दुर्घटना में चैकीदार गंभीर, गया रेफर



प्रतापपुर/
चतरा:- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के योगिआरा रोड पर दो मोटरसाइकिल के आपसी टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश पासवान चैकीदार अपने पुत्र विपिन पासवान व विकास कुमार के साथ योगिआरा से प्रतापपुर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे चरका निवासी मो. निहाल अशहर रजा के मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, और दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। स्थानिये लोगों के सहयोग से सभी को प्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चैकीदार व पुत्र के साथ विकास को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल काॅलेज गया रेफर कर दिया गया।

डीजे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 318 मामलों का किया गया निपटारा, एक करोड़ तेईस लाख का हुआ सेटलमेंट



चतरा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार की अध्यक्ष सह प्रधान सत्र न्यायधीश रीता मिश्रा व संचालन सचिव डाॅ. चंदन ने किया। अलातल में मामलों निपटारे के लिए गठीत तीन बैंचों के माध्यम से कुल 318 वादों का निपटारा किया गया। जिसमें क्रिमिनल के 22 मामले में 2,20,390 रूपया, बिजली विभाग के 11 मामलोे मे 1,52,00 रूपया, टेलीफोन विभाग के 02 मामलो में 10,026 रूपया, बैंक के 144 मामले में 69,11,500 रूपया की वसूली की गई। जलकर के 129 मामले में 1,21,650 रूपया, पारिवारिक वाद के 02 मामलें में 2,75,000 तथा क्लेम केस के 8 एवं अन्य मामलों में दावाकर्ता को 45,92,092 रूपये दिया गया। वहीं मोटरयान क्लेम केश में कुल 16 लोगों को चेक प्रदान किया गया। प्राधिकार के सचिव डाॅ. चन्दन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत इस वर्ष का सबसे सफलतम लोक अदालत था। वर्ष 2018 के अंतिम नेशनल लोक अदालत में बहुत लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा कुल 318 वादो का निष्पादन किया गया, जिसमें एक करोड़ तेईस लाख रूपयों का सेटलमेंट हुआ। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम आशुतोष दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आलोक मरांडी, रिमांड अधिवक्ता शिशिर कुमार पांडेय तथा रामाशीष पाठक अािद शामिल थे।

तीन चोरों को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार



चतरा:- शहर मेन रोड में स्थित पत्थल दास मंदिर के पास अरुण साव के किराना दुकान में चोरी करते तीन चोरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफल रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच चोर दुकान का ताला काटकर चोरी कर रहे थे, जिसमें तीन अंदर घूस दुकान को खंगाल रहे थे और दो गार्ड के रूप में बाहर खड़े थे। इसी बीच मोहल्ला के ही कुछ लोगों ने ताला काटते हुए देख लिया था, जिसकी सूचना सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह को दिया। सूचना के अधार पर बिना समय गवाए पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तीन चोरों को दुकान के अंदर से गिरफ्तार कर लिया। हांलांकी इस दौरान स्थनिय लोग चोरों की पिटाई करने के लिए हंगामा भी किया। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मोक्तमा गांव निवासी संतोष भोक्ता, शहर के लाइन मुहल्ला निवासी उत्तम कुमार व आकाश कुमार निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ हीं अन्य दो युवकों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने 25 दिसंबर को लेकर 2 चर्चों के फादर एवं लोगों से मिले, विधि व्यवस्था को लेकर की चर्चा ।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने 25 दिसंबर को लेकर 2 चर्चों के फादर एवं लोगों से मिले, विधि व्यवस्था को लेकर की चर्चा  ।
तस्वीर विधालय के बच्चो के साथ बाते करते हुए

संत पॉल मलूका स्कुल के बच्चों से मिले थाना प्रभारी  बच्चों से खुलकर की बातें ,

उन्होंने कहा कि बच्चे आप देश के भविष्य ध्यान लगाकर पढ़ो तभी मंजिल आप सबों को मिलेगी  ।


जगन्नाथपुर/चाईबासा:-जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शुक्रवार को क्रिसमस को लेकर संत पॉल चर्च मालुका तथा एवनीयर क्राइस्ट चर्च  जिंतुगाड़ा  जामनाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने 25 दिसम्बर को ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित होनेवाली प्रार्थना सभा समय अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली।
संत पॉल चर्च मालुका के फादर वीरेंद्र टेटे ने जानकारी दी कि 25 दिसम्बर की सुबह दस बजे से प्रार्थना सभा अन्य कार्यक्रम होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि इस मौके पर किसी प्रकार का मेला आदि का आयोजन नहीं होता है।
 थाना प्रभारी ने 25 दिसम्बर को आयोजित होनेवाली इस कार्यक्रम के विधि व्यवस्था बनाए रखने संबंधी जानकारी भी ली। वहीं संत पॉल स्कूल के बच्चों से थाना प्रभारी ने उनकी पढाई को जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि उन्हें भविष्य में क्या बनना है
 इस पर किसी ने वकील बनकर ज़रूरतमंदों को न्याय दिलाने की बात कही तो किसी ने आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करने की बात कही।
उन्होंने बच्चों से मननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महेन्द्र सिंह धोनी तथा सलमान खान आदि के बारे में भी पूछे तो बच्चों ने इसका सही उतर दिया।
 थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने कहा कि आज सबों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है। मन लगा कर पढें तभी आप आगे चलकर देश की सेवा कर सकते हैं। महापुरुष बनने के लिए ज्ञान और शिक्षित होना आवश्यक है।इस मौके पर उनके साथ एएसआई उमेश यादव भी मौजूद थे।

सांसद ने गिनाई अपनी उपलब्धियां



मयूरहंड/
चतरा:- मयूरहंड प्रखंड के दौरे के क्रम में सांसद सुनिल कुमार सिंह ने अपनी उपलब्धियां लोगों को गिनाई। सांसद से पूछा गया की जब आप 2014 लोक सभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के सभा में कहा था की क्षेत्र के लोग पुछते है कि आप हंसते नहीं है तो आप ने कहा था कि हंसू तो हंसू कैसे क्षेत्र के किसान, सड़कें सभी बदहाली में हैं तथा चुनाव के समय चतरा को रेल लाइन से जोड़ने का जो वादा किया था वह फिकी नजर आने लगी है। इसपर सांसद ने कहा की मैने जो वादा किया था वो पुरा किया हम एकल विकास पर विश्वास नहीं रखता पुरे लोक सभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय को जोडने वाली सभी सड़कों को चकाचक कराया है। रही बात रेल लाइन का वह भी पुरा होगा अभी मेरे कार्यकाल का समय बचा है। किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था के लिए बक्सा डेम व नहर का जिर्णोद्धार, कोयल परियोजना का जिर्णोद्धार कार्य चालू है। मयूरहंड प्रखंड के अंजनवा डैम का भी जिर्णोद्धार एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। वहीं प्रखंड के मुख्य सड़को के बारे में बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए केवल सांसद हीं नहीं विधायक भी जिम्मेवार होते हैं। साथ हीं प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सडकों को भी जल्द बनाने का आश्वासन दिया।

सांसद ने गिनाई अपनी उपलब्धियां



मयूरहंड/चतरा:- मयूरहंड प्रखंड के दौरे के क्रम में सांसद सुनिल कुमार सिंह ने अपनी उपलब्धियां लोगों को गिनाई। सांसद से पूछा गया की जब आप 2014 लोक सभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी के सभा में कहा था की क्षेत्र के लोग पुछते है कि आप हंसते नहीं है तो आप ने कहा था कि हंसू तो हंसू कैसे क्षेत्र के किसान, सड़कें सभी बदहाली में हैं तथा चुनाव के समय चतरा को रेल लाइन से जोड़ने का जो वादा किया था वह फिकी नजर आने लगी है। इसपर सांसद ने कहा की मैने जो वादा किया था वो पुरा किया हम एकल विकास पर विश्वास नहीं रखता पुरे लोक सभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय को जोडने वाली सभी सड़कों को चकाचक कराया है। रही बात रेल लाइन का वह भी पुरा होगा अभी मेरे कार्यकाल का समय बचा है। किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था के लिए बक्सा डेम व नहर का जिर्णोद्धार, कोयल परियोजना का जिर्णोद्धार कार्य चालू है। मयूरहंड प्रखंड के अंजनवा डैम का भी जिर्णोद्धार एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। वहीं प्रखंड के मुख्य सड़को के बारे में बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए केवल सांसद हीं नहीं विधायक भी जिम्मेवार होते हैं। साथ हीं प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सडकों को भी जल्द बनाने का आश्वासन दिया।

डीएसई कार्यालय में वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षक ने खाया जहर, गंभीर, रांची रेफर

जहर खाने के बाद, गंभीर हालत में शिक्षक
नोटः-फोटो जहर खाने के बाद गंभीर शिक्षक


चतरा:- लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षक विनोद मिस्त्री ने शुक्रवार के दोपहर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में जहर खा लिया। जिससे शिक्षक की स्थिति गंभीर हो गई है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। विनोद मिस्त्री पिता जगदीश मिस्त्री कोडरमा जिला के कटैयाटांड गांव के खाखरटोला का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 104 शिक्षकों की जिला प्रशासन ने सेवा समाप्त कर दी थी। जिसमें उक्त शिक्षक भी शामिल है। ज्ञात हो कि वर्ष 2015-16 में इन शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हुई थी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नियुक्ति के बाद सभी जिलों में जांच करने का आदेश दिया गया था। ये सभी शिक्षक पारा शिक्षक से स्थायी हुए थे। सभी शिक्षक लगभग एक से डेढ़ वर्ष विद्यालय में पठन-पाठन का काम कर किए थे। जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि पारा शिक्षकों को गैर पारा कोटि में नियुक्त कर दिया गया है। वैसे पारा शिक्षक जिनकी नियुक्ति मेधा अंक होने के बाद भी गैर पारा कोटि में नहीं हुई, वे भी नियुक्ति की मांग करने लगे। इसके बाद गैर पारा कोटि में नियुक्त पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया था। जिला शिक्षा स्थापना समिति के निर्णय के अनुरूप उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। बाद में बर्खास्त शिक्षकों ने हाई कोर्ट की शरण ली। जहां बर्खास्तगी को रद करते हुए दस अगस्त तक योगदान लेने का निर्देश डीएसई को दिया था। साथ ही साथ चार सप्ताह के अंदर वेतन शुरू करने का भी आदेश दिया गया था। हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में डीएसई ने 29 सितंबर को सभी को अपने कार्यालय में योगदान कराया। लेकिन योगदान देने के बाद उनका पदस्थापन स्कूलों में नहीं किया। सभी शिक्षक प्रतिदिन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में अपनी उपस्थिति बना रहे हैं। जबकी उनका वेतन अब तक शुरू नहीं किया गया है। वेतन के अभाव में उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है।

एनएसजी कमांडो का दो सदस्यीय दल पहुंचा डीएवी, छात्रों को किया सेना में जाने को प्रेरित

कमांडो का स्वागत करते, विद्यार्थी व शिक्षक

चतरा:- एनएसजी ट्रैंड कमांडो का दो सदस्यीय दल शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा पहुंचा। दल में शामिल सिमरिया निवासी राजदीप यादव एवं रांची निवासी सौरव कुमार का स्वागत विद्यालय प्रबंधन व छात्रों के द्वारा किया गया। बताया गया कि दो सदस्यीय दल पूरे देश में अमन और सौहार्द फैलाने हेतु लद्दाख से दौरा प्रारंभ कर पूरे देश का भ्रमण करते हुए झारखंड की राजधानी रांची तक जाएगी। खास बात यह है कि इस दल के द्वारा यह पूरे देश का भ्रमण बुलेट (दो पहिया वाहन) से किया जा रहा है। रांची जाने के क्रम में दो सदस्यीय दल डीएवी पहुंची। विद्यालय द्वारा आयोजित प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत दोनो का स्वागत किया। दोनो कमांडो ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। साथ ही कहा कि सेना का सभी क्षेत्र बेमिसाल भविष्य को निर्धारित करने में सहायक है। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जीवन में अनुशासन का अहम स्थान है और बिना अनुशासन का जीवन अधूरा है। साथ ही कहा कि देश के प्रहरी ही देश के सच्चे अर्थों में सपूत है। साथ ही छात्रों से अपने जीवन में अनुशासन लाने एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण रूपेण निर्वाह करने की सलाह दी।

राष्ट्रीय लोक अदालत आज



चतरा :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेशानुसार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यावहारन्यायालय परिसर में किया जाएगा। जिसकी अध्यक्ष प्राधिकार की अध्यक्ष रीता मिश्रा करेंगी। अदालत में वादों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है। पहले बेंच में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम न्यायिक पदाधिकारी आशुतोष दुबे एवं सदस्य अधिवक्ता जयकरण, रिमांड अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिन्हा, दूसरा बेंच में संजीव कुमार वर्मा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं दीपक कुमार सहाय रिमांड अधिवक्ता एवं राजकुमार सिंह अधिवक्ता एवं तीसरे बेंच में आलोक मरांडी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सदस्य शिशिर कुमार पांडेय रिमांड अधिवक्ता तथा रामाशीष पाठक शामिल हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय चतरा के विचाराधीन 390 मामले एवं बैंक के 3496 मामले में वादियों व ऋणी को नोटिस किया गया है। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डाॅ. चंदन ने दी।

बड़ी घटना टला, एक हथियार समेत पांच बदमाश गिरफ्तार

चाईबासा :- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार  तांतनगर ओपी क्षेत्र के लोवाहातु चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच लोग पुलिस गिरफ्त में आए हैं। वाहन जांच को देख दोनों बाइक पर सवार लोग भागने लगे ,जिन्हें पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने पांचों को पकड़कर तलाशी ली तो पकड़े गए युवकों में से एक गिरीधारी सामड के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पिस्तौल के बरामद होने के बाद पुलिस ने बाइक के कागजात मांगा तो वे लोग कागजात नहीं दिखा पाए। पकड़े गए पांचों युवकों ने बताया की गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने पांचों अपराधियों को हिरासत में ले लिया है। बाइक पर सवार अन्य चारों युवकों का नाम प्रताप कुम्हार उर्फ ¨चगरू, नानू सामड, शंकर सामड व सिदियु सामड उर्फ साहेब सामड है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमर कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दो बाइक पर सवार पांच लोग चाईबासा कि तरफ से तांतनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तांतनगर ओपी क्षेत्र के लोवाहातु चौक में चल रहे वाहन जांच को देखकर सभी बाइक घुमाकर भागने लगे। तांतनगर ओपी पुलिस ने बाइक का पीछा कर पांचों को पकड़ लिया। पांचों अपराधियों से पूछताछ चल रही है। युवकों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसा प्रतीत हो रहा की पांचों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। चोरी की गई बाइक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर अनिल कुजूर, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, तांतनगर ओपी प्रभारी बच्चन राय समेत अन्य उपस्थित थे।
प्रेसवार्ता करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य
प्रेसवार्ता करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य

पंजाब पुलिस गुरुवार को अफीम तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने कान्हाचट्टी पहुंची



चतरा/कान्हाचट्टी:- पंजाब पुलिस गुरुवार को अफीम तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने कान्हाचट्टी पहुंची। यहां राजपुर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चारू गांव निवासी अफीम तस्कर मोहन यादव को उसके घर से पकड़ राजपुर थाना लाया गया। जहां न्यायालय में पेश करने के बाद उसे पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई। राजपुर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने बताया कि अफीम की तस्करी करने वाले दो युवक सुमन व सौरव को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नेटवर्क का खुलासा होने के बाद उन युवकों की निशानदेही पर पंजाब पुलिस चारु गांव निवासी मोहन यादव के घर पहुंची।आज के नव युवक जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में इसकी तस्करी में फंसते जा रहे हैं। इस चक्कर में कोई पंजाब, तो कोई गुजरात, कोई उत्तर प्रदेश तो कोई हरियाणा में पकड़े जा रहे हैं।

ग्रीन इंडिया बनाने को लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने किया वृक्षारोपण

फोटो वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी
 वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी


चतरा/टंडवा :- गुरुवार को सीआरपीएम द्वारा जिला मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में ग्रीन इंडिष बनाने को लेकर वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय में पकरीया स्थित आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। वहीं नॉर्थ करणपुरा एनटीपीसी परियोजना टंडवा के अटल परिसर में सीआरपीएफ के जवानों ने शुद्ध वातावरण को लेकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के पदाधिकारयिों ने कहा कि हमारो उद्देश्य लोगों को शुद्ध वातावरण देना है। इस दौरान आसपास साफ-सफाई कर कुछ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी पौधे देकर घर-घर वृक्षारोपण करन की बात कही। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेड व जवानों के अलावे स्कूली बच्चें शामिल थे।

ब्रेन हेमरेज से हवलदार की मौत

गॉड ऑफ ऑनर देते अधिकारी
गॉड ऑफ ऑनर देते अधिकारी



चतरा : सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान जमादार हसन इमाम अहमद की मौत हो गई। वे स्थानीय पुलिस लाइन में क्राइम कंट्रोल रूम में पदस्थापित था। उनका पैतृक गांव रांची के डोरंडा स्थित रहमत कॉलोनी है। हवलदार की मौत की खबर सुनते ही एएसपी निगम प्रसाद, डीएसपी वरुण देवगम, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामअवध सिंह समेत अन्य अधिकारी व जवान सदर अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि हवलदार हसन पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनका उपचार रिम्स सें चल रहा था। बुधवार की देर रात उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया। उसके बाद वहां के जवानों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इसी दरम्यान सुबह के करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय पुलिस लाइन में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

नाइ समाज के बैठक में शिक्षा पर दिया गया बल


चौपारण: प्रखंड के ग्राम जोकट स्थित जन नायक कर्पूरी भवन प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस ब्रजकिशोर ठाकुर उर्फ बिरजु ठाकुर ने किया।. जब कि संचालन सचिव बैजनाथ ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय महा सचिव रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर अपनी आवाज को उठाएं। शिक्षा से ही समाज का सशक्तिकरण व विकास होगा। राजनीतिक चेतना के साथ शिक्षा के साथ समाज का संपूर्ण विकास होगा। मुखिया छोटन ठाकुर ने कहा कि सब के सहयोग से समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पहले अपने आप को सुधारें। फिर समाज को सुधार के लिए आगे आएं। बैठक में जगदीश ठाकुर उर्फ साधु जी, तापेश्वर ठाकुर, अजय ठाकुर, सीताराम ठाकुर, गणेश ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, कैलाश ठाकुर, शंम्भू ठाकुर, युगल ठाकुर, श्रीकांत ठाकुर, शिवा ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, महेश ठाकुर, रामवृक्ष ठाकुर, मनोहर ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, गणेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे। समाज की अगली बैठक जन नायक कर्पूरी भवन में 25 दिसंबर को होगी

शौर्य दिवस जुलूस को रोके जाने के बाद हजारीबाग में तनाव है

हजारीबाग:-हिंदू संगठनों के शौर्य दिवस जुलूस को रोके जाने के बाद हजारीबाग में तनाव है

। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इचाक के आ रही बाइक रैली को एसडीएम मेघा भारद्धाज ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पिटाई भी की गई। इससे नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्रा थाने का घेराव कर दिया। तोड़फोड़ की गई। सदर विधायक मनीष जायसवाल भी थाने पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की।

                            


संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की

 जुलूस रोके जाने से नाराज लोगों ने झंडा चौक पर पथराव कर दिया। उपद्रवियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इससे शहर में अचानक भगदड़ की स्थिति हो गई है। घटना के बाद दुकानें अचानक से बंद हो गईं। भारी संख्या में शहर के हर चौराहे पर पुलिस बल को लगाया गया है। दोनों गुटों में झड़प और पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव है। इस बीच, उपद्रवियों ने चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्माण महासंघ बरही प्रखंड इकाई की हुई बैठक

हजारीबाग/बरही : बरही में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्माण महासंघ बरही प्रखंड इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार पांडेय व संचालन कानूनी सलाहकार मंत्री नरेश पांडेय ने किया। बैठक में 23 दिसंबर को नगर भवन हजारीबाग में होनेवाले महासम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष ¨पटू पांडेय, सचिव अनिल पांडेय, कोषाध्यक्ष अविनाश पांडेय, संगठन मंत्री सकलदेव पांडेय, प्रदीप पांडेय, अभिषेक पांडेय, पवन पांडेय,दीपक पांडेय, लंकेश पांडेय, महेश पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, उमेश पांडेय, राजेंद्र पांडेय, महेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष 10 को चतरा में

प्रतापपुर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में 10 दिसंबर को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के अनुसूचित जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष शिवधारी राम होंगे। इसकी जानकारी किसान मोर्चा के जिला मंत्री मोती पासवान ने दी।कार्यक्रम को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा व जिला उपाध्यक्ष सजंय कुमार दांगी समेत अन्य लोगो ने जोर-शोर से लगे हुए है।

बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के पीए मुकेश कुमार को एसीबी ने 70,000 नकद घूस लेते गिरफ्तार किया है.



रांची:-(साभार, न्यूज़ विंग)
एसीबी ने डीसी आवास के सामने से ही मुकेश को गिरफ्तार किया. शिकायतकर्ता डीसी आवास के सामने ही मुकेश के हाथों में 70 हजार रुपये थमाया, जिसके बाद आरोपी पीए को कुछ शक हुआ, वो भागने लगा. लेकिन एसीबी की टीम ने उन्हें दौड़ कर दबोचा.  जिस वक्त मुकेश की गिरफ्तारी हुई उस वक्त डीसी मृत्युंजय बर्णवाल भी अपने आवास के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने आपाधापी देखने के बाद एसीबी के डीएसपी चंद्रदेव से बात की.  एसीबी की टीम बोकारो में थी, और आरोपी को अपने साथ धनबाद ले जाने की तैयारी कर रही थी. एसीबी की टीम के साथ धनबाद की कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला भी मौजूद थीं. इससे पहले अहले सुबह एसीबी और मजिस्ट्रेट की टीम बोकारो पहुंची और आरोपी मुकेश को धर दबोचा.

*रसूख वाले हैं मुकेश कुमार*

मुकेश कुमार बोकारो डीसी के पीए होने के साथ-साथ सप्लाई विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करते थे. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार की बोकारो समाहरणालय में अच्छी पैठ है. वो स्वास्थ्य विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर बहाल हुए थे. लेकिन कुछ ही दिनों में ये बोकारो डीसी के पीए बन गए. इतना ही नहीं, ये बोकारो डीसी के पीए के अलावा सप्लाई विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करने लगे.

चानो में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 7दिसंबर से




   हजारीबाग/ विष्णुगढ़: प्रखंड के चानो में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी। गांव के एमआइसी स्पोर्टिंग क्लब के आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट के तहत प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 11,000 उपविजेता 7,000 रुपये के अलावा मैन आफ द सीरीज को बैट बाल एवं मैन आफ द मैच को मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में एमआइसी स्र्पो¨टग क्लब के अध्यक्ष अहमद, उपाध्यक्ष नौशाद, सचिव कुदूश, उपसचिव जहांगीर, कोषाध्यक्ष, फिरोज, कप्तान इकबाल, एवं उपकप्तान रहमत आदि शामिल हैं।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई

 जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई


रांची/चाईबासा :- जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर लोगों को हेलमेट के प्रति भी जागरूक किया गया। पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपनी बाइक स्टैंड में रखने, हैंडल लॉक करने, गाड़ी में चाबी लगाकर न छोड़ने, बाइक को इधर-उधर न खड़ी करने, बाइक में झोला छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी गई। साथ ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया कहा गया कि हेलमेट न पहनने से आप पुलिस को बहाना मार सकते हैं लेकिन यमराज को नहीं। इस अभियान में उमेश प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन ठाकुर, प्रकाश बेहरा, बिपीन चंद्र महतो आदि दल-बल सहित उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...