ही शर्मसार होना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। मनचलों व मजनुओं की हरकतों के प्रति प्रशासनिक उदासीनता कहीं नारी शिक्षा में बाधक न बन जाए, कहा नहीं जा सकता।हालाँकि स्थानीय पुलिस ने मनचलों से मुक्ति के लिए एक अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान भी सुस्त पड़ गया है।

घर से पढ़ाई को निकली लड़कियां जब शहर की सड़कों से गुजरती है तो मनचलों द्वारा न सिर्फ फब्तियां कसी जाती है बल्कि मोबाईल द्वारा गंदे गाने भी बजाये जाते है। सूत्रों की माने तो इनके हरकतों के निशाने पर  शहर के राजा तालाब , चतरा महाविद्यालय चतरा,की छात्राएं सर्वाधिक रहती है। मनचलों के कारगुजारियों से त्रस्त छात्राओं के प्रति प्रशासनिक उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाने से महज 300 गज की दूरी पर स्थित राजा तालाब के पास लफंगों का जमावड़ा लगा रहता है।जहां पर लफंगों के द्वारा गांजा वगैरा का सेवन किया जाता है।  बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं मिल पाती है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि शहर की सीमा में प्रवेश के साथ ही मनचलों का कहर शुरु हो जाता है। लफंगों का हमेशा महाविद्यालय परिसर व कोचिंग संस्थानों व उनके रास्ते के आसपास इनका जमावड़ा लगा रहता है। जहां से छात्राओं के निकलते ही उन पर फब्तियां कसना व मोबाइल द्वारा गंदी हरकतें करना शुरु कर देते है। यहीं नहीं, शहर की मुख्य मार्गो पर गुजरने वाले यात्री वाहनों की छतों पर बैठे शरारती तत्वों द्वारा पूरे मार्ग में हूटिंग भी की जाती है। कुछ इलाके में टाइगर पुलिस घूमते हैं, लेकिन लफंगे किस्म के लोग पुलिस को देखते ही रफ़ू चक्कर हो जाते है।

स्कूली बच्चों को किया गया पुरस्कृत

चतरा : सदर प्रखंड के आरा गांव स्थित संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ये खबर भी देखेअवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु कर उपस्थित अभिभावकों व शिक्षको का मन मोह लिया। अवलोकन कार्य के दौरान कराये गए प्रतियोगिताओं के सभी विजेता विद्यार्थियों को उनके मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा:- सदर थाना पुलिश ने जिले में सक्रिय शराब तस्करो के विरुद्ध बड़ी करवाई की है,गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पुलिश निरीक्षक रामअवध सिंह के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान तस्करी के लिए बिहार ले जाये जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के खेप को पकड़ा है। एन- एच 99 चतरा गया रोड पे स्थित लघु सिंचाई पिकेट के पास से पकड़े गए शराब के खेप के साथ दो तस्करो को ग्रिफ्तार करने में सफलता हासिल की है।देखे विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में क्या मांग किया है जेवीएम नेताओं ने पुलिश ने मौके से पिकअप वाहन भी जब्त किया है जानकारी के अनुशार पुलिश अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शराब तस्कर हरियाणा मेड की अंग्रेजी शराब को पिकअप वाहन में लाद कर इटखोरी से चतरा के रास्ते प्रतापपुर ले जा रहे है जहां स्टॉक करने के बाद अवैध शराब को बिहार के मंडियों में खपाने की योजना है ।इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को अभियान चलाने का निर्देश दिया ,जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ लघु सिंचाई के पास पहुचे और सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया अभियान के दौरान ही चतरा से हंटरगंज की और जा रहे सफेद रंग के पिकअप वाहन को रोका गया तो वाहन चालक पुलिश को देखकर गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने वाहन का पीछा कर गाड़ी समेत दो तस्करो को धर दबोचा इसके बाद वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के डल्ले से हरियाण मेड की अंग्रेजी पच्चीस कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बियर जब्त किया गया।इसके बाद पुलिश पिकअप वाहन व जब्त शराब के साथ थाना ले आयी थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी में शामिल दोनों तस्करो व वाहन मालिक के विरुद्ध शराब तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है अभियान चलाकर वाहन मालिक को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

*नक्सलियों का उत्पात, ठेकेदार की पीटकर हत्या आधा दर्जन घायल*



*एसपी ने कहा कायर टीएसपीसी नक्सलियों पर होगी सख्त कार्रवाई, चल रहा विशेष अभियान*

चतरा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर रात तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने पत्थलगडा व हंटरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वही पुलिस मुखबिरी व लेवी की मांग को लेकर एक ठेकेदार की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार पत्थलगडा थाना क्षेत्र के मेराल पंचायत अंतर्गत मेरमगड्डा व मेराल गांव में टीएसपीसी नक्सलियों के हथियार बंद दस्ते ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की है। इस घटना में आधा दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार परिजन हजारीबाग में करा रहे हैं। इस दौरान नक्सलियों ने मेरमगड्डा गांव निवासी मनरेगा के ठेकेदार नागेश्वर गंझू का अपहरण कर उस की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। परिजनों के अनुसार नक्सली नागेश्वर पर पुलिस मुखबिरी करने और लेवी नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। भुक्तभोगी परिजनों के अनुसार हथियारबंद टीएसपीसी नक्सली उसके घर आए और नागेश्वर को अगवा कर अपने साथ घर के बगल में ही ले गए। जहां लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या कर दी। नागेश्वर की हत्या के बाद नक्सलियों ने मेराल गांव में भी जमकर उत्पात मचाया है। क्षेत्र में दहशत फैला कर अपने खिसकते जनाधार को पुनः हासिल करने के उद्देश्य से दस्ता ने  ग्रामीणों के साथ  बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना को अंजाम दीया है।  घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वही पत्थलगडा थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। इलाका संवेदनशील होने के कारण भारी संख्या में सुरक्षा बलों को अभियान चलाकर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक शव मिलने की सूचना नहीं मिल पाई है। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ऐसे कायरतापूर्ण कार्यवाही कर आम लोगों की हत्या करने वाले नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व मंत्री ने किया क्षेत्र का दौरा










चतरा:-  पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सदर प्रखंड के संघन दौरा किये। दौरे के क्रम में प्रखंड के कच्चा,मोक्तमा,आरा  समेत दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए किसानों व ग्रामीणों की समस्या से रुबरुब हुए। बारिश न होने के कारण चतरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने व सभी गांवों में विकास के लिए विशेष अभियान चलाने कि  मांग  सरकार से करने कि बात ग्रामीणों से कहे। दौरे के क्रम में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेरुआ शिव मंदिर में रमण साव के पुत्र कि शादी समारोह में शामिल हो कर वर -वधु को आशीर्वाद दिये। मौके पर पूर्व मंत्री के साथ  तिवारी साव, संतन साव, रितेश साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विधायक खरिद फरोख्त मामले को सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर झावियुमो ने दिया धरणा



चतरा : राज्य में विधायक खरीद फरोख्त मामले कि सीबीआई से जांच कराने कि मांग को लेकर झारखंड विकास युवा मोर्चा ने उपायुक्त कार्यालय के समिप एक दिवसीय धरना पर्दर्शन किया।धरणा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह  व  संचालन युवा केन्द्रीय सचिव बिक्की सिंह ने किया । धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि झाविमो के छह विधायको को दल बदल करवा कर भाजपा मे शामिल कराने के एवज में पैसे की लेन देन और पद का प्रलोभन देने वाले भाजपा नेताओ पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए। दल बदल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी छह विधायको की सदस्यता अविलंब रद्द होनी चाहिए। इन विधायको की दल बदल करवाने में अहम भुमिका निभाने वाले श्री रघुवर दास को मुख्यमंत्री  पद से बर्खास्त करने की मांग किये।श्री सिंह ने  कहा कि मुख्य मंत्री के पद पर आसिन होते हुए विधायको को दल बदल के लिये नगद पैसा दिया है। लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार करने वाले भाजपा के ऐसे कइ नेता आज सत्ता के शिर्ष पद पर आसिन हैं,  ऐसे मे लोकतंत्र की रक्षा के लिये इस मामले को सी.बी.आई. से जांच की मांग राज्यपाल से झारखंड विकास युवा मोर्चा करती है , ताकि आम लोगों का लोकतंत्र पर भरोसा बनी रहे। धरना समाप्ति के बाद पांच नेताओ का प्रतिनिधिमन्डल राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ग्यापन सौपा। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से छठु सिंह भोगता,  बालगोविन्द राम , बिनोद पांडे,  चन्द्रपाल पाठक, प्रियंका वर्मा, शारदा देवी,  सतीश सिंह, बसन्त पांडे, नेमन भारती, सुमन सिंह, सिंधु सिंह, इनामुल हक, प्रदिप ठाकुर, रविन्द्र पांडे, अजय यादव, मोनु रजक, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

पूर्व मंत्री ने किया क्षेत्र का दौरा




चतरा:-  पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रतापपुर प्रखंड के दौरा किये।दौरे के क्रम में भरही निवासी आजो खा के पुत्र सादी समारोह में शामिल हुए । और वर वधू को आशीर्वाद दिये। इसके बाद पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता प्रखंड के  सिजुआ नावाडीह , मैंराग , जोगियारा , बभने , रामपुर,  सिद्दकी,  सतभनी , कोरा राजपुर समेत दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए किसानों व ग्रामीणों की समस्या से रुबरुब हुए। बारिश न होने के कारण चतरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने व सभी गांवों में विकास के लिए विशेष अभियान चलाने कि  मांग  सरकार से करने कि बात ग्रामीणों से कहे।पूर्व मंत्री के साथ मे कल्याण सिंह ,  बिनोद सिंह,  नंदकिसोर सिंह , वसीर खा,  अमकु यादव ,मोहन साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

चोरो ने ले भागा घर के आगे से बलोरो

 

मयूरहंड(चतरा) :स्थानीय  थाना क्षेत्र के करमा चौक से विजय यादव के बलेरो गाड़ी संख्या JH 0 2P 3862 को अज्ञात चोरों ने ले भागा।इस संबध में वाहन मालिक विजय कुमार यादव पिता अमृत यादव ने बताया कि  वाहन अपने घर के बाहर खड़े किये थे|
उन्होंने आगे बताया कि प्रतिदिन की तरह बलोरो अपने घर के पास खड़ा करता था।और बिती रात भी खड़ा था। जब सुबह देखा तो घर के आगे गाड़ी नहीं है। इसकी सुचना मयूरहंड थाना में दे दिया हूँ। घटना का जाँच पड़ताल ए एस आई पांडवगौरी कर रहे हैं।

बन्दी के पुर्व संध्या पर विपक्ष ने निकाला मशाल जुलुस .



चतरा :
- आज बुधवार को शाम सम्पूर्ण विपक्ष द्वारा कल प्रस्तावित बन्दी को लेकर मशाल जुलुस निकाला. जुलुस का नेतृत्व जेवीएम के जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम, जेएमएम के पंकज प्रजापति, कांग्रेस के इमदाद हुसैन, सीपीआई के बिनोद बिहारी पासवान, राजद के सलिम गोल्डेन ने संयुक्त रुप से नेतृत्व किया ये जुलुस झारखंड मैदान से चल कर केशरी चौक पर समाप्त हुआ. वक्तावो ने चतरा वासियो से बन्दी मे समर्थन करने का अपिल किया. मशाल जुलुस मे मनोज चन्द्रा, चन्द्रपाल पाठक, संजय पांडे,छठु सिंह भोगता, सुभाष सिंह,सलिम अख्तर, अभिशेक निशाद, बिनित केशरी, अरुण यादव देवनन्दन साहु समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

समाजसेवी बंधू यादव ने माता शेरावाली मनोकामना माई महादेव मंदिर का रास्ता बनवायें








चतरा:-सदर प्रखंड के बभने में स्थित माता शेरावाली मनोकामना माई महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली तालाब टूट गया था, जिसके कारण रास्ता बंद हो गया था।इस ओर किसी भी ना तो अधिकारी व जनप्रतिनिधि की ध्यान गया।समाजसेवी बंधू यादव ने अपने खर्चे से होम पाइप लगाकर तलाब को बांधने का काम किये हैं।इस संबंध में बंधू यादव ने कहा कि माता शेरावाली मनोकामना मंदिर में सच्चे दिल से मन्नत मांगने पर माता रानी पूरी करते हैं।यह मंदिर शहर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।मन्दिर के आसपास काफी मनोरम दृश्य देखने लायक है।यहां प्रकृति सौंदर्य देखने लायक है, सिर्फ सौंदर्य करण करने की जरूरत है।

समाजसेवी और राजनेता सुभाष प्रसाद यादव बन सकते हैं महागठबंधन के प्रत्यासी

चतरा: -आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों में प्रत्याशियों की दौड़ प्रारम्भ है ! इस बार का चुनाव के रोचक होने की संभावना है ! अबकी बार का चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन का होगा ! देश मे मोदी लहर को रोकने के लिए विरोधी दलों ने महागठबन्धन बनाया हैं ! महागठबंधन में शामिल दल अपने अपने आधार इलाकों पर कब्जा जमाने के लिए प्रबल प्रत्याशियों पर दांव खेलने के फिराक में लगे हैं ! चतरा लोकसभा प्रारम्भ से ही राजद की सीट रही है ! राजद की ओर से दानापुर (पटना) निवासी राजद नेता और समाजसेवी सुभाष प्रसाद यादव चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत हैं ! सुभाष प्रसाद यादव महागठबंधन से प्रत्याशी के रूप में पूरी तरह से आशान्वित दिख रहे हैं ! शायद यही कारण है कि सुभाष यादव व उनके समर्थक 4 महीने से लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिलजुल रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं ! इनके समर्थक गांव गांव घूमकर अपना आधार मजबूत करने में लगे हैं ! सुभाष यादव समर्थको की माने तो महागठबंधन की ओर से श्री यादव का टिकट तय है ! .

जेठ ने किया रिश्ता शर्मसार, छोटे भाई के पत्नी से किया छेड़छाड़

टंडवा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के सराढु गांव की एक महिला ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी महिला ने जेठ बाली भुइयां के खिलाफ स्थानीय थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पीडि़ता ने कहा है कि 29 जून की रात्रि नौ बजे अपने बच्चे को खाना खिलाकर चरपाई पर सुला रही थी। इसी बीच जेठ आकर चरपाई पर बैठ गया। जेठ के इस तरह आकर बैठने की वजह पुछते हुए घर से बाहर जाने को कही। पीडि़ता का आरोप है कि उसके जेठ गलत नीयत से दोनों हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच मे जुट गई है। .

करंट के चपेट में आने से खटाल संचालक की मौत

चतरा : शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा लगाए बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। स्थिति यह है कि लोगों को सुविधा मयस्सर कराने के उद्देश्य से लगाया गया यह तार आज शहर वासियों के लिए काल बन गया है। आए दिन यह जर्जर तार या तो टूट कर सड़क पर गिर रहे हैं या फिर शहर से होकर गुजरने वाली यात्री व मालवाहक वाहनों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। जिससे या तो शहरवासी अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं या फिर छोटी बड़ी घटनाएं विभाग और जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रही हैं। अहले सुबह मवेशियों को चारा देने के उद्देश्य से पानी लाने चापाकल पर गए संतोष यादव नामक खटाल संचालक की मौत विद्युत प्रवाहित 11 हजार करंट के चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के गंधारी मंदिर इलाके में संचालित खटाल के संचालक संतोष यादव मवेशियों को चारा देने के उद्देश्य से पानी लाने मारवाड़ी मोहल्ला स्थित चापाकल पर गए थे। यहां पानी भरने के दौरान अचानक ग्यारह हजार करंट का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरा तार ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। तार के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घटना की सूचना देकर लाइट कटवाया और संतोष को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की बात कही। जिसके बाद परिजन शांत हुए। *लापरवाह कार्य एजेंसी के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी* शहर के जर्जर विद्युत तारों को बदलने की जिम्मेवारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स गोपी कृष्णा को दिया है। एजेंसी को आपूर्ति प्रमंडल द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व ही कार्य आवंटन कर दिया गया है। इसके तहत एजेंसी को अभियान के तहत शहर के जर्जर तारों को बदलते हुए नए तार लगाने थे। लेकिन एजेंसी का काम इतना धीमा है कि करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक तार बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से शुरु भी नहीं हुई है। ऐसे में आए दिन शहर के विभिन्न इलाकों में तार गिरने के कारण घट रही छोटी बड़ी घटनाओं का कोपभाजन शहरवासियों को होना पड़ रहा है। शहरवासियों की माने तो खटाल संचालक संतोष यादव की करंट से मौत की घटना कार्य एजेंसी के लापरवाही का ही नतीजा है। पीड़ित परिजनों ने कार्य एजेंसी के विरुद्ध सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। .

*परिवहन में अवैध वसूली का गंदा खेल*

*लाइसेंस और फिटनेश के नाम पर परिवहन विभाग और एमवीआई के दलाल वसूलते हैं मोटी रकम*

*हजारीबाग का पप्पू पाण्डेय नामक शख्स है एमवीआई का दलाल*

चतरा : जिला परिवहन कार्यालय परिसर में लाइसेंस एवं फिटनेश बनाने में बड़े पैमाने पर अवैध राशी की उगाही हो रही है। इस कार्य मे एमवीआई अजय वर्मा की भूमिका संदिग्ध बताई जाती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एमवीआई ने अवैध उगाही के लिए पप्पू पांडेय नाम का एक दलाल पाल रखा है जो प्रति सप्ताह एक से डेढ़ लाख रुपुए अवैध उगाही करके एमवीआई अजय वर्मा को देता है। गौरतलब है कि एमवीआई(मोटर यान निरीक्षक) को फिटनेस और लाइसेंस जांच के लिए प्रत्येक शुक्रवार को चतरा आना है। परंतु कार्य के अधिकता का बहाना बनाकर एमवीआई साहब माह में एक बार ही "दर्शन" देते हैं ! बाकी सप्ताह इनके दलाल के जिम्मे कार्यालय रहता है। जो बिना ड्राइविंग टेस्ट के फॉर्म को चतरा से अवैध उगाही करके "धनबाद" पहुंचा देते हैं। वहां बैठकर पैसे के बल पर नियमों को ताक पर रखते हुए लाइसेंस वाले दस्तावेज निर्गत कर दिए जाते हैं। शुक्रवार को अपने इसी योजना को अमली जामा पहनाने मोटर यान निरीक्षक अजय वर्मा अपने दलाल पप्पू पांडेय के साथ चतरा पहुंचे थे। लेकिन आज उनकी इस योजना पर लाभुकों ने पानी फेर दिया। स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ दलाल को कार्यालय से भगा दिया बल्कि लोगों का विरोध को देखते हुए एमवीआई को भी मौके से रफूचक्कर होना पड़ा। लोगों के विरोध के बाद एमवीआई अपना काम छोड़कर करीब दो घंटो तक समाहरणालय स्थित भू अर्जन कार्यालय में दुबके रहे। लेकिन वहां भी लाभुकों ने पहुंच कर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद वह पुणे परिवहन कार्यालय परिसर पहुंचे और करीब चार घंटे विलंब लाभुकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया। इस दौरान ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे लाभुकों को धूप में घंटो अपने बारी का इंतजार करना पड़ा। *रुपया दो-लाइसेंस लो के तर्ज पर काम कर रहा डीटीओ कार्यालय* सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कार्यालय में दलालों का वर्चस्व इस कदर हावी है कि बगैर पैसा दिए कोई भी काम नहीं होता है। चाहे वह ड्राइविंग लाइसेंस का काम हो या फिर वाहनों का पंजीयन व अन्य कार्य। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लागू किए गए ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया पर भी धनबल भारी पड़ रहा है। एक से डेढ़ हजार रुपया लेकर कार्यालय में सक्रिय पप्पू पांडेय जैसे दलाल आवेदकों को बगैर ड्राइविंग टेस्ट के सफल घोषित कराते हुए उन्हें आसानी से लाइसेंस व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। इन कार्यों को कार्यालय में कोई सरकारी कर्मी नहीं बल्कि मोटर यान निरीक्षक अजय वर्मा के तथाकथित एजेंट अंजाम दे रहे हैं। यह सारी कारगुजारी जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के कार्यालय से नदारद रहने के कारण उत्पन्न हुई है। अनवर हुसैन यदा कदा ही कार्यालय आते हैं वह भी चंद मिनटों के लिए। ऐसे में अगर अधिकारियों के कारगुजारियों की जांच हो जाए तो निश्चित तौर पर बड़ा हेरा फेरी उजागर होगा। *मैं नहीं जानता पप्पू पांडेय को : एमवीआई* स्थानीय लोगों द्वारा हो हंगामा करने के बाद मौके से फरार हुए दलाल पप्पू पांडेय को अब मोटर यान निरीक्षक पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं। अपनी गाड़ी में बिठाकर पप्पू को घुमाने वाले एमवीआई मामला बढ़ता देख जांच की दुहाई देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं धनबाद से आता हूं पप्पू कौन है और क्या करता है मुझे नहीं पता। जबकि परिवहन विभाग के कर्मी पप्पू को एमवीआई का एजेंट बताकर उन्हें सरकारी दस्तावेज तक सौंप देते हैं। .

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...