थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने किया छठघाटो का निरीक्षण



        शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये पावन औऱ पवित्र पर्व छठ:- थाना-प्रभारी

जगन्नाथपुर :-आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर  जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के पहल पर जगन्नाथपुर ग्रामीण मुन्डा सुमेरु चन्द महापात्र व स्थानिय ग्रामीणों के साथ आज बड़ा तालाब और बालियाडीह नदी का निरीक्षण किया गया साथ ही  छठ घाट की सफाई व्यवस्था  को लेकर थाना-प्रभारी ने जगन्नाथपुर के बिडीओ रामनारायण खालको  से बात करके घाट की सफाई हेतु मशीन व मजदुरों की व्यवस्था करने की मांग की गई  जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  छठ घाट का सफाई के लिए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कही ।
  वही जगन्नाथपुर के समाजसेवी ईश्वर चन्द विधासागर से भी थाना प्रभारी मोडक ने सफाई हेतु  जे सी बी मशीन देकर घाट की सफाई के लिए व्यवस्था करने की बात कही गई  ।कल से दोनो घाटों की सफाई शुरु होगी ।

   वही घाट पर लाईट व सवा सजावट के लिए आस्था ने ग्रामीण अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे 


 जगन्नाथपुर सरकारी बड़ा  तालाब मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।यही पर बड़े संख्या में   आस्था के महापर्व छठ पूजा पर छठ व्रती और श्रद्धालुओं के द्रारा की जाती थी  गंदगी के कारण ही विगत कई साल से  आस्था का महापर्व छठ पूजा वालियाडीह नदी पर भी शुरु हो गई है जिसके कारण अब दो जगहो पर छठ हो रही है

   थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ पवित्र, पावन, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के मनाइये, प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो दी जाएगी  ।
छठ घाट का निरीक्षण करते थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

इस अवसर पर अमोद साव , सोमित   महापात्र , जीतु गुप्ता , आनन्द निषाद, चुन्नी निषाद , रतन निषाद , पंचायत समिति सदस्य  पवन सिहं , स0 आ0नि0 उमेश प्रसाद साहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।

ग्रामीणों ने छठ घाट की साफ सफाई की

छठ घाट की सफाई करते भक्त



चतरा :- सदर प्रखंड के सरैया गांव के लोगो ने मंगलवार को सरैया   छठ तालाब में साफ सफाई की। इस दौरान वे छठ धाट के आस-पास लगे कूड़े कचड़े को झाड़ू से साफ किया।जांगी पंचायत के मुखिया श्रीमति शोभा देवी ने छठ घाट के आस-पास का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिये वे पिछले कई दिनों से पंचायत के सभी छठ घाटो का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस मौके पर सरैया समिति अध्यक्ष बिनोद प्रसाद (शिक्षक), पप्पु यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, , मुकेश  कुमार सहित कई लोग मौजूद थे

आजसू ने दिवंगत पत्रकार चंदन के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च



टंडवा(चतरा)। 06 नवंबर को अंबेडकर चैक टंडवा में आजसू प्रखंड कमिटी एवं टंडवा के पत्रकारों द्वारा संयुक्त रुप से पत्थलगड़ा के दिवंगत पत्रकार चंद
न तिवारी के निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंबेडकर चैक से कैंडल मार्च निकालकर पूरे टंडवा मुख्यालय का भ्रमण करते हुवे दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी अमर रहे के नारा से टंडवा गूंजायमान होता रहा। वहीं आजसू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष विकाश पांडेय ने कहा कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उनके आश्रित बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई लिखाई एवं उनके परिवार को मूल-भूत सुविधा एवं बीस लाख मुवाबजा सरकार से मुहैया कराने की मांग की गई। मौके पर टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा, बरुन सिंह, रबिन्द्र दास, अजीज अंसारी, विजय शर्मा, आजसू केंद्रीय सदस्य जागेश्वर दास, अर्जुन दास, उपेंदर पण्डेय, महासचिव रंजीत गुप्ता, मोईन अंसारी, अनिल दास, अमरदीप पाण्डेय, जितेंद्र महतो, जानकी महतो, सहीद अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।
नोटः-फोटो कैंडल मार्च में शमिल पत्रकार व अन्य

हथियार के बल पर दहशत फैला रहे युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा



चतरा : हथियार के बल पर गांव में दहशत फैला रहे एक युवक कि ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं हथियार के साथ पकड़े गए युवक को सबक सिखाने के बाद ग्रामीणों ने कुंदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
हथियार के साथ आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटिल गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर ग्रामीण प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण धारावाहिक देख रहे थे। इसी दौरान एकता गांव निवासी मंटु गंझू वहां आ धमका और रामायण देख रहे ग्रामीणों और महिलाओं को हथियार का भय दिखाकर डराने धमकाने लगा। जिसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गया और मौके पर हो हंगामा कर रहे युवक को हथियार के साथ दबोच लिया। इसके बाद पहले तो मौके पर ही युवक की जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद उसे रस्सी में बांधकर गांव में स्थित मंदिर में बंद कर दिया और मामले की सूचना कुंदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हथियार समेत अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार शराब के नशे में धूत युवक देसी कट्टा लेकर गांव में पहुंचा था और हथियार का भय दिखा कर ग्रामीणों को डरा धमका रहा था।

स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नही,महिला की हुई मौत

                        प्रसव के बाद महिला की हुई मौत
   स्वास्थ्य उपकेंद्र में नही है डॉक्टर
   मृतक आशा देवी
चतरा:-राजपुर थाना क्षेत्र के मनगड़ा गांव के एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गया।इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रात में आशा देवी का पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद गांव के सहिया दीदी ने कान्हाचट्टी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाई।जहां उक्त महिला ने एक लड़का का जन्म दिये, लेकिन महिला का ब्लड बहने लगा और धीरे-धीरे महिला गंभीर होती गयी।जब महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गया तो महिला को उनके घर पहुंचा दिया गया।जहां महिला ने दम तोड़ दी।


                               क्या कहते है सिविल सर्जन




सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह
सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह से बात करने पर बताये कि उक्त मामले का जांच किया जाएगा।जांच के बाद करवाई किया जाएगा।


                       स्वास्थ्य उपकेंद्र में नही है डॉक्टर


सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले दो माह से एक भी डाक्टर नही है।इसके बावजूद जिला प्रशासन के कानों में जु तक नही रेंगा।इतना ही नहीं कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों ने वरीय अधिकारियों से डॉक्टर रखने की मांग कर चुके है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया।


         स्वास्थ्  अब तक कई जाने जा चुका है:-रेशमी देवी पंसस

इस संबंध में मदगड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेशमी देवी का कहना है कि कान्हाचट्टी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवो के गरीब परिवार दर्जनों लोगों के जाने  जा चुका है।लेकिन प्रशासन गंभीर नही है।


      स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नही होना सरकार की विफलता:-सुभाष यादव



सरकार के विफलता के कारण महिला की हुई मौत
सुभाष यादव

इस संबंध में चतरा लोकसभा के राजद पार्टी के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि उन गरीब परिवार को हरसंभव मदद किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रखंड में एक भी डाक्टर नही रहना सरकार की विफलता को दर्शाता है।इस विषय पर स्थानीय विधायक व सासंद को पहल करने की जरूरत है।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।सिर्फ चुनाव के समय नारा रहता है कि हमारा प्रयास स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास,लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी नारा भूल जाते है।

अफीम माफिया जंगलो में करते हैं अफीम की खेती



            जंगलों में करते है अफीम की खेती


चतरा:-जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम माफिया जंगलो में अफीम की खेती करते है।इसके लिए वन विभाग भी कम दोषिवार नही है।सबसे बड़ी बात यह है कि वन विभाग के कर्मचारी नक्सलियों के डर से जंगल के बीहड़ में नही जाते हैं।इस जिले में पिछले कई वर्षों से अफीम की खेती क्या जा रहा है।







जंगल में तैयार किया गया अफीम की खेत
जंगल में तैयार किया गया अफीम की खेत

                             
 थाना प्रभारी व वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को बता रहे हैं अफीम से नुकसान


प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के वन विभाग के भूमि पर अवैद्ध रूप से अफीम की खेती युद्ध स्तर पर तस्करों द्वारा शुरू कर दिया गया है। जबकि पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस बार अफीम की खेती को रोकने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक कर अफीम की खेती किसी भी सूरत में नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतापपुर थाना प्रभारी गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफीम की खेती नहीं करने, अफीम से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अफीम की खेती नहीं करने का आग्रह किया। जबकि इसी थाना क्षेत्र के कोलमालहन गांव के वन विभाग के भूमि पर लगभग 10 एकड़ में अफीम की बीज की बुआई हो चुकी है। इसके अलावा ,लावालौंग, कुंदा, चतरा वन प्रमंडल के उत्तरी व दक्षिणी ,हंटरगंज वन क्षेत्र के


अफीम के पेड़ का फाइल फोटो
अफीम के पेड़ का फाइल फोटो
कई गांवों के जंगलों एवं रैयती भूमि पर बुआई शुरू है। इतना समय रहते अफीम की खेती को नहीं रोका गया तो बीते साल की अपेक्षा इस बार भी अफीम की खेती अबाध गति से लगाने की पूरी तैयारी हो रही है। अब तो आने वाला समय ही बतायेगा कि अफीम की खेती रोक पाने में प्रशासन कितना सक्षम हो पाता है।

अशोक गहलोत का राजद में वापसी की संभावना


छात्र लोकतांत्रिक जनता दल के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष विकाश राय यादव ने दिया दीपावली व छठ पर्व की शुभकामनाएं


पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर कुंदा थाने में हुई बैठक

पोस्ता का फसल का फोटो
पोस्ता का फसल का फोटो


कुंदा(चतरा)ः जिले के कुंदा थाना परिसर में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन ने पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गिरीस दत्त मिश्रा व संचालन भोलानाथ प्रमाणिक ने किया। पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने कहा की पोस्ते की खेती करना एक कानूनन अपराध है। इसके अलावे इस खेती से कई तरह की बीमारियां फैलने के साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस खेती को न कर दूसरे तरह की खेती कर जीवन यापन कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों से सीधे बात करते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव में घूमकर लोगों को इससे होने वाले हानियों की जानकारी दे। साथ हीं जिस गांव में खेती होती है, वैसे गांवो को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी बिरसा उरांव, वनपाल बालेश्वर राम, मुखिया इमिलदा देवी, बिगन गंझू, नरेस रजक, मुखिया पति बैजनाथ यादव, नासिर खान, उप मुखिया सतेंद्र सिंह, गणेश गंझू, जगमोहन महतो सहीत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दिवंगत पत्रकार के हत्या के विरोध में कैंड़ल मार्च

नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी
नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी


चतरा/पत्थलगडाः रविवार को पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के हत्या के विरोध में स्थानिये पत्रकारों व बुद्धजिवियों के द्वारा कैंडल मार्च सह शोक सभा का आयोजन किया गया। पत्थलगडा प्रखंड के शुभाष चैक में आयोजित कैंडल मार्च सह शोक सभा में शामिल पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेताओं व युवाओं ने कैंड़ल जलकार दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों के सुरक्षा व दिवंगत के परिजनों को सरकारी मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग सरकार से की। कैंड़ल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि दवंगत पत्रकार एक निडर व्यक्ती थे, असमय उनका जाना क्षेत्र के लिए अपूर्णय क्षती है।


पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

नोटः-फोटो बीडीओ को ज्ञापन सौंपते मयूरहंड के पत्रकार
नोटः-फोटो बीडीओ को ज्ञापन सौंपते मयूरहंड के पत्रकार


मयूरहंड(चतरा)ः शनिवार को मयूरहंड प्रखंड के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों ने बीडीओ संतोष कुमार को मुख्यमंत्री के नाम पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के परिजनों को मुआवजा व नौकरी को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिवंगत पत्रकार के नृशंस तरीके से हत्या करने वाले हत्यारों को फास्ट ट्रायल के तहत इंवेस्टीगेशन कर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने के साथ ही दिवंगत पत्रकार के परिवार को 20 लाख रूपए मुआवजा व नौकर समेत अन्य मांग किया गया है। साथ ही दिवंगत पत्रकार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार मालिक बाबू, हिमांशु सिंह, आकाश सिंह, नरेश राणा, यशवंत पांडेय, जयशंकर प्रसाद वर्मा, मुन्ना कुमार व अजीत कुमार सिंह शामिल थे।


अनियमितता की शिकायत पर डीएसई ने कस्तुरबा विद्यालय का किया निरीक्षण व जांच



प्रतापपुर(चतरा)ः कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में अनियमितता की शिकायत पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने शुक्रवार को जांच करने पहुंचे। इस क्रम में डीएसई नें विद्यालय में भोजन की व्यवस्था से लेकर विद्यालय की साफ-सफाई व पेयजल से संबंधित बिंदुओं पर भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि विद्यालय में पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। छात्राओं के भोजन व विद्यालय की साफ-सफाई के संबंध में मिली शिकायत को नकारते हुए उन्होंनें बताया कि ऐसी कोई बात ही नहीं है। छात्राओं को नियमित रूप से मेनु के अनुरुप भोजन व नास्ता मिल रहा है।

दिवंगत पत्रकार के प्ररिजनों से मिले राजद नेता, हर सभंव सहयोग दिया आश्वासन








पत्थलगड्डा(चतरा)ः राजद नेता सुभाष यादव मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय यूवा महासचिव अवधेश प्रसाद यादव दल के कई नेताओं के साथ शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार चन्दन तिवारी के घर पत्थलगडा प्रखंड के दुंबी गांव पहुंचकर परिजनों से मिले। इस दौरान वे पत्रकार के निर्मण हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे घटना की कड़ी निंदा की। श्री यादव ने कहा की लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पत्राकारों की हत्या निंदनीय है व उक्त घटना वर्तमान सरकार की विफलता दर्शाता है, उन्होनें रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में उग्रवादी व अपराध दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। श्री यादव ने आगे कहा कि पत्रकार चंदन तिवारी के परिवार के सुख-दुख में वे हमेशा साथ रहेंगे, साथ ही कहा की पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 20 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नोकरी के लिये सरकार से मांग करेंगें, उन्होनें कहा की हत्या कांड के मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार करे। इस दौरान राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने दिवंगत पत्राकार के पिता रघुवीर तिवारी से फोन से बात कर उन्हें संतावना देते हुवे इस दुख के घड़ी में हर संभव मद्द करने का आश्वासन दिया। मौके पर राजद नेता कृष्णा यादव, प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र दांगी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सुरेश सिन्हा, अर्जुन कुमार, योगेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, दुर्गेश सिन्हा, पत्रकार कालीचरण यादव, पत्रकार मुकेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।
नोटः-फोटो दिवंगत पत्रकार के परिजनों से मिलते आरजेडी नेता

पत्रकार हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भोदन, तालाब निर्माण में गड़बड़ी उजागर करने के प्रतिशोध में की गई हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार


चतराः पत्थलगड्डा के स्थानिय पत्रकार चंदन तिवारी ब्लाइंड मर्डर केश का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एसपी अखिलेश बी वारियार के दिशा निर्दशन में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर उद्भेदन करने में सफलता हासील की। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके निशानदेही पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने घटना में प्रयुक्त डंडा व रस्सी भी बरामद कर लिया है। इसके अलावे दिवंगत पत्रकार का चश्मा और चप्पल को भी एसआईटी ने घटनास्थल से बरामद किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अखिलेश बी वारियर ने पत्रकारों को बताया कि पत्रकार चंदन की हत्या तालाब निर्माण में गड़बड़ी उजागर करने के प्रतिशोध में संवेदक के भाई पिंटू सिंह के द्वारा दो अन्य साथियों के सहयोग से किया गया था। एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के साथ घटना में संलिप्त दो अपराधियों जमुना प्रसाद और मुसाफिर राणा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना के बाद से फरार पिंटू की गिरफ्तारी को ले सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के भाई को मनरेगा योजना के तहत करीब साढ़े चार लाख रुपये का तालाब निर्माण का काम आवंटित हुआ था। इस योजना को मनरेगा मजदूरों से कराना था। लेकिन संवेदक ने नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी से तालाब की खुदाई करवाई थी। इस गड़बड़ी को चंदन ने उजागर किया था। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा योजना निर्माण के भुगतान रोक दी गई थी। एसपी ने बताया कि चंदन को जबरन शराब पिलाने के बाद पिंटू सिंह व उसके दोस्तों ने बाईक पर बिठाकर अपहरण कर लिया था। उसके बाद उनकी निर्ममता से पिटाई करते हुए सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा जंगल मे छोड़ दिया था। जिससे अत्यधिक चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। एसपी ने बताया कि घटना में टीएसपीसी नक्सली प्रशांत के भी संलिप्तता की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि घटना के उदभेदन को ले एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप पाल कच्छप के नेतृत्व में गठित एसआईटी के सदस्य सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह व साइबर सेल प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नोटः-फोटो गिरफ्तार हत्यारे व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी
नोटः-फोटो गिरफ्तार हत्यारे व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

पत्रकार के हत्यारों की हो अविलंब गिरफ्तारी - झाविमो



  रांची/चतरा:-   झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि चतरा के पत्रकार चंदन तिवारी की निर्मम हत्या ने फिर से यह साबित कर दिया कि पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। चंदन की हत्या लोकतंत्र की हत्या है। चतरा में इसके पूर्व एक और पत्रकार की हत्या हो चुकी है। प्रदेश की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी जब चाहें, जहां चाहें, जैसे चाहें, किसी की भी हत्या कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि चंदन को कतिपय लोगों द्वारा जान मारने की धमकी भी दी जा रही थी। चंदन द्वारा इसे लेकर थाने में सनहा भी दर्ज होने की बात सामने आ रही है। अगर ऐसा है तो पुलिस ने अगर मामले को संजीदगी से लिया होता तो शायद आज यह दुखद घटना नहीं घटती। पत्रकार चंदन की हत्या की हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है। साथ ही राज्य सरकार से हम मांग करते हैं कि पत्रकार हत्याकांड का खुलासा अविलंब हो और हत्यारों की गिरफ्तारी तुरंत हो। वहीं दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रूपया मुआवजा व एक नौकरी सरकार उपलब्ध करावे।


                                                                         

डीआईजी पंकज कंबोज पहुंचे पथलगड़ा, दिवंगत पत्रकार से मिलकर ली घटना की जानकारी



चतरा/पत्थलगडा़ः पत्थलगडा प्रखंड के पत्रकार चंदन तिवारी के हत्या के जांच को लेकर मंगलवार को डीआईजी पंकज कंपोज पथलगड़ा पहुंचे। उन्होंने थाना में सभी पहलुवों की जानकारी लेने के उपरांत पुलिस पदाधिकारियों को हर हलुओं पर जांच करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए व दिवंगत पत्रकार के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। इससे पूर्व चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। घटना से मर्माहत ब्राह्मण समाज ने भी डीआईजी को एक मांग पत्र देकर घटना की उचित जांच की मांग की है।

घटना स्थल पर पहंचे एसपी, कहा पत्रकार मर्डर मामले की एसआईटी करेगी जांच


चतरा/पत्थलगडाः जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी मर्डर केस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर कैमरे की जद में पोस्टमार्टम कराई गई, वहीं हत्यारों की धरपकड़ को लेकर सभी संभावित इलाकों में पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है। घटना के हर पहलू के पुलिस बारीकी से पड़ताल करने में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस घटना के हर पहलुओं व बातों को ध्यान में रखते हुए बिंदु वार अनुसंधान कर रही है। मामले को लेकर उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने भी जांच कमेटी का गठन कर अधिकारियों को मामले की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि देर रात अज्ञात अपराधियों ने दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी को पत्थलगड़ा चैक से अगवा करने के बाद, बेरहमी से मारकर शव थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर बेलथरवा जंगल से फेक दिया था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने टीएसपीसी नक्सलियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों का आरोप है कि दिवंगत पत्रकार लंबे समय से टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध खबर प्रकाशित कर रहे थे। जिसे लेकर लगातार नक्सलियों का धमकी मिल रहा था। बावजूद उन्होंने खबर प्रकाशित करना नहीं छोड़ा जिसके परिणाम स्वरूप उनकी हत्या कर दी गई। पूरे मामले को गंभीरता से लेते एसपी पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताते चलें कि दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी ने पूर्व में ही सोशल मीडिया के माध्यम से सिमरिया विधायक गणेश गंझू और उनके छोटे भाई तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी को भी सूचना भी दी थी।

चतरा में पत्रकार की निर्मम हत्या, सड़क पर उतरे ग्रामीण

घटना स्थल पर एसपी व अन्य अधिकारी
घटना स्थल पर एसपी व अन्य अधिकारी


पत्थलगडा(चतरा)ः रांची से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्थलगडा संवाददाता चंदन तिवारी की निर्मम हत्या बिते देर रात कर दी गई। चंदन का शव पत्थलगडा व सिमरिया थाना क्षेत्र के सिमाने पर अवस्थित बलथरवा जंगल में परिजनों के साथ खोज में निकली पुलिस को मिला। दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी पत्थलगडा थाना क्षेत्र के दुंबी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र सह पत्रकार चंदन सोमवार की रात लगभग आठ बजे पथलगड़ा चैक में देखे गए थे। बताया जा रहा है कि वहीं से कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और मोटरसाइकिल से ले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल में अपहरण कर के ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल में निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में चंदन को अचेता अवस्था में पाया। इसके बाद उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शरीर में गंभीर चोट व मारपीट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी नवीन रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंच अहले सुबह जांच में जुठ गए। वहीं पत्रकार मर्डर मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को कर सड़क जाम कर दिया। कुछ देर बात एसडीओ जितेंद्र टुडी, एसडीपीओ प्रदिप पाल कक्षप व बीडीओ बासुदेव प्रसाद के सरकारी प्रावधानों के अनुरुप लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटवा कर शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

पत्रकार चंदन तिवारी का हत्या का सुलझेगी गुथी,उपायुक्त ने दिया मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम करने का निर्देश

चतरा : पत्रकार मर्डर केश मामला। डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने दिया मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश, कहा हरहाल में होगी हत्यारों की गिरफ्तारी। लोकतंत्र के हत्यारों को मिलेगी सजा, पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है जिला प्रशासन।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...