राजपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
 
ब्रेकिंग न्यूज़●दांगी समाज के द्वारा चतरा के सदर प्रखंड में किया गया होली मिलन समारोह●दांगी समाज ने 20सूत्री उपाध्यक्ष उपेन्द्र दांगी को किया सम्मानित●हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में हुई होलीमिलन समारोह●चतरा जिला के सदर ,हंटरगंज, पत्थलगड्डा थाना में होली व शब ए बरात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●भाषा संघर्ष समिति की बैठक में ख़ातियानी महजुटान करने का निर्णय●हुड़दंगियों को चतरा एसडीपीओ ने दिया चेतावनी, शांति ढंग से त्यौहार मनाने का दिए हिदायत●सूबे के मंत्री व चतरा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच खेले होली●नाई समाज किए बैठक,लिए कई निर्णय●टंडवा में कुशवाहा समाज मनाया होलीमिलन समारोह●सीसीएल के सौजन्य से टंडवा के रहम मेला टांड को 32लाख रुपए से सौन्दर्यीकरण किया जायेगा●सिमरिया में गृहणियों के बीच सीआरपीएफ ने बांटे किचन सेट●जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पत्थलगड्डा में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन●पत्थलगड्डा प्रखंड में द आर्ट ऑफ लिविंग के तहत सत्संग सह होलीमिलन समारोह का हुआ आयोजन●लावालौंग प्रखंड के रिमी में मंदिर निर्माण का आधार शिला रखा गया●विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने माँ भद्रकाली मन्दिर में माथा टेका●इटखोरी प्रखंड के धुना बिरहोर टोला में आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया●कम भाड़ा भुगतान को लेकर टंडवा के विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ का तेवर तल्ख●नालसा की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया●जदयु जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार करेंगे मयुरहंड बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग●टिकर पंचायत में सोशल ऑडिट में लापरवाही का आरोप
 

राजपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

  

  अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी।होली एवं शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए राजपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ हुलास महतो व संचालन पत्रकार दिलीप सिंह ने किया बैठक में राजपुर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय सामाजिक व प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।बैठक में होली व शब-ए-बरात में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे के बीच पर्व को मनाने की बात कही गई।इस दौरान बैठक में शामिल कई प्रबुद्ध लोगो ने बारी बारी से अपने विचार को रखे और त्योहार शांति पूर्वक मनाने का निर्णाग लिए। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खाश नजर रहेगी हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनात रहेगी।बैठक में उपस्थित लोगो को त्योहार में उत्पात मचाने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है।आगे उन्होंने होली में डीजे पर भड़काऊ व अश्लील गाना नही बजाने की बात कही है उन्होंने कहा है की अगर जिस भी जगह पे डीजे पर भड़काऊ व अश्लील गाना बजेगी वहा के लोगो के साथ साउंड मालिक के उपर भी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख संतोष वर्मा,मुखिया योगेश यादव,महेश दांगी,इंद्रदेव दांगी,संतन दांगी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंह,त्रिभुवन सिंह,प्रकाश सिंह,बिनोद सिंह,राजेश दास,सोनू खान,इकबाल अंसारी,प्रमोद सिंह,एसआई विकास कुमार,शिव प्रसाद साह,बिरेंद्र ठाकुर के साथ कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण उपस्थित रहे।

       

हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मनाया गया होलीमिलन समारोह

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत राजपुर थाना क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन●कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय से सोलर प्लेट की हुई चोरी●शौचालय निर्माण में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले एजेंसी के खिलाफ उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश●पिपरवार थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सिमरिया एसडीओ ने किया बैठक●पत्थलगड्डा प्रखंड में लगा दिव्यांग शिविर●पत्थलगड्डा व राजपुर थाना में 13 मार्च को होगी होली को लेकर शान्ति समिति का बैठक●कोयला लदा ट्रक लूटकांड में ट्रक समेत तीन अंतरराज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया गया●चतरा कॉलेज के बीएड संभाग व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह●जल जीवन स्वस्छ्ता मिशन को लेकर उपायुक्त के किया बैठक●पिपरवार के ठेठागी में मिला एक युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस●कोविड जागरूकता को लेकर केशपर माइक्रो क्रेडिट ने किया शिविर का आयोजन●नाई समाज मनाया होली मिलन समारोह●सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन●डाकिया योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जनसुनवाई●सिमरिया में साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

 हजारीबाग भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मनाया गया होलीमिलन समारोह

  

  हजारीबाग। भारतीय जनता पार्टी संगठन के  जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व मे शहीद निर्मल महतो पार्क मे रविवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे उपस्थित सभी नेताओं ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली व नववर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए ,शांति ढंग से होली मनाने का निर्णय लिया गया।

       

चंदवा, बिजली विभाग और ठिकेदार की लापरवाही के कारण रोटेशन समस्या से जूझ रहे हैं उपभोक्ता

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत राजपुर थाना क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन●कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय से सोलर प्लेट की हुई चोरी●शौचालय निर्माण में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले एजेंसी के खिलाफ उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश●पिपरवार थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सिमरिया एसडीओ ने किया बैठक●पत्थलगड्डा प्रखंड में लगा दिव्यांग शिविर●पत्थलगड्डा व राजपुर थाना में 13 मार्च को होगी होली को लेकर शान्ति समिति का बैठक●कोयला लदा ट्रक लूटकांड में ट्रक समेत तीन अंतरराज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया गया●चतरा कॉलेज के बीएड संभाग व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह●जल जीवन स्वस्छ्ता मिशन को लेकर उपायुक्त के किया बैठक●पिपरवार के ठेठागी में मिला एक युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस●कोविड जागरूकता को लेकर केशपर माइक्रो क्रेडिट ने किया शिविर का आयोजन●नाई समाज मनाया होली मिलन समारोह●सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन●डाकिया योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जनसुनवाई●सिमरिया में साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

 चंदवा, बिजली विभाग और ठिकेदार की लापरवाही के कारण रोटेशन समस्या से जूझ रहे हैं उपभोक्ता

  

  झामुमो नेता दीपू कुमार सिन्हा ने बिजली सब स्टेशन का दौरा किया एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर का कनेक्शन नहीं किया गया तो होगा आंदोलन : दीपू कुमार सिन्हा 5 एमभीए का नया ट्रांस्फार्मर सब स्टेशन में पड़ा धुल फांक रहा है सब स्टेशन में पड़े पांच एमभीए का नया ट्रांस्फार्मर को चालू कराने की उपायुक्त से मांग दौरे में माकपा नेता अयुब खान भी थे शामिल चंदवा (लातेहार) विद्युत विभाग द्वारा रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करने की शिकायत मिलने पर झामुमो नेता ने सब बिजली स्टेशन का दौरा कर सब स्टेशन का निरीक्षण किया, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग और ठिकेदार की लापरवाही के कारण उपभोक्ता रोटेशन समस्या से जूझ रहे हैं,  5 एमभीए का नया ट्रांसफार्मर सब स्टेशन में पड़ा धुल फांक रहा है, इसमें कनेक्शन न देकर इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर का कनेक्शन नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा, नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही, निष्क्रियता एवं अक्षमता के कारण चंदवा के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशान एवं हलकान हैं, विदित हो कि पिछले महीने चंदवा शहरी क्षेत्र के पांच M.V.A का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण चंदवा शहरी क्षेत्र की बिजली ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफार्मर से जोड़कर रोटेशन के आधार पर दी जा रही है, इस रोटेशन के कारण जहां शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र को भी रोटेशन के आधार पर बिजली का नुकसान हो रहा है। जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया पांच M.V.A का ट्रांसफार्मर चंदवा के बिजली विभाग के सब स्टेशन में महीनों से पड़ा हुआ है परंतु बिजली विभाग की निष्क्रियता, शिथिलता एवं अक्षमता के कारण इसमें कनेक्शन नहीं किया जा रहा है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है, विदित हो कि अभी पढ़ाई करने वाले बच्चों के परीक्षा का समय चल रहा है और आगामी 24 मार्च से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं ऐसे महत्वपूर्ण समय में शाम के समय जो बच्चों के पढ़ने का वक्त होता है उस समय पूरे चंदवा शहर की बिजली प्रतिदिन गुल हो जा रही है,      चंदवा के शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों से बार-बार गुहार लगा रहे हैं परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है और ये कुंभकर्णी निंद्रा में सोए हुए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा अगर जल्द ही नहीं टूटी और एक सप्ताह के अंदर अगर नए ट्रांसफार्मर का कनेक्शन कर चंदवा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो उपभोक्ताओं के साथ मिलकर बिजली विभाग एवं इसके अधिकारियों के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी।       सब स्टेशन में पड़े पांच एमभीए का नया ट्रांस्फार्मर को चालू कराने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया गया है।     दौरे में माकपा नेता अयुब खान, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद मुन्ना, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार दुबे, मोहम्मद नौशाद , सुमित कुमार साहू, झरी उरांव, रमेश यादव आदि लोग शामिल थे। 

       

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन द्वारा आयोजित ज्योति फेलोशिप पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने लिया हिस्सा

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत राजपुर थाना क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन●कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय से सोलर प्लेट की हुई चोरी●शौचालय निर्माण में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले एजेंसी के खिलाफ उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश●पिपरवार थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सिमरिया एसडीओ ने किया बैठक●पत्थलगड्डा प्रखंड में लगा दिव्यांग शिविर●पत्थलगड्डा व राजपुर थाना में 13 मार्च को होगी होली को लेकर शान्ति समिति का बैठक●कोयला लदा ट्रक लूटकांड में ट्रक समेत तीन अंतरराज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया गया●चतरा कॉलेज के बीएड संभाग व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह●जल जीवन स्वस्छ्ता मिशन को लेकर उपायुक्त के किया बैठक●पिपरवार के ठेठागी में मिला एक युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस●कोविड जागरूकता को लेकर केशपर माइक्रो क्रेडिट ने किया शिविर का आयोजन●नाई समाज मनाया होली मिलन समारोह●सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन●डाकिया योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जनसुनवाई●सिमरिया में साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

 टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन द्वारा आयोजित ज्योति फेलोशिप पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने लिया हिस्सा
 

  

  रामगढ़।शनिवार को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन द्वारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स पश्चिम बोकारो में ज्योति फैलोशिप पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने महाप्रबंधक वेस्ट बोकारो डिवीजन टाटा स्टील श्री मनीष मिश्रा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बोकारो और उसके आसपास के कुल 332 आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित, जनजाति/ अनुसूचित जाति के छात्रों को फेलोशिप अनुदान से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं विजुअल डायरी के साथ नगद अनुदान दिया गया। विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नामांकित छात्रों के बीच फेलोशिप के रूप में 16 लाख 72 हज़ार की राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 176 छात्राओं एवं 156 छात्रों को सम्मानित किया गया। टाटा स्टील द्वारा शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहां की जिन छात्रों एवं छात्राओं को आज इस कार्यक्रम में  स्कॉलरशिप दिया गया है  उनके लिए यह बस एक शुरुआत है। जिला प्रशासन और टाटा स्टील द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो भी इच्छुक है उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने और मुख्यधारा में लाने के लिए एक मंच प्रदान किया जाए। ज्योति फैलोशिप स्कॉलरशिप ऐसी ही एक पहल है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र एवं छात्राओं को कड़ी मेहनत कर अपने लिए एक बेहतर कल बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस दौरान उपायुक्त ने छात्रों एवं खास तौर पर छात्राओं को शिक्षा में क्षेत्र में आगे जाने एवं अन्य लोगों के लिए एक मिसाल बनने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक वेस्ट बोकारो डिवीजन श्री मनीष मिश्रा ने कहा कि शिक्षा वह नीव है जिस पर कल का निर्माण होता है।  शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील सीएसआर के तहत निरंतर प्रयास कर रहा है वहीं उन्होंने कहा कि ज्योति फेलोशिप कार्यक्रम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों की मदद करता है बल्कि उनके सपनों को भी जीवित रखता है। क्या है ज्योति फैलोशिप टाटा स्टील फाउंडेशन योग्यता परीक्षण के आधार पर कंपनी के परिचालन क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों की पहचान करता है। एक छात्र को हर साल 2 स्तरों यानी स्कूल स्तर (कक्षा आठवीं) और कॉलेज स्तर (स्नातक प्रथम वर्ष) पर आयोजित एक सामान्य लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है। एक बार जब छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तो वह नए फेलोशिप के साथ साथ लगातार वर्षों के लिए नवीकरण के लिए पात्र हो जाता है। जो संबंधित स्कूल, कॉलेज द्वारा आयोजित प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में वार्षिक परीक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के अधीन होता है।

       

साहू समाज ने किया होली मिलन समारोह आयोजित

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत राजपुर थाना क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन●कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय से सोलर प्लेट की हुई चोरी●मयूरहंड बीडीओ के द्वारा मोबाइल पर पिंटु दांगी के साथ दुर्व्यवहार मामले में जदयू आई एक्सन में,जदयू जिलाध्यक्ष रामअशीष कुमार मिलेंगे उपायुक्त से करेंगे कार्रवाई की मांग●शौचालय निर्माण में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले एजेंसी के खिलाफ उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश●पिपरवार थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सिमरिया एसडीओ ने किया बैठक●पत्थलगड्डा प्रखंड में लगा दिव्यांग शिविर●पत्थलगड्डा व राजपुर थाना में 13 मार्च को होगी होली को लेकर शान्ति समिति का बैठक●कोयला लदा ट्रक लूटकांड में ट्रक समेत तीन अंतरराज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया गया●चतरा कॉलेज के बीएड संभाग व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह●जल जीवन स्वस्छ्ता मिशन को लेकर उपायुक्त के किया बैठक●पिपरवार के ठेठागी में मिला एक युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस●कोविड जागरूकता को लेकर केशपर माइक्रो क्रेडिट ने किया शिविर का आयोजन●नाई समाज मनाया होली मिलन समारोह●सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन●डाकिया योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जनसुनवाई●सिमरिया में साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

साहू समाज ने किया होली मिलन समारोह आयोजित

चतरा। सिमरिया प्रखंड के बारा गांव में शनिवार को साहू समाज ने पंचायत स्तरीय होली मिलन समारोह आयोजित किया। समारोह में समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दुशरे को अबीर गुलाल लगा कर सम्मानित किया। यह समारोह सबानो के पंचायत अध्यक्ष जगदीश साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। समारोह में जिला संरक्षक देवनंदन साहू और प्रखंड अध्यक्ष सेवा साव मुख्य रूप से मौजूद थे। समारोह में समाज के विकास और उत्थान पर चर्चा की गई तथा कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि होली का त्यौहार उत्साह और उमंग का त्यौहार है। ऐसे मौके पर समाज के लोगों के साथ मेल मिलाप हो इसी उद्देश्य को लेकर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में एकजुटता बनाए रखकर समस्याओं को निपटाने का निर्णय लिया गया है।  वहीं अगले   प्रखण्ड स्तरीय  होली मिलन समारोह सिमरिया डाक बंगला में रविवार को 11 बजे आयोजित की गई है जिसमें सभी समुदायों को आमंत्रित किया गया है। समारोह  में करम साहू,नरेश साव,अमित कुमार, लालो साव,महादेव साव, प्रदुमन साहू,अर्जुन साहू,विजय साहू, उगन साहू, अशोक साहू, विनोद साहू , प्रेम साहू, सुनील साहू, राकेश कुमार, सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।

मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों को बुके देकर किया आभार व्यक्त,रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. भूषण राणा और डॉ.अंकिता खंडेलवाल को मिला सम्मान

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत राजपुर थाना क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन●कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय से सोलर प्लेट की हुई चोरी●शौचालय निर्माण में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले एजेंसी के खिलाफ उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश●पिपरवार थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सिमरिया एसडीओ ने किया बैठक●पत्थलगड्डा प्रखंड में लगा दिव्यांग शिविर●पत्थलगड्डा व राजपुर थाना में 13 मार्च को होगी होली को लेकर शान्ति समिति का बैठक●कोयला लदा ट्रक लूटकांड में ट्रक समेत तीन अंतरराज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया गया●चतरा कॉलेज के बीएड संभाग व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह●जल जीवन स्वस्छ्ता मिशन को लेकर उपायुक्त के किया बैठक●पिपरवार के ठेठागी में मिला एक युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस●कोविड जागरूकता को लेकर केशपर माइक्रो क्रेडिट ने किया शिविर का आयोजन●नाई समाज मनाया होली मिलन समारोह●सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन●डाकिया योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जनसुनवाई●सिमरिया में साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों को बुके देकर किया आभार व्यक्त,रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. भूषण राणा और डॉ.अंकिता खंडेलवाल को मिला सम्मान

चतरा। सिमरिया प्रखंड के पिपराडीह गांव निवासी सह उच्च विद्यालय बगरा के शिक्षक पुण्य प्रकाश ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ भूषण राणा एवं महिला चिकित्सक अंकिता खंडेलवाल को बुके देखकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। शिक्षक पुण्य प्रकाश ने बताया कि हमारी बेटी का 18 माह पूर्व सर्जरी से पहली डिलिवरी हुई थी। और मेरी बेटी दूसरी बार मां बनने वाली थी तो मैंने हजारीबाग रांची जैसे शहरों में कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टर से दिखाया तो सभी ने मुझे दुबारा सर्जरी का सलाह दिया था। लेकिन मैं जब रेफरल अस्पताल आया तो डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल के द्वारा मुझे सरलता से डिलीवरी होने का इंतजार करने को कहा गया और इनके द्वारा नॉर्मल डिलीवरी भी कराया गया। जिसे लेकर मैं और मेरा पूरा परिवार अस्पताल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉक्टरों को सम्मानित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जहाँ बड़े बड़े अस्पतालों में इस तरह के मरीजों को लेकर जाने पर सबसे पहले ही मरीजों को डरा दिया जाता है और उन्हें ऑपरेशन का डर बनाकर उनका आर्थिक दोहन किया जाता है। रेफरल अस्पताल जो कि सिमरिया में एक सरकारी अस्पताल है इसमें इस तरह पहले सिजेरियन के बाद दोबारा डिलीवरी को बहुत ही सुलभ तरीके से करवाने का बात कहा गया और सफल भी रहा। मैं डर रहा था परंतु चिकित्सकों ने हौसला दिलाया कि आप चिंता न करें सब कुछ सही तरीके से यहीं हो जायेगा। वहीं चिकित्सा प्रभारी भूषण राणा ने कहा कि हमारे अस्पताल में बेहतर चिकित्सकों का दल है और डिलीवरी संबंधित सभी साधन है। सरकार की सोच है की बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को दिया जा सके। लेकिन लोगों के मन में यह धारना बन गयी है कि सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं है और बेहतर चिकित्सक भी नहीं है। हमें इस भ्रांति को तोड़ना है और अधिक से अधिक लोगों से अपील करता हूँ कि वे सरकार के द्वारा बनाई गई इस अस्पताल में आकर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले। वहीं महिला चिकित्सक डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल ने कहा कि मैं मरीजों को हर संभव विश्वास दिलाती हूंँ कि उनका उपचार बेहतर होगा परंतु जो मरीज़ हम चिकित्सकों पर इस अस्पताल में विश्वास करते हैं यही हमारी ताकत है और उन मरीजों के विश्वास की ताकत के बल पर हम जटिल से जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक यहां कर रहे हैं।

पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा हेतु ब्लॉक ग्राउंड में लगाए गए फलदार पौधे

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

 पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा हेतु ब्लॉक ग्राउंड में लगाए गए फलदार पौधे
 

  

  भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा) प्रखंड सचिवालय ग्राउंड में शनिवार 12 मार्च को पर्यावरण संरक्षण और परिसर को हरा-भरा रखने को लेकर फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक और अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक के नेतृत्व में प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कार्यालय परिसर में 100 से अधिक आम नींबू अमरुद समेत कई फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पेड़ पौधों से परिसर की खूबसूरती बढ़ती है।साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी होता है। इस मौके पर बीपीओ राजेश पासवान जेएसएलपीएस बीपीएम अभिषेक श्रीवास्तव एफटीसी अनिल प्रजापति व अन्य उपस्थित थे।

       

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ ने की बैठक

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत राजपुर थाना क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन●कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उच्च विद्यालय से सोलर प्लेट की हुई चोरी●शौचालय निर्माण में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले एजेंसी के खिलाफ उपायुक्त ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश●पिपरवार थाना में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक●मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सिमरिया एसडीओ ने किया बैठक●पत्थलगड्डा प्रखंड में लगा दिव्यांग शिविर●पत्थलगड्डा व राजपुर थाना में 13 मार्च को होगी होली को लेकर शान्ति समिति का बैठक●कोयला लदा ट्रक लूटकांड में ट्रक समेत तीन अंतरराज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया गया●चतरा कॉलेज के बीएड संभाग व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह●जल जीवन स्वस्छ्ता मिशन को लेकर उपायुक्त के किया बैठक●पिपरवार के ठेठागी में मिला एक युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस●कोविड जागरूकता को लेकर केशपर माइक्रो क्रेडिट ने किया शिविर का आयोजन●नाई समाज मनाया होली मिलन समारोह●सीसीएल ने सीएसआर के तहत किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन●डाकिया योजना का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जनसुनवाई●सिमरिया में साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ ने की बैठक

चतरा।सिमरिया अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास ने की। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य सुस्त गति से चलने पर नाराजगी प्रकट की गई तथा सभी लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में फोटो में त्रुटि, ब्लैक एंड वाइट की जगह कलर फोटो, निम्न मतदान प्रतिशत, सहित अन्य त्रुटियों को अति शीघ्र निष्पादित करने को कहा गया तथा मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सभी बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद थे।

सीआरपीएफ द्वारा शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तुलबुल पंचायत को 1-0 से हराया मडगड़ा पंचायत कि टीम

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

सीआरपीएफ द्वारा शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तुलबुल पंचायत को 1-0 से हराया मडगड़ा पंचायत कि टीम

अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी कान्हाचट्टी ।सीआरपीएफ 190वि बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बीके प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय फूट बॉल टूना मैच का शनिवार फाइनल मुकाबला के साथ समापन किया गया।समापन मैच में कसम कस मुकाबला के साथ मदगड़ा पंचायत के टीम ने तुलबुल पंचायत के टीम को खेल के दौरान 1-0 से पराजित किया और प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया।उक्त मैच का आयोजन 27 फरवरी को सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर शुरू किया गया था जिसमें प्रखंड के 8पंचायत के टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसका शनिवार को फाइनल मुकाबला के साथ समापन किया गया।फाइनल मैच का उद्घाटन सीआरपीएफ 190 बी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय व राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान,इंस्पेक्टर संजीत कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मारकर किया गया।मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय व थाना प्रभारी विकाश पासवान,इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को मैडल पहनाते हुवे पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते कमानेंट अनिल कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा हर साल सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने को लेकर कई जन कल्याणकारी कार्य किया जाता और हर क्षेत्र में मैच का आयोजन करवाकर खेल क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया जाता है। उन्होंने आगे खिलाड़ियों को कहा के सीआरपीएफ हमेशा आप सभी के प्रतिभा निखारने में सहयोग करेगी।वही थाना प्रभारी विकास पासवान ने अपने संबोधन में कहा की खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है,जो तन,मन तंदुरुस्त करने का सबसे बड़ा माध्यम है।अगर आप ईमानदारी से प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलेगी।राज्य से लेकर देश तक इसका कई उदाहरण है।इस मौके पर मुख्य रूप से राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष मो शेरशाह,सब इंस्पेक्टर शिदिकी,राम अयोध्या सिंह के साथ प्रखंड के सैकड़ो खेल प्रेमी व सीआरपीएफ के कई अन्य जवान उपस्थित थे।

जाती सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित करने व जान से मार देने को लेकर पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कि न्याय की गुहार

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

 जाती सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित करने व जान से मार देने को लेकर पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कि न्याय की गुहार

  

  चतरा।सिमरिया थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी मुनिया देवी पति पंकज साहू ने अपने दुशरी सौतन सोनी देवी पति पंकज साहू के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर सिमरिया थाना प्रभारी अविनाश कुमार व एसडीपीओ  अशोक प्रियदर्शी तथा एसपी चतरा को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।आवेदन में कही है की मैं मुनिया देवी पिता सुखदेव राम ग्राम बारा ने पंकज साहू पिता युगल साहू  ग्राम बारा से विगत 1996 में प्रेम विवाह कौलेश्वरी मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ दोनों अपने मर्जी से किया था। शादी के बाद सब ठीक ठाक चलता रहा। कुछ दिन बीत जाने के बाद  हमको पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। हम अलग मकान में रहने लगी पति का मेरे पास आना जाना तथा शारीरिक सम्बंध बनता रहा। इसी बीच हम दो बच्चे की माँ बन गयी जिसमे एक बड़ा पुत्र राजू कुमार व  पुत्री अनिशा कुमारी है । बच्चे जब बड़े हो गए तो पिता की खोज करने लगे इसके लेकर मैं बार बार पति के घर रहने के लिए पति से कहते रही किन्तु पति पंकज साहू द्वारा आज कल कह कर समय व्यतीत करते रहे। इसी  बीच 9 मार्च बुधवार को पति पंकज साहू के घर हक अधिकार मांगने को लेकर गयी थी।जहां मेरी दुशरी सौतन सोनी देवी ने  चमार राड  व नीच कमीनी कह कर मुझे वहां से भाग जाने व जान से मारने की धमकी देने लगी। मैं हक अधिकार के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन सौतन ने पति के सामने मुझे चमार व नीच कमीनी कह कर प्रताड़ित करते रही। इस तरह सौतन  द्वारा कई बार आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया जाता रहा किन्तु हम लोक लाज के कारण इसका जिक्र कहीं  किसी से नहीं कि। मेरे पति पंकज साहू मेरे शादी के बाद दो और शादी मेरे वगैर मर्जी के बाजबरन कर लिए हैं जिसका विरोध बार बार करती रही लेकिन हमें बहला फुसला कर समय व्यतीत करते रहे। मेरे पुत्र राजू की उम्र लगभग 25 वर्ष व पुत्री 22 वर्ष है। पति पंकज साहू  अब मुझे पत्नी मानने से इनकार कर रहे हैं जबकि इसके लिए कई बार समाजिक पंचायत की जा चुकी है। अगर मैं पत्नी नहीं हूँ तो मेरा व मेरे दोनों पुत्रों को डीएनए जांच कराया जाय।आगे कही है कि  अगर मुझे न्याय व सौतन सोनी देवी पर कानूनी कार्रवाई नहीं कि गयी तो मैं सिमरिया सुभाष चौक पर दोनों पुत्रों के साथ आत्म हत्या कर लुंगी। जिसका जिम्मेवार प्रशासन व पति पंकज साहू व सौतन सोनी देवी होगी।

       

24 घंटे के अंदर जोरी पुलिस ने किया ट्रक लूट कांड का उद्भेदन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

24 घंटे के अंदर जोरी पुलिस ने किया ट्रक लूट कांड का उद्भेदन

चतरा। वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र मुख्य सड़क तरवनवा के समीप दिनांक 8 मार्च 2022 को रात्रि समय 10:30 बजे अज्ञात लुटेरों ने 14 चक्का ट्रक संख्या यूपी 67T 9024 की लूट को बिना नंबर वाले बोलेरो से अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा लूट का घटना अंजाम दिया था । इस लूट कांड को लेकर वशिष्ठ नगर जोरी थाना में कांड संख्या 19 /22 दिनांक9/3/2022 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस इस लूट कांड का उद्भेदन करने के लिए लगातार प्रयत्नशील थी। हंटरगंज थाना अंचल पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जोरी पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए लूटा हुआ ट्रक, पैसा, एवं उस पर लोड 15 टन कोयला को बरामद किया है ।साथ ही साथ इस कांड में शामिल अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी की लिए प्रयास किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त तथा उसके अपराधिक इतिहास के बारे में थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके अपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में संदीप पासवान पिता राजेन्द्र पासवान सा०- गोसाई पेसरा शिवगंज बाजार, थाना धनगाई जिला गया, का रहने वाला है ।इसका अपराधिक इतिहास है कि बिहार का धनगाई थाना काड सं0- 19/20 दिनांक- 10.06.20 धारा-30 (D) बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 का नाम जद अभियुक्त है (ii) बिनोद कुमार उर्फ बिरु डॉन पे० परशुराम यादव सा0- लहुअरी, जिला गया, बिहार का का रहने वाला है इसका अपराधिक इतिहास के अनुसार ( 1 ) धनगाई थाना काण्डसं0-02/20,दिनांक-17-01-2020, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a, 26/35Armats Act और (2) बारचट्टी थाना काण्ड सं0-518/18,दिनांक-03-08-2018, धारा-386/120(B), एवं 27 आर्मस एक्ट एवं 17 CLA Act, (3)बाराचट्टी थाना काण्ड सं0-567/18,दिनांक-26-08-2018. धारा-384/386/120(b) भा0द0वि0 का नामजद अभियुक्त है। (iii) रविरंजन सिंह उम्र करीब 25 वर्ष पे० पुनीत सिंह सा० तरचुआं टोला थाना छकर बन्धा, जिला गया, बिहार का अपराधिक इतिहास डोभी थाना काण्ड सं0-79/16, दिनांक 21-02-2016 धारा 395 भा0द0वि0 का नामजद अभियुक्त सभी का इतिहास रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लुटा हुआ ट्रक चौदह चक्का ट्रक सं०- UP677-9024 ट्रक पर लदा कोयला करीब 15 टन एक मोटर साईकिल पैशन एक्स प्रो (जो चोरी का मोटर साईकिल के संबंध में डोभी थाना में कांड अंकित है।)शेष लुटे हुआ कुल दस हजार रुपया और इस लूट कांड में प्रयुक्त 3 मोबाइल को को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस स्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि इस कांड में चार अभियुक्तों में तीन की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है जबकि एक व्यक्ति शैलेश कुमार सिंह इंट भट्ठा मालिक जो हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहरी गांव के रहने वाले हैं उनकी गिरफ्तारी 1 दिन पूर्व ही करके उन्हें जेल भेजा जा चुका है| लूट कांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक हंटरगंज प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर सब इंस्पेक्टर ओम शरण अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक तथा आईआरबी तीन -सेट के जवान एवं पुलिस निरीक्षक अंचल गार्ड के जवान शामिल थे।

लंबित समय से पेंडिंग पीएम आवास को लेकर वीडियो ने किया समीक्षा बैठक

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

लंबित समय से पेंडिंग पीएम आवास को लेकर वीडियो ने किया समीक्षा बैठक

  भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड सचिवालय सभागार में शुक्रवार 11 मार्च को प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने लंबित समय से पेंडिंग पीएम आवास को लेकर पंचायत सचिव मुखिया एवं स्वयंसेवक के साथ समीक्षा बैठक कीए। जिसमें सभी पंचायतों से बारी बारी से पूछताछ किया गया । जहां सभी जगह ठीक-ठाक होने की सभी ने अपना अपना विचार दिया।तो वही बारियातू पंचायत में अनेकों पेंडिंग पीएम आवास को लेकर पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक को जमकर वीडियो ने फटकार लगाई। व जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही गई। वीडियो ने बताया कि प्रखंड के अंतर्गत 3150 आवास चल रही है जिसमें 765 अब तक लंबित है।उसी बीच छःअंबेडकर आवास भी लंबित पड़ी है।जिसे जल्द से जल्द पूरा करने को पंचायत सचिव एवं संव्यसेवक के साथ-साथ मुखिया को भी आश्वासन दिया गया। मौके पर उपस्थित महेश मिस्त्री चितरंजन शर्मा उज्जवल सिंह सुरेंद्र सिन्हा मिथिलेश सिंह जोगेंदर सिंह मुखिया मृदुला देवी पूर्व मुखिया महेंद्र राम स्वयंसेवक मुनेश्वर दांगी व अन्य शामिल थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, एडीपीओ जयेन्द मिश्रा, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

       

स्कूल प्रीमियम लीग का हुआ उद्घाटन,लीग में 16 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

स्कूल प्रीमियम लीग का हुआ उद्घाटन,लीग में 16 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया

पाकुड़ ।उपायुक्त वरुण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन एक स्कूल प्रीमियर लीग करके एक प्रोग्राम शुरू कर रही हैं। जो कि पूरा साल (खुला) रहेगा जो कि पाकुड़ जिला में हमलोग ने 16 प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल को चुना है। जो कि अलग-अलग स्पर्धा में भाग लेंगे और हर स्पर्धा अलग-अलग स्कूल में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हमने अपने जिले के जो बच्चे हैं उनको एकेडमी एक्स्ट्रा सर्कुलर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में उनकी प्रतिभा को पहचान सके और उनको बेहतर प्लेटफार्म दे सके। जिससे कि स्टेट लेवल और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के चैंपियनशिप को जीत सके। ओवरऑल पॉजिटिव कंपटीशन रिक्वायरमेंट क्रिएट करने की कोशिश है। जिससे कि बच्चे एक दूसरे स्कूल में जाए तो सीखे क्या अच्छा है दूसरे बच्चों से सीखे और अपने पर्सनालिटी को इंप्रूव करें। हम लोग उम्मीद करते हैं कि इनको चलाने से इसको ग्रेंड सक्सेस बना सके और हमारे जो स्कूल के बच्चे हैं जो काफी प्रतिभावान हैं। बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनको एक बढ़िया शिक्षा दे सकेंगे।  जिससे कि बच्चे आगे चलकर और बेहतर कर सकें। प्राइवेट स्कूल को लाने का यह प्रयास है कि जो सरकारी स्कूल के बच्चे होते है व कॉन्फिडेंस में काफी लो होते है। बच्चों को लगता है कि आगे हम मेंटेन कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे स्कूल प्रीमियर लीग उस भ्रांति को तोड़ेगा और उनके अंदर एक कॉन्फिडेंस लाएगा। यदि उनके अंदर प्रतिभा है। अगर वह मेहनत करता है तो वह भी आगे बढ़ सकते हैं और जो कॉन्पिटिटिव परीक्षा फेस करना है उसमें बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही साथ जब वह प्राइवेट स्कूल जाएंगे तो वहां का कल्चर को देखेंगे और वह अपना स्कूल आकर उनको करना चाहेंगे। हर 16 स्कूलों में 15 दिनों के अंतराल में एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। उस कैलेंडर के अनुसार सभी स्कूल के बच्चे उसमें भाग लेंगे। इस तरह का इवेंट होने से बच्चे आकर्षित होंगे। स्कूल प्रीमियर लीग में कुल 20 इवेंट का आयोजन होगा। पूरे साल स्कूलों का परफॉर्मेंस अच्छा करना होगा तभी आप स्कूल प्रीमियम लीग जीत सकते हैं। इस प्रीमियर लीग में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को लीड करना होगा।  स्कूल प्रीमियम लीग का आयोजन हर साल किया जाएगा। आप लोग के अंदर जो काबिलियत है उस काबिलियत को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग आपकी काबिलियत को निखारना चाहते हैं। उपायुक्त ने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की, उस बैठक में ही निर्णय लिया गया था कि सरकारी स्कूल के बच्चे एवं प्राइवेट स्कूल के बच्चे को लेकर एक स्कूल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाए। इस प्रीमियर लीग में 16 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, एडीपीओ जयेन्द मिश्रा, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

संकुल स्तरीय संघ के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

संकुल स्तरीय संघ के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया

पाकुड़।झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, पाकुड़ सदर के अंतर्गत चांचकी आजीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सखी मंडल की दीदियों के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन शनिवार को हिरानंदनपुर पंचायत भवन में किया गया। इस वार्षिक आमसभा में संकुल संघ के अध्यक्ष निर्मला देवी के द्वारा संकुल संघ का विस्तृत जानकारी, वार्षिक आय-व्यय व मुनाफे का लेखा-जोखा का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया गया। वहीं अगले वित्तिय वर्ष में किये जाने वाले कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ संकुल संघ के सक्रिय महिलाओ के द्वारा अपने सफलता की कहानी भी सभी के समक्ष रखा गया साथ ही साथ सखी मंडल की दीदियों के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रैली निकालकर सभी को प्रोत्साहित भी किया गया।  मौके पर उपस्थित बीपीएम मो फ़ैज़ आलम ने सखी मंडल की दीदियों को जेएसएलपीएस के द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं पर विस्तारपूर्वक अहम जानकारी दी। मौके पर बीपीओ सुभाष कुमार भगत, युवा पेशेवर अनुराग बर्नाड केरकेट्टा, बीएपी शबीना यास्मीन, एफटीसी सोनिका हेम्ब्रम, संतोष मंडल, सामुदायिक समन्यवयक मो यासीन आलम, सुमित बर्मन तथा पीआरपी बुलबुली माल उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन एवं  स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

जल जीवन मिशन एवं  स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की गई। बैठ में उक्त अंतर्गत सभी इंडिकेटर को अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च 2022 के अंदर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया। वहीं एजेंसी को बीडब्ल्यूएससी को शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने को लेकर उनपर सर्टिफिकेट केस एवं  प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

जिले में संचालित आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

जिले में संचालित आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

चतरा।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिले में संचालित आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्यों की पूर्ण विवरणी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। इनमें मुख्य रूप से खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, खाद्यान्न का आहार पोर्टल पर ऑनलाईन ईन्ट्री, PVTG खाद्यान्न से संबंधित मामले, चीनी/नमक एवं किरासन तेल का उठाव एवं वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजनान्तर्गत वितरण एवं जमा राशि का चालान, खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति एवं अन्यान्य मामलों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने प्रखंडवार समीक्षा करते हुए ससमय एवं शतप्रतिशत सामग्रीयों के वितरण का निर्देश दिया गया। वहीं विभिन्न प्रखंडो के गोदामों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार गोदाम की मरम्मती हेतु एस्टीमेट जेई से बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं नए गोदाम बनवाने को लेकर भी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर पशुधन योजना समेत अन्य योजना का लाभ दिलाने हेतु उनके बैंक एकाउंट खुलवाने, आधार बनवाने समेत अन्य अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। एसएजी के माध्यम से पीवीटीजी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु पैकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया। खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केंद्र लैम्पस/पैक्स का निरीक्षण करने एवं निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं किसान रजिस्ट्रेशन डेटा की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुमताज अंसारी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, चतरा, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक चतरा एवं अन्य सम्बंधित मौजूद थे।

बोकारो सिविल कोर्ट में 19 एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 12 बेंच का गठन किया गया है- पीडीजे

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

बोकारो सिविल कोर्ट में 19 एवं तेनुघाट कोर्ट परिसर में 12 बेंच का गठन किया गया है- पीडीजे

बोकारो । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्याय सदन बोकारो के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि आज सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुका स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। साथ ही बताया कि वादों के निष्पादन हेतु बोकारो सिविल कोर्ट में 19 एवं तेनुघाट कोर्ट में 12 बेंच का गठन किया गया है।उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री आलोक कुमार दुबे, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत बोकारो श्री कौशल किशोर झा, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय श्री महेंद्र प्रसाद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो श्री राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम श्री धीरज कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो श्रीमति दिव्या मिश्रा, डालसा सचिव श्रीमति लूसी सोसेन तिग्गा सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी विभागों के कर्मी एवं न्यायालय विभाग के कर्मचारी उपस्थित है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला चौकीदारी अनुकंपा सह नियुक्ति समिति की बैठक

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला चौकीदारी अनुकंपा सह नियुक्ति समिति की बैठक

रामगढ़।शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला चौकीदारी अनुकंपा सह नियुक्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष कुल 8 मामलों को रखा गया। इस दौरान समिति द्वारा आवेदनवार प्राप्त दस्तावेजों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस दौरान अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा श्री विशाल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी, वाणिज्य कर पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक श्री रंजन कुमार शर्मा, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, सहित अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज में लगा एक दिवसीय कृषि सह प्रदर्शनी मेला

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

साहिबगंज में लगा एक दिवसीय कृषि सह प्रदर्शनी मेला

  

            साहिबगंज।संयुक्त कृषि भवन साहिबगंज में आयोजित एक दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत भी किया गया । कृषि मेला में आए किसानों कृषि विभाग से जुड़े कर्मियों एटीएम, बीटीएम एवं केवीके के वैज्ञानिकों संबोधित करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच हर किसान तक हो हर किसान खेती की नई तकनीकों को जाने खेती से जुड़ी योजनाओं को जाने और इसका लाभ ले कृषि उपकरणों के विषय से अवगत हों कृषि के लिए नए उपकरण एवं इनके उपयोगिता विषय में जागरूक हो खाद बीज से संबंधित अपनी समझ और सोच को और विकसित करें। इन्हीं उद्देश्यों के साथ आज का कृषि मेला एवं दूर-दराज के इलाकों से आए हुए किसानों द्वारा कृषि के क्षेत्र में उन्नति करते हुए लगाए गए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों ड्रिप इरिगेशन तकनीक के विषय में अवगत हूं ताकि कम से कम सिंचाई में भी अच्छी फसल उगाई जा सके। इसके अलावा सिंचाई के दिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं के विषय में भी किसान जागरूक हो ताकि वह अपने खेतों में अच्छी सिंचाई की व्यवस्था करते हुए सब्जी फल आदि किस क्षेत्र में भी उन्नति कर सकें। इस बीच उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले में डेयरी प्लांट खुल गया है एवं दो बीएमसी का डेयरी प्लांट सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जबकि दो बीएमसी डेरी प्लांट और खोला जाएगा जिससे जिले के दुग्ध उत्पादक किसान अपने दूध को सही मूल्य पर बेच सकेंगे इसका सीधा फायदा जिले वासियों और जिले के किसानों को होगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत से पूरे देश के थाली में रोटी आती है आप किसान सबसे बड़े सेवक हैं हमें अन्य उपलब्ध कराने के लिए आपको प्रणाम एवं आपका धन्यवाद। दी गई योजनाओं की जानकारी.... कृषि मेला के अंतर्गत किसानों को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया जहां पशुपालन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत गव्य पालन, बकरी पालन, शुकर पालन, मुर्गी पालन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि कई योजनाओं में 50% अंशदान एवं 50% सब्सिडी सरकार दे रही है इसका लाभ अवश्य ले और पशुपालन के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी आय बढ़ाएं वही मत्स्य विभाग कृषि विभाग एवं सहकारिता से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

       

खनन टास्क फोर्स द्वारा की गई छापेमारी में अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन व ट्रक्टर समेत चालक एवं मजदूरों को किया गया गिरफ्तार

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

खनन टास्क फोर्स द्वारा की गई छापेमारी में अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन व ट्रक्टर समेत चालक एवं मजदूरों को किया गया गिरफ्तार

  

साहिबगंज।जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 10.03.2022 को पूर्वाह्न10:30 बजे से मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत अवैध पत्थर खनन एवं परिवहन की औचक छापेमारी जिला टास्क फोर्स खनन के संयुक्त तत्वाधान से जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मंडरो,थाना प्रभारी मिर्जाचौकी एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ की गई।जांच के दौरान मौजा छोटा दामिन भट्टा, बेलभद्री, पहाड़पुर, भुताहा इत्यादि क्षेत्र में अवैध खनन औचक छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में मौजा बेल बद्री छोटा दामिनभट्टा में अवैध खनन होते हुए पकड़ा गया अवैध खनन करते एवं कार्यरत मजदूर जांच दल को देखते ही भाग खड़े हुए स्थानीय पूछताछ करने पर जांच करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि निम्न कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है इसके साथ स्थल पर एक पोकलेन सह रॉक ब्रेकर एवं 01-01 पत्थर लोड हाईवा भी पाया गया। इन लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया इससे यह समझा गया कि अवैध पत्थर उत्खनन का व्यापार करते परिवहन किया जा रहा है।  उन्होंने जानकारी दी कि मौजा दामिन भट्टा से मोहम्मद दिलावर हुसैन, हाईवा चालक जहांगीर अंसारी, मौजा भेलभद्री से मंटू साव तथा पोकलेन चालक अमित कुमार गुप्ता एवं मोहम्मद यासीम को पकड़ा गया है इस कृत से सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी हो रहा है। ज्ञात हो कि कोई भी व्यक्ति बिना पट्टाया अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकता है ऐसा करना खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 की धारा 1(A) का स्पष्ट उल्लंघन है अधिनियम के तहत धारा 21(A) एवं 21(6) के अंतर्गत दंड प्रावधान है। खनन पदाधिकारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत इन पर कानूनी कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिला खनन पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि आज दिनांक 11-03-2022 को पूर्वाहन 9:30 बजे जिरवाबाड़ी ओपी थाना अंतर्गत मौजा जोंक मारी एवं इसके आस पास अन्य क्षेत्रों में भी जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों एवं अधोहस्ताक्षरी अंचल अधिकारी मंडरो, थाना प्रभारी जिरवाबारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ जांच की गई जांच के क्रम में मौजा जोक मारी एवं उसके आसपास बड़े पैमाने पर पत्थर का खनन खनिकर्म एवं प्रेषण कार्य किया जा रहा था। उक्त स्थान पर खनन कार्य परिवहन में युक्त एक ट्रैक्टर जप्त किया गया उक्त स्थल पर खनन पट्टा धारित नहीं था जिसमें संलिप्त व्यक्ति कार्यरत देखा गया पूछताछ करने पर कार्यरत व्यक्ति द्वारा अवैध करता नाम एवं पता बताया गया जिसमें पांच व्यक्ति संलिप्त थे इन पर भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

       

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...