एसपी ने की मासीक अपराध समीक्षा बैठक, उग्रवाद व अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश, पत्रकारों से कहा अक्टूबर माह में सबसे कम घटी है अपराधिक घटनाएं

नोटः-फेाटो क्राईम मिटींग में उपस्थित एसपी व अन्य  


चतराः शनिवार को मासीक अपराध समीक्षा बैठक एसपी अखिलेष बी वारियर ने समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में की। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 161 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किये गए। जिसमें हत्या के 11, लूट के चार, अपहरण के तीन, चोरी के 10, दंगा से संबंधित 18, नक्सल से चार एवं चार दहेज के मामले शामिल है। जबकि पांच मामले मोटरसाइकिल दुर्घटना एवं चार मामले उत्पाद अधिनियम के हैं। उन्होंने कहा कि अन्य मामले के वनिस्पत अक्टूबर माह में अपराध की कम घटनाएं घटी है। वाहन लूट कांड के तीन मामलों का उद्भेदन किये जाने की बात उन्होंने बताई। आगे बताया कि जिले के विभिन्न थानों में 1375 मामलों में अपराधी फरार है। जिसमें 46 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जबकि 550 मामले का वेरिफिकेशन किया गया। आठ मामले में आरोपी मृत्य पाये गये। जबकि 671 फरार पाये गये। जिले के विभिन्न थानों में 1265 स्थाई वारंटियों में से 106 की गिरफ्तारी की गई है। 156 के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अफीम की खेती पर शिकंजा कसने के साथ उग्रवाद व अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अफीम के फसल लगाने का यही सीजन है। अभी से ही नशे के सौदागरों के द्वारा खेतों को तैयार करने के साथ अफीम लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसपर अभी से ही सख्ती से निपटने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने दिया। इसके अलावे अपराध से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी पत्रकारों को दी गई। बैठक में एएसपी अभियान निगम प्रसाद, एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ टंडवा व समिरिया, सभी पुलिस निरीक्षक, थानेदार व अन्य उपस्थित थे।

कुंदा के नए प्रभारी बने रामवृक्ष, नवीन लाईन हाजीर



चतराः एसपी अखिलेश बी वारियर ने लंबे समः से प्रभार में चल रहे अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा थाना का प्रभारी रामवृक्ष राम को बनाया है। वहीं पत्थलगड़ा के थाना प्रभारी नवीन रजक को कर्तव्य हीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सूत्रों की माने तो छाठ पूजा के बाद अन्य अन्य पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापन व स्थानांतरण किया जाएगा।

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लगे लोग



चतरा(एम न्यूज़ 13, टीम)ः दीवाली संपन्न होने के साथ ही लोग लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में जुट गए हैं। नेम-निष्ठा के इस पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। महापर्व की शुरूआत रविवार को नहाय-खाय के साथ होगी। लेकिन इसके पूर्व ही वातावरण भक्तिमय होने लगा है। छठ घाटों की साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर में भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए दीभा मोहल्ला स्थित छठ तालाब, चैर मोहल्ला स्थित कठौतिया तालाब, जतराहीबाग स्थित पुरैनिया तालाब, विकास भवन के समीप में स्थित हरलाल तालाब, चतरा-चैपारण पथ पर स्थित हेरू जलाशय और बाईपास रोड़ में स्थित बाबा घाट में छठ घाट बनाए गए हैं। विभिन्न प्रखंडों के छठ घाटों के साफ सफाई का काम स्थानिये युवाओं व पूजा समिति सदस्यों के द्वारा कर ली गई है। दूसरी ओर छठ पूजा को लेकर पूजन सामग्रियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है। परिधान, साड़ी, चुड़ी, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर भीड़ देखते ही बन रही है। ज्ञात हो कि चार दिवसीय महापर्व का शुभारंभ रविवार से नहाय-खाय के साथ हो रहा है। व्रती नजदीक के जलाशय में स्नान ध्यान करेंगे। उसके बाद अरवा चालक, दाल और कद्दू की सब्जी का भोग लगाएं। भोजन के बाद निर्जला उपवास रहेंगे। दूसरे दिन सोमवार को खरना होगा। खरना के बाद मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य व बुधवार को उदीयमान स्वरूप को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही महापर्व का समापन्न हो जाएगा।

सड़क दुर्घटना में हाइवा उप चालक कि मौत



चतरा/सिमरिया:-स्थानीय थाना क्षेत्र के जबड़ा बाजार के समीप शुक्रवार की रात एक हाइवा की बारह चक्का ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे हाइवा के उप चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को हजारीबाग रेफर किया गया है। हाइवा का उप चालक मनोज कुमार और घायल चालक सत्येंद्र महतो टंडवा थाना क्षेत्र के दुंदुआ गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार हाइवा आम्रपाली कोल माइंस से कोयला लादकर टोरी साइडिंग जा रहा था। जबड़ा बाजार के समीप इसकी जोरदार टक्कर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से हो गई। घटना के बाद पहुंची सिमरिया पुलिस ने काफी मशक्कत से हाइवा में फंसे उप चालक के शव को बाहर निकाला और अंत्य परीक्षण के लिए चतरा भेज दिया। जबकि ट्रक चालक को 108 एंबुलेंस से सिमरिया अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम में नेताओं ने भरा हुंकार, मरांडी ने कहा केंद्र से लेकर राज्य तक सिर्फघोषणाओं की सरकार






चतरा/मयूरहंड/इटखोरी/गिद्धौर/पत्थलगडा। शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जेवीएम सुप्रिमो सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांड़ी शुक्रवार को इटखोरी पहुंचे। पहले दिन श्री मरांडी पार्टी के सिमरिया विधान सभा क्षेत्र के मयूरहंड प्रखंड अंर्तगम करमा में आयोजित हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मंझगांवा चैक पर श्री मरांडी का भव्य स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
 करमा के बाद श्री मरांडी पार्टी के वरीष्ट नेताओं के साथ भद्रकाली मंदिर पहुंचे, जहां पूजा अर्चना के करने के उपरांत इटखोरी में आयोजित हल्ला बोल पोल खोल, चोर मचाये शोर कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी प्रकार श्री मरांडी पहले दिन गिद्धौर व पत्थगलडा में आयोजित सभा में शामिल हुए व सरकार के गलत नितियों से अवगत कराने के साथ जेवीएम के टीकट से चुनाव जीतकर भाजपा में शामिल होने वाले स्थानिये विधायक की भी पोल खोली। श्री मरांडी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार न कानून मानती है और न ही संविधान को मानती है। वर्तमाण समय में केंद्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है। जब देश के प्रधानमंत्री ही झुठ बोलते है तो देश का विकास एक सपना जैसा हो जाता है।
नोटः-फोटो पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम में बाबुलालमरांडी
नोटः-फोटो पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम में बाबुलालमरांडी
  उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी केवल अमीरों के हित के लिए बनी हैं। इस सरकार ने गरीबों का दोहन ही किया है। मरांडी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों से जीरो बैलेंस पर खाता खोलवाने का कार्य किया। वहीं मिनिमम राशि के नाम पर 5 हजार करोड़ की जमा कराई। उन्होंने रघुवर सरकार से कहा कि प्रदेश की सरकार अमित शाह के डाइनिंग रूम में बने प्लान पर चल रही है। जहां गरीबों के हित को छोड़ करोड़ो के सौदेबाजी में लगी है।

कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष खालिद खलील, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जेवीएम नेत्री नीलम देवी, जिलाध्यक्ष तुलेश्वर, बालगोबिंद राम, पूर्व मुखिया रामनाथ यादव, सिंधु सिंह व डॉ. बाबूलाल दांगी .सहित अन्य शामिल थे।

बाजे-गाजे के साथ मां काली व माता लक्ष्मी के प्रतिमाओं का किया गया विर्सजन



चतरा/इटखोरी/पत्थलगडा/टंडवा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के अलावे जिले के इटखोरी, पतथलगडा, टंडवा व हंटरगंज आदि प्रखंडों में काली पूजा व लक्षमी पूजा का समापन बाजे-गाजे के साथ प्रतिमाओं के विर्सजन कर किया गया। कई प्रखंडों में विभिन्न क्लबों द्वारा स्थापित माता लक्ष्मी, सरस्वती और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का भी बाजे-गाजे के साथ स्थानीय जलाशयों में विसृजन किया गया। माता काली के प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह में सुमन क्लब द्वारा जुलूस निकाला गया जो देर रात तक चला। जुलूस में पूजा समिति के सदस्यों के साथ युवा श्रद्धालु जमकर झूमे। जलाशय पहुंचकर प्रतिमा की आरती उतारी गई, तत्पश्चात नम आंखों से विसर्जित किया गया।

श्रद्धा पूर्वक पूजे गए जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों मंे भगवान चित्रगुप्त

चतरा/इटखोरी/मयूरहंड/प्रतापपुरः श्रद्धा व निष्ठा के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा जिला मुख्यालय सहित इटखोरी, गिद्धौर व प्रतापपुर आदि प्रखंडों मंे कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक की गई। मसिभाजन रूपेण चरचित्वं महितले लेखनी, कटनी, हसते श्री चित्रगुप्ताय् नमस्तुते..... आदि मंत्रोचार के साथ विधि विधानपूर्वक चिंत्राश परिवारों द्वारा पूजा अर्चना कि गई। वहीं समाज के अधिकतर लोगों ने घरों में इस मौके पर विशेष रूप से कलम दवात की पूजा कर भगवान चित्रगुप्त से अच्छे भविष्य की कामना कि। शहर के काली मंदिर, बिंड मुहल्ला, जतराहीबाग के अलावे इटखोरी के चट्टी, मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय के अलावे गिद्धौर व प्रतापपुर आदि प्रखंड में कायस्थ समाज द्वारा पूजा पंडालो मंे भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर आर्कषक ढंग से सजाया गया था। मान्यता है कि भगवान चित्रगुप्त महाराज आज के दिन मनुष्य के भाग्य की रचना करते हैं। इस लिए पूजा के उपरांत दिनभर समाज के लोग कलम दवात व कागज का उपयोग नही करतें है। पंडालों में पूजा व आरती के समय भारी संख्या में महिला व पुरूषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इटखोरी में आयोजित पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव बिजेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा, पूजा प्रभारी संदीप सिन्हा, रंजीत सिन्हा, पत्रकार रवि सिन्हा, संजय सिन्हा, पप्पू सिन्हा, विश्वजीत कुमार सिन्हा, अजीत कुमार सिन्हा,  सचिदानंद प्रसाद,  मुन्ना बाबू, राजेश कुमार सिन्हा,  राकेश कुमार सिन्हा व विकास कुमार सिन्हा आदि नक अहम भूमिका निभाई। वहीं मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय के समीप भगवान चित्रगुप्त की पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई। चित्रांश परिवार ने प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूरे विधि विधान के साथ भगवान् चित्रगुप्त की पूजा की। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया पूजा को लेकर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर चित्रांश परिवार के अध्यक्ष शशि प्रमोद लाल, सचिव संतोष कुमार सिन्हा, कोषध्यक्ष सुबोध कुमार सिन्हा, संजोजक उदय कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिन्हा, अनंत सिन्हा, भोला सिन्हा, शंकर प्रसाद, शशि सिन्हा, रामजीवन प्रसाद सहीत चित्रांश परिवार ने मुख्य भूमिका निभाई।

थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने किया छठघाटो का निरीक्षण



        शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये पावन औऱ पवित्र पर्व छठ:- थाना-प्रभारी

जगन्नाथपुर :-आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर  जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के पहल पर जगन्नाथपुर ग्रामीण मुन्डा सुमेरु चन्द महापात्र व स्थानिय ग्रामीणों के साथ आज बड़ा तालाब और बालियाडीह नदी का निरीक्षण किया गया साथ ही  छठ घाट की सफाई व्यवस्था  को लेकर थाना-प्रभारी ने जगन्नाथपुर के बिडीओ रामनारायण खालको  से बात करके घाट की सफाई हेतु मशीन व मजदुरों की व्यवस्था करने की मांग की गई  जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा  छठ घाट का सफाई के लिए सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कही ।
  वही जगन्नाथपुर के समाजसेवी ईश्वर चन्द विधासागर से भी थाना प्रभारी मोडक ने सफाई हेतु  जे सी बी मशीन देकर घाट की सफाई के लिए व्यवस्था करने की बात कही गई  ।कल से दोनो घाटों की सफाई शुरु होगी ।

   वही घाट पर लाईट व सवा सजावट के लिए आस्था ने ग्रामीण अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे 


 जगन्नाथपुर सरकारी बड़ा  तालाब मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।यही पर बड़े संख्या में   आस्था के महापर्व छठ पूजा पर छठ व्रती और श्रद्धालुओं के द्रारा की जाती थी  गंदगी के कारण ही विगत कई साल से  आस्था का महापर्व छठ पूजा वालियाडीह नदी पर भी शुरु हो गई है जिसके कारण अब दो जगहो पर छठ हो रही है

   थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ पवित्र, पावन, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के मनाइये, प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो दी जाएगी  ।
छठ घाट का निरीक्षण करते थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

इस अवसर पर अमोद साव , सोमित   महापात्र , जीतु गुप्ता , आनन्द निषाद, चुन्नी निषाद , रतन निषाद , पंचायत समिति सदस्य  पवन सिहं , स0 आ0नि0 उमेश प्रसाद साहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।

ग्रामीणों ने छठ घाट की साफ सफाई की

छठ घाट की सफाई करते भक्त



चतरा :- सदर प्रखंड के सरैया गांव के लोगो ने मंगलवार को सरैया   छठ तालाब में साफ सफाई की। इस दौरान वे छठ धाट के आस-पास लगे कूड़े कचड़े को झाड़ू से साफ किया।जांगी पंचायत के मुखिया श्रीमति शोभा देवी ने छठ घाट के आस-पास का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिये वे पिछले कई दिनों से पंचायत के सभी छठ घाटो का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस मौके पर सरैया समिति अध्यक्ष बिनोद प्रसाद (शिक्षक), पप्पु यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, , मुकेश  कुमार सहित कई लोग मौजूद थे

आजसू ने दिवंगत पत्रकार चंदन के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च



टंडवा(चतरा)। 06 नवंबर को अंबेडकर चैक टंडवा में आजसू प्रखंड कमिटी एवं टंडवा के पत्रकारों द्वारा संयुक्त रुप से पत्थलगड़ा के दिवंगत पत्रकार चंद
न तिवारी के निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंबेडकर चैक से कैंडल मार्च निकालकर पूरे टंडवा मुख्यालय का भ्रमण करते हुवे दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी अमर रहे के नारा से टंडवा गूंजायमान होता रहा। वहीं आजसू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष विकाश पांडेय ने कहा कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उनके आश्रित बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई लिखाई एवं उनके परिवार को मूल-भूत सुविधा एवं बीस लाख मुवाबजा सरकार से मुहैया कराने की मांग की गई। मौके पर टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा, बरुन सिंह, रबिन्द्र दास, अजीज अंसारी, विजय शर्मा, आजसू केंद्रीय सदस्य जागेश्वर दास, अर्जुन दास, उपेंदर पण्डेय, महासचिव रंजीत गुप्ता, मोईन अंसारी, अनिल दास, अमरदीप पाण्डेय, जितेंद्र महतो, जानकी महतो, सहीद अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।
नोटः-फोटो कैंडल मार्च में शमिल पत्रकार व अन्य

हथियार के बल पर दहशत फैला रहे युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा



चतरा : हथियार के बल पर गांव में दहशत फैला रहे एक युवक कि ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं हथियार के साथ पकड़े गए युवक को सबक सिखाने के बाद ग्रामीणों ने कुंदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
हथियार के साथ आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटिल गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर ग्रामीण प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण धारावाहिक देख रहे थे। इसी दौरान एकता गांव निवासी मंटु गंझू वहां आ धमका और रामायण देख रहे ग्रामीणों और महिलाओं को हथियार का भय दिखाकर डराने धमकाने लगा। जिसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गया और मौके पर हो हंगामा कर रहे युवक को हथियार के साथ दबोच लिया। इसके बाद पहले तो मौके पर ही युवक की जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद उसे रस्सी में बांधकर गांव में स्थित मंदिर में बंद कर दिया और मामले की सूचना कुंदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हथियार समेत अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार शराब के नशे में धूत युवक देसी कट्टा लेकर गांव में पहुंचा था और हथियार का भय दिखा कर ग्रामीणों को डरा धमका रहा था।

स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नही,महिला की हुई मौत

                        प्रसव के बाद महिला की हुई मौत
   स्वास्थ्य उपकेंद्र में नही है डॉक्टर
   मृतक आशा देवी
चतरा:-राजपुर थाना क्षेत्र के मनगड़ा गांव के एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गया।इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रात में आशा देवी का पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद गांव के सहिया दीदी ने कान्हाचट्टी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाई।जहां उक्त महिला ने एक लड़का का जन्म दिये, लेकिन महिला का ब्लड बहने लगा और धीरे-धीरे महिला गंभीर होती गयी।जब महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गया तो महिला को उनके घर पहुंचा दिया गया।जहां महिला ने दम तोड़ दी।


                               क्या कहते है सिविल सर्जन




सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह
सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह से बात करने पर बताये कि उक्त मामले का जांच किया जाएगा।जांच के बाद करवाई किया जाएगा।


                       स्वास्थ्य उपकेंद्र में नही है डॉक्टर


सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले दो माह से एक भी डाक्टर नही है।इसके बावजूद जिला प्रशासन के कानों में जु तक नही रेंगा।इतना ही नहीं कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों ने वरीय अधिकारियों से डॉक्टर रखने की मांग कर चुके है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया।


         स्वास्थ्  अब तक कई जाने जा चुका है:-रेशमी देवी पंसस

इस संबंध में मदगड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेशमी देवी का कहना है कि कान्हाचट्टी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवो के गरीब परिवार दर्जनों लोगों के जाने  जा चुका है।लेकिन प्रशासन गंभीर नही है।


      स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नही होना सरकार की विफलता:-सुभाष यादव



सरकार के विफलता के कारण महिला की हुई मौत
सुभाष यादव

इस संबंध में चतरा लोकसभा के राजद पार्टी के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि उन गरीब परिवार को हरसंभव मदद किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रखंड में एक भी डाक्टर नही रहना सरकार की विफलता को दर्शाता है।इस विषय पर स्थानीय विधायक व सासंद को पहल करने की जरूरत है।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।सिर्फ चुनाव के समय नारा रहता है कि हमारा प्रयास स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास,लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी नारा भूल जाते है।

अफीम माफिया जंगलो में करते हैं अफीम की खेती



            जंगलों में करते है अफीम की खेती


चतरा:-जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम माफिया जंगलो में अफीम की खेती करते है।इसके लिए वन विभाग भी कम दोषिवार नही है।सबसे बड़ी बात यह है कि वन विभाग के कर्मचारी नक्सलियों के डर से जंगल के बीहड़ में नही जाते हैं।इस जिले में पिछले कई वर्षों से अफीम की खेती क्या जा रहा है।







जंगल में तैयार किया गया अफीम की खेत
जंगल में तैयार किया गया अफीम की खेत

                             
 थाना प्रभारी व वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को बता रहे हैं अफीम से नुकसान


प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के वन विभाग के भूमि पर अवैद्ध रूप से अफीम की खेती युद्ध स्तर पर तस्करों द्वारा शुरू कर दिया गया है। जबकि पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस बार अफीम की खेती को रोकने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक कर अफीम की खेती किसी भी सूरत में नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतापपुर थाना प्रभारी गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफीम की खेती नहीं करने, अफीम से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अफीम की खेती नहीं करने का आग्रह किया। जबकि इसी थाना क्षेत्र के कोलमालहन गांव के वन विभाग के भूमि पर लगभग 10 एकड़ में अफीम की बीज की बुआई हो चुकी है। इसके अलावा ,लावालौंग, कुंदा, चतरा वन प्रमंडल के उत्तरी व दक्षिणी ,हंटरगंज वन क्षेत्र के


अफीम के पेड़ का फाइल फोटो
अफीम के पेड़ का फाइल फोटो
कई गांवों के जंगलों एवं रैयती भूमि पर बुआई शुरू है। इतना समय रहते अफीम की खेती को नहीं रोका गया तो बीते साल की अपेक्षा इस बार भी अफीम की खेती अबाध गति से लगाने की पूरी तैयारी हो रही है। अब तो आने वाला समय ही बतायेगा कि अफीम की खेती रोक पाने में प्रशासन कितना सक्षम हो पाता है।

अशोक गहलोत का राजद में वापसी की संभावना


छात्र लोकतांत्रिक जनता दल के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष विकाश राय यादव ने दिया दीपावली व छठ पर्व की शुभकामनाएं


पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर कुंदा थाने में हुई बैठक

पोस्ता का फसल का फोटो
पोस्ता का फसल का फोटो


कुंदा(चतरा)ः जिले के कुंदा थाना परिसर में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन ने पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गिरीस दत्त मिश्रा व संचालन भोलानाथ प्रमाणिक ने किया। पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने कहा की पोस्ते की खेती करना एक कानूनन अपराध है। इसके अलावे इस खेती से कई तरह की बीमारियां फैलने के साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस खेती को न कर दूसरे तरह की खेती कर जीवन यापन कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों से सीधे बात करते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव में घूमकर लोगों को इससे होने वाले हानियों की जानकारी दे। साथ हीं जिस गांव में खेती होती है, वैसे गांवो को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी बिरसा उरांव, वनपाल बालेश्वर राम, मुखिया इमिलदा देवी, बिगन गंझू, नरेस रजक, मुखिया पति बैजनाथ यादव, नासिर खान, उप मुखिया सतेंद्र सिंह, गणेश गंझू, जगमोहन महतो सहीत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दिवंगत पत्रकार के हत्या के विरोध में कैंड़ल मार्च

नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी
नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी


चतरा/पत्थलगडाः रविवार को पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के हत्या के विरोध में स्थानिये पत्रकारों व बुद्धजिवियों के द्वारा कैंडल मार्च सह शोक सभा का आयोजन किया गया। पत्थलगडा प्रखंड के शुभाष चैक में आयोजित कैंडल मार्च सह शोक सभा में शामिल पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेताओं व युवाओं ने कैंड़ल जलकार दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों के सुरक्षा व दिवंगत के परिजनों को सरकारी मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग सरकार से की। कैंड़ल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि दवंगत पत्रकार एक निडर व्यक्ती थे, असमय उनका जाना क्षेत्र के लिए अपूर्णय क्षती है।


पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

नोटः-फोटो बीडीओ को ज्ञापन सौंपते मयूरहंड के पत्रकार
नोटः-फोटो बीडीओ को ज्ञापन सौंपते मयूरहंड के पत्रकार


मयूरहंड(चतरा)ः शनिवार को मयूरहंड प्रखंड के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों ने बीडीओ संतोष कुमार को मुख्यमंत्री के नाम पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के परिजनों को मुआवजा व नौकरी को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिवंगत पत्रकार के नृशंस तरीके से हत्या करने वाले हत्यारों को फास्ट ट्रायल के तहत इंवेस्टीगेशन कर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने के साथ ही दिवंगत पत्रकार के परिवार को 20 लाख रूपए मुआवजा व नौकर समेत अन्य मांग किया गया है। साथ ही दिवंगत पत्रकार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार मालिक बाबू, हिमांशु सिंह, आकाश सिंह, नरेश राणा, यशवंत पांडेय, जयशंकर प्रसाद वर्मा, मुन्ना कुमार व अजीत कुमार सिंह शामिल थे।


अनियमितता की शिकायत पर डीएसई ने कस्तुरबा विद्यालय का किया निरीक्षण व जांच



प्रतापपुर(चतरा)ः कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में अनियमितता की शिकायत पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने शुक्रवार को जांच करने पहुंचे। इस क्रम में डीएसई नें विद्यालय में भोजन की व्यवस्था से लेकर विद्यालय की साफ-सफाई व पेयजल से संबंधित बिंदुओं पर भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि विद्यालय में पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। छात्राओं के भोजन व विद्यालय की साफ-सफाई के संबंध में मिली शिकायत को नकारते हुए उन्होंनें बताया कि ऐसी कोई बात ही नहीं है। छात्राओं को नियमित रूप से मेनु के अनुरुप भोजन व नास्ता मिल रहा है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...