साहिबगंज में किसानों ने लगाए कृषि प्रदर्शनी तथा कृषि योजनाओं से संबंधित लगे स्टाल

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

साहिबगंज में किसानों ने लगाए कृषि प्रदर्शनी तथा कृषि योजनाओं से संबंधित लगे स्टाल

  

साहिबगंज।एक दिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी के दौरान कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें भूमि संरक्षण विभाग मत्स्य विभाग सहकारिता विभाग ग्रामीण विकास आजीविका आदि के स्टाल लगाए गए इसके अलावा कई किसानों ने प्रदर्शनी भी लगाई जहां उन्होंने उन्नत किस्म के उपकरणों सही खाद और सही देखरेख से विकसित किस्म के ओल, कद्दू सरसों अरहर गाजर एवं अन्य सब्जियां उगाई थी। उपायुक्त पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त ने बारी-बारी सभी स्टॉल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने किसानों से उनकी खेती का तरीका जाना एवं उन्हें इसी प्रकार अपने खेतों में उन्नत उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया उपायुक्त रामनिवास यादव ने किसानों से कहा कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो या उनकी खेती से संबंधित किसी भी समस्या के लिए वह कभी भी उनसे मिल सकते हैं जिला प्रशासन द्वारा किसानों की प्रोन्नति के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस बीच इसको द्वारा खाद,बीज तथा कीटनाशक के सही इस्तेमाल से संबंधित स्टॉल लगाया गया था, जहां किसानों को इसके फायदे बताए जा रहे थे।

       

चतरा उपायुक्त अंजली यादव ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर मनरेगा अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को किया सम्मानित

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

चतरा उपायुक्त अंजली यादव ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर मनरेगा अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को किया सम्मानित

चतरा। डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चतरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त, अंजली यादव ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर मनरेगा अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को सम्मानित किया गया। उपायुक्त , निदेशक डीआरडीए समेत अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके पश्चात उपायुक्त ने महिलाओं द्वारा कदम से कदम मिलाकर विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए महिला मेट एवं महिला लाभार्थी को एक-एक कर मंच पर आमंत्रित कर उन्हें शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। इस दौरान निदेशक डीआरडीए-सह-अपर समाहर्ता, अरुण कुमार एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोनी कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त ने महिलाओ को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने एवं समाज में फैले असमानता को दूर करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। उपायुक्त ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर इसी प्रकार से आगे भी मनरेगा के क्षेत्र में महिला मेट एवं महिला लाभार्थी द्वारा अच्छे कार्य करने हेतु आशा जताते हुए सभी को शुभकामनाएं दिया।

       

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हो रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हो रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हो रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी विद्यालयों में कक्षा एक अथवा प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25% सीटों पर बीपीएल परिवार के बच्चों के नामांकन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रतिनिधियों को अधिनियम का शत-प्रतिशत पालन करने एवं संबंधित क्षेत्र में बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जो भी निजी विद्यालय अधिनियम की अवमानना करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने संचालकों द्वारा अधिनियम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक निजी विद्यालय में प्रथम कक्षा अथवा प्रवेशित कक्षा में बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित रहने एवं निशुल्क नामांकन के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने विद्यालयवार प्रधानाचार्यों एवं प्रतिनिधियों से उनके द्वारा अधिनियम के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिन विद्यालयों में बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन संतोषजनक नहीं पाया गया उन्हें सख्त निर्देश देते हुए अधिनियम का पालन करने एवं योग्य बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रधानाचार्यों एवं प्रतिनिधियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके पालन का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

       

धनबाद में फिर हो सकता है खूनखराबा,गुरुवार को हुई फायरिंग

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

धनबाद में फिर हो सकता है खूनखराबा,गुरुवार को हुई फायरिंग

  

धनबाद।बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर कोल डंप में गुरुवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। डंप में भगदड़ मच गई। वहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए जहां-तहां भागने लगे। अपराधी फायरिंग और पत्थरबाजी कर कुछ ही देर में भाग गए। गोली और पथराव से परियोजना में खड़े दाे ट्रकाें (बीआर 02 डब्ल्यू 4585 और जेएच 10 एसी 6311) के शीशे फूट गए। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस काे माैके से एक खाेखा मिला। पुलिस ने अपराधियाें की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमराें काे फुटेज की जांच की। उसमें चार बाइकाें पर सवार 8 गुंडे फायरिंग कर भागते हुए नजर आए। पुलिस सूत्राें के अनुसार, एक बाइक के रंग के आधार पर गुंडाें का सुराग मिल गया है। राजापुर के परियोजना पदाधिकारी वीके झा ने झरिया थाने में लिखित शिकायत की है। अज्ञात अपराधियाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में मजदूराें और प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि डंप में काेयला लाेडिंग पर वर्चस्व के लिए धनबाद के दाे चर्चित घरानाें के बीच लड़ाई है। अपराधियाें ने आते ही मजदूरों से गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर दो अपराधी पिस्टल निकालकर गोली चलाने लगे और बाकी मजदूरों पर पत्थर बरसाने लगे। वारदात के बाद से काेलडंप में तनाव है। खून-खराबे की आशंका बनी हुई है। उन्हाेंने सूचना देने पर भी देर से आने के लिए पुलिस काे खरी-खाेटी सुनाई। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने भी माैके पर आकर पड़ताल की। उन्हाेंने असंगठित मजदूराें और प्रत्यक्षदर्शियाें से पूछताछ की।

       

उप विकास आयुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

उप विकास आयुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

  

बोकारो।उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने शुक्रवार को सेक्टर वन बी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण डीडीसी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन से लिया।  उन्होंने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्री - मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है। इसी संबंध में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया तथा प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

       

चुनाव।को लेकर दिए गए कई निर्देश

              
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
    
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

चुनाव।को लेकरचुनाव।को लेकर दिए गए कई निर्देश

  चुनाव।को लेकर दिए गए कई निर्देश  

दिए गए कई निर्देश  

दुमका।आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के संदर्भ में ग्राम पंचायत के सदस्यों (वार्ड सदस्य) के होने वाले चुनाव के संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए

       

विकलांगों के लिए लगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

विकलांगों के लिए लगा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकलांगों के लिए लगाया गया शिविर। जहां पर प्रभारी सुमित जायसवाल के निगरानी में 61 नए विकलांग व्यक्तियों का प्रमाण पत्र देने का सुकृति पत्र भरवाया गया।तो वही91लाभुकों को जिनका पूर्व से विकलांग पेंशन एवं सर्टिफिकेट मौजूद है। जिसका सत्यापन किया गया। जांच शिविर में आए डॉ•अशोक कुमार डॉ•निरंजन कुमार डॉ•ओम प्रकाश अनिल कुमार के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनेकों कर्मी वीरेंद्र दांगी खीर यादव अनिशा कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे।

वितीय साक्षारता, ऋण लिंकेज व ग्राम सभा का किया गया आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

वितीय साक्षारता, ऋण लिंकेज व ग्राम सभा का किया गया आयोजन

चतरा।प्रतापपुर प्रखंड के रहरिया में गुरूवार को वितीय साक्षारता, ऋण लिंकेज व ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।यह आयोजन ग्रामीण बैंक व जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे किया गया ।इस कार्यक्रम मे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं जेएसएलपीएस के प्रबंधक प्रमोद कुमार व नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।मौके पर डिजिटल लेन देन, बैंक प्रोडक्त,पी एम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन योजना के बारे मे विस्तार से बताया गया ।तथा महिला को ऋण मुहैया कराने हेतू पांच समूह गुलाब,अंशिका,सरस्वती, लक्षमी एवं गणेश सखी मंडल की महिलाओ का दस्तावेज का सत्यापन किया गया मौके पर बैंक सखी नीतु देवी,संकुल लेखापाल सिवानी कुमारी सहित 35 महिलाएं शामिल थी।

अधुरे पीएम आवास को जल्द पुरा करवाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

अधुरे पीएम आवास को जल्द पुरा करवाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

चतरा।प्रतापपुर प्रखंड के सभागार भवन में गुरूवार को बीडीओ मूरली यादव की अध्यक्षता मे एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया ।इस समीक्षात्मक बैठक में पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,बीपीओ,मुखिया, स्वंयसेवक, बी सी जेई,ऑपरेटर, बीएफटी समेत कई कर्मी उपस्थित हुये।बैठक में बीडीओ मूरली यादव ने सभी पंचायतो में अधुरे पीएम आवास को पूर्ण करने,मनरेगा योजनाओ को स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करते हुये मजदूरो के डिमांड बढाने का निर्देश दिया।इसके आलाबे पीएम आवास, प्लस आवास पूर्णता निर्वाचन,पीएसई आधार फार्म भरने का ट्रेनिंग,15 वीं वित,पेंशन का भौतिक ,युडीड कार्ड का फार्म भरने की जानकारी दिया गया ।मौके पर पीएम आवास समन्वयक, ब्लौक के नाजिर,पंचायती राज्य समन्वयक राजकिशोर दबगर,पंचायत सेवक शेष कुमार सिंह,अनिल कुमार उपाध्याय, जेई श्रवण कुमार, रोजगार सेवक धर्मेन्द्र यादव, गोपाल यादव,मुखिया रीना देवी,खेदु यादव, मुखिया प्रतिनीधि बसंत पासवान, बीरेन्द्र यादव, किशोर यादव,रोहित यादव, रंजीत कुमार, यदुनन्दन पासवान, रामजी भुईया, हेब्जूरहमान, सुल्ताना खातुन,सीता यादव, उमेश रबिदास, नासिर खान, नरेश रजक,जयराम पासवान समेत स्वंयसेवक, बीएफटी अशोक यादव व कई अन्य लोग शामिल थे।

एकलनारी सशक्ति संगठन ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओ के बीच कराया गया खेल प्रतियोगिता

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए

एकलनारी सशक्ति संगठन ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस,महिलाओ के बीच कराया गया खेल प्रतियोगिता

चतरा| प्रतापपुर प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में गुरूवार को एकलनारी सशक्ति संगठन के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सार्क के एकल नारी सशक्ति संगठन की महिला निभा सिन्हा शामिल थी।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया रीना देवी, खेदू यादव, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोती पासवान, प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल ईमाम मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री देवी व संचालन एकलनारी सशक्ति संगठन की प्रखंड सहयोगी आरती चौरसिया ने किया ।कार्यक्रम का शुरूआत स्वागत गीत व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व पत्रकारो को गमछा देकर एकनारी सशक्ति संगठन की महिलाओ के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियों मुखिया रीना देवी, मुखिया खेदु यादव, मोती पासवान, रकीबुल ईमाम, उषा देवी,सुनाली देवी,गायत्री देवी ने महिलाओ को संबोधित करते हुये कहा कि समाज के निर्माण मे महिलाओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।महिलायें हर क्षेत्र में पुरूषो से कम नही है,चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो,युद्ध का क्षेत्र हो चाहे खेल के मैदान हो चाहे सैन्य क्षेत्र हो अपने हौसले दिखाकर हर क्षेत्र में आगे बढ रही है।वही मुख्य अतिथि हजारीबाग सार्क की एकल नारी सशक्ति संगठन की महिला विनिता सिन्हा ने कहा कि जुल्मो को अब न सहेगे,खामोशियो को तोडेगे,उठाकर आवाज,जुल्मो को हम मिटायेंगें।आज एकल नारी सशक्ति संगठन इसी उदेश्य के साथ संगठित होकर व एकजूटता बनाकर काम रही है,तथा महिलाएं अपनी आवाज बुलंद किये हुये है। उन्होने आगे बताया कि झारखंड राज्य मे अबतक 58 हजार महिलाएं एकलनारी मे जुड गई है।वही पुरे विश्व में सौ करोड जुडकर कार्य करते हुये संगठन को शक्तिशाली बनाने का कार्य किया जा रहा है ।ताकि महिलाएं शक्तिशाली बनकर आपसी सहयोग से अपनी समस्याओ का हल स्वंय कर सके।उन्होने आगे कहा कि आगे भी महिलाओ को और सशक्त बनाया जाएगा ।मौके पर एकलनारी सशक्ति संगठन की महिलाओ के बीच गोली चंमच रेस ,मयुजिकल चेयर रेस,बैलून फोड समेत कई खेल का प्रतियोगिता कराया गया।जिसमे सफल प्रतिभागियों के प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विशिष्ट अतिथियो के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

बकरी सेड का गृह प्रवेश सह बीज वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने मणिपुर में जदयू के सभी 6 विधायकों को जीत की बधाई दिए●उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने सभी प्रखंडो व जिलो में मनाया जश्न●कान्हाचट्टी गौदाम का हुआ निरीक्षण●सदर प्रखंड के टिकर पंचायत में हो रहा है शोसल ऑडिट, कई योजनाओं का हो सकता है खुलासा●

बकरी सेड का गृह प्रवेश सह बीज वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

चतरा।सदर प्रखंड के अंतर्गत आरा पंचायत के ग्राम गेरी में बकरी घर का गृह प्रवेश व महिला समूह के बीच कृषि संबंधी बीज वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय कुमार यादव ने कहा कि बकरी गरीबो का गाय के रूप में जाना जाता है, इससे भी जीविकोपार्जन किया जा सकता है और उन्होंने सभी लोगो को हरसंभव मदद करने की बात कहते हुए कहा कि जनता के लिए मै24 घँटा सेवा में तत्पर रहता हूँ, आप लोगो को जब भी मेरी जरूरत महसूस हो मुझे बेधड़क बुला सकते है।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार यादव के अलावा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी एवं महिला समूह के दीदी साथ में मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा चतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय किसान मेला सह फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा चतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय किसान मेला सह फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

चतरा।डीआरडीए स्थित प्रशिक्षण सभागार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा चतरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय किसान मेला सह फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त, अंजली यादव द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज़ अंसारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक सम्राट द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच से उपायुक्त ने जिले भर के महिलाओं को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दिया। उपायुक्त ने कहा कि केवल झारखंड ही नही देश भर में महिला डायन प्रथा, बाल विवाह जैसे अन्य से जुड़े मामले अब भी प्रकाश में आते है। ऐसे में महिलाओं को आगे आकर इसे हमे जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छे कार्य कर देश दुनिया में अपना लोहा मनवा रहीं है। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा जिले के महिला किसानों के बीच सब्जी का बीज एवं सब्जी किट का वितरण किया गया। साथ हीं कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 उत्कृष्ट महिला किसानों को स्प्रे का भी वितरण किया गया। वहीं जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों द्वारा स्वयं से सब्जी किट का निर्माण कर उपहार स्वरूप सभी अतिथियों को भेंट किया गया। डीआरडीए परिषर में कृषि समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया एवं अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक सम्राट समेत जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, डीएम लाइवलीहुड, जिले के महिला कृषक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रकाश कुमार सिन्हा एवं सिमरन द्वारा किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उपायुक्त अंजली यादव ने समाज में फैली असमानता की भ्रम को दूर करने व बच्चियों की अच्छी देख भाल, उच्च शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य का किया कामना किया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उपायुक्त अंजली यादव ने समाज में फैली असमानता की भ्रम को दूर करने व बच्चियों की अच्छी देख भाल, उच्च शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य का किया कामना किया

चतरा।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उपायुक्त अंजली यादव द्वारा सदर अस्पताल चतरा पहुंच कर सदर अस्पताल, चतरा में जन्में नवजात बच्चियों एवं उनके परिजनों से मिल उन्हें बच्चों के देखभाल में आने वाले जरूरी सामग्रियों का न्यू बॉर्न किट वितरण किया। सदर अस्पताल पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ एस एन सिंह एवं उपाधीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया गया। उपायुक्त ने एसएनसीयू यूनिट के विभिन्न वार्ड में घूम जन्में नवजात बच्चों के परिजनों से मुलाकात किया। उपायुक्त ने प्रसूता महिलाओं से मिल उनका एवं उनके बच्चों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लिया। साथ हीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर उपायुक्त ने बच्चियों के परिजनों को विभिन्न प्रकार के संदेश दिए। उन्होंने महिलाओ को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने एवं समाज में फैले असमानता को दूर करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। साथ हीं बच्चियों की अच्छी शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उल्लेखनीय है कि महिला दिवस के अवसर पर उपायुक्त के निर्देश पर आज सदर अस्पताल समेत जिले के CHC हंटरगंज / PHC जोरी, CHC सिमरिया / PHC जबरा / PHC लावालौंग, CHC टण्डवा, CHC प्रतापपुर / PHC कुन्दा, CHC इटखोरी / PHC ऊंटा/ PHC गिद्धौर एवं PHC कान्हाचट्टी में भी न्यू बॉर्न किट का वितरण किया गया।इस दौरान सिविल सर्जन चतरा, डॉ एस एन सिंह, उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो, नीलेश भटाचार्या, डीएमएफटी पीएमयू विवेक कुमार टीम,पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा समेत अन्य संबंधित मौजूद थे। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को भी उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध  छापेमारी अभियान लगातार रहेगी जारी :- जिला खनन पदाधिकारी

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध  छापेमारी अभियान लगातार रहेगी जारी :- जिला खनन पदाधिकारी

चतरा।उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर अवैध कोयला भण्डारण को लेकर  प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार महतो एवं  थाना प्रभारी सिमरिया , स्थानीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से 08मार्च को सिमरिया क्षेत्र अंतर्गत चलाया गया छापेमारी अभियान ।निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर कोलोनी नीमटोला के उत्तर दिशा की ओर स्थित जर्जर इंदिरा आवास में अवैध रूप से कोयला भण्डारण करीब 15 टन को किया गया जप्त । जप्त करते हुए अवैध भण्डारणकर्त्ता  विपीन सिंह, पिता- स्व0 रामविलास सिंह, ग्राम- नीलटोला तुन्दाग, पो0- जबडा, थाना- सिमरिया जिला- चतरा के विरूद्ध सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।वहीं जिला खनन पदाधिकारी, रवि कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध  छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगी। अवैध मामले में संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित अवैधकर्त्ता के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर(चतरा) प्रखण्ड में सी एल एफ के तहत गिद्धौर एवं बारियातू कलस्टर मेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर नाटक भाषण डांस का कार्यक्रम जेएसएलपीएस के महिलाओं ने किया। जहां अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक प्रमुख प्यारी देवी 20सुत्रीअध्यक्ष विनोद पासवान यदुनंदन पांडेय दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काटकर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। अतिथियों के स्वागत मीठे स्वर में स्वागत गान के साथ किया। उसके बाद प्रमुखता से बारी-बारी वक्ताओं ने अपना अपना विचार दें एवं बीच-बीच में ब्रेक डांस नाटक का कार्यक्रम कीए। एवं महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। जबकि महिलाओं को दया, ममता और करुणा की मूर्ति बताइ जाती हैं।और महिलाओं को आदर सम्मान के साथ-साथ समोसे जोड़ी अच्छी कार्य कर रहे महिलाओं को कॉपी कलम देकर पुरस्कृत भी किया गया। राधा बाबा कई वक्ताओं ने महिलाओं को देवियों से तुलना की गई। महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बने यही कामना है। कार्यक्रम को सफल बनाने आकाश अध्यक्ष अपने-अपने जगहों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें बच्चे लोग भी भाग लिया। जिसमें संचालन दिलीप कुमार सीसी के नेतृत्व कर रहे उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को मनोबल बढ़ाना, लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करना और नारी सम्मान को स्थापित करना है। कार्यक्रम में संस्था की कार्यकर्ता सुनीता कुमारी अजय कुमार अरुण कुमार प्रतिमा, उषा, सरोज, सुमन,मनीषा,ललिता आदि मौजूद थी।

12 बकायेदारों का कटा विद्युत कनेक्शन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

12 बकायेदारों का कटा विद्युत कनेक्शन

भुपेन्द्र पान्डेय गिद्धौर (चतरा): प्रखंड के बारिसाखी गांव में मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में 12 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। छापेमारी अभियान में संतोष कुमार महावीर दांगी, विकास कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे। विद्युत कनेक्शन काटे गए लोगों में मुनेश्वर यादव, विशुन यादव, चांदो यादव, बसंत साव, उमेश पांडेय, गिरधारी पांडेय, रेखा देवी, रामदेव दांगी, रेशमी देवी, जगदीश दांगी, परमेश्वर दांगी,निर्मल पांडेय का नाम शामिल है। बताया गया कि इन लोगों पर 20000 से 30000 रुपये तक की बिजली बिल बकाया है।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़: ●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

चतरा/प्रतापपुर।माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा मोहम्मद उमर के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम सिदकी मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता सह महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन एकल नारी संगठन के प्रखंड सहयोगी आरती चौरसिया ने किया। नि: शुल्क विधिक सहायता केन्द्र प्रतापपुर के पीएलवी गोविन्द ठाकुर एवं परिन्ता कुमारी के द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, महिलाओं को मिलने वाली विधिक सेवाएं व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय चतरा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जानकारी देते हुए वादों का निपटारा करवाने की अपील की।

NTPC प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति से बिफरे थे रैयत, हिंसक झड़प में 27 जवान घायल ,पुलिस की सख्ती से नाराज रैयतों ने फूंक डाले थे आधा दर्जन ट्रक व बाईक, करोड़ो का नुकसान

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:रैयतों व पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने दुःख व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को बैठकर सलटाया जाता ●रैयतों व पुलिस के बीच झड़प में कई वाहनों को किया गया आग के हवाले●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक स्कूल खुलने की खुशी में बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वगात किये●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

NTPC प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति से बिफरे थे रैयत, हिंसक झड़प में 27 जवान घायल ,पुलिस की सख्ती से नाराज रैयतों ने फूंक डाले थे आधा दर्जन ट्रक व बाईक, करोड़ो का नुकसान

चतरा । विगत 14 माह से 3 सूत्री मांगों के समर्थन में टंडवा में संचालित एनटीपीसी के आंदोलित रैयतों के आक्रोश ने आज उस समय एकाएक उग्र रूप धारण कर लिया जब प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही थी। प्लांट संचालन को लेकर एनटीपीसी कर्मियों द्वारा तेल की आपूर्ति परिसर में किए जाने से नाराज रैयत आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख मौके प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान उन्हें शांत कराने पहुंचे। जिसके बाद आक्रोशित रैयत आग बबूला हो उठे। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि महीनों से शांत पड़ा एनटीपीसी परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को पुनः शांत कराने का प्रयास करने लगी। लेकिन आक्रोशित भीड़ के सामने उनकी एक नहीं चली। जिसके बाद मामला बनने के बजाय और बिगड़ गया। आक्रोशित भीड़ में शामिल लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव शुरू होते हैं कुछ देर के लिए परियोजना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ और पुलिस के जवान खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने भी आत्मरक्षार्थ आंसू गैस के गोले दागते हुए मौके से रैयतो और ग्रामीणों को खदेड़ दिया। ग्रामीण सह रैयतों और सुरक्षा बलों के बीच हुए इस हिंसक झड़प में 27 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें 7 जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आंदोलन की आड़ में चंद असामाजिक तत्वों और शांति विरोधी लोगों ने ग्रामीणों और रैयतों के आड़ में पुलिस पर पथराव व जवानों पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें प्लांट की सुरक्षा में तैनात पुलिस और सीआईएसएफ के जवान घायल हुए हैं। घटना के बाद जिला मुख्यालय से सुरक्षाबलों के अतिरिक्त 2 कड़ियां भेजकर पूरे एनटीपीसी परियोजना परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वही आंदोलन के आड़ में सुरक्षाबलों को टारगेट करने वाले आंदोलनकारियों को भी मौके से खदेड़ दिया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई से नाराज रैयतों ने मौके पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक हाईवा, ट्रक व मोटरसाइकिल को फूंक दिया। जिससे करो रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पुलिस दोषियों के धरपकड़ में जुट गई है। आंदोलन के आड़ में घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है। डीआईजी, डीसी व एसपी ने लिया जायजा, सख्त कार्रवाई के निर्देश इधर घटना की सूचना पाकर हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी अंजलि यादव, एसपी राकेश रंजन, चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार व टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने एनटीपीसी परियोजना के अधिकारियों व कर्मियों के अलावा मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों से घटना की संपूर्ण जानकारी ली। जिसके बाद डीआईजी ने घटना में शामिल शांति विरोधी लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन का इजाजत सभी को है। लेकिन आंदोलन के आड़ में कानून तोड़ने की इजाजत किसी भी परिस्थिति में किसी को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा है कि प्लांट में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हो रही थी। जिसके बाद रैयतों ने हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों को टारगेट करते हुए पथराव कर गाड़ियों में आग लगा दी। रैयतों का यह कानून व शांति विरोधी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसपी व अन्य अधिकारियों को दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कौन है हिंसक आंदोलन का नेतृत्वकर्ता, किसका मिल रहा संरक्षण टंडवा के एनटीपीसी कार्यालय परिसर में पुलिस और रैयतों के बीच हुए हिंसक झड़प ने कई सुलगते सवालों को जन्म दे दिया है। सवालिया है कि आखिर कौन कर रहा है हिंसक आंदोलन का नेतृत्व कौन कर रहे है। क्योंकि यह पहला मौका नहीं है जब आंदोलनकारियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। इससे पूर्व भी परियोजना परिसर का निरीक्षण करने पहुंची इंजीनियरों की टीम पर जानलेवा हमला किया गया था। उस दौरान भी मामला गंभीर होने के बावजूद उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन जब अब पानी सर से ऊपर जा चुका है। तब प्रशासन दोषियों के विरुद्ध अब भी कार्रवाई करता है या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा..? लेकिन एक बात स्पष्ट है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो इससे ना सिर्फ सुरक्षाबलों का मनोबल टूटेगा, बल्कि आंदोलन की आड़ में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अधिकारी कर रहे मौके पर कैंप, छावनी में तब्दील हुआ ईलाका। ग्रामीणों और पुलिस के बीच इन सब की झड़प के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार और टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा परिस्थिति को देखते हुए एनटीपीसी परिसर के साथ-साथ पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है। जिसमें पुलिस लाइन के अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने हर संभावित गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विद्यालय खुलने की खुशी में नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:रैयतों व पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर जदयू नेता मुकेश कुमार यादव ने दुःख व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को बैठकर सलटाया जाता ●रैयतों व पुलिस के बीच झड़प में कई वाहनों को किया गया आग के हवाले●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक स्कूल खुलने की खुशी में बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वगात किये●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव के द्वारा टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆ हंटरगंज में शराब से भरा आटो जप्त

विद्यालय खुलने की खुशी में नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संचालक बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया

चतरा।झारखंड सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने के आदेश के बाद 7मार्च को प्रथम दिन नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल के संस्थापक सचिंद्र पासवान ने बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण झारखंड में सभी सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय पिछले 2वर्षों से बंद था जिस कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह ठप हो गई थी।इस संबंध में सचिंद्र पासवान ने बताया कि निजी विद्यालय के संगठन पसावा के अथक प्रयास से आज पूरे प्रदेश में सभी प्रकार के विद्यालय खोलने की अनुमति मिल गई। इस खुशी में बच्चों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।विद्यालय बन्द रहने के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा था

जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा:मनोज चन्द्रा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424
ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क दुर्घटना में हजारीबाग पेलावल की युवक बारियातु में पैर टूटा ●गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गांव में बिजली विभाग ने 12लोगो का कनेक्शन काटा●चतरा पुलिस को बड़ी सफलता1032बोतल शराब बरामद●जदयू नेता मुकेश कुमार यादव टंडवा में हुई मनरेगा घोटाला मामले को लेकर चतरा उपायुक्त से करेंगे शिकायत◆

जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा:मनोज चन्द्रा

चतरा।झारखंड सरकार मौलिक अधिकारो की हत्या कर रही है।लेकिन आजसू पार्टी डरने वाली नहीं है जब तक 32 का खतियान लागू नहीं होता है तब तक आंदोलन और उग्र होता जाएगा।उक्त बातें सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज चन्द्रा ने एम न्यूज़ 13से बातचीत में कहा उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे झारखंड को किले में बदल दिया गया फिर भी लाखों की संख्या में कार्यकर्ता रांची और रांची के आसपास के रिंग रोड को जाम कर दिया, सत्ता हिलने लगी है। हेमंत सोरेन बेचैन है उन्हें 32 का खतियान लागू करना पड़ेगा।चतरा जिले से मनोज चंद्रा और जिला अध्यक्ष चंद्रदेव साहू के नेतृत्व में 2,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यकर्ताओं में पारस सिंह, जागेश्वर दास ,संगठन सचिव, मोहम्मद सलीम अख्तर, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जिला उपाध्यक्ष विनोद महतो ,संदीप साहू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...