जेवीएम सिमरिया में कार्यकर्ता को बनाएगी उम्मीदवारः योगंद्र

जेवीएम सिमरिया में कार्यकर्ता को बनाएगी उम्मीदवारः योगंद्र


मयूरहंड(चतरा) :- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन के मजबुती के साथ सिमरिया से जित कर भागने वाले पूर्व विधायकों कार्यशौली पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी की सरकार बनेगी। पार्टी कार्यकर्ता गांव व टोले में घर-घर जा कर सदस्यता अभियान चलाएंगे। सरकार बनी तो पहला काम 1932 के खतियान से झारखंडी की पहचान की जायेगी। स्थानीयता नीति को परिभाषित की जायेगी। जेवीएम जात पात से हटकर सबको एक साथ जोड़ने का काम करती है। सिमरिया विधान सभा क्षेत्र की जनता लगातार जेवीएम का साथ दिया है। इसके लिए आभार प्रकट करता हूं। अब सिमरिया से जीतो और भागो नहीं चलेगी। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता को ही टिकट दी जायेगी। पार्टी से बाहरी लोगी को टिकट नहीं मिलेगी। मौके पर केंद्रीय सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर साहू, जिला सचिव सह चुनाव प्रभारी सिंधु सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आदित्य सिंह, केंद्री सदस्य मृत्युंजय सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, बाल गोविंद बैठा, निजामुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, जमील अख्तर, हाकिम अंसारी, सिकंदर महतो, अर्जुन भुईंया, हिमांशू, सुबोध रवानी, बिरेन्द्र कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

मयूरहंड प्रखंड का करमा बाजार स्वच्छता से कोसो दूर, हर तरफ लगा है कुड़े का अंबार

प्र
खंड का करमा बाजार स्वच्छता से कोसो दूर, हर तरफ लगा है कुड़े का अंबार

मयूरहंड(चतरा) :-जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र का करमा बाजार स्वच्छता अभियान से कोशों दुर है। आलम यह है कि मुर्गा व मछली बेचने वाले हाट में गंदगी का अंबार लगाकर चल देते हैं। करमा में मंगलवार व शनिवार को दो साप्ताहिक हाट लगती है। हाट में सब्जी से लेकर फल व मुर्गा-मछली की भी दुकाने लगती हैं। पंचायत भवन के सामने ट्रांसफर्मर के पास इटखोरी-हजारीबाग सड़क के किनारे मुर्गा व मछली से निकलने वाले गंदगी फैली रहती है। जिससे आने जाने वाले राहगिरों व आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध सहना पड़ता है। पंचायत के मुखिया मनीषा कुमारी ने पंचायत भवन में झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत मिशन का याद ग्रामीणों को दिलाई थीं, पर उसका असर मात्र पंचायत भवन में ही सिमट कर रह गया। पंचायत भवन के आस पास आज भी गंदगी का अंबार लगा है। स्वच्छता के नाम पर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी केवल फोटो खिचवाने और सुर्खियों में रहने के लिए झाडु पकड कर खडा रहते है जमिनी हकिकत कुछ और बयां कर रही है।

ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

गिद्धौर(चतरा) :- बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मिलन चैक में ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व समाज के बनवारी पांडेय ने किया। समाज के लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्ति जनक बयान देकर हम सभी को अपमानित किया है। ऐसे में जबतक मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तिफा नही देते हैं समाज के लोगों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में अरविंद पांडेय, मिथिलेश पांडेय मनोज पांडेय, जनार्दन पांडेय, राम कुमार पांडेय, वैद्यनाथ पांडेय, अभिषेक पांडेय सहित भारी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।

स्वच्छता मिशन के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण, हैंडवाशिंग युनीट का सेविकाओं के बीच किया गया वितरण

स्वच्छता मिशन के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं  को दिया गया प्रशिक्षण, हैंडवाशिंग युनीट का
सेविकाओं के बीच किया गया वितरण

चतरा/सिमरिया/इटखोरी :-बुधवार को ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में व इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के समस्त आंगनबाड़ी सेविकाओं को हैंड वाशिंग से संबंधित जानकारी दी गई। सिमरिया में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिप सदस्य अनामिका देवी, सीओ चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया सरिता देवी, मुक्ता पांडेय, सारो देवी, बीपीओ अजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संजय मिश्रा ने उपस्थित सेविकाओं को बच्चों को स्वच्छ रखने व केंद्र में स्वच्छता अपनाने की बात कही। साथ हीं केंद्र में बच्चों को हाथ  धुलाने का तरिका बताया। प्रखंड के 148 सेविकाओं के बीच बाल्टी तथा स्टुल का वितरण किया गया। वहीं इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक अनील कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। श्री कुमार ने सेविकाओं को मिषन के अलावे विशेष रुप से हैंड वाश कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। कार्यशाला में प्रखंड के सभी सेविकाओं को हैंडवाश युनीट दिया गया।

डीआरडीए डायरेक्टर ने प्रखंड कार्यालय में किया विभिन्न योजनाओ की समीक्षा, बरियातू पंचायत के विभिन्न अभिलेख कार्यालय में जमा करने का दिया निर्देश

डीआरडीए डायरेक्टर ने प्रखंड कार्यालय में किया विभिन्न योजनाओ की समीक्षा, बरियातू पंचायत के विभिन्न अभिलेख कार्यालय में जमा करने का दिया निर्देश

गिद्धौर(चतरा) :- बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार गिद्धौर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी के साथ बैठक कर प्रखंड में संचालित विकास योजना के साथ-साथ रोकड़ पंजी, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ने बारियातु पंचायत की मुखिया किरण देवी तथा पंचायत सचिव कमलेश कुमार वर्मा से पंचायत की विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत उन्होने पंचायत में 2010 से वर्ष 16-17 तक मनरेगा योजना से होने वाले कार्य तथा 2010 से अबतक 13वें व 14वें वित्त के योजनाओं से संबंधित अभिलेखों को गुरुवार तक डीआरडीए कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में प्रखंड के कई मामला है। जिसकी स्थल जांच की जायगी। जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बंधित कर्मी व मुखिया बक्से नही जाएंगे।

भ्रष्टाचार सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

भ्रष्टाचार सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

चतरा/सिमरिया/गिद्धौर/इटखोरी :-भ्र्ष्टाचार सहीत आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को पूर्व निर्धारीत कार्यक्रम के तहत पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया, इटखोरी व टंडवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोर्चे में विफल हैं। गरीब-गुरबों को उनका हक एवं अधिकार नहीं मिल पा रहा है। वहीं गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद कुसवाहा के नेतृत्व में धरना दिया। मांगों में गिद्धौर में कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना, गिद्धौर मुख्य चैक में हाट बाजार के दिन नो इंट्री, चतरा विकास भवन में आग लगी की उच्चस्तरीय जांच, प्रखंड के मंझगांवां पंचायत में अगलगी में उच्च स्तरीय जांच, शिक्षकों की बहाली, किसान धान क्रय-विक्रय करना, मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी को सौंपा गया। धरना में शकूर अंसारी, सुधीर दुबे, इंद्रदेव दांगी, रेवा महतो,जय प्रकाश दांगी, चंद्रदेव दांगी, महावीर दांगी, दिलीप कुमार दास सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं सिमरिया में आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन, प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता खेमलाल साहू, कृष्णा सिंह, तीर्थनाथ शर्मा, रोहन यादव, बालेश्वर प्रसाद और करम साहू मुख्य रुप से मौजूद थे।

जीजा साली से करना चाहते थे विवाह, विरोध करने पर ससुर व सास पर रिवाल्वर एंव चाकू से किया हमला,रिम्स रेफर, आरोपी गिरफ्तार

दामाद ने चाचा ससुर पर किया जानलेवा हमला

आरोपी चचेरी शाली से करना चाहता था जबरदस्ती विवाह

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना फिर पुलिस को किया हवाले

राजपुर थाना क्षेत्र के चिल्हिया का है मामला




कान्हाचट्टी : -राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के चिल्हिया गांव में मंगलवार की रात्रि एक सिरफिरे इश्क बाज युवक ने अपने चचेरे ससुर व सास को चाक़ू से मारकर घयल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ युवक पहले चाचा  ससुर सहदेव राणा पर रिवाल्वर से फायर किया परन्तु रिवाल्वर से गोली बाहर नहीं निकली उसके बाद युवक अपने पास से चाक़ू निकाल कर सहदेव पर ताबड़तोड हमला कर दिया ।जिसके बाद सहदेव की पत्नी ने झलिया देवी ने अपने पति को बचाने गई जिसे सास को भी युवक ने चाक़ू से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।बाद में हो हल्ला सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित होने लगे और युवक को पकड़ लिए और युवक को धुनाई भी कर दी बाद में ग्रामीण चौकीदार के माध्यम से युवक को राजपुर थाणे को सुपुर्द कर दिया गया।युवक के पास से घटना प्रयुक्त रिवाल्वर एवं चाक़ू भी बरामद कर ली गई है।दोनों घायलो को रांची रिम्स भेजा गया है।हालांकि सहदेव राणा की स्थिति ज्यादा ही दयनीय बताई जा रही है।

                                                           क्या है मामला :
                       चिल्हिया गांव के कल्लू राणा ने अपनी बेटी की शादी टांडवा थाना क्षेत्र के खदैया गांव निवासी शंकर राणा के साथ दो वर्ष पूर्व शादी किया था।शादी के कुछ दिन बाद युवक शंकर ने अपनी पत्नी को बदचलन का आरोप लगा कर मायके पहुंचा दिया बाद में लड़की ने न्यायालय में लड़का पर मुकदमा भी किया था।दो वर्ष बाद मंगलवार को लड़का अपने ससुराल पहुंचा और सीधे अपने छोटे चाचा ससुर महेश राणा के घर पहुंचा।शाम को युवक ने छोटे चाचा स
ससुर की पुत्री से जबरदस्ती विवाह करने पर उतारू हो गया।और लड़की को अपने साथ ले जाने पर अड़ गया।उसी घर में रह रहे महेश का मंझले भाई सहदेव ने इसका विरोध किया ।जिस पर युवक शंकर ने पहले से अपने पास रखे रिवाल्वर से फायर कर दिया।हालांकि ऊपर वाले की मर्जी रिवाल्वर से गोली नहीं नहीं निकली ,जिसके बाद युवक ने अपने पास से चाक़ू निकाल कर सहदेव के सर पर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया ।पति को बचाने आई उसकी पत्नी को भी मार कर घायल कर दिया।

                पुलिस ने युवक को भेजा जेल

सिरफिरे युवक शंकर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में बुधवार को जेल भेज दिया।तथा युवक पर आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया।
इधर इस कृत्य के बाद क्षेत्र में दहशत भी ब्याप्त है।

झारखंड के वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल:-मंसूर आलम



पत्थलगडा : -आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी ने पत्थलगडा में एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रघुवर दास हर मोर्चे में विफल हैं। गरीब-गुरबों को उनका हक़ एवं अधिकार नहीं मिल पा रहा है।

                     कांग्रेस प्रभारी राजकुमार दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में गरीबी बढ़ी है। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी है। पत्थलगडा में व्याप्त समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें जरूरतमंदों को लाल कार्ड अंत्योदय कार्ड एवं अत्यंत गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मोटेशन के कार्यों में तेजी लाने, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन का लाभ सही लोगों को मिले, पत्थलगडा में एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, बिजली दर में संशोधन एवं बकाया बिल माफ करने, किसानों का कृषि ऋण माफ करना, सिंचाई की समुचित व्यवस्था करना, बुद्ध नदी पर पुल निर्माण, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीबों को दिलाने की मांग  की गई। इस मौके पर मत. मोहित, संदीप सिंह, राजेश्वर तिवारी, साजिद अंसारी, मन. कुर्बान, नवीन, बबलू, अशोक रजक, मन. अनवर, मो. महफूज, शंकर बैठा, सलीम मियां, आदि उपस्थित थे।

जीप सदस्या छाया देवी के नेतृत्व में आँगनवाड़ी केंद्रो के सेविका और सहायका के बीच हेंड्वाश का किया गया वितरण

 चतरा/कान्हाचट्टी:- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष  मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत  जिला परिषद सदस्या छाया देवी के द्वारा सभी आँगनवाड़ी केंद्रो के सेविका और सहायका के बीच हेंड्वाश का वितरण
किया गया।                                                 छाया देवी ने कान्हाचट्टी प्रखंड को ओपन डेफ़िकेसन फ्री बनाने का आग्रह किया और उन्होने कहा की सभी को खुले मे शौच से परहेज करना चाहिए, खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारी होती है | इस मौके पर कान्हाचट्टी प्रखंड के उप परमुख, सभी मुखिया, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और तमाम प्रखंड की जनता मौजूद थे |

पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गरीबों के बिच वितरण किया कम्बल ,गुजरात चुनाव में अकेला राहुल ने मोदी का दिया प्रत्यक्ष चुनौती:-भोक्ता

पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गरीबों के बिच वितरण किया कम्बल

गुजरात चुनाव में अकेला राहुल ने मोदी का दिया प्रत्यक्ष चुनौती:-भोक्ता


कान्हाचट्टी : बढ़ती ठण्ड को देखते हुए बुधवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रखण्ड के चिरिदिरि पंचायत में शिविर लगाकर एक सौ बृद्ध व असहायों के बिच कम्बल का वितरण किए।कम्बल वितरण के बाद भोक्ता कई गांवों का द्वारा भी किया।दौरे के क्रम में चिरिदिरि,चैनपुर,हवाग,पांडे महुआ सहित एक दर्जन गांवों का दौरा भी किया।उन्होंने पत्रकारो को बताया की गुजरात चुनाव में केंद्र की सारी शक्ति लग गई फिर भी राहुल गांधी ने मोदी को अपने लक्ष्य तक पहुचने में कामयाब नहीं होने दिया। झारखण्ड में 19 के चुनाव में भाजपा का सुफ़ड़ा ही झारखण्ड से साफ़ हो जाएगी।मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भाकपा माओवादी का एकदिवसीय बंद का रहा व्यापक असर

चतरा:-भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का आहूत एक दिनी बंद का जिले में व्यापक असर रहा। बंदी को लेकर एक ओर जहां यात्री व मालवाहकों के पहिए थमे रहे, वहीं कोयलांचल में कोयले के उत्पादन व ढुलाई भी पूरी तरह से ठप रहा। चतरा से रांची, हजारीबाग, गढ़वा, पलामू, लातेहार, गया, सासाराम व बनारस के लिए खुलने वाली यात्री वाहन दिनभर बस पड़ाव व व्यवसायिक वाहनें सड़क के किनारे खड़ी रही। बंदी के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करके अपने गंतव्य स्थान तक पैदल यात्रा कर जाना पड़ा।चतरा से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 99 एवं 100 पर भी वीरानी छाई रही। हालाकि चतरा पुलिस नक्सलियों के किसी भी खतरनाक मंसूबों से निबटने के लिए जिले के सभी संवेदनशील सड़कों के अलावे जंगली व घाटी क्षेत्रों में बख्तरबंद वाहनों से लगातार गस्ती अभियान चला रही थी। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पीताम्बर ¨सह खैरवार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन अधिकारियों व जवानों के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे थे।

प्रखंडों में भी बंद रहा असरदार

प्रतापपुर : माओवादियों द्वारा आहुत बंदी का गुरुवार को प्रखंड मे मिला जुला असर देखा गया ।बंदी से प्रखण्ड मुख्यालय से खुलने वाली लम्बी दूरी की छोटी एवं बड़ी गाड़ियां नहीं।

कान्हाचट्टी में भी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा। कान्हाचट्टी व राजपुर बाजार पूर्ण रूपेण बंद रही । कान्हाचट्टी व राजपुर बाजार से कलकता, जमशेदपुर, धनबाद, राची, हजारीबाग जाने वाली सभी गाड़ियां बस पड़ाव में ही खड़ी रही। व्यवसाय भी प्रभावित रहा। वहीं बंदी के दौरान नक्सलियों से निपटने के लिए राजपुर पुलिस सीआरपीएफ के सहयोग से अभियान चलाती रही।

सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, नगर पालिका टैक्स को लेकर वाहन मालिक व टैक्स लेने वाला व्यक्ति के साथ प्रतिदिन होती है झगड़े,लोग परेशान

सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, नगर पालिका टैक्स को लेकर वाहन मालिक व टैक्स लेने वाला व्यक्ति के साथ प्रतिदिन होती है झगड़े,लोग परेशान
चतरा : -सिक्कों की खनखनाहट सुनने में भले ही अच्छी लगती हो लेकिन जिले में इन  दिनों यह जी का जंजाल बन चुका है. जंजाल इसलिए क्योंकि यह सिक्का बैंको में किच- किच की  वजह बन रही है. दुकानों से यह सिक्का ताने के साथ लौटा दिये जा रहे हैं.  थोक मंडी में तो इन सिक्कों की  आयी बाढ़ ने धंधा ही चौपट कर  रखा है. नतीजा सिक्को को लेकर अब लोग थानों की तरफ रुख करने लगे है.  यह  सिक्का मारपीट की  वजह बनता  जा रहा है.ऐसा ही एक मामला मंगलवार को शहर के मुख्य डाकघर के समीप देखने को मिला।पकरिया गांव निवासी सह जदयू जिला अध्यक्ष रामाशीष कुमार दांगी एंव टैक्स लेने वाला व्यक्ति के बीच सिक्का को लेकर विवाद हो गया, जब इस संबंध में टैक्स लेने वाले व्यक्ति से पूछने पर बताये की हम लोग क्या करेंगे बैंक भी सिक्के नही ले रहे हैं।आज के समय मे सिक्के इतने बड़े समस्या उत्पन्न हो गया है कि पेट्रोल पंप पर भी सिक्के नही लेते है। इस पर यदि जल्द हीं कोई हल नहीं निकलता है, तो यह सिक्का जिला  व्यापी  आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकता है. सिक्कों को लेकर सबसे ज्यादा समस्या छोटे दुकानदारों को हो  रहा है. पान चाय, खैनी के दुकानदार तो इस  समस्या से ज्यादा परेशान है. अखबारों के हॉकरों की  भी हालत वही है.  

भाजपा की बैठक में सहयोग निधि पर हुई चर्चा

भाजपा की बैठक में सहयोग निधि पर हुई चर्चा

गिद्धौर:- प्रखंड मुख्यालय के बरटा रोड स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रखंड मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लखन दांगी ने किया। जबकि संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम गुजरात व हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मिली जीत पर एक दूसरे को बधाई दी गई। जबकि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 में लग जाने की बात कही गई। बैठक में सहयोग निधि पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी फंड में अथासंभव सहयोग करने का आह्वान किया गया। बैठक में आईटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, मुखिया राजेश कुमार दांगी, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, वीरेंदर साव, मुनेश्वर यादव, संतोष दांगी, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार दांगी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा: - डा सीके ठाकुर

झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा - डा सीके ठाकुर
         
 चतरा :-जिला मुख्यालय के
अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान मंगलवार को एक दिवसीय महा सम्मेलन हुआ. समारोह का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. जब कि संचालन भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीके ठाकुर ने कहा कि समाज अपने हक हुकुकु की लड़ाई लड़ने के लिए निकट भविष्य में कर्पूरी सेना को बहाल करेंगी. कर्पूरी सेना की बहाली पंचायत,ब्लॉक एवं जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर होगा. बहाली के रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाई समाज परिचय का मुंहताज नही है.हम आने वाले पीढ़ियों के लिए नाई जाती को हरिजन में शामिल करने की लड़ाई लड़ रहे है. ताकी जो दिन आज मुझे देखना पड़ रहा है. मेरा आने वाले पीढ़ियों को इसकी सामना नही करना पड़े. पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग गांव में ही सैलून खोलकर अपना जीविकापार्जन करें. और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे.तभी नाई समाज का विकास होगा. अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हरिजनों से भी समाज के लोगों की स्थिति बत्तर है. सम्मेलन में भाग लेने कई तरह की लाभ होती है. जिसमे एक समाज के लोगों को दुसरे से जान पहचान एवं परिचय का अवसर मिलता है. उन्होंने महिलाओं से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में आगे आने की अपील किया. उप प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि समाज मे प्रतिभावान महिलाओं की कमी नही है. समाज की हक की लड़ाई में महिलाये भी अपना योगदान देंगी. इसके अलावा कृष्ना ठाकुर,अमरनाथ ठाकुर,सुरेश ठाकुर,इंद्रदेव ठाकुर,नागेश्वर शर्मा,बाली ठाकुर,महेश ठाकुर,संजय ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,अंजु देवी,सुरेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधन किया.

भाकपा माओवादी ने दिया दश्तक, पुल निर्माण कार्य रोका, जमकर किया मजदूरों की पिटाई, स्थानीय पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

चतरा:-भाकपा माओवादी के झारखंड-बिहार एक दिवसीय बंद के पूर्व दिये घटना का अंजाम।बताया जाता हैं कि

राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के राजघाट स्थित गहरी नदी में कराए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों ने अनिश्चित काल तक रोक लगा दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 बजे जंगल की उत्तर दिशा से तकरीबन बारह से पंद्रह वर्दीधारी हथियार से लैस माओवादी राजघाट स्थित गहरी नदी पहुंचे. वहां पर पुल निर्माण कार्य में लगे पंद्रह मजदूरों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद माओवादियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी सट्रिंग मिस्त्री प्रमोद मेहता को भी जमकर पीटा. जबकि रांची निवासी मधुसूदन सिंह की बाइक और मजदूर गुड्डू कुमार शर्मा का दो मोबाइल लेकर चलते बने.

माओवादियों ने दी धमकी, कहा- बिना अनुमति शुरु न करें काम

माओवादियों ने मजदूरों को उनकी अनुमति के बिना दोबारा काम नहीं लगाने की धमकी भी दी. माओवादियों की इस कार्रवाई से पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर व मुंशी डरे व सहमे हुए हैं. इसके बाद प्रमोद कुमार मेहता ने आनन-फानन में राजपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. साथ ही साथ राजपुर थाने में मजदूर व प्रमोद मेहता तथा गुड्डू शर्मा के लिखित आवेदन पर अज्ञात माओवादी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही छापामारी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ा जाएगा. साथ ही राजघाट स्थित गहरी नदी में कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य को किसी भी कीमत पर बंद नहीं किया जाएगा.



सनी कंस्ट्रक्शन कर रहा पुल निर्माण कार्य

राजपुर थाना क्षेत्र के राज घाट स्थित गहरी नदी पर कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य सनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वाधान में कराया जा रहा है. बताते चलें की संवेदक दामोदर सोनी गढ़वा का रहने वाला है. ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था. जबकि संवेदक को दो वर्षों के अंदर पुल निर्माण कार्य को पूरा किया जाना था. लेकिन संवेदक की उदासीनता के कारण अब तक पुल निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी न्यू एसपीएम व अन्य संगठनों द्वारा पुल निर्माण कार्य को रोका गया था.

हाई बोल्टेज तार की चपेट में भैंस की मौत, बल-बाल बचे चरवाहा

हाई बोल्टेज तार की चपेट में भैंस की मौत, बल-बाल बचे चरवाहा

सिमरिया:-प्रखंड के एदला गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार विधुत तार अचानक गिर गया। जिसे मौके पर ही एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग बाल-बाल बचे। भैंस एदला निवासी सुरेश साहू का था। भुक्तभोगी के अनुसार बताया गया कि सुबह भैंस को जंगल की ओर ले जा रहा था। रास्ता में 11 हजार विधुत तार गिरा हुआ था। तार भैंस की पैर में आते ही उसकी मौत हो गई और हम भी बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों का कहना था कि पोल तार काफी जर्जर हो गई है। यही कारण है कि आये दिन तार गिरता रहता है और दुर्घटना होतीरहती है। घटना के बाबत भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।


सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सिमरिया:-सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हें के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।घायलों में टंडवा के रक्सी निवासी टिंकू कुमार भुइयां और प्रमोद कुमार भुइयां का नाम शामिल है। जिसमें प्रमोद हालत गंभीर है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से बगरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बन्हें के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। सिमरिया पुलिस के सहायता से दोनों को सिमरिया अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नसे में धुत थे।

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सिमरिया:-सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हें के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।घायलों में टंडवा के रक्सी निवासी टिंकू कुमार भुइयां और प्रमोद कुमार भुइयां का नाम शामिल है। जिसमें प्रमोद हालत गंभीर है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से बगरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बन्हें के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। सिमरिया पुलिस के सहायता से दोनों को सिमरिया अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नसे में धुत थे।

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सड़क दुर्घटना में दो घायल एक गंभीर, रेफर

सिमरिया:-सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हें के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए।घायलों में टंडवा के रक्सी निवासी टिंकू कुमार भुइयां और प्रमोद कुमार भुइयां का नाम शामिल है। जिसमें प्रमोद हालत गंभीर है। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से बगरा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बन्हें के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। सिमरिया पुलिस के सहायता से दोनों को सिमरिया अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों नसे में धुत थे।

झारखंड विकास युवा मोर्चा केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न,पार्टी सुप्रीमो ने चतरा जिला के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह से किये खास बात-चीत

झारखंड विकास युवा मोर्चा केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न.


राँची :- आज मंगलवार को अभिवादन मैरेज हौल में झारखंड विकास युवा मोर्चा की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक युवा केन्द्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुइ. बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष  बाबुलाल मरांडी,प्रधान महासचिव सह विधायक दल के नेता पप्रदीप यादव, महासचिव सह पुर्व मंत्री बन्धु तिर्की उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए बाबुलाल मरांडी ने कहा कि स्थानीय निति को पुनः परिभाषित करते हुए खतियानि रैयत को झारखंडी माना जाए. सरकार कौशल विकास के नाम पर युवाओं  को धोखा दे रही है ।
इसके नाम पर अरबो की बन्दरबाट हो रही है. गरीब छात्रों को कल्याण विभाग से मिलने वाली स्कौलरशिप में सरकार द्वारा कटौती करना छात्रों के साथ अन्याय है. ओट्सोर्सिन्ग एजेन्सी के द्वारा युवाओं की बहाली ले कर उनके बेतन का 40 प्रसेन्ट तक की राशि सरकार और एजेन्सी मिलकर खा जाते हैं. ऐसे कइ जन विरोधी निति के विरुद्ध युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सडक पर उतरे. श्री मरांडी ने युवा जिला अध्यक्षाें को निर्देश दिया कि 17 जनवरी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से पदयात्रा शुरू करें और पुरे झारखंड होते हुवे सिधो कान्हो कि धरती भोगनाडिह में समापन करें. और इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करें.बैठक में सभी जिले के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भाग लिया, जिसमे
चतरा जिला झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ गए।बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सुभाष सिंह के साथ एक मुलाकात में कहे कि चतरा जिला में गरीबों का बहुत शोषण किया जा रहा है, इसके लिए युवा मोर्चा को आगे आना होगा और गरीबों का हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।उन्होंने अपने तरफ से भरपूर सहयोग करने की बात कहा।इसके अलावा पार्टी सुप्रीमो ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...